upsssc objective type practice set GK

upsssc objective type practice set GK   

upsssc objective type practice set GK 


 UPSSSC GK practice set by Asha Teach 


1.भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन(ISRO) का मुख्यालय भारत में कहाँ स्थित है ?

(a) नई दिल्ली

(b) बेंगलुरू

(c) मुंबई

(d) लखनऊ

उत्तर- बेंगलुरू
upsssc objective type practice set GK













इसरो 


सन् 1962 ई. में भारत सरकार द्वारा भारतीय राष्‍ट्रीय अंतरिक्ष अनुसंधान समिति (इन्‍कोस्‍पार) का गठन किया गया तथा भारत के अंतरिक्ष में जाने का निर्णय लिया गया। कर्णधार, दूरदृष्‍टा डॉ. विक्रम साराभाई (भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम के जनक) के साथ इन्‍कोस्‍पार ने ऊपरी वायुमंडलीय अनुसंधान के लिए तिरुवनंतपुरम में थुंबा भूमध्‍यरेखीय राकेट प्रमोचन केंद्र (टर्ल्‍स) की स्‍थापना की।

अगस्त 1969 ई. में गठित भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने तत्‍कालीन इन्‍कोस्‍पार का अधिक्रमण किया। डॉ. विक्रम साराभाई ने राष्‍ट्र के विकास में अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी की भूमिका तथा महत्‍व को पहचानते हुए इसरो को विकास के लिए एजेंट के रूप में कार्य करने हेतु आवश्‍यक निर्देश दिए। तत्‍पश्‍चात् इसरो ने राष्‍ट्र को अंतरिक्ष आधारित सेवाएँ प्रदान करने हेतु मिशनों पर कार्य प्रारंभ किया और उन्‍हें स्‍वदेशी तौर पर प्राप्‍त करने के लिए प्रैद्योगिकी विकसित की।

इन वर्षों में इसरो ने आम जनता एवम् राष्‍ट्र की सेवा के लिए अंतरिक्ष विज्ञान को लाने के अपने ध्‍येय को सदा बनाए रखा है तथा इस प्रक्रिया में यह विश्‍व की छठी बृहत्‍तम अंतरिक्ष एजेंसी बन गया है। इसरो के पास संचार उपग्रह (इन्‍सैट) तथा सुदूर संवेदन (आई.आर.एस.) उपग्रहों का बृहत्‍तम समूह है, जो द्रुत तथा विश्‍वसनीय संचार एवं भू प्रेक्षण की बढ़ती मांग को पूरा करता है। ISRO (Indian Space Research Organisation)  की दृष्टि अंतरिक्ष विज्ञान अनुसंधान और ग्रहों की खोज को आगे बढ़ाते हुए राष्ट्रीय विकास के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग करना है। इसरो के वर्तमान अध्यक्ष डाॅ. के. सिवान हैं।

2. किस वर्ष में राष्ट्रीय किसान आयोग की स्थापना कब की गई ?

(a) 2001

(b) 2004

(c) 2006

(d) 2007

उत्तर- 2004

"राष्ट्रीय किसान आयोग" की स्थापना एमएस स्वामीनाथन की अध्यक्षता में 18 नवम्बर 2004 को की गई थी।

3. 'स्वराज्य हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है और हम इसे लेकर रहेंगे'--यह नारा किसने दिया था ?

(a) लाला लाजपत राय

(b) महात्मा गाँधी

(c) बाल गंगाधर तिलक

(d) जवाहरलाल नेहरु

उत्तर- बाल गंगाधर तिलक

4. भारत में मेवाड़ उत्सव कहा मनाया जाता है ?

(a) जैसलमेर

(b) जोधपुरा

(c) उदयपुर

(d) जयपुर

उत्तर- उदयपुर

मेवाड़ महोत्सव राजस्थान के उदयपुर में स्थित है। यह उत्सव वसंत ॠतु के आगमन का प्रतीक है।

5. पंच महल इनमें से किस भारतीय शहर में स्थित है ?

(a) लखनऊ

(b) गोलकुंडा

(c) आगरा

(d) फतेहपुर सीकरी

उत्तर- फतेहपुर सीकरी

यह महल मुगल सम्राट अकबर द्वारा बनवाया गया है।

6. भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान उत्तर प्रदेश में इनमें से किस स्थान पर स्थित है ?

(a) बागपत

(b) नोएडा

(c) लखनऊ

(d) इज्ज़त नगर बरेली

उत्तर- इज्ज़त नगर बरेली

भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (IVRI- Indian Veterinary Research Institute) पशु चिकित्सा अनुसंधान के क्षेत्र मे प्रमुख संस्था है।

7. पारिस्थितिकी-तंत्र में ऊर्जा का स्रोत है-

(a)ऑक्सीजन

(b) डी.एन.ए.

(c) सूर्य

(d) भूवैज्ञानिक

उत्तर- सूर्य

पृथ्वी पर लगभग हर पारिस्थितिकी तंत्र के लिए ऊर्जा का प्राथमिक स्रोत सूर्य है।

8. फरक्का जल सहभाजन संधि-------के बीच है।

(a) भारत और पाकिस्तान

(b) भारत और नेपाल

(c) भारत और चीन

(d) भारत और बांग्लादेश

उत्तर- भारत और बांग्लादेश

9. डब्ल्यू.ओ.आर.एम. (WORM) का पूरा नाम---है।

(a) राइट वन्स, रीड मेनी

(b) राइट रीड मेमोरी

(c) वाइप ओनली, रीड मेमोरी

(d) रीड राइट मेमोरी

उत्तर- राइट वन्स, रीड मेनी

यह एक डाटा भंडारण युक्ति है जिसे एक बार लिखने के बाद संशोधित नहीं किया जा सकता है।

10. 2011 की जनगणना के अनुसार, निम्नलिखित विकल्पों में से भारत के किस राज्य में जनसंख्या घनत्व अधिकतम है ?

(a) केरल

(b) राजस्थान

(c) महाराष्ट्र

(d) मध्य प्रदेश

उत्तर- केरल (860 प्रति वर्ग किमी.)

11. निम्नलिखित में से कौन -सा एक आनुवांशिक विकार नहीं है?

(a) वर्णांधता

(b) अरंजकता

(c) मिक्सोडेमा

(d) अतिरक्तस्राव रोग

उत्तर- मिक्सोडेमो

मिक्सोडेमो थायरोक्सिन (हार्मोन) के कम श्रावण से होने वाला रोग है।

12.  कौन - से वर्ष में संसद के दोनों सदनों की स्थापना हुई थी?

(a) 1950

(b) 1949

(c) 1947

(d) 1952

उत्तर- 1952
 
 25 अक्टूबर, 1951 से 21 फरवरी, 1952 तक पहले आम चुनाव के पश्चात 17 अप्रैल, 1952 को सर्वप्रथम लोकसभा का गठन हुआ था। जबकि राज्यसभा 3 अप्रैल, 1952 को पहली बार गठित की गई थी।

13. भारत में निम्नलिखित में से किस राज्य में रबड़ का सर्वाधिक उत्पादन होता है?

(a) केरल

(b) मिजोरम

(c) कर्नाटक

(d) तमिलनाडु

उत्तर- केरल

रबड़ के पौधे के लिए गर्म एवं जलवायु की आवश्यकता होती है। भारत में प्राकृतिक रबड़ के चार प्रमुख उत्पादक राज्य है- केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक।

14. निम्नलिखित में से कौन-सा सही है?

(a) पाबना विद्रोह - 1873

(b) दक्कन किसान विद्रोह - 1875

(c) (a) और (b) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (a) और (b) दोनों

15. निम्न में से कौन - सा विशालतम हिमनद है?

(a) गंगोत्री

(b) सियाचिन

(c) सासाइनी

(d) जेमू

उत्तर- सियाचिन

16. लिखित में से कौन सही सुमेलित नहीं है?

(a) जोजिला - जम्मू कश्मीर

(b) बामडीला - अरुणाचल प्रदेश

(c) शिपकिला - हिमाचल प्रदेश

(d) नाथूला - मेघालय

उत्तर- नाथूला - मेघालय

 नाथूला हिमालय का एक पहाड़ी दर्रा है जो भारत के सिक्किम राज्य और दक्षिण तिब्बत में चुम्बी घाटी को जोड़ता है। यह 14200 फीट की ऊंचाई पर है। भारत और चीन के बीच 1962 में हुए युद्ध के बाद इसे बंद कर दिया गया था।

17. निम्नलिखित शैलक्रमोंं में से कौन भारत का 90% से अधिक कोयला प्रदान करता है?

(a) विंध्य क्रम

(b) धारवाड़ क्रम

(c) गोंडवाना क्रम

(d) टर्शियरी क्रम

उत्तर- गोंडवाना क्रम

गोंडवाना क्रम में मुख्य रूप से शेलशिला, बलुआ पत्थर, मृत्तिका, कंकरला मिश्रपिंडाश्म इत्यादि शिलाओं का निक्षेपण हुआ।

18. आयोडीन की कमी से कौन-सा रोग होता है?

(a) अस्थिसुषिरता

(b) कर्करोग

(c) रतौंधी

(d) घेंघा रोग

उत्तर- घेंघा रोग

आयोडीन की कमी के कारण थायराइड ग्रंथि में सूजन आ जाती है जिससे घेंंघा रोग हो जाता है।

19. भारत के आजादी के बाद सिविल सेवा के पहले प्रमुख कौन बने थे?

(a) एन. आर. पिल्लै

(b) वी.आर. कृष्णा अय्यर

(c) सिकंदर बख्त

(d) गोविंद नारायण

उत्तर- एन. आर. पिल्ले

इन्हें "रैग" के नाम से भी जाना जाता है। यह भारतीय सिविल सेवक थे। वह विदेश मंत्रालय में दूसरे महासचिव भी थे।

20. विषुवीय वसंत ज्वार प्रत्येक बार कितनी अवधि के बाद घटित होता है?

(a) 1 महीने

(b) 6 महीने

(c) 24 घंटे

(d) 1 वर्ष

उत्तर- 6 महीने 

विषुवीय वसंत ज्वार वर्ष में दो बार (6 माह की अवधि पर) मार्च विषुव एवं सितंबर विषुव के दौरान घटित होता है।

21. राज्य के पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं के लिए कितना आरक्षण है?

(a) कुल स्थान का 1/4

(b) आवश्यकतानुसार परिवर्तनशील

(c) महिलाओं के आबादी के अनुपात में

(d) कुल स्थान का 1/3

उत्तर- कुल स्थान का 1/3

भारतीय संविधान के 73 वें संविधान संशोधन अधिनियम, अप्रैल 1993 ने पंचायत के विभिन्न स्तरों पर पंचायत सदस्य और उनके प्रमुख दोनों पर महिलाओं के लिए 1/3 स्थानों के आरक्षण का प्रावधान किया।

22. किस नगर को 'भारत का शिराज' कहा जाता है?

(a) जौनपुर

(b) कानपुर

(c) आगरा

(d) प्रयागराज

उत्तर- जौनपुर

जौनपुर, वाराणसी मंडल के उत्तर पश्चिमी हिस्से में गोमती नदी के तट पर बसा हुआ है। ऐतिहासिक रूप में "सिराज-ए-हिन्द" के नाम से जाना जाने वाला जौनपुर भव्य स्थापत्यों का आकर्षक नगर है।


23.  निम्न में से कौन-सा एक कर बचत निवेश नहीं है?

(a) जीवन बीमा प्रीमियम

(b) सावधि जमा (FD)

(c) सार्वजनिक भविष्य निधि (PPF)

(d) गृह ऋण मूलधन चुकौती

उत्तर- सावधि जमा (FD)

सावधि जमा बैंको एवं अन्य वित्तीय संस्थाओं द्वारा प्रदत्त जमा योजना है जिसमें एक नियत समय के लिए जमा की गई धनराशि पर बचत खाते की अपेक्षा अधिक ब्याज दिया जाता है।

24. उत्तर प्रदेश सरकार ने 'झाँसी रेलवे स्टेशन' का नाम बदलकर क्या रखने की घोषणा की है?

(a) वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन

(b) अहिल्यादेवी रेलवे स्टेशन

(c) ज्योतिबा फुले रेलवे स्टेशन

(d) मणिकर्णिका रेलवे स्टेशन

उत्तर- वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन

यह परिवर्तन करने का मुख्य कारण यह है कि पर्यटन में बढ़ोत्तरी की संभावना बढ़ सके।

25. हाल ही में टाइफून "राय" ने किस देश में तबाही मचाई है? 

(a) कनाडा

(b) नार्वे

(c) फिलीपींस

(d) जापान

उत्तर- फिलीपींस

वर्ष 2021 का फिलीपींस क्षेत्र से टकराने वाला 15वां तूफान है। 


हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए इस पर क्लिक करें:-👇👇


👉Click to Join Telegram Group:- Click Here

👉Click to Join Telegram Channel:- Click Here

👉🔍Search My Website:- Click Here

👉Click to Join WhatsApp Group:-  Click Here

👉Follow on Facebook Page:- Click Here

👉Subscribe to my Youtube:- Click Here

👉Follow on  Instagram:- Click Here

 👉Follow my  Twitter Handle:- Click Here

   



Top Post Ad

Below Post Ad