CCC online Test
CCC Online Test in Hindi,CCC Online Test,CCC Online Test 50,CCC Online Test 2024,CCC Online Test Chapter Wise,CCC Online Test in English
CCC Online Test Exam Pattern :
अगर आप भी 2024 में CCC Online Test देने जा रहे हैं तो यह Article आपके लिए बहुत
उपयोगी होने वाला है क्योंकि इस Article में हम आपके लिए Exam Pattern से लेकर CCC Online Test होने तक की विस्तृत जानकारी लेकर आए हैं।
CCC का Full Form Concept of Computer Course है जोकि 3 महीने का Short Term Basic Computer Course होता है। इसमें Computer के Basic use, Office Work जैसे MS Office, Libre Office, Excel, Word इत्यादि के बारे पढ़ाया जाता है। दोस्तों, संस्था NIELIT - National Institute of Electronics and Information Technology द्वारा प्रत्येक महीने CCC Online Test Exam को Conduct कराया जाता है
जोकि भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधीन कार्यरत है। साथियों, CCC Online Test Exam देने के लिए आप किसी भी महीने NIELIT की official website https://student.nielit.gov.in/ पर जाकर online Registration कर सकते हैं जिसका Exam आवेदन करने वाले महीने के एक महीने बाद तीसरे-चौथे हफ्ते में करा लिया जाता है।
CCC online Test Importance in UP Government Job :
उत्तर प्रदेश सरकार ने UPSSSC PET परीक्षा के माध्यम से की जाने वाली कई महत्त्वपूर्ण भर्तियों जैसे लेखपाल, VDO, VPO, कनिष्ठ सहायक, स्टेनोग्राफर इत्यादि हेतु NIELIT से मान्यता प्राप्त CCC सर्टिफिकेट अनिवार्य कर दिया गया है । CCC सर्टिफिकेट के लिए आवेदक को किसी भी अनुमोदित भारतीय बोर्ड से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण हो आवश्यक है। CCC Course का मुख्य उद्देश्य छात्रों को आवश्यक प्रोग्रामिंग कौशल और कंप्यूटर का उपयोग करना सिखाना है।
CCC online Test Download Syllabus :
Asha Teach द्वारा आपको CCC Online Test 2024 के लिए NIELIT का Official Syllabus pdf में उपलब्ध कराया जा रहा है, जिसे आप Download कर एक बार उसका ध्यानपूर्वक अध्ययन कर लें। दोस्तों, जब आप किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहे हो तो उस परीक्षा के संपूर्ण पाठ्यक्रम की जानकारी होना बहुत महत्त्वपूर्ण होता है क्योंकि Syllabus के आधार पर ही आप अपनी तैयारी की सही रणनीति बना पाते है।
CCC online Test 50 Important Questions
प्रश्न:1- विश्व का सबसे बड़ा Hadoop Cluster कौन सा है?
a) Gmail
b) Yahoo
c) Facebook
d) none
उत्तर- Facebook
प्रश्न:2- LAN नेटवर्क में क्या दो से अधिक उपयोगकर्ता हो सकते हैं?
a) true
b) false
उत्तर- true
प्रश्न:3- क्या Amazon क्लाउड स्पेस प्रदान करता है?
a) true
b) false
उत्तर- true
प्रश्न:4- छवियों की दिशा बदलने के लिए किस विकल्प का प्रयोग किया जाता है?
a) animation
b) filter
c) rotate
d) none of these
उत्तर- rotate
प्रश्न:5- screen पर सॉफ्टवेयर के छोटे चित्रित रूप को क्या कहा जाता है?
a) Icon
b) Logo
c) Tool
d) Map
उत्तर- Icon
प्रश्न:6- किसी प्रोग्राम से त्रुटि हटाने को क्या कहा जाता है?
a) Error handing
b) Debugging
c) Patching
d) Troubleshooting
उत्तर-Debugging
प्रश्न:7- FORTRAN का फुल फॉर्म क्या होता है?
a) Formula transistor
b) Forward translation
c) Formula translation
उत्तर- Formula translation
प्रश्न:8- हेक्साडेसिमल नंबर सिस्टम में कौन-कौन से सिंबल होते हैं?
a) 0-9, A-F
b) 0-9
c) 0-7
d) none of these
उत्तर- 0-9, A-F
प्रश्न:9- CVIGIL किससे सम्बंधित है?
a) पर्यटन
b) पर्यटन
c) निर्वाचन
d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- निर्वाचन
प्रश्न:10- किस प्रकार की मेमोरी पारंपरिक हार्ड डिस्क ड्राइव से तेज लेकिन रैम से धीमी है?
a) ROM (read only memory)
b) pen drive
c) Cache memory
d) solid state drive (SSD)
उत्तर- solid state drive (SSD)
प्रश्न:11- कंप्यूटर के फर्मवेयर और BIOS को स्टोर करने के लिए आमतौर पर किस प्रकार की मेमोरी का उपयोग किया जाता है?
a) ROM (read only memory)
b) virtual memory
c) cache memory
d) Ram (random access memory)
उत्तर- ROM (read only memory)
प्रश्न:12- माइक्रोसॉफ्ट द्वारा कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम विकसित किया गया है?
a) Windows
b) Linux
c) ios
d) Ubuntu
उत्तर- Windows
प्रश्न:13- बिजली बंद होने पर भी डेटा के दीर्घकालिक भंडारण के लिए किस मेमोरी का उपयोग किया जाता है?
a) virtual memory
b) secondary storage
c) cache memory
d) RAM (random access memory)
उत्तर- secondary storage
प्रश्न:14- एक्सेस स्पीड के मामले में किस प्रकार की मेमोरी आमतौर पर सबसे तेज होती है?
a) Optical memory
b) Cache memory
c) Hard disc storage
d) RAM (random access memory)
उत्तर- Cache memory
प्रश्न:15- निम्न में कौन सा RAM का प्रकार है?
a) SRAM
b) DRAM
c) both a and b
d) none of these
उत्तर- both a and b
प्रश्न:16- Libre office मे हेल्प के लिए कौन सी शॉर्टकट कुंजी इस्तेमाल करते हैं
a) F3
b) F4
c) F6
d) F1
उत्तर- F1
प्रश्न:17- जब कंप्यूटर की पावर बंद हो जाती है तबRAM में संग्रहित डाटा सेकेंडरी मेमोरी में ट्रांसफर हो जाता है?
a) false
b) true
उत्तर- false
प्रश्न:18- मोबाइल फोन में IMEI नंबर किस कोड को डायल करके पता किया जाता है?
a) *#5#
b) *99#
c) *#06#
d) *99*99#2
उत्तर- *#06#
प्रश्न:-19 क्या UPI नगदी को बढ़ावा देता है?
a) true
b) false
उत्तर- false
प्रश्न:20- Website मे मुख्य पेज को क्या कहा जाता है?
a) home page
b) main page
c) first page
d) None
उत्तर- home page
प्रश्न:21-
a) Scanner
b) OCR
c) Microphone
d) Speaker
उत्तर- Microphone
प्रश्न:22- कंप्यूटर की बूत प्रक्रिया को प्रबंधित करने और ऑपरेटिंग सिस्टम को आरंभ करने के लिए कौन सा घटक जिम्मेदार है?
a) CPU
b) BIOS
c) RAM
d) Graphics card
उत्तर- BIOS
प्रश्न:-23 सबसे पहले नेट बैंकिंग की सुविधा किस बैंक ने प्रदान की?
a) HDFC
b) SBI
c) PNB
d) ICICI
उत्तर- ICICI
प्रश्न:24- RTGS मे 2 लाख से 5 लाख के बीच ट्रांसफर करने पर बैंक कितना चार्ज लगाता है
a) 10
b) 35
c) 25
d) 15
उत्तर- 25
प्रश्न:25- विश्व का सबसे पहला सर्च इंजन कौन सा है?
a) Archie
b) Google
c) Yahoo
d) none of these
उत्तर- Archie
प्रश्न:26- Libre office Calc मे फोटो अपलोड करने के लिए किस मेनू में जाना होता है
a) Tools
b) Insert
c) File
d) Format
उत्तर- Insert
प्रश्न:27- OTP का फुल फॉर्म क्या होता है
a) one top password
b) one tough password
c) one time password
d) one tech password
उत्तर- one time password
प्रश्न:28- ऑपरेटिंग सिस्टम के संदर्भ मे GUI का पूर्ण रूप क्या होता है
a) global user interface
b) great user integration
c) general user interface
d) graphical user interface
उत्तर- graphical user interface
प्रश्न:29- निम्न में कौन सा चार बिट्स के संयोजन का एक वैकल्पिक नाम है?
a) Nibble
b) Digit
c) Byte
d) Bit
उत्तर- Nibble
प्रश्न:30- =floor (124, 19) का मान क्या होगा?
a) 126
b) 110
c) 114
d) 118
उत्तर- 114
प्रश्न:31- एंटीवायरस क्या है?
a) यह एक आवेदन है।
b) यह कंप्यूटर है।
c) यह एक कंपनी का नाम है।
d) यह एक प्रोग्राम कोड है।
उत्तर- यह एक प्रोग्राम कोड है
प्रश्न:32- माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस है -
a) ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर
b) पब्लिक डोमेन सॉफ्टवेयर
c) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
d) शेयर वेयर
उत्तर- एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
प्रश्न:33- कंप्यूटर आंकड़ों में शुद्धियों को क्या कहते हैं?
a) बग
b) बाइट
c) बिट
d) चिप
उत्तर- बग
प्रश्न:34- सॉफ्टवेयर बग को ठीक करने की प्रक्रिया कहलाती है-
a) अनइनस्टॉलेशन
b) डिबगिंग
c) हेलोइनेशन
d) कंप्रेशन
उत्तर- डिबगिंग
प्रश्न:35- C भाषा है-
a) उच्च स्तरीय भाषा
b) संयोजन स्तरीय भाषा
c) निम्न स्तरीय भाषा
d) मशीन स्तरीय भाषा
उत्तर- उच्च स्तरीय भाषा
प्रश्न:36- सॉफ्टवेयर बग को ठीक करने के लिए प्रयुक्त प्रोग्राम कहलाता है -
a) रेक्टिफिकेशन
b) पैच
c) यूटिलिटी
d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- पैच
प्रश्न:37- सॉफ्टवेयर + हार्डवेयर का मिश्रण क्या कहलाता है -
a) स्प्रेड शीट
b) डिस्क फ्रेगमेंटर
c) फ्री वेयर
d) फर्मवेयर
उत्तर- फर्मवेयर
प्रश्न:38- किसी सॉफ्टवेयर को हार्डडिस्क में कॉपी करना कहलाता है-
a) Debugging
b) Uninstall
c) Install
d) Syntax Error
उत्तर- Install
प्रश्न:39- पहला कंप्यूटर वायरस (First Computer Virus Name) का नाम क्या था?
a) Creeper
b) Harlie
c) The Famous
d) PARAM
उत्तर- Creeper
प्रश्न:40- भारत की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कम्पनी है-
a) HCL टेक
b) NIPRO
c) TCS
d) INFOYS
उत्तर- TCS
प्रश्न:41- वह भाषा जिसे कंप्यूटर बिना लैंग्वेज ट्रांसलेटर प्रोग्राम के समझता है, कहलाता है -
a) असेंबली भाषा
b) अमेरिकन भाषा
c) मशीनी भाषा
d) उपयुक्त में से तीनों
उत्तर- मशीनी भाषा
प्रश्न:42- एक वायरस और एक Self- Replicating प्रोग्राम के बीच का अंतर जो वायरस की तरह है, यह केवल एक प्रणाली पर खुद की प्रतियां बनाने के बजाय यह कंप्यूटर नेटवर्क के माध्यम से प्रचारित करता है। वह Self- Replicating प्रोग्राम को कहा जाता है?
a) Worm
b) Keylogger
c) Cracker
d) All of the above
उत्तर- Worm
प्रश्न:43- CAD का तात्पर्य है -
a) Computer application in design
b) Computer algorithm from design
c) Computer added Design
d) उपरोक्त में से कोई नहीं है
उत्तर- Computer added Design
प्रश्न:44- एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर में फैलने वाले वायरस को क्या कहा जाता है?
a) Micro Virus
b) Boot Virus
c) File Virus
d) Anti-virus
उत्तर- Micro Virus
प्रश्न:45- टेक्स्ट की पंक्ति के आरंभ में जाने के लिए.......... कुंजी दबाए-
a) होम
b) पेजअप
c) इंटर
d) a
उत्तर- होम
प्रश्न:46- सोर्स कोड को ऑब्जेक्ट कोड में कौन बदलता है?
a) रैम
b) फाइल मैनेजर
c) हार्डवेयर
d) कंपाइलर
उत्तर- कंपाइलर
प्रश्न:47- दो या दो से अधिक प्रोग्राम को एक साथ प्रोसेसिंग की प्रक्रिया कहलाती है-
a) टाइम शेयरिंग
b) मल्टी प्रोसेसिंग
c) मल्टी प्रोग्रामिंग
d) मल्टी टास्किंग
उत्तर- मल्टी प्रोसेसिंग
प्रश्न:48- उन वायरस का क्या नाम है जो किसी यूज़र को यूजफुल एप्लीकेशन होने का दिखावा करके डाउनलोड करके या एग्जीक्यूट करने में मूर्ख बनाते हैं-
a) कृमी
b) की- लॉगर
c) पटाखा
d) ट्रोजन हॉर्स
उत्तर- ट्रोजन हॉर्स
प्रश्न:49- GIF का क्या आशय है-
a) Graphic Interchange Format
b) Global Image Format
c) Geographical Image Format
d) None of these
उत्तर- Graphic Interchange Format
प्रश्न:50- निम्नलिखित में से कौन-सा एंटीवायरस नहीं है?
a) Mydoom
b) Bitdefender
c) AVG
d) Avast
उत्तर- Mydoom
People also ask
What is the pattern of CCC exam?
100 objective type questions and total 100 marks.
What is the new syllabus for CCC?
Introduction to Computer, Introduction to Operating System Theory, Word Processing Theory, Spread Sheet,Presentation, Introduction on to internet and WWW,E-mail, Social Networking and e-Governance Services,Digital Financial Tools and Applications,Overview of Cyber Security,Overview of Future skills and Artificial Intelligence
What is passing marks in CCC?
50% marks or above
How long is the CCC online test?
•The Duration of examination is 90 minutes.
•The Examination is of 100 Marks, having 100 questions divided into 02 Sections with each section comprising of 50 questions of 01 mark each.
How to Connect with Me
www.ashateach.com में आपका बहुत स्वागत है। इस वेबसाइट्स के माध्यम से आपको सबसे पहले सभी प्रकार की प्रतियोगी एवं एकेडमिक परीक्षाओं से संबंधित नवीन जानकारियाँ, बेहतरीन नोट्स, काॅन्टेंट, पीडीएफ व अन्य शिक्षा समाचार उपलब्ध कराया जाता है ।
आप नीचे दिए गए सोशल मीडिया स्रोतों के माध्यम से हमसे जुड़ सकते हैं :-