General knowledge question Asha Teach

General knowledge  question Asha Teach




General knowledge  question            



Practice Set with answer by Asha Teach 

1. भारतीय मानक समय का निर्धारण 82.5° पूर्व देशांतर वाली याम्योत्तर रेखा को मानक याम्योत्तर मानकर किया जाता है, यह इनमें से किसके पास से होकर गुजरती है ?

(a) नासिक

(b) नागपुर

(c) इंदौर

(d) इलाहाबाद

Ans-(d) इलाहाबाद

2. हाल ही में 'द सिख हिस्ट्री ऑफ ईस्ट इंडिया' नामक पुस्तक का विमोचन किसने किया है?

(a) नरेंद्र मोदी

(b) नवीन पटनायक

(c) रामनाथ कोविंद

(d) शशि थरूर

Ans-(b) नवीन पटनायक

3. निम्नलिखित में से किस सुल्तान के दरबार में सबसे अधिक गुलाम थे?

(a)  बलबन

(b) मोहम्मद बिन तुगलक

(c) फिरोज तुगलक

(d) अलाउद्दीन खिलजी

Ans-(c) फिरोज तुगलक

4. मायोपिया के निकट दृष्टि दोष नामक नेत्र रोग को ठीक करने के लिए निम्नलिखित में से किस प्रकार के लेंस का उपयोग किया जाता है?

(a) अवतल लेंस

(b) उत्तल लेंस

(c) ए और बी दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans-(a) अवतल लेंस

5. भारत की संविधान सभा में ऐतिहासिक उद्देश्य संकल्प को निम्नलिखित में से किसके द्वारा प्रस्तुत किया गया है?

(a) जवाहरलाल नेहरू

(b) मौलाना अब्दुल कलाम आजाद

(c) राजेंद्र प्रसाद

(d) के. एम. मुंशी

Ans-(a) जवाहरलाल नेहरू

6. संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा सिखों द्वारा कृपाण धारण करना धार्मिक स्वतंत्रता का अंग माना गया है?

(a) अनुच्छेद 27

(b) अनुच्छेद 26

(c) अनुच्छेद 24

(d) अनुच्छेद 25

Ans-(d) अनुच्छेद 25

7. गांधी जी को वन बाउंड्री फोर्स कहकर किसने संबोधित किया है?

(a) माउंटबेटन ने

(b) एटली में

(c) साइमन ने

(d) चर्चिल ने

Ans-(a) माउंटबेटन ने

8. स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना कब शुरू किया गया था?

(a) 1998

(b) 2000

(c) 1999

(d) 2004

Ans-(c) 1999

9. सूचना प्रौद्योगिकी संशोधन अधिनियम 2008, 27 अक्टूबर को किस वर्ष लागू हुआ?

(a) 2005

(b) 2009

(c) 2002

(d) 2008

Ans-(b) 2009

10. बंकिम चंद्र चटर्जी ने अपने 'आनंदमठ' उपन्यास में निम्नलिखित में से किस विद्रोह का वर्णन किया है? 

(a) संथाल विद्रोह

(b) रामोसी विद्रोह

(c) सन्यासी विद्रोह

(d) कोल विद्रोह

Ans-(c) सन्यासी विद्रोह

11. निम्नलिखित में से कौन भारत की संविधान सभा में मौलिक अधिकारियों की उप समिति के अध्यक्ष है?

(a) बल्लभ भाई पटेल

(b) जे. बी. कृपलानी

(c) अबुल कलाम आजाद

(d) के. एम. मुंशी

Ans-(b) जे. बी. कृपलानी

12. 2020 में गणतंत्र दिवस की परेड में मुख्य अतिथि रहे, जायर बोलसोनारो निम्नलिखित में से किस देश के राष्ट्रपति हैं?

(a) ऑस्ट्रेलिया

(b) दक्षिण अफ्रीका

(c) ब्राजील

(d) अर्जेंटीना

Ans-(c) ब्राजील

13. निम्नलिखित में से कौन-सा मानव के पैर में पाई जाने वाली एक अस्थि का नाम है?

(a) पटेला

(b) इनकस

(c) स्टेपीज

(d) पैलियस

Ans-(a) पटेला

14. दिबांग जल विद्युत परियोजना निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है?

(a) सिक्किम

(b) अरुणाचल प्रदेश

(c) मिजोरम

(d) मणिपुर

Ans-(b) अरुणाचल प्रदेश

15. मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया का निर्माण कार्य निम्नलिखित में से किस वर्ष में प्रारंभ हुआ था?

(a) 1960 में

(b) 1925 में

(c) 1920 में

(d) 1911 में

Ans-(d) 1911 में

16. राजकोषीय उत्तरदायित्व एवं बजट प्रबंधन अधिनियम (FRBM Act) संसद द्वारा कब पारित किया गया था?

(a) 2003

(b) 2000

(c) 2005

(d) 2006

Ans-(a) 2003

17. निम्नलिखित में से कौन - सा हार्मोन आपातकालीन परिस्थितियों के प्रति हमारी प्रतिक्रिया को सक्षम बनाता है?

(a) टेस्टोस्टेरोन

(b) थायरोक्सिन

(c) एड्रनलीन

(d) ऑक्सीटॉसिन

Ans-(c) एड्रनलीन

18. 'पॉली उमरीगर पुरस्कार' निम्नलिखित में से किस खेल वर्ग में प्रदान किया जाता है?

(a) क्रिकेट

(b) हॉकी

(c) बैडमिंटन

(d) फुटबॉल

Ans-(a) क्रिकेट

19. विटामिन B12 का रासायनिक नाम निम्नलिखित में से कौन-सा है?

(a) नियासिन

(b) थायमिन

(c) कोबालमिन

(d) राइबोफ्लेविन

Ans-(c) कोबालमिन

20. भारत में सबसे लंबा समुद्र तट कहां है?

(a) अक्सा तट

(b) मरीना तट

(c) चपोरा तक

(d) ददीव तट

Ans-(b) मरीना तट

21. मानस नदी निम्नलिखित में से किस पड़ोसी देश से भारत में सीधे प्रवेश करती है?

(a) भूटान

(b) बांग्लादेश

(c) नेपाल

(d) म्यांमार 

Ans-(a) भूटान

22. हिंद महासागर की सबसे गहरी खाई कौन-सी है?

(a) तिजार्ड खाई

(b) आटाकामा खाई

(c) सुंडा खाई

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans-(c) सुंडा खाई

23. किस सुल्तान ने एक नया मंत्रालय 'दीवाने ए रियासत' (वाणिज्य मंत्रालय) की स्थापना की?

(a) फिरोज तुगलक

(b) गयासुद्दीन तुगलक

(c) अलाउद्दीन खिलजी

(d) मोहम्मद बिन तुगलक

Ans-(c) अलाउद्दीन खिलजी

24. राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) का मुख्यालय निम्नलिखित में से कहां पर अवस्थित है?

(a) मुंबई

(b) दिल्ली

(c) बेंगलुरु

(d) कोलकाता

Ans-(a) मुंबई

25. पीली क्रांति का संबंध भारत के निम्न में से किस क्षेत्र से है?

(a) फसल उत्पादन

(b) तिलहन उत्पादन

(c) धान उत्पादन

(d) मत्स्य उत्पादन

Ans-(b) तिलहन उत्पादन


दोस्तों आप लेखपाल मुख्य परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर सकें सहाय स्टडी आपको फ्री में प्रैक्टिस सेट उपलब्ध करा रहा है जिसमें आपके हिंदी के 25, गणित के 25, GK के 25 और ग्रामीण विकास के 25 प्रश्नों का बेहतरीन संकलन किया गया है।


   ग्रामीण समाज एवं विकास

Part - 1       Click Here

Part - 2       Click Here 

Part - 3       Click Here

Part - 4       Click Here

Part - 5       Click Here

Part - 6       Click Here 


 

सामान्य ज्ञान एवं करंट अफेयर्स

Part - 1        Click Here

Part - 2        Click Here

Part - 3        Click Here

Part - 4        Click Here

Part - 5        Click Here     

Part - 6        Click Here

Part - 7         Click Here



               सामान्य गणित

Part - 1         Click Here

Part - 2         Click Here

Part - 3         Click Here

Part - 4         Click Here

Part - 5         Click Here 

Part - 6         Click Here

Part - 7         Click Here


👉Click to Join Telegram Group:- Click Here

👉Click to Join Telegram Channel:- Click Here

👉🔍Search My Website:- Click Here

👉Click to Join WhatsApp Group:-  Click Here

👉Follow on Facebook Page:- Click Here

👉Subscribe to my Youtube:- Click Here

👉Follow on  Instagram:- Click Here

 👉Follow my  Twitter Handle:- Click Here

   UPSSSC PET / Lekhpal / UP B.ed /RO/ ARO/ UP TET & STET/ Forest Gaurd/ Police Operator/ Police Assistant / All State Constable/  MP TET / State level PSC / AO / Up bed. / Rajasthan Staff Selection Board (RSMSSB)/ UPPCS/ IAS/ CDS/ NDA/ IB e.t.c. परीक्षाओं हेतु

Top Post Ad

Below Post Ad