MP Board Result 2023
mp board result 2023, mp board 10th result 2023, mp board 12th result 2023, mp board result 2023 kb aayega, mp board mpbse, mp board nic in, mp result, 10th and 12th result mpboard, mpboard exam result, mpboardresult.nic.in, mp board 10th 12th result
आज होगी MP Board Result की आधिकारिक वेबसाइटस पर घोषणा
MP Board of Secondary Education की ओर से कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम के निर्देश जारी कर दिए गए हैं । पिछले वर्ष की तरह इस बार भी बोर्ड ने मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट एक साथ घोषित करने का निर्णय लिया गया है । उल्लेखनीय है कि इस वर्ष 2023 में लगभग 18 लाख बच्चे हाईस्कूल और इंटर मीडिएट परीक्षा में पंजीकृत हैं । कक्षा 10 की परीक्षा 1 मार्च से लेकर 27 मार्च तक तथा कक्षा 12 की परीक्षा 2 मार्च से 1 अप्रैल तक सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक की अवधि में आयोजित की गई थी । परीक्षा के परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटस आज 12:30 बजे मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार द्वारा विज्ञान प्रशिक्षण केंद्र स्थित ऑडिटोरियम में mpbse.nic.in पर घोषित किए जाएंगे । ध्यातव्य है कि इस बार 12वीं के विद्यार्थियों को प्रश्न-पत्र में आए हुए गलत प्रश्नों की वजह से बोनस अंक भी दिए जाएंगे जो इस प्रकार हैं-
• संस्कृत में 4 अंक
• हिन्दी में 1 अंक
• भौतिकी में 4 अंक
• गणित में 4 अंक
यह भी बताते चलें की mpbse के अंकन नियमानुसार छात्रों को प्रत्येक विषय में 33% न्यूनतम अंक प्राप्त करने अनिवार्य हैं । विदित हो कि प्रत्येक विषय हेतु आवंटित कुल 100 अंकों में से 80 अंक थ्योरी के व 20 अंक अकादमिक वर्ष के दौरान किए गए प्रैक्टिकल अथवा प्रोजेक्ट वर्क के लिए है। ध्यान देने योग्य है कि पिछली बार फैले कोरोना संक्रमण के कारण कई जिलों की स्थिति संतोषजनक नहीं थी जिसमें इस बार सकारात्मक परिणाम दिखाई देने की उम्मीद है।
MP Board Result Asha Teach : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का छात्रों के नाम संदेश
लंबे समय तक के इंतजार के बाद आज जारी होने जा रहे MP Board Result के पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने ट्विटर हैंडल से छात्रों के लिए एक प्रेरक संदेश जारी किया है। इस संदेश में उन्होंने कक्षा हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्रों को अपने चित परिचित अंदाज में मेरे प्यारे भांजे-भांजियों से संबोधित करते हुए परीक्षा परिणाम में सफल होने वालों को बहुत-बहुत बधाई दिया है जबकि परीक्षा परिणाम में असफल होने वालों को चिंता नहीं करने की भी बात कही है। आगे उन्होंने कहा कि आपने COVID19 जैसी कठिन वैश्विक परिस्थितियों के बावजूद भी अच्छे परिणाम के लिए खूब मेहनत की है। ऐसे छात्र जो किसी कारणवश असफल हो गए हैं उनके लिए अभी भी 'रूक जाना नहीं योजना' चालू है । यह योजना असफल हुए छात्रों को उसी साल परीक्षा पास करने का एक और मौका देती है। उन्होंने बेटे- बेटियों से सफलता और असफलता में समान भाव बनाए रखने एवं असफलता पर पुनः प्रयास करने की बात भी दोहराई है।
Board 10th 12th Result 2022-2023 Check Result
✅ MP Board 10th result check Here
1. Link- mpresults.nic.in
2. Link- https://mpbse.nic.in/
✅ MP Board 12th result check Here
छात्र सर्वप्रथम Board की आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in या mpbse.nic.in पर click कर Home Page पर जाएं । Home Page पर जाने के बाद लिंक MP Board 10th 12th Result 2023 पर क्लिक कर अपना Roll Number और School Code दर्ज करें । अब रिजल्ट आपके screen पर दिख जाएगा । आप इसे नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर click कर डाउनलोड कर सकतें हैं और प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं ।
अब आप मोबाइल पर एसएमएस सेवा द्वारा भी दोनों कक्षाओं के Result प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने मैसेज बाक्स में कक्षा 10वीं के परिणाम के लिए MPBSE 10th Roll Number और 12वीं के परिणाम के लिए MPBSE 12th Roll Number डालकर 56263 पर भेजना होगा। भेजने के पश्चात कुछ ही समय में Result आपके मोबाइल के मैसेज बॉक्स में प्रेषित कर दिया जाएगा। आप गूगल प्ले स्टोर से mpbse का app भी डाउनलोड कर परीक्षा परिणाम जान पाएंगे ।
MPBSE MP Board Result 2023 स्कूल शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार का तोहफा
एक बातचीत के दौरान शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने बताया कि इस साल 10वीं का परिणाम 12वीं से ज्यादा अच्छा है। इसी बातचीत में उन्होंने टाॅपर्स को दिए जाने वाले तोहफों की भी जानकारी उपलब्ध करवाई ।
साथियों www.ashateach.com में आप सभी का स्वागत है। विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु आप हमसे नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से जुड़ सकते हैं और अपने विचार भी हमसे साझा कर सकते हैं । दोस्तों सफलता को कोई शार्टकट नहीं होता है। यह हमारी कोशिश और आपके प्रयासों से ही अर्जित की जा सकती है । अपने अन्य साथियों को भी हमारे साथ जोड़ें- धन्यवाद ✍ Priyanka Chaudhari