Rajasthan REET Mains result level 1 Out
REET PRIMARY LEVEL MAINS Result का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के इंतजार के पश्चात RSMSSB (राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर) ने REET PRIMARY LEVEL MAINS का Result out कर दिया है।
reet mains result 2023 , reet result 2023 official website, reet result level 1 2023, how to download reet mains result 2023, reet result 2023 cut off, reet mains result, reet result pdf, reet result 2023 kb aayega, reet mains result 2023 date, sso.rajasthan.gov.in
www.ashateach.com शिक्षा सम्बन्धित जानकारी provide करवाने के लिए एक बेहतरीन प्लेटफार्म है। इस Article में rsmssb द्वारा जारी किए गए Reet Result की संपूर्ण जानकारी को स्पष्टतः और क्रमबद्ध तरीके से बताया गया है।
RSMSSB REET MAINS Result Shortlisted and Posted Candidate
rsmssb primary and junior teacher 3rd grade के 48000 पदों के लिए 25 फरवरी से 1 मार्च 2023 तक morning shift में आयोजित कराई गई मुख्य परीक्षा में से rsmssb primary level teacher 3rd grade के 21000 पदों के सापेक्ष 41546 अभ्यथियों को शार्टलिस्ट किया गया है । इनमें से 38280 उम्मीदवार Non TSP (आदिवासी) और 3266 उम्मीदवार TSP क्षेत्र से हैं । अब इन शार्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। ध्यातव्य है कि दस्तावेज सत्यापन के बाद बोर्ड चयनित उम्मीदवारों के लिए अलग से नोटिस जारी करेगा। इसके बाद Non TSP क्षेत्रों में 19192 जबकि TSP क्षेत्रों में 1808 चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।
Download Process and Cut Off Reet Mains Result Asha Teach
REET MAINS RESULT 2023 डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम आप Rajasthan Subordinate and Ministerial Service Selection Board, Jaipur की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं। Main Page डाउनलोड होने के बाद आप Home Page पर Reet Mains Level 1 Result चुनें । अब जैसे ही आप Reet Mains Level 1 Result पर click करते हैं आपके display पर एक pdf file खुल जाएगी । इस pdf file में आप अपना reet level 1 mains exam का Roll Number डालकर परिणाम देख सकते हैं । यदि आप शार्टलिस्ट किए गए हैं तो आपका Roll Number पीडीएफ फाइल में दिख जाएगा। rsmssb Rajasthan primary level teacher 3rd grade mains परीक्षा को क्वालीफाई करने के लिए Minimum Cut Off इस प्रकार है :-
• General - 186.9188
• EWS - 166.2564
• OBC - 175.8889
• MBC - 172.2650
• SC - 157.3077
• ST - 143.8590
RSMSSB Upper Primary Teacher Level 2 Result 2023
reet mains primary level teacher 3rd grade का परिणाम घोषित होने के बाद reet mains upper primary level teacher 3rd grade के जल्द ही परिणाम आने की संभावना बढ़ गई है । संभवतः 15 जून तक इसके भी परिणाम जारी हो जाएंगे।
इसी तरह अन्य परीक्षाओं के परिणाम के सम्बन्ध में सही और सटीक जानकारी पाने के लिए आप हमारे वेबसाइट 'Asha Teach' को follow करें । आप हमसे नीचे दिए गए सोशल मीडिया लिंक के माध्यम से भी जुड़ सकतें हैं ।
✌All the Best for your bright future
✍ Priyanka Chaudhari