UPSSSC VDO Re Exam 2018

UPSSSC VDO Re EXAM 2018

UPSSSC VDO Re Exam 2018 के लिए सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई है,महिला अभ्यर्थी भी है, जिनके लिए परिवहन निगम ने अलग से Helpline Number 8114277777 जारी

UPSSSC VDO Re Exam 2018 के लिए सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई है। सरकार द्वारा अभ्यर्थियों की भारी भीड़ को देखते हुए 25 जून से लेकर 27 जून तक विशेष बसों का संचालन किया जाएगा। ये बसें अभ्यर्थियों को उनके परीक्षा केंद्र वाले जिलों तक पहुचाएगी। ध्यातव्य है कि UPSSSC VDO Re Exam 2018 में 1427172 अभ्यर्थी सम्मिलित हो रहें हैं। इस परीक्षा में काफी संख्या में महिला अभ्यर्थी भी है, जिनके लिए परिवहन निगम ने अलग से Helpline Number 8114277777 जारी किया है जिस पर Call कर महिला अभ्यर्थी बस सेवा से सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकती हैं।इसके अलावा परिवहन निगम की ओर से एक सामान्य Helpline Number 18001802877 भी जारी किया गया है ताकि अभ्यर्थियों को आवागमन संबंधी किसी भी परेशानियों का सामना न करना पड़े। UPSSSC VDO Re Exam 2018 परीक्षा 20 जिलों में आयोजित की जा रही है।

UPSSSC VDO Re Exam 2018 : Advice by www.ashateach.com 

UPSSSC VDO Re Exam की परीक्षा में देने जा रहे अपने सभी दोस्तों को ASHA TEACH की तरफ से कुछ सुझाव निम्नवत है-

परीक्षा के एक दिन पूर्व मन को एकदम शांत रखें।
Syllabus में एक या दो Topic जो छूट गया है उसके लिए परेशान न रहें। बचे हुए समय में practice set हल करें-
अनावश्यक दवाब लेने से बचें।
 अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा तिथि, केंद्र व समय का ध्यानपूर्वक अवलोकन कर लेना चाहिए ताकि परीक्षा केंद्र पर यथासमय पहुँचना सुनिश्चित हो सके।
⇾ घर से निकलने से पूर्व अभ्यर्थी अपने पास ओएमआर उत्तर पत्रक पर गोले को भरने के लिए काला या नीला बाल पाइंट पेन, प्रवेश पत्र, अपनी फोटोयुक्त पहचान पत्र जैसे : आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र , पास पोर्ट की मूल प्रति तथा एक छाया प्रति एवं नवीनतम पासपोर्ट साइज की दो फोटो जिसके पीछे अभ्यर्थी का नाम व रोल नंबर लिखा हो रख लें।
 अभ्यर्थी Negative Marking का भी विशेष ध्यान रखें क्योंकि दो प्रश्न गलत होने पर एक सही प्रश्न का अंक काट लिया जाएगा। उत्तर पत्रक में गोलों को भरते समय सावधान रहें। ओवरराइटिंग और एक ही प्रश्न का एक से अधिक उत्तर देने पर प्रश्न का उत्तर गलत ही माना जाएगा।


Best Wishes for the UPSSSC VDO Candidates going to take the exam :- Priyanka Chaudhari 


Top Post Ad

Below Post Ad