VDO UPSSSC Practice Set 2023 - Asha Teach

VDO UPSSSC Practice Set 2023 : Asha Teach 

practice set of vdo, hindi vdo practice set, reasoning vdo practice set, gk vdo practice set, village development and society vdo practice set







VDO UPSSSC Practice Paper Most Expected Question 


UPSSSC ( उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग) द्वारा VDO (ग्राम विकास अधिकारी) पुनर्परीक्षा की घोषणा की जा चुकी है । जैसाकि आप सभी जानते हैं कि पूरे प्रदेश में आयोजित होने वाली यह परीक्षा 26 जून (सोमवार) और 27 जून (मंगलवार) को होगी। प्रिय अभ्यथियों क्योंकि समय बहुत कम बचा हुआ है इसलिए Asha Teach आपको Most Expected Question का collection नवीनतम पाठ्यक्रम  (Syllabus) के अनुसार दे रहा है । अतः आप इन महत्वपूर्ण प्रश्नों का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें। दिए गए प्रश्नों के लिए उत्तरमाला अंतिम में दिया गया है ।

vdo practice set, upsssc vdo practice set, vdo practice set book, vdo practice set pdf, vdo practice paper, practice set of vdo, hindi vdo practice set, reasoning vdo practice set, gk vdo practice set, village development and society vdo practice set, vdo re-exam practice set, vdo practice set pdf download asha teach.

UPSSSC VDO General Hindi Questions 


प्रश्न संख्या - 1. निम्न में से कौन-सा शब्द तत्सम है :-

(a) पिया

(b) चार

(c) मोर

(d) प्रिय 

‌प्रश्न संख्या - 2. अध्यक्ष में कौन-सा उपसर्ग है?

(a) अध

(b) अत

(c) अधि

(d) अद

प्रश्न संख्या - 3. हिंदी में ध्वनियां कितने प्रकार की होती हैं?

(a) 2

(b) 1

(c) 3

(d) 4

प्रश्न संख्या - 4. ' गुड़ गोबर कर देना' - मुहावरे का उचित अर्थ बताइए -

(a) अपनी हानि करके मौज उड़ाना

(b) बना बनाया काम बिगाड़ देना

(c) गायब कर देना

(d) कोई बखेड़ा खड़ा करना

प्रश्न संख्या - 5. निम्नलिखित में से 'कर्मवाच्य' वाला वाक्य चुने -

(a) बिल्ली के हाथों चूहा मारा गया

(b) उसे सब कुछ बता दे

(c) तुम लिख नहीं सकते

(d) ऐसा कहते हैं कि.......

प्रश्न संख्या - 6. 'चमड़ी जाए पर दमड़ी ना जाए' लोकोक्ति का निम्नलिखित में से उपयुक्त अर्थ चुनें -

(a) बहुत बीमार

(b) बहुत गरीब

(c) बहुत सहनशील

(d) बहुत कंजूसी

प्रश्न संख्या - 7. 'से' के द्वारा किस कारक का परसर्ग है?

(a) अधिकरण

(b) अपादान

(c) करण

(d) संप्रदान

प्रश्न संख्या - 8. ' वह मुझसे अलग रहता ' है। रेखांकित शब्द के आधार पर बताइए कि यहां कौन - सा कारक है? 

(a) अपादान

(b) करण

(c) अधिकरण

(d) संप्रदान

प्रश्न संख्या - 9. 'वह दंड से बचना चाहता था, इसलिए भाग गया।' यह एक संयुक्त वाक्य है। इसका सरल रूप होगा -

(a) वह भागा क्योंकि उसे दंड से बचना।

(b) दंड से बचने के लिए वह भाग गया।

(c) क्योंकि वह दंड से बचना चाहता था इसीलिए भाग गया।

(d) वह भाग गया क्योंकि दंड से बचना चाहता था।

प्रश्न संख्या - 10. निम्नलिखित में से व्याकरणिक दृष्टि से शुद्ध वाक्य कौन - सा है?

(a) आंसू से मेरा रुमाल भीग गया।

(b) सब लोग अपनी राय दें।

(c) वे अनेक विषय के ज्ञाता थे।

(d) इस समय चार बजे है।

प्रश्न संख्या - 11. निम्नलिखित में से मिश्र वाक्य कौन - सा है?

(a) उसने मान लिया कि दोष उसका है।

(b) मेरा मित्र आया और हम दोनों सैर करने चल पड़े।

(c) रण में सेनापति के वीरता दिखाने के कारण राष्ट्रपति ने उसे वीरता चक्र प्रदान किया।

(d) उसे लूटने के अतिरिक्त पीटा भी गया।

प्रश्न संख्या - 12. 'हथियार डाल देना' मुहावरे का सही अर्थ बताइए -

(a) हथियार गिरा देना

(b) हथियार उठा लेना

(c) मात्र कल्पना करते रहना

(d) हार मान लेना

प्रश्न संख्या - 13. 'आधे - अधूरे' किस विधा की रचना है?

(a) उपन्यास

(b) कविता

(c) नाटक

(d) कहानी 

प्रश्न संख्या - 14. सूरदास के पदों में कौन - सा रस नहीं पाया जाता है?

(a) शांत रस

(b) भयानक रस

(c) श्रृंगार रस

(d) वात्सल्य रस

प्रश्न संख्या - 15. ' जयद्रथ वध' किसकी रचना है?

(a) मैथिलीशरण गुप्त

(b) जयशंकर प्रसाद

(c) महादेवी वर्मा

(d) सूर्यकांत त्रिपाठी ' निराला '

UPSSSC VDO Reasoning Questions 


प्रश्न संख्या - 16. श्रृंखला को पूरा करने के लिए सही विकल्प से रिक्त स्थानों को भरें -
ALBC,CLDC,___________,GLHC 

(a) KLLC

(b) LLMC

(c) ELFC

(d) OLPC 

प्रश्न संख्या - 17. उस विकल्प का चयन करें जो तीसरे पद से ठीक उसी तरह संबंधित है जिस प्रकार दूसरा पद पहले पद से संबंधित है -
MAGIC:BHFZL::CABIN:________

(a) MHAZB

(b) MAHBZ

(c) MHABZ

(d) MAHZB

प्रश्न संख्या - 18. श्रृंखला को पूरा करने के लिए सही विकल्प से रिक्त स्थान को भरें -
AZA,BWD,CRI,DKP,___________,

(a) EYB

(b) EBY

(c) EXC

(d) ECX

प्रश्न संख्या - 19. नीचे दिए गए कथन के अनुस अनुसरण में दिए गए दोनों निष्कर्षों को पढ़े और निर्णय लें कि कथन से कौन - सी धारणाएं, कथन से अंतर्निहित हैं?
कथन:
"क्या होगा" से बेहतर है "ओह"।
धारणाएं:
I. समस्याओं को देखकर छोड़ने से पहले आपको प्रयास करना चाहिए।
II. यदि आप असफल होते हैं तो भी आप सीखेगें कि समस्या से कैसे निपटा नहीं जा सकता?

(a) केवल धारणा I अंतर्निहित है

(b) केवल धारणा II अंतर्निहित है

(c) दोनों धारणाएं I और II अंतर्निहित है

(d) या धारणाएं I और II अंतर्निहित है

प्रश्न संख्या - 20. रत्नाकर कहता है, "मैं रश्मी का भाई हूं, जो सदानंद और सुरेखा की पोती हैं।" रश्मी कहती हैं," मैं रजनी की बेटी हूं, जो सुरेखा की बहू हैं।" रत्नाकर और सदानंद के बीच क्या संबंध हैं?

(a) चाचा - भतीजा 

(b) नाना - नवासा 

(c) पिता - पुत्री 

(d) दादा - पोता


प्रश्न संख्या - 21. यदि A & B का अर्थ है A, B का पति हैं, A & B का अर्थ है B, A का बेटा है, A @ B का अर्थ है B, A की बहन है और A % B का अर्थ है B, A का भाई है, तो निम्निलिखित में से कौन - सी अभिव्यक्ति अर्थ निश्चित रूप से यह है कि S, T का भाई है?

(a) R & Q # R @ S % T

(b) Q & S # T @ R % P

(c) P & Q # R @ S % T

(d) Q & P # T % S @ R

प्रश्न संख्या - 22. दिए गए कथनों को पढ़े -
कोई टेबलेट कंप्यूटर नहीं है। सभी कंप्यूटर मोबाइल हैं। विकल्पों में दिए गए निष्कर्षों में से कौन - सा निष्कर्ष दिए गए कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता है?

(a) कुछ मोबाइल कम्प्यूटर है

(b) सभी मोबाइल कम्प्यूटर है 

(c) कोई मोबाइल टैबलेट नहीं है 

(d) कोई टेबलेट मोबाइल नहीं है 

प्रश्न संख्या - 23. दिए गए कथनों को पढ़े-
सभी जेब्रा घोड़े हैं।
सभी घोड़ें गधे हैं।
निम्नलिखित निष्कर्षों में से कौन - सा निष्कर्ष दिए गए कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता है?
I) सभी जेब्रा गधे हैं।
II) सभी गधे जेब्रा हैं।
III) कुछ गधे जेब्रा हैं।
IV) कुछ घोड़ें जेब्रा हैं।

(a) निष्कर्ष A, C और D अनुसरण करते हैं।

(b) निष्कर्ष A, B, C और D अनुसरण करते हैं।

(c) निष्कर्ष A, B और C अनुसरण करते हैं।

(d) निष्कर्ष B, C और D अनुसरण करते हैं।

प्रश्न संख्या - 24. यदि × का प्रयोग ' जमा' के लिए, ÷ का प्रयोग 'घटा' के लिए + का  प्रयोग 'गुणा' के लिए और - का प्रयोग 'भाग' के लिए होता है, तो -
20 × 16 - 4 + 2 ÷ 8 = ?

(a) 20

(b) 25

(c) 24

(d) 36

प्रश्न संख्या - 25. उस समूह को चुनिए जो अन्य समूहों से भिन्न है : 

(a) 17, 37, 47, 97

(b) 31, 41, 53, 67

(c) 71, 73, 79, 83

(d) 83, 89, 91, 97

UPSSSC VDO Village Society Development  and General Knowledge 


प्रश्न संख्या - 26. 1 एकड़ में कितने वर्ग गज होते हैं?


(a) 4550 वर्ग गज


(b) 4840 वर्ग गज


(c) 4850 वर्ग गज


(d) 4842 वर्ग गज



प्रश्न संख्या - 27.  रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना किस वर्ष हुई है?


(a) 1940


(b) 1937


(c) 1935


(d) 1941


प्रश्न संख्या - 28. उत्तर प्रदेश राज्य का राजकीय पक्षी कौन - सा है?


(a) हंस 


(b) सारस


(c) मोर 


(d) कोयल 


प्रश्न संख्या - 29. किसी ग्राम पंचायत द्वारा उप प्रधान को पद से हटाने के लिए कम से कम कितने पंचायत सदस्यों का समर्थन आवश्यक है?


(a) ½


(b) ¼


(c)


(d)


प्रश्न संख्या - 30. किस शहर को अभी तक राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के रुप में सम्मिलित नहीं किया गया है?


(a) अलीगढ़


(b) करनाल 


(c) जींद


(d) मुजफ्फरनगर


प्रश्न संख्या - 31. विश्व जनसंख्या दिवस कब मनाया जाता है?


(a) 25 जुलाई


(b) 27 जुलाई


(c) 21 जुलाई


(d) 11 जुलाई


प्रश्न संख्या - 32. निमोनिया रोग शरीर के किस अंग को प्रभावित करता है?


(a) यकृत


(b) फेफड़ें


(c) आंत 


(d) क्लोम 


प्रश्न संख्या - 33. कंप्यूटर में निम्न में से कौन - सी इनपुट डिवाइस नहीं है?


(a) की बोर्ड 


(b) स्कैनर 


(c) प्रिंटर


(d) माउस 


प्रश्न संख्या - 34. मानव रक्त में प्लाज्मा की लगभग कितनी मात्रा होती है?


(a) 80.85%


(b) 55.30%


(c) 75.70%


(d) 55.60%


प्रश्न संख्या - 35. पंडित शिवकुमार शर्मा का संबंध संगीत के किस वाद्य यंत्र से है?


(a) संतूर


(b) सारंगी 


(c) तबला 


(d) शहनाई 


प्रश्न संख्या - 36. भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान कौन - सा है?


(a) पदम श्री 


(b) पदम भूषण 


(c) भारत रत्न


(d) पदम विभूषण 


प्रश्न संख्या - 37. भारत में राष्ट्रपति अपना कार्यकाल पूरा होने के पहले अपना त्यागपत्र किसको सौंपते हैं?


(a) मुख्य न्यायाधीश 


(b) उपराष्ट्रपति


(c) लोक सभा अध्यक्ष 


(d) प्रधानमंत्री 


प्रश्न संख्या - 38. निम्न में से सर्वाधिक सीमाओं वाला देश कौन - सा है?


(a) ब्राजील


(b) चीन


(c) भारत 


(d) कनाडा


प्रश्न संख्या - 39. भारत के संविधान के किस अधिनियम ने पंचायती राज को संवैधानिक निकाय बनाया?


(a) 1993 का 74वां संशोधन अधिनियम


(b) 2002 का 86वें संशोधन अधिनियम


(c) 1989 का 61वें संशोधन अधिनियम


(d) 1992 का 73वां संशोधन अधिनियम


प्रश्न संख्या - 40. गांधीजी के गांव सर्वोदय के आदर्श ने बताया कि एक आदर्श गांव को कुछ शर्तों को पूरा करना होगा। इनमें से क्या शर्तों में से नहीं है?


(a) इनमें धर्मशाला और एक छोटा डिस्पेंसरी होना चाहिए।


(b) भाईचारे की भावना विकसित करने के लिए पूजा का स्थान एक दूसरे के बगल में बनाया जाना चाहिए।


(c) यह भोजन और कपड़ों के मामलों में आत्मनिर्भर होना चाहिए।


(d) जाति व्यवस्था को समाप्त किया जाना चाहिए।


प्रश्न संख्या - 41. उत्तर प्रदेश राज्य कब अस्तित्व में आया था?


(a) 9 नवंबर, 2005


(b) 2 जून, 1960


(c) 1 अप्रैल, 1937


(d) 5 सितंबर, 1945


प्रश्न संख्या - 42. उत्तर प्रदेश में कृषि के लिए प्रयुक्त भूमि का प्रतिशत क्या है?


(a) 60.7


(b) 56.7


(c) 64.7


(d) 68.7


प्रश्न संख्या - 43. माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल कंप्यूटर फाइल को किस प्रकार नाम दिया जाता है?


(a) .xls


(b) .doc


(c) .xml


(d) .pmt


प्रश्न संख्या - 44. हर्षवर्धन ने '5 इंडीज' को अपने नियंत्रण में ले लिया। इनमें से कौन - सा '5 इंडीज' था?


(a) पंजाब, कन्नौज, बंगाल, बिहार और उड़ीसा


(b) पंजाब, कन्नौज, बंगाल, उत्तर प्रदेश और उड़ीसा


(c) पंजाब, कन्नौज, बंगाल, बिहार और जयपुर


(d) राजस्थान, कन्नौज, बंगाल, बिहार और उड़ीसा


प्रश्न संख्या - 45. दसवें या आखरी सिख गुरु कौन थे?


(a) गुरु नानक देव


(b) गुरु अंगद


(c) गुरु गोविंद सिंह


(d) गुरु तेंग बहादुर 


प्रश्न संख्या - 46. निम्न में से कंप्यूटर नेटवर्क में क्या अद्वितीय नहीं होता है?


(a) यह सभी


(b) IP address 


(c) कंप्यूटर का नाम


(d) वर्क ग्रुप का नाम


प्रश्न संख्या - 47. हड़प्पा सभ्यता के एक हिस्से, लोथल की खुदाई की खोज किसने की थी?


(a) R.S. विष्ट 


(b) S.S. Rao


(c) राखल दास बनर्जी


(d) दयाराम साहनी


प्रश्न संख्या - 48. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 1 अप्रैल 2023 को गेहूँ न्यूनतम समर्थन मूल्य कितना निर्धारित किया गया?


(a) 3125 रूपए/कुंतल


(b) 2700 रूपए/कुंतल


(c) 2125 रूपए/कुंतल


(d) 1977 रूपए/कुंतल


प्रश्न संख्या - 49. विश्व का पहला "एशियन किंग गिद्ध संरक्षण एवं प्रजनन केंद्र" कहाँ स्थापित किया गया?


(a) महराजगंज,उत्तर प्रदेश


(b) मेरठ, उत्तर प्रदेश


(c) पटना, बिहार


(d) हरिद्वार, उत्तराखंड


प्रश्न संख्या - 50. भारत सरकार ने सूडान में फंसे भारतीयों की सुरक्षित घर वापसी के लिए कौन-सा ऑपरेशन चलाया?


(a) गंगा


(b) ब्रह्मपुत्र


(c) कावेरी


(d) सतलुज



                  उत्तरमाला 

1.d 2.c 3.a 4.b 5.a 6.d 7.c 8.a 9.b 10.d 11.a 12.d 13.c 14.b 15.a 16.c 17.a 18.b 19.c 20.d 21.d 22.a 23.a 24.a 25.d 26.b 27.c 28.b 29.d 30.a 31.d 32.b 33.c 34.d 35.a 36.c 37.b 38.b 39.d 40.b 41.c 42.d 43.a 44.a 45.c 46.d 47.b 48.c 49.a 50.c



People Also Ask :


UPSSSC VDO परीक्षा की तैयारी कैसे करें?


Practice Set For UPSSSC VDO Re-Exam


How to prepare for UPSSSC VDO Exam?



>>Most Important ipl title 2023

>> May important current affairs 



Pdf पाने के लिए नीचे दिए गए सोशल मीडिया लिंक पर क्लिक करें-

👉Click to Join Telegram Group:- Click Here

👉Click to Join Telegram Channel:- Click Here

👉🔍Search My Website:- Click Here

👉Click to Join WhatsApp Group:-  Click Here

👉Follow on Facebook Page:- Click Here

👉Subscribe to my Youtube:- Click Here

👉Follow on  Instagram:- Click Here

Top Post Ad

Below Post Ad