62000 यूपी पुलिस की भर्ती होगी जनवरी में
upp vacancy 2023 kab aaegi, upp vacancy 2023 sarkari result, upp vacancy 2023 in Hindi, up police vecancy 2023 last date, up police vacancy 2023 online form, up police vacancy 2024, UP police vacancy 2023 exam date, up police vacancy 2023 online form date for female
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में लगे हुए मेरे सभी भाईयों, बहनों, दोस्तों, साथियों और मित्रों का हमारे एजुकेशनल ब्लाॅग WWW.ASHATEACH.COM में बहुत-बहुत स्वागत है। प्रिय छात्रों, यहां आपको शिक्षा से संबंधित सभी अपडेट उपलब्ध कराया जाएगा।
इतने वर्षों के इंतजार के बाद उत्तर प्रदेश के छात्रों के लिए यूपी पुलिस की भर्ती का आसार दिख रहा है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने 62624 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया तेज कर दी है। इस भर्ती में कांस्टेबल के 52699 पदों पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 2023 के दिसंबर माह के अंत तक आने की संभावना है।
पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने चयन की प्रक्रिया लगभग लगभग समाप्त कर दी है। कड़े मापदंडों की वजह से यह चयन प्रक्रिया बहुत विलंब से शुरू होने जा रही है। इस भर्ती में कांस्टेबल के 52699 पद की अतिरिक्त जेल वार्डन के 2833, पुलिस सब इंस्पेक्टर के 2469, पुलिस रेडियो ऑपरेटर के 2430, लिपिक संवर्ग के 545, कंप्यूटर ऑपरेटर के 872, कंप्यूटर प्रोग्राम के 55 तथा कुशल खिलाड़ी कोटे से 521 पदों पर भर्ती का दायित्व पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड को सौंपा गया है।
क्या होगी आयु सीमा और योग्यता
यूपी पुलिस कांस्टेबल की भर्ती के लिए छात्रों को मान्यता प्राप्त इंटरमीडिएट तक की शिक्षा आवश्यक है । जनरल के लिए आयु सीमा 23 वर्ष निर्धारित की गई है। सब इंस्पेक्टर के पद के लिए ग्रेजुएशन के साथ सामान्य वर्ग के लिए आयु सीमा 28 वर्ष निर्धारित की गई है। जबकि आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आयु में कुछ छूट रहेगी। यूपी पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड जल्द से जल्द भर्ती प्रक्रिया का नोटिफिकेशन ऑफिशल वेबसाइट- https://uppbpb.gov.in/ पर अपलोड कर देगा उसी के साथ ही ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ होगी।
⇛ December Last week
⇛ Is upsi vacancy expected in 2023?
⇛ Yes
⇛ What is the Physical Qualification for UP police in 2023?
⇛ 23 Year
⇛क्या यूपी पुलिस वैकेंसी 2023 में जल्द आने वाली है?
⇛ हां , Yes
हमारे एजुकेशनल वेबसाइट पर समय-समय पर परीक्षा से संबंधित अपडेट होते रहते हैं । अतः आप सभी Google पर ashateach.com सर्च करते रहें । सोशल मीडिया लिंक के द्वारा भी आप हमसे जुड़ें :- ⚓