UPSSSC VDO Village Development and Society Asha Teach
Practice Set
प्रश्न 1. अंबेडकर विशेष रोजगार योजना (AVRY) के अंतर्गत परियोजना की इकाई लागत _______ से कम नहीं होनी चाहिए
(a) ₹50,000
(b) ₹55,000
(c) ₹75,000
(d) ₹40,000
प्रश्न 2. उत्तर-मध्य रेलवे का मुख्यालय कहां स्थित है?
(a) गाजियाबाद
(b) आगरा
(c) प्रयागराज
(d) झांसी
प्रश्न 3. देश का प्रथम कृषि विज्ञान केंद्र कहां पर स्थित है?
(a) पुदुचेरी
(b) पतनगर
(c) लुधियाना
(d) कानपुर
प्रश्न 4. गांव में वायु की दुर्गंध को समाप्त करने के लिए दिशा जंगल (मानव, मल) यानी विष्ठा त्यागने हेतु क्या करना चाहिए?
(a) महात्मा गांधी के अनुसार पैखाना फिरने के लिए गड्ढा खोदना चाहिए और बाद में उसे ढ़क देना चाहिए।
(b) गांव से दूर जाना
(c) इनमें से कोई नहीं
(d) उपरोक्त a और b दोनों से
प्रश्न 5. वायु प्रदूषण से मानव को कौन-सी बीमारी पैदा होती है?
(a) मलेरिया
(b) दमा एवं क्षय रोग
(c) क्षय रोग
(d) दमा
प्रश्न 6. भारत के किस कार्यक्रम को विश्व बैंक ने विश्व का सबसे बड़ा सार्वजनिक कार्य योजना माना है?
(a) जवाहर रोजगार योजना
(b) राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन
(c) मनरेगा
(d) काम के बदले अनाज योजना
प्रश्न 7. डंपी लेवल यन्त्र में समतलन स्क्रू की संख्या होती है
(a) 3 या 5
(b) 6
(c) 5
(d) 4
प्रश्न 8. निम्नलिखित में से कौन-से संविधान संशोधन में भारत में भूमि सुधारों का मार्ग प्रशस्त हुआ है?
(a) संविधान (सत्तरहवाँ संशोधन) अधिनियम, 1964
(b) संविधान (चौथा संशोधन) अधिनियम, 1955
(c) संविधान (पहला संशोधन) अधिनियम, 1951
(d) संविधान (चवालीसवाँ संशोधन) अधिनियम, 1978
प्रश्न 9. अगम्य बिंदुओं में प्लेन टेबल पर प्लॉट करने के लिए किया जाता है-
(a) विकिरण
(b) ट्रेउसिंग
(c) सभी
(d) प्रतिच्छेदन
प्रश्न 10. भूमि का उपयोग करने के एवज में किसानों से वसूल किया जाने वाला टैक्स कौन - सा है?
(a) उपकर
(b) लगान
(c) विक्रयकर
(d) आयकर
प्रश्न 11. उत्तर प्रदेश में किस वर्ष में एम.जी.एन.आर.ई.जी.ए (MGNREGA) प्रारंभ किया गया है?
(a)2005
(b)2004
(c) 2006
(d) 2007
प्रश्न 12. अंबेडकर विशेष रोजगार योजना (AVRY) के अंतर्गत सामान्य श्रेणी लाभार्थियों के लिए उपलब्ध इकाई लागत प्रतिशतता एवं अधिकतम आर्थिक सहायता (सब्सिडी) धनराशि क्या है?
(a) 73% ₹7500
(b) 25% ₹10000
(c) 25% ₹7500
(d) 33% ₹10000
प्रश्न 13. उत्तर प्रदेश में किस प्रकार की मिले सबसे अधिक संख्या में उपलब्ध है?
(a) चीनी
(b) इस्पात बेलनी
(c) चावल
(d) कपड़ा
प्रश्न 14. घरेलू व्यक्तिगत सौर जल हीटर के लिए आर्थिक सहायता योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश राज्य में क्या प्रोत्साहन दिया जाता है?
(a) छूट
(b) कर मुक्ति
(c) बट्टा
(d) कर रियायत
प्रश्न 15. वायुमंडल में तेज हवा की गति कितनी होती है?
(a) 10 मील प्रति घंटा
(b) 15 मील प्रति घंटा
(c) 25 मील प्रति घंटा
(d) 30 मील प्रति घंटा
प्रश्न 16. 'जमुनापारी' किस पशु की किस्म है?
(a) ऊंट
(b) बकरी
(c) गाय
(d) भेड़
प्रश्न 17. संविधान की प्रस्तावना में समाजवादी एवं पंथनिरपेक्ष जैसे नए शब्द किस संविधान संशोधन से जुड़े हैं?
(a) 42वाँ
(b) 36वाँ
(c) 41वाँँ
(d) 32वाँ
प्रश्न 18. सोयाबीन उत्पादन सबसे अधिक किस प्रदेश में होते है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) असम
(c) मध्य प्रदेश
(d) गुजरात
प्रश्न 19. भारत में ग्राम पंचायतों की संख्या है-
(a) आबादी वाले गांव के बराबर
(b) गैर-आबादी वाले गांव से कम
(c) गैर - आबादी वाले गांव के बराबर
(d) भारत - आबादी वाले गांव से अधिक
प्रश्न 20. खैर वृक्ष से क्या निकाला जाता है?
(a) गोंद
(b) कत्था
(c) तेल
(d) लाख
प्रश्न 21. राई स्वांग लोक नृत्य किस क्षेत्र में प्रसिद्ध है?
(a) मालवा
(b) निमाड़
(c) झाबुआ
(d) बुंदेलखंड
प्रश्न 22. 1 हॉर्स पावर बराबर कितना होता है?
(a) 746 वॉट
(b)700वॉट
(c) 1050 वॉट
(d) 800वॉट
प्रश्न 23. धान में भूसी का प्रतिशत अंतर कितना होता है?
(a) 12%
(b) 15%
(c) 20%
(d) 50%
प्रश्न 24. भारत में सामान्यतः खेती की कौन-सी पद्धति अपनाई जाती है?
(a) रेसिंग खेती
(b) मिश्रित खेती
(c) शुष्क खेती
(d) विशिष्ट खेती
प्रश्न 25. संसार में किस फसल का उत्पादन तथा क्षेत्र सर्वाधिक है?
(a) चावल
(b) धान
(c) मक्का
(d) गेहूं
उत्तर:-1.(a) ₹50,000
उत्तर:-2.(c) प्रयागराज
उत्तर:-3.(b) पतनगर
उत्तर:-4.(d) उपरोक्त a और b दोनों से
उत्तर:-5.(d) दमा एवं क्षय रोग
उत्तर:-6.(c) मनरेगा
उत्तर:-7.(a) 3 या 5
उत्तर:-8.(c) संविधान (पहला संशोधन) अधिनियम, 1951
उत्तर:-9.(d) प्रतिच्छेदन
उत्तर:-10.(b) लगान
उत्तर:-11.(c) 2006
उत्तर:-12.(c) 25% ₹7500
अंबेडकर विशेष रोजगार योजना (AVRY) के अंतर्गत सामान्य श्रेणी लाभार्थियों के लिए उपलब्ध इकाई लागत प्रतिशतता एवं अधिकतम आर्थिक सहायता (सब्सिडी) धनराशि 25%, ₹7500 है, और 33%, 10000/- अनुसूचित जाति/ जनजाति के लिए है।
उत्तर:-13.(a) चीनी
उत्तर:-14.(c) छूट
उत्तर:-15.(d) 30 मील प्रति घंटा
उत्तर:-16.(b) बकरी
उत्तर:-17.(a) 42वाँ
उत्तर:-18.(c) मध्य प्रदेश
उत्तर:-19.(d) भारत - आबादी वाले गांव से अधिक
उत्तर:-20.(b) कत्था
उत्तर:-21.(d) बुंदेलखंड
उत्तर:-22.(a) 746 वां
उत्तर:-23.(c) 20%
उत्तर:-24.(d) विशिष्ट खेती
उत्तर:-25.(b) धान