Gk objective type practice set GK : VDO and Lekhpal EXAM





                    लेखपाल

'UPSSSC' द्वारा PET ( PRELIMINARY ELIGIBILITY TEST ) मुख्य परीक्षा - 2022 के अन्तर्गत लेखपाल में रिक्त पदों पर चयन हेतु लिखित परीक्षा योजना एवं पाठ्यक्रम जारी कर दिया गया है। लिखित परीक्षा एक पाली की होगी, जिनमें प्रश्नों की कुल संख्या 100 तथा समयावधि दो घंटा होगी। परीक्षा में प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय प्रकार के होगें। प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा। इस परीक्षा हेतु ऋणात्मक अंक भी दिए जाने हैं, जो प्रश्न के पूर्णांक का 1/4 अंक (25 प्रतिशत) होगी। दोस्तों, "asha teach" द्वारा सामान्य ज्ञान ( 25 प्रश्न-25अंक) पाठ्यक्रमानुसार "वस्तुनिष्ठ प्रकार प्रैक्टिस-सेट"(Objective Type Practice-Set) बिल्कुल फ्री में जारी है। हमें उम्मीद है कि हमारा यह प्रयास आपको परीक्षा में शत-प्रतिशत अंक दिलाने में बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होगा। हमें अपने प्रश्नों और सुझावों को कमेंट बाक्स🤳 के माध्यम से अवश्य अवगत् करायें--

              (प्रैक्टिस सेट-3)

1. नारियल का पानी है
 
(a) तरल बीजांडकाय

(b) तरल मध्य फल भित्ति

(c) तरल ऐंडोकार्प

(d) विकृत तरल ऐंडोस्पर्म

उत्तर- विकृत तरल ऐंडोस्पर्म

2.  यूनेस्को के तत्वावधान में सामाजिक विकास पर प्रथम 'विश्व शिखर सम्मेलन' कहाँ पर आयोजित किया गया था ?

(a) कोपेनहेगन

(b) न्यूयॉर्क

(c) लन्दन

(d) पेरिस

उत्तर- कोपेनहेगन ( मार्च, 1995)

सरकारें लोगों को विकास के केंद्र में रखने की आवश्यकता पर आम सहमति पर पहुँच गई। सामाजिक शिखर सम्मलेन उस समय विश्व नेताओं की अब तक की सबसे बडी सभा थी।

3. किस राज्य में जापानी इंसेफलाइटिस अनुसंधान केंद्र ( Japanese Encephalities Research Centre ) स्थापित किया जाने वाला है ?

(a) उत्तर प्रदेश

(b) मध्य प्रदेश

(c) राजस्थान

(d) महाराष्ट्र

उत्तर- उत्तर प्रदेश (गोरखपुर)

जापानी इंसेफलाइटिस एक फ्लेवीवायरस के कारण होने वाली बीमारी है जो मस्तिष्क के चारों ओर झिल्ली को प्रभावित करती है।

4. निम्नलिखित में से कौन सा भारत में स्थापित प्रथम राष्ट्रीय उद्यान है ?

(a) जिम कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान

(b) गिर वन राष्ट्रीय उद्यान

(c) चन्दौली राष्ट्रीय उद्यान

(d) दुधवा राष्ट्रीय उद्यान

उत्तर- जिम कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान (उत्तराखंड)

इसे पहले 1936 में 'हैली नेशनल पार्क' के रूप में स्थापित किया गया था जिसका नाम बाद में परिवर्तित कर दिया गया।

5. वर्षा की मात्रा निर्भर करती है :

(a) जल-चक्र पर 

(b) वायुमंडल में नमी पर

(c) हवा के दबाव पर 

(d) तापक्रम पर

उत्तर- वायुमंडल में नमी पर

6. एक कटा हुआ हीरा जगमगाहट के साथ चमकता है :

(a) कुछ स्वाभाविक गुण के कारण

(b) पूर्ण आन्तरिक परावर्तन के कारण

(c) इसकी आणविक संरचना के कारण

(d) प्रकाश के अवशोषण के कारण

उत्तर- पूर्ण आंतरिक परावर्तन के कारण

7. 2011- जनगणना के अनुसार निम्न में से किस राज्य में जनसंख्या में कमी आयी है ?

(a) नागालैण्ड

(b) मणिपुर

(c) त्रिपुरा

(d) सिक्किम

उत्तर- नागालैण्ड (एकमात्र राज्य जहाँ की जनसंख्या में कमी आयी है।)

एक निश्चित समयांतराल में जनसंख्या की आधिकारिक गणना 'जनगणना' कहलाती है। भारत में सबसे पहले 1872 में जनगणना की गई थी। हालांकि 1881 में पहली बार एक संपूर्ण जनगणना की जा सकी।उसी समय से प्रत्येक दस वर्ष पर जनगणना होती है।

8. निम्नलिखित में से किस जन्तु में खुर नहीं पाए जाते हैं?

(a) घोड़ा

(b) गीदड़

(c) जेबरा

(d) हिरण

उत्तर- गीदड़ (सियार)

जानवरों के पैरों के सख्त हिस्से को 'खुर' (Hoof) कहते है।

9. मोबाइल चार्जर होता है :

(a) एक इन्वर्टर

(b) एक यू.पी.एस.

(c) एक उच्चायी ट्रांसफार्मर

(d) एक अपचायी ट्रांसफार्मर

उत्तर- एक अपचायी ट्रांसफार्मर (A step-down transformer)

अपचायी ट्रांसफार्मर -    
                              यह ट्रांसफार्मर प्रत्यावर्ती धारा (AC) वोल्टता को घटा देता है किंतु विद्युत धारा के मान को बढ़ा देता है।


10. निम्नलिखित पहाड़ी जातियों का पश्चिम से पूर्व सही क्रम पहचानिएं :

(a) खासी - गारो - नागा - जैन्तिया

(b) नागा - जैन्तिया - खासी - गारो

(c) गारो - खासी - जैन्तिया - नागा

(d) जैन्तिया - नागा - गारो - खासी

उत्तर- गारो - खासी - जैन्तिया - नागा

11. गोपाल कृष्ण गोखले ने किस वर्ष में भारत सेवक मण्डल ( सर्वेन्ट्स ऑफ इण्डिया सोसाइटी ) की स्थापना की ?

(a) 1902

(b) 1903

(c) 1904

(d) 1905

उत्तर- 1905

भारतीय शिक्षा के विस्तार हेतु गोखले जी ने "सर्वेन्ट्स ऑफ इंडिया सोसाइटी" की स्थापना की थी।

12. 'जौनपुर राज्य' का अन्तिम शासक कौन था ?

(a) मुहम्मद शाह

(b) हुसैन शाह

(c) मुबारक शाह

(d) इब्राहिम शाह

उत्तर- हुसैन शाह

13. 'प्रोटेम स्पीकर' सामान्यतः किसे नियुक्त किया जाता है ?

(a) पिछली लोकसभा के अध्यक्ष को ।

(b) पिछली लोकसभा अध्यक्ष को ।

(c) नव - निर्वाचित लोकसभा के वरिष्ठतम सदस्यों में से एक को ।

(d) पिछली लोकसभा के विपक्ष के नेता को ।

उत्तर-  नव - निर्वाचित लोकसभा के वरिष्ठतम सदस्यों में से एक को

14. राज्यसभा का सर्वप्रथम गठन किस वर्ष में हुआ ?

(a) 1950 में

(b) 1951 में

(c) 1952 में

(d) 1953 में

उत्तर- 3 अप्रैल 1952 को

15. 'सतत विकास लक्ष्य' 2021 के सूचकांक में भारत का कौन सा स्थान है ?

(a) 116वाँ

(b) 117वाँ

(c) 120वाँ

(d) 121वाँ

उत्तर- 120वाँ

14 जून‚ 2021 को सतत विकास समाधान नेटवर्क (SDSN) और बर्टल्समैन स्टिफटंग द्वारा सतत विकास रिपोर्ट 2021 के अंतर्गत ‘सतत विकास लक्ष्य सूचकांक एवं डैशबोर्ड 2021’ जारी किया गया। इस सूचकांक में 165 देशों की रैंकिंग में फिनलैंड को शीर्ष स्थान तथा भारत को 120 वां स्थान (स्कोर-60.07) प्राप्त हुआ है।

16. वैद्युत बल्ब का तन्तु सामान्यतया टंग्स्टन का बना होता है, क्योंकि

(a) टंग्स्टन सस्ता है।

(b) टंग्स्टन का चिरस्थायित्व उच्च है।

(c) टंग्स्टन की प्रकाश उत्सर्जक क्षमता उच्च है। 

(d)  टंग्स्टन का गलनांक उच्च है।

उत्तर- टंग्स्टन का गलनांक उच्च (3380°C) है। उच्च गलनांक होने के कारण तंतु ज्यादा गर्म होने पर गलता नहीं है।



17. निम्नलिखित में से कौन-सा कार्बन का एक रूप नहीं है?

(a) ग्रैफीन

(b) ग्रैफाइट

(c) फुलरीन

(d) क्वार्ट्ज़

उत्तर- क्वार्ट्ज़


18. 'खुम्बुम' मठ निम्नलिखित में से कहाँ अवस्थित है?

(a) भारत

(b) थाइलैंड

(c) चीन

(d) जापान

उत्तर- चीन

19. हाल ही में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने किस देश को सहायता प्रदान करने के लिए एक प्रस्ताव पारित किया है ?

(a) इंडोनेशिया

(b) सूडान

(c) अफ़गानिस्तान

(d) पाकिस्तान

उत्तर- अफ़गानिस्तान

20. "वैश्विक स्वास्थ शिखर सम्मेलन 2021' का आयोजन स्थल-

(a) नेपाल

(b) जर्मनी

(c) इटली

(d) रूस

उत्तर- इटली , रोम में 21 मई 2021 को

21. सागौन और साल किसके उत्पाद हैं ?

(a) उष्णकटिबंधीय सदाबहार वन

(b) उष्णकटिबंधीय पतझड़ी वन

(c) पर्वतीय वन

(d) उष्णकटिबंधीय कंटीले वन

उत्तर- उष्णकटिबंधीय पतझड़ी वन

22. अधिकतम पोषक तत्व रक्त में कहाँ से अवशोषित किए जाते हैं ?

(a) मुँह

(b) पेट

(c) बड़ी ऑत

(d) छोटी ऑत

उत्तर- छोटी ऑत

23. बोगीबील ब्रिज किस नदी पर स्थित है ?

(a) सोन नदी

(b) गंगा नदी

(c) ब्रह्मपुत्र नदी

(d) गंडक नदी

उत्तर- ब्रह्मपुत्र नदी

यह भारत का सबसे लंबा डबल डेकर रेल-सह रोड ब्रिज है।

24. सुपरबग क्या है ?

(a) विषाणु

(b) जीवाणु

(c) कवक

(d) परजीवी

उत्तर- जीवाणु

सुपरबग (Superbugs) एक ऐसा जीवाणु है जिसके जीन पर एंटीबायोटिक दवाओं का कोई भी असर नहीं होता है।

25. ऐलोरा की गुफा संबंधित है ?

(a) बौद्ध से

(b) जैन से

(c) हिन्दुओं से

(d) बौद्ध, जैन, हिन्दु से

उत्तर- बौद्ध, जैन, हिन्दु से

ऐलोरा की गुफाओं में मौजूद वास्तुकला और मूर्तियाँ तीन अलग-अलग धर्मों ( बौद्ध, जैन और हिन्दू ) से संबंधित हैं।



हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए इस पर क्लिक करें:-👇👇

👉Click to Join Telegram Group:- Click Here

👉Click to Join Telegram Channel:- Click Here

👉🔍Search My Website:- Click Here

👉Click to Join WhatsApp Group:-  Click Here

👉Follow on Facebook Page:- Click Here

👉Subscribe to my Youtube:- Click Here

👉Follow on  Instagram:- Click Here

 👉Follow my  Twitter Handle:- Click Here

   

Top Post Ad

Below Post Ad