UPSSSC EXAM VDO GENERAL HINDI
UPSSSC EXAM VDO GENERAL HINDI ,HINDI FOR ALL EXAM ASHATEACH, TEACHASHA HINDI FOR ALL STATE AND CENTRAL EXAM
UPSSSC VDO EXAM GENERAL HINDI PRACTICE SET By ASHA TEACH
UPSSSC EXAM VDO GENERAL HINDI OBJECTIVE QUESTIONS
1. 'पनही' शब्द का तत्सम रूप है?
(a) पर्णहि
(b) उपानह
(c) पर्ण
(d) ताबूस
Ans- (b) उपानह
2. निम्नलिखित में तद्भव शब्द है -
(a) अमिय
(b) अवगुण
(c) उपवास
(d) अवतार
Ans-(a) अमिय
3. 'सिंघाड़ा' का तत्सम रूप है -
(a) शिंघाड़ा
(b) सघट्ट
(c) श्रृंग
(d) श्रृंगाटक
Ans-(d) श्रृंगाटक
4. तत्सम शब्द चाहिए -
(a) साई
(b) घोटक
(c) ऊँट
(d) राख
Ans-(b) घोटक
5. 'क्षीण' का तद्भव रूप है -
(a) छीन
(b) झीना
(c) छेड़ना
(d) क्षणिक
Ans-(a) छीन
6. निम्नलिखित में से तत्सम की दृष्टि से शुद्ध है -
(a) सरसों
(b) रस्सी
(c) शाटिका
(d) रैन
Ans-(c) शाटिका
7. सरसों का तत्सम रूप कौन - सा है-
(a) सर्सप
(b) सर्षप
(c) a और b दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans-(c) a और b दोनों
8. आम का तत्सम शब्द है -
(a) अंब
(b) अंबुज
(c) आम्र
(d) अंबाफल
Ans-(c) आम्र
9. खंडहर का तत्सम शब्द है -
(a) खंडघर
(b) खण्डगृह
(c) खण्डहर
(d) खडहर
Ans-(b) खण्डगृह
10. कर्म का तद्भव रूप है -
(a) कमीना
(b) काम
(c) कमाओ
(d) करम
Ans-(d) करम
11. निम्नलिखित में से कौन -सा शब्द तत्सम है?
(a) माँ
(b) अमूल्य
(c) केला
(d) मछली
Ans-(b) अमूल्य
BEST UPSSSSC EXAM VDO GENERAL HINDI BY ASHA TEACH
12. निम्नलिखित में से कौन 'काटना' का तत्सम है?
(a) कर्तन
(b) कट्टित
(c) कटित
(d) कटन
Ans-(a) कर्तन
13. 'कूची' का तत्सम रूप है -
(a) कुछ
(b) कुल्हाड़ा
(c) कूर्चिका
(d) कुम्हार
Ans-(c) कूर्चिका
14. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द तत्सम नहीं है?
(a) कीटक
(b) कूची
(c) कुंभकार
(d) कपाट
Ans-(d) कपाट
15. एक तत्सम तथा एक तद्भव शब्द का जोड़ा है -
(a) अंधा - काना
(b) पुच्छ - पूँछ
(c) सूर्य - चांद
(d) धर्म - कर्म
Ans-(b) पुच्छ - पूँछ
16. निम्नलिखित शब्दों में तत्सम शब्द है -
(a) चूर्ण
(b) काज
(c) जनम
(d) बच्चा
Ans-(a) चूर्ण
17. साखी तत्सम रूप है -
(a) सप्तपदी
(b) षट्शती
(c) साक्षी
(d) सखी
Ans-(c) साक्षी
18. आराम शब्द है -
(a) देशज
(b) विदेशज
(c) अरबी
(d) तद्भव
Ans-(c) अरबी
19. "अँगीठी" का तत्सम क्या है?
(a) अग्निष्ठिकी
(b) अग्निका
(c) अग्निष्ठका
(d) अग्निष्ठिका
Ans-(d) अग्निष्ठिका
20. हल्दी शब्द का तत्सम रूप है -
(a) हलिद्रा
(b) हरद्रिका
(c) हरिद्रा
(d) हरिद्रर
Ans-(c) हरिद्रा
21. इक्षु का तद्भव शब्द है -
(a) इष्ट
(b) इच्छा
(c) इच्छुक
(d) ईख
Ans-(d) ईख
22. निम्नलिखित में से कौन - सा शब्द तत्सम नहीं है?
(a) बात
(b) चंदा
(c) रात
(d) शिखर
Ans-(c) रात
23. 'कदम' का तत्सम रूप है -
(a) कदंम
(b) कर्दम
(c) कदंब
(d) कदम्भ
Ans-(c) कदंब
24. चना का तत्सम रूप है -
(a) चणक
(b) चाणक
(c) चनाक
(d) चणा
Ans-(a) चणक
25. स्वर्णकार का तद्भव रूप है -
(a) सुनकर
(b) सुनार
(c) साहूकार
(d) सोनकर
Ans-(b) सुनार
ASHA TEACH UPSSSC EXAM VDO GENERAL HINDI COMPLETE 25 OBJECTIVE QUESTIONS
दोस्तों VDO में आप अच्छा प्रदर्शन कर सकें इस हेतु आशा टीच द्वारा फ्री में प्रैक्टिस सेट उपलब्ध कराया जा रहा है ताकि हम भी आपके सफलता के भागीदार बनें । अपना प्यार ashateach.com के साथ बनाए रखें इसी मनोकामना के साथ आप सभी को उज्जवल भविष्य की ढेरों शुभकामनायें!
Priyanka Chaudhari ✍