UPSSSC EXAM VDO GENERAL KNOWLEDGE TOP LEVEL QUESTION
1. ग्रामीण क्षेत्रों के ऐसे व्यक्तियों और समुदायों को पुरुस्कृत करने के लिए भारत सरकार द्वारा किस पुरस्कार की संस्थापना की गई है, जिन्होंने वन्य जीवन के संरक्षण में असाधारण साहस एवं समर्पण का प्रदर्शन किया है?
(a) सुन्दर लाल बहुगुणा पुरस्कार
(b) अमृता देवी बिश्नोई पुरस्कार
(c) संजय गाँधी पर्यावरण पुरस्कार
(d) बीपी पाल पुरस्कार
2. किस नवरत्न कंपनी को सामान्यत: 'विज़ाग स्टील' के नाम से जाना जाता है ?
(a) राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड
(b) इस्को ( IISCO) स्टील संयंत्र
(c) बोकारो स्टील संयंत्र
(d) राउरकेला स्टील संयंत्र
3. अनुच्छेद 51 A, जिसमें मौलिक कर्तव्यों का वर्णन है, को किस संविधान संशोधन के तहत संविधान के तहत शामिल किया गया था ?
(a) 42वें संशोधन
(b) 74वें संशोधन
(c) 73वें संशोधन
(d) 44वें संशोधन
4. भू-पर्पटी की संरचना में अभ्रक की मात्रा लगभग कितनी होती है ?
(a) 24%
(b) 8%
(c) 12%
(d) 4%
5. 17वीं लोकसभा के कार्यवाहक अध्यक्ष कौन थे ?
(a) ओम बिड़ला
(b) जेपी नड्डा
(c) वीरेन्द्र कुमार
(d) सुमित्रा महाजन
6. इनमें से कौन भारत में आर्थिक सर्वेक्षण (Economic Survey का प्रकाशन करता है ?
(a) वित्त मंत्रालय
(b) भारतीय रिजर्व बैंक
(c) केंद्रीय सांख्यिकीय संगठन(Central Statistical Organisation)
(d) नीति (NITI) आयोग
7. "10 डिग्री जलसंधि (10 Degree Channel)" इनमें से किससे संबंधित है ?
(a) अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह
(b) लक्षद्वीप द्वीपसमूह
(c) कच्छ की खाड़ी
(d) मालाबार तट
8. इनमें से किसका उपयोग कैंसर के उपचार में किया जाता है ?
(a) तांबे के समस्थानिक का
(b) यूरेनियम के समस्थानिक का
(c) कोबाल्ट के समस्थानिक का
(d) आयोडीन के समस्थानिक का
9. महाराजा जय सिंह द्वितीय ने इनमें से किस शहर में जंतर-मंतर का निर्माण नहीं करवाया था ?
(a) जयपुर
(b) वाराणसी
(c) दिल्ली
(d) इलाहाबाद
10. अक्टूबर 2020 में, नासा (NASA) ने सिग्नस अंतरिक्षयान (Cygnus Spacecraft) का नाम किस अंतरिक्ष यात्री के नाम पर रखा गया है ?
(a) रवीश मल्होत्रा
(b) कल्पना चावला
(c) सुनीता विलियम्स
(d) राकेश शर्मा
11. जे डब्ल्यू माॅचली (JW Mauchly) और जे प्रेस्पर इकर्ट (J Presper Eckert) प्रथम यांत्रिक पुर्जों रहित कंप्यूटर का नाम क्या था ?
(a) मार्क II (Mark II
(b) मार्क I (Mark I)
(c) ईडीवीएसी (EDVAC)
(d) ईएनआईएसी (ENIAC)
12. चिपको आंदोलन इनमें से किससे संबंधित था ?
(a) पर्यावरण संरक्षण
(b) मानवाधिकार
(c) स्वंत्रता संग्राम
(d) महिलाओं के अधिकार
13. विश्व मरूस्थलीकरण एवं सूखा रोकथाम दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ?
(a) 22 मई
(b) 5 जून
(c) 22 अप्रैल
(d) 17 जून
14. मोपला विद्रोह ( Moplah Rebellion ) किन वर्षो के दौरान हुआ ?
(a) 1923 - 1924
(b) 1921 - 1922
(c) 1917 - 1919
(d) 1914 - 1915
15. राज्य सभा सांसद के कार्यकाल की अवधि कितनी होती है ?
(a) चार वर्ष
(b) दो वर्ष
(c) पांच वर्ष
(d) छः वर्ष
16. इनमें से कौन - सा वैद्युत उपकरण जूल के तापन नियम पर आधारित नहीं है ?
(a) वैद्युत परिपथ में प्रयुक्त फ्यूज
(b) वैद्युत प्लग एवं स्विच
(c) इलेक्ट्रिक केतली
(d) इलेक्ट्रिक आयरन
17. कौन सा विटामिन रक्त का थक्का जमने के लिए आवश्यक प्रोटीन और कैल्शियम को सक्रिय करता है ?
(a) विटामिन सी ( Vitamin C )
(b) विटामिन के ( Vitamin K )
(c) विटामिन बी1 ( Vitamin B1 )
(d) विटामिन डी ( Vitamin D )
18. NATO ( उत्तर अटलांटिक संधि संगठन ) किस प्रकार का संगठन है ?
(a) अंतर-सरकारी आर्थिक सहयोग समूह
(b) सांस्कृतिक सहयोग एवं विकास संगठन
(c) अंतर-सरकारी सैन्य संधि
(d) प्रौद्योगिकी विनिमय एवं विकास समूह
19. भारत के संविधान की 11 वीं अनुसूची में कितने विषय हैं ?
(a) 22
(b) 29
(c) 24
(d) 32
20. भारत में नियोजित विकास का विरोध किसने किया ?
(a) महात्मा गाँधी
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) इंदिरा गाँधी
(d) राजीव गाँधी
21. निम्नलिखित में से कौन-सा सुमेलित नहीं है ?
(a) सार्वजनिक स्वास्थ्य एवं स्वच्छता राज्य सूची
(b) जनगणना संघ सूची
(c) राज्य सभा में सीटों का बंटवारा द्वितीय अनुसूची
(d) दलबदल विरोध दसवीं अनुसूची
22. निम्नलिखित में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है ?
(घटना) (वर्ष)
(a) भारतीय जल सेना अधिनियम 1927
(b) सविनय अवज्ञा आन्दोलन 1930
(c) द्वितीय गोलमेज अधिवेशन 1931
(d) सांप्रदायिक निर्णय 1933
23. लौह अयस्क किस प्रकार का संसाधन है ?
(a) नवीकरण योग्य
(b) जैव
(c) प्रवाह
(d) अनवीकरण योग्य
24. 'बड़े शिकारों की भूमि' के नाम से किसे जाना जाता है ?
(a) शीतोष्ण घास का मैदान
(b) उष्णकटिबंधीय मानसून प्रदेश
(c) उष्ण रेगिस्तान प्रदेश
(d) उष्णकटिबंधीय सवाना प्रदेश
25. भारत का वैश्विक भूख सूचकांक ( जी. एच. आई. ) 2021 में क्या स्थान है?
(a) 95वाँ
(b) 107वाँ
(c) 101वाँ
(d) 97वाँ
1.(b) 2.(a) 3.(a) 4.(d) 5.(c) 6.(a) 7.(a) 8.(c) 9.(d) 10.(b) 11.(d) 12.(a) 13. (d) 14.(b) 15.(d) 16.(b) 17.(b) 18.(c) 19.(b) 20.(a) 21.(a) 22.(a) 23.(d) 24.(d) 25.(c)