For all competitive exams General knowledge

For all competitive exams General knowledge , gk,gs question by ashateach, general knowledge previous year



              

For all competitive exams General knowledge 

1. ग्रेमी अवार्ड्स निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में योगदान के लिए प्रदान किए जाते हैं?

(a)  खेल

(b) साहित्य

(c) संगीत

(d) औषधि

Ans. (c) संगीत के क्षेत्र में दिया जाने वाला सबसे बड़ा सम्मान

2. निम्नलिखित में से कौन-सा लाॅन्च वाहन मिशन चंद्रयान-2 में उपयोग किया गया था ?

(a) GSLV Mk III

(b) PSLV C11

(c)GSLV F11

(d) PSLV C45

Ans. (a) इस चंद्रयान में लैंडर, रोबर एवम् आॅर्बिटर का प्रयोग हुआ था।

3. निम्नलिखित में से किस तारीख को अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस के रूप में मनाया जाता है ?

(a) 15 सितंबर

(b) 21 सितंबर

(c) 2 सितंबर

(d) 28 सितंबर

Ans. (b)

4. जंगली गदहों का अभयारण्य कहा हैं ?

(a) मध्य प्रदेश में

(b) गुजरात में

(c) राजस्थान में

(d) बिहार में

Ans. (b) लिटिल रन ऑफ कच्छ 'घुड़खर' गुजरात

5. लखनऊ समझौता (1916) किन दो के मध्य हुआ था ?

(a) ब्रिटिश व भारतीयों के मध्य

(b) हिन्दु व मुस्लिम के मध्य

(c) कांग्रेस व मुस्लिम लीग के मध्य

(d) नरम व गरम दल के मध्य

6. भारत की 'पूर्व की ओर देखो' नीति कब प्रारंभ हुई ?

(a) नब्बे के दशक में

(b) अस्सी के दशक में

(c) सत्तर के दशक में

(d) पचास के दशक में

Ans. (a) तभी से आसियान के साथ भारत का संबंध हमारी विदेश नीति की आधारशिलाओं में से एक बना हुआ है।

7. कैरोटिनाॅयड्स निम्न में से किस में पाये जाते हैं ?

(a) पादप

(b) मानव गुर्दा

(c) मानव बाल तथा नाखून

(d) उपरोक्त सभी


Ans. (a)


8. निम्न में से कौन मछली है ?

(a) सिल्वर फिश

(b) समुद्री घोड़ा

(c) स्टार फिश

(d) डेविल फिश

Ans. (b) ये छोटी मछलियाँ होती हैं। इनका आकार एक छोटे घोड़े के सिर जैसा दिखता है।

9. जर्मन सिल्वर निम्न में से किसकी मिश्र धातु है ?

(a) तांबा

(b) चाँदी

(c) सोना

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (a) यह तांबा जस्ता और निकल का मिश्र धातु है जिसमें कभी-कभी सीसा और टिन भी होता है।

10. वर्तमान में भारत के कृषि और किसान कल्याण मंत्री कौन थे ?

(a) नरेंद्र सिंह तोमर

(b) किरन रिजजू

(c) प्रकाश जावड़ेकर

(d) नारायण राणे

Ans. (a)

11. भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के निम्नलिखित क्रान्तिकारियों में से किसे "मास्टर दा" कहा जाता है ?

(a) चन्द्रशेखर आजाद

(b) बिपिनचंद्र पाल

(c) सूर्य सेन

(d) बाल गंगाधर तिलक

Ans. (c) इन्हें "द हीरो ऑफ चटगांव"भी कहा जाता है।

12. किस पुरस्कार को 'ग्रीन ऑस्कर' कहा जाता है ?

(a) विश्व ऊर्जा पुरस्कार

(b) व्हिटली पुरस्कार

(c) विश्व संरक्षण पुरस्कार

(d) ग्रीन फ्लैग पुरस्कार

Ans. (b)

13. भारत में पहले विधि आयोग की स्थापना कब हुई थी ?

(a) वर्ष 1834 में

(b) वर्ष 1839 में

(c) वर्ष 1843 में

(d) वर्ष 1853 में

Ans. (a) पहला ऐसा आयोग 1834  में लार्ड मैकाले की अध्यक्षता में 1833 के चार्टर अधिनियम के तहत स्थापित किया गया था, जिसने दंड संहिता, आपराधिक प्रकिया संहिता और कुछ अन्य मामलों के संहिताकरण की सिफारिश की थी।

14. वस्तु तथा सेवा कर है :-

(a) मूल्य संवर्द्धन कर

(b) निगम कर 

(c) संशोधित वैकल्पिक कर

(d) उपरोक्त सभी

Ans. (a) वस्तु एवम् सेवा कर (जीएसटी) , उपभोग के लिए घरेलू स्तर पर बेची जाने वाली वस्तुओं और सेवाओं पर लगने वाला कर हैं, कर को अंतिम मूल्य में शामिल किया जाता है और बिक्री के स्थान पर उपभोक्ताओं द्वारा भुगतान किया जाता है और विक्रेता द्वारा सरकार को पारित किया जाता है। यह एक प्रकार का सामान्य 'मूल्य संवर्द्धन कर' है जिसका उपयोग विश्व स्तर पर अधिकांश देश करते हैं।

15. निम्नलिखित में से कौन-सा/से अनाज, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून का हिस्सा है/हैं ?

(a) चावल

(b) गेहूँ

(c) बाजरा

(d) उपरोक्त सभी

Ans. (d) सरकार द्वारा आम व्यक्तियों, गरीबों तथा गर्भवती माताओं को गुणवत्तापूर्ण खाद्यान्न उपलब्ध कराने के लिए "राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून 2013" बनाया गया है। इस कानून का प्रमुख लक्ष्य सामान्य जीवन व्यतीत करने के लिए आवश्यक, पर्याप्त मात्रा में तथा पोषक गुणों से भरपूर खाद्य पदार्थ आमजन को सस्ते मूल्य में उपलब्ध करवाने के लिए खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करना है।इस कानून में खाद्यान्न के अन्तर्गत चावल, गेहूँ, मोटा अनाज या उसके समान अन्य कोई वस्तु 'जो उसी गुणवत्ता के अनुरूप हो और केंद्र सरकार द्वारा समय-समय पर दिए गये आदेशों से तय हो ' को शामिल किया गया है।

16. कण्व राजवंश का संस्थापक कौन था ?

(a) वासुदेव

(b) देवभूति

(c) पुष्यमित्र

(d) कनिष्क

Ans. (a) शुंग वंश का अंतिम राजा देवभूति अत्यंत निर्बल तथा विलासी था। वह अपने शासन के अंतिम दिनों में अपने अमात्य वासुदेव के षड्यंत्रों द्वारा मार डाला गया। "हर्षचरित" में इस घटना का वर्णन इस प्रकार दिया गया है कि - शुंगों के अमात्य वासुदेव ने रानी के वेष में देवभूति की दासी की पुत्री द्वारा स्त्री प्रसंग में अति आशक्त एवम् कामदेव के वशीभूत देवभूति की हत्या कर दी और कण्व वंश का संस्थापक बना।इसने कुल 9 वर्षो तक शासन किया।
17. मोपला क्रांति निम्न में से किस वर्ष में हुई थी ?

(a) 1919

(b) 1920

(c) 1921

(d) 1922

Ans. (c) मोपला विद्रोह, जिसे 1921 के "मोपला दंगों: के रूप में भी जाना जाता है, 19वीं और 20वीं सदीं की शुरुआत में केरल के मप्पीला मुसलमानों द्वारा मालाबार उत्तरी केरल में ब्रिटिश और हिंदू जमींदारों के खिलाफ दंगों की एक श्रृंखला की परिणति थी। यह एक सशस्त्र विद्रोह था जिसका नेतृत्व वरियमकुनाथ कुंजाहमद हाजिक द्वारा किया गया था। 

18. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद शिक्षा के अधिकार से संबंधित है ? 

(a) अनुच्छेद 19

(b) अनुच्छेद 20

(c) अनुच्छेद 21

(d) अनुच्छेद 32

Ans. (c)  भारतीय संविधान का अनुच्छेद 21a भारत में 6 से 14 वर्ष तक के बच्चों के लिए मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा का वर्णन करता है। शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 जिसे 'RTE अधिनियम 2009' भी कहा जाता है , 4 अगस्त 2009 को भारत की संसद द्वारा अधिनियमित किया गया था।इसे 86वें संविधान संशोधन 2002 द्वारा अनुच्छेद 21a जोड़कर मौलिक अधिकार के रूप में मान्यता देने संबंधी प्रावधान किया गया।

19. फ्रेंच ओपन का आयोजन होता है-

(a) लिऑन में

(b) मरसेली में

(c) रोलां गैरां में

(d) बोर्डेयस्क में

Ans. (c) इस ग्रैंड स्लैम का आधिकारिक नाम रोलां गैरां ही है। यह मई के अंत व जून के प्रारंभ में क्ले कोर्ट ( सख्त मिट्टी की सतह वाला टेनिस कोर्ट) पर खेला जाता है । ध्यातव्य है कि इस खेल की सबसे सफल महिला सेरेना विलियम्स है।

21. भारत में निम्नलिखित में से कौन-सी एजेंसी मुख्य रूप से प्रदूषण के मापन से संबंधित है ?

(a) केंद्रीय जल आयोग

(b) केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड

(c) ग्रीन ट्रिब्यूनल

(d) सर्वे ऑफ इंडिया

Ans. (b) 

22. मकर रेखा है-

(a) 23½ ° S

(b) 23½ ° N

(c) 23½ ° 

(d) 23° 


Ans. (a)

23. 'मेधा पाटेकर' किस आंदोलन से जुड़ी हुई है ?

(a) चिपको आंदोलन

(b) मैत्री आंदोलन

(c) नर्मदा बचाओ आंदोलन

(d) पश्चिम घाट बताओं आंदोलन

Ans. (c) यह एक भारतीय सामाजिक कार्यकर्ता हैं।

24. 'चरकुला' नृत्य कहाँ से सम्बन्धित है-

(a) गुजरात

(b) मध्य प्रदेश

(c) उत्तर प्रदेश

(d) बिहार

Ans. (c)

25. निम्नलिखित में से किस नदी का उद्गम भारत के बाहर है ?

(a) ब्रह्मपुत्र

(b) गंगा

(c) यमुना

(d) नर्मदा

Ans. (a) ब्रह्मपुत्र नदी  का उद्गम तिब्बत के दक्षिण में मानसरोवर के निकट चेमायुंग दुंग नामक हिमवाह से हुआ है।


सभी प्रश्नों के विस्तृत व्याख्या सहित PDF प्राप्त करने के लिए फॉलो करें - 👇👇

👉Click to Join Telegram Group:- Click Here

👉Click to Join Telegram Channel:- Click Here

👉🔍Search My Website:- Click Here

👉Click to Join WhatsApp Group:-  Click Here

👉Follow on Facebook Page:- Click Here

👉Subscribe to my Youtube:- Click Here

👉Follow on  Instagram:- Click Here

 👉Follow my  Twitter Handle:- Click Here

   

Top Post Ad

Below Post Ad