यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट आज 1:30 बजे : Asha Teach
Hello dear students,
आपके विश्वसनीय वेबसाइट्स www.ashateach.com में आपका बहुत बहुत स्वागत है । ध्यातव्य है कि इस वेबसाइट्स के माध्यम से आपको सबसे पहले सभी प्रकार की प्रतियोगी एवं एकेडमिक परीक्षाओं के नवीन जानकारियाँ, बेहतरीन नोट्स, काॅन्टेंट, पीडीएफ व शिक्षा सम्बन्धित अन्य समाचार उपलब्ध करायी जाती है ।
आज हम Asha Teach वेबसाइट्स पर आपको उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा दोपहर 1:30 बजे जारी होने जा रहे हाईस्कूल (10th) व इण्टर-मीडिएट (12th) परीक्षा परिणाम की सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराने जा रहे हैं । इस लेख से आप परिक्षा परिणाम डाउनलोड करने तक की सभी प्रक्रिया को क्रमवार बहुत ही आसानीपूर्वक जान पाएंगे ।
up board result 2023 class 10th,up board result 2023 class 12th,up board result date,up board result 2023 in hindi,up board result 2023 check roll number, up board result roll number
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के परीक्षा का परिणाम आज मंगलवार, 25 अप्रैल 2023 को जारी किया जाएगा। उत्तर प्रदेश शिक्षा परिषद (UPMSP) और यूपी बोर्ड के पदेन सभापति डॉ महेंद्र देव और यूपी बोर्ड के सचिव दिव्याकांत का कहना है कि आज 1 बजकर 30 मिनट पर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परिणाम नियत समय प्रयागराज के मुख्यालय से जारी कर दिया जाएगा। यूपी बोर्ड यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा खत्म हुए काफी समय हुआ तब से छात्र अपने परिणाम को जानने का इंतजार कर रहे थे। वर्ष 2022 - 2023 में हुए दसवीं की परीक्षा 16 फरवरी से 3 मार्च तक संपन्न कराई गई थी।
वर्ष 2022 - 2023 में 5850745 उम्मीदवारों ने हाईस्कूल और इंटर परीक्षा के लिए पंजीकरण करवाया था। इनमें हाई स्कूल के 3116487 छात्र और इंटरमीडिएट के 27,000 69258 छात्र ने परीक्षा में भाग लिया था। यही हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में 400000 से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा छोड़ा था। जिनमें हाई स्कूल के 430571 छात्रों में से 208953 छात्रों और इंटरमीडिएट के 222618 छात्र परीक्षा में सम्मिलित नहीं हुए थे।
निकाय चुनाव के चलते आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने परिणाम घोषित करने के लिए निर्वाचन आयोग से अनुमति मांगी थी। आयोग की हरी झंडी मिलने के बाद परिणाम बहुत कम समय में जारी करने का निर्णय लिया गया है।
हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परिणाम यूपी बोर्ड की वेबसाइट www.upmsp.edu.in www.upresults.nic.in पर आप देख सकते हैं।
Direct Result Download Here
(अपने बोर्ड का रिजल्ट जानने के लिए यहाँ नीचे क्लिक करें )
UP Board 10वीं रिजल्ट
1. Link - upmsp.edu.in
2. Link - upresults.nic.in
UP Board 12वीं रिजल्ट
1. Link - upmsp.edu.in
2. Link - upresults.nic.in
3 करोड़ से ज्यादा कॉपियां - 143933 निरीक्षक यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के लिए नियुक्त किए गए थे। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) अधिकारियों का कहना है कि 1.46 करोड़ उत्तर पुस्तिका हाईस्कूल की शामिल की गई थी। जबकि 1.33 करोड़ उत्तर पुस्तिका इंटरमीडिएट की थी। जिसमें 54235 निरीक्षक नियुक्त किए गए थे।
हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के पासिंग मार्क्स - दसवीं और 12वीं पास करने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33% अंक प्राप्त करने अनिवार्य हैं।