RO/ARO PRACTICE SET (2023-24)
Asha Teach में आप सभी का स्वागत है। यह वेबसाइट्स शिक्षा क्षेत्र की सर्वोत्तम वेबसाइट्स है जोकि आप सभी दोस्तों के विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु समर्पित है। यहाँ पर आप सभी को केंद्र स्तरीय (Central level) एवं राज्य स्तरीय(State level) परीक्षाओं की विषयवस्तु (Syllabus) एवं विषय सामाग्री (Content) को बिल्कुल तथ्यात्मक एवं सरलतम रूप में दिया जाता है ताकि आप अपनी तैयारी को एक बेहतरीन दिशा दे सकें।

इस लेख में आपको UPPSC RO/ARO 2023 - 24 के लिए बेहतरीन प्रश्नों का समावेश मिलेगा। दोस्तों हमें खुशी होगी यदि आप हमारे वेबसाइट www.ashateach.com को अपने अन्य साथियों तक शेयर करेंगें तथा अपने विचार एवं सुझाव हमारे साथ साझा करेंगे।
ro aro mock test free uppsc ro aro practice set pdf in hindi ro aro mock test in hindi uppsc ro/aro test series uppsc ro aro 2023 syllabus uppsc ro aro previous year paper pdf download
RO ARO PRACTICE SET 2023 FIRST PAPER : Syllabus
1.General Studies (Objective Type)
Time- 2 Hours. Question : 140
¡. सामान्य विज्ञान
¡¡. भारत का इतिहास
¡¡¡. भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन
¡v. भारतीय राज्य तंत्र, अर्थव्यवस्था एवं संस्कृति
V. भारतीय कृषि, वाणिज्य एवं व्यापार
V¡. जनसंख्या पर्यावरण एवं नगरीकरण (भारतीय परिप्रेक्ष्य में)
V¡¡. विश्व भूगोल तथा भारत का भूगोल और प्राकृतिक संसाधन
Viii.अधुनातन राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय महत्वपूर्ण घटनाक्रम
ix. सामान्य बौद्धिक क्षमता
X.उत्तर प्रदेश की शिक्षा, संस्कृति, कृषि, उद्योग, व्यापार एवं रहन-सहन और सामाजिक प्रथाओं के बारे में विशिष्ट जानकारी
प्रश्न संख्या 1. सूर्यास्त तथा सूर्योदय के समय सूर्य के लाल रंग का प्रतीत होने का कारण है-
(a) प्रकाश का प्रकीर्णन
(b) प्रकाश का अपवर्तन
(c) प्रकाश का संपूर्ण आंतरिक परावर्तन
(d) प्रकाश का परिक्षेपण
प्रश्न संख्या 2. प्रत्यावर्ती विद्युत धारा को दिष्ट विद्युत धारा में परिवर्तित किया जाता है-
(a) डायनमो द्वारा
(b) मोटर द्वारा
(c) ट्रान्सफार्मर द्वारा
(d) रेक्टिफायर द्वारा
प्रश्न संख्या 3. 'श्री रंगपट्टनम की संधि' कार्नवालिस और किसके बीच हुई थी?
(a) औरंगजेब
(b) हुमायूं
(c) टीपू सुल्तान
(d) हैदर
● कार्नवालिस को भारत में "सिविल सेवा और पुलिस" का जनक माना जाता है।
प्रश्न संख्या 4. 1905 में हुआ बंगाल विभाजन किससे संबद्ध है ?
(a) लाॅर्ड कर्जन
(b) लाॅर्ड हार्डिंग
(c) लाॅर्ड चेम्सफोर्ड
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
प्रश्न संख्या 5. व्यक्तिगत सत्याग्रह आंदोलन किसने शुरू किया था ?
(a) विनोबा भावे
(b) जवाहरलाल नेहरु
(c) महात्मा गाँधी
(d) राजगोपालाचारी
प्रश्न संख्या 6. Central Legislative Assembly बमकांड की घटना कब घटित हुई ?
(a) 12 Aug. 1931
(b) 8 April 1929
(c) 14 March 1930
(d) 7 Sep 1927
प्रश्न संख्या 7. राज्य वित्त आयोग है, एक :
(a) विधिक संस्था
(b) असांविधिक संस्था
(c) संवैधानिक संस्था
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
प्रश्न संख्या 8. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 162 के शीर्षक के संबंध में निम्न में कौन-सा सही है ?
(a) राज्य की कार्यपालिका शक्ति
(b) राज्यपाल के कार्यालय के लिए शर्तें
(c) राज्यपाल की पदावधि
(d) राज्य की कार्यपालिका शक्ति का विस्तार
प्रश्न संख्या 9. 42 वें संविधान संशोधन द्वारा किस अनुच्छेद के माध्यम से श्रमिकों की प्रबंधन में भागीदारी सुनिश्चित की गई ?
(a) अनुच्छेद 38
(b) अनुच्छेद 39A
(c) अनुच्छेद 45
(d) अनुच्छेद 43A
प्रश्न संख्या 10. उत्तर-प्रदेश और उत्तराखंड से संबंधित जनजाति कौन-सी है ?
(a) गरासिया
(b) सहरिया
(c) थारू
(d) भील
प्रश्न संख्या 11. भारत में सबसे अधिक जैव-विविधता संपन्न क्षेत्र है-
(a) गंगा का मैदान
(b) ट्रांस हिमालय
(c) पश्चिमी घाट
(d) मध्य भारत
प्रश्न संख्या 12. विभ्रंश घाटी बनती है-
(a) दो एन्टीक्लाइन्ज़ के बीच
(b) दो भ्रंशों के बीच
(c) अभिनत द्रोणी का कटाव
(d) ज्वालामुखीय उद्भेदन के कारण
प्रश्न संख्या 13. उत्तर-प्रदेश में सर्वाधिक लंबी नहर कौन-सी है ?
(a) ऊपरी गंगा
(b) आगरा
(c) शारदा
(d) निचली गंगा
प्रश्न संख्या 14. एक मुद्रा की विधिक स्थिति को हटाने या छीनने की प्रक्रिया का द्योतक है-
(a) डिजिटलीकरण
(b) वित्तीय समावेशन
(c) विमुद्रीकरण
(d) सूक्ष्म वित्त
प्रश्न संख्या 15. क्योटो प्रोटोकाॅल ..... से संबंधित है।
(a) व्यापार
(b) जलवायु परिवर्तन
(c) सुरक्षा
(d) प्रत्यर्पण
प्रश्न संख्या 16. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है ?
दशक जनसंख्या की दशकीय
वृद्धि दर (प्रतिशत में)
(a) 1971-81 - 24.66
(b) 1981-91 - 23.87
(c) 1991-2001 - 21.54
(d) 2001-2011 - 19.05
प्रश्न संख्या 17. मर्मिकोलाॅजी किसका अध्ययन है ?
(a) कीट
(b) चींटियों
(c) क्रस्टेशियाई
(d) आर्थोपाॅड्स
प्रश्न संख्या 18. "वन अरेंज्ड मर्डर" पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
(a) सुष्मिता घोष
(b) तस्लीमा नसरीन
(c) अमृता पाटिल
(d) चेतन भगत
प्रश्न संख्या 19. एक व्यक्ति की ओर संकेत करते हुए एक आदमी ने एक महिला से कहा - "उसकी माँ तुम्हारे पिता की इकलौती पुत्री है।" वह महिला इस व्यक्ति से किस प्रकार संबंधित है ?
(a) बहन
(b) पत्नी
(c) माता
(d) पुत्री
प्रश्न संख्या 20. यदि आपके पास दो सीधी 7.5 फुट और 3.25 फुट की छड़ें हैं, तो आप कम-से-कम कितनी लंबाई नाप सकते हैं ?
(a) 0.05 फुट
(b) 0.25 फुट
(c) 1फुट
(d) 3.25 फुट
प्रश्न संख्या 21. निम्नलिखित में से किस जिले में "मार- मृदा" पाई जाती है ?
(a) सीतापुर
(b) कानपुर
(c) झाँसी
(d) गोरखपुर
प्रश्न संख्या 22. निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित नहीं है ?
फसल प्रजाति
(a) धान - गोविन्द
(b) गेहूँ - शुष्क सम्राट
(c) अरहर - पारस
(d) मटर - प्रकाश
ro aro practice set 2023 Solution by Asha Teach
उत्तर 1. प्रकाश का प्रकीर्णन
उत्तर 2. रेक्टिफायर द्वारा
● रेक्टिफायर(Rectifier) एक इलेक्ट्रिकल डिवाइस है। यह प्रत्यावर्ती धारा (Alternating Current) को दिष्ट धारा (Direct Current) में परिवर्तित करती है।
उत्तर 3. टीपू सुल्तान
उत्तर 4. लाॅर्ड कर्जन
● 16 अक्तूबर 1905 ।
उत्तर 5. महात्मा गाँधी (17 Oct. 1940)
उत्तर 6. 8 April 1929
भगत सिंह और बटुकेश्वर दत्त द्वारा दिल्ली की केंद्रीय असेंबली पर बम फेंका गया। बम खाली कुर्सियों पर फेंका गया और साथ में पर्चे भी फेके गए, जिस पर लिखा था " बहरे कानों को सुनाना "।
उत्तर 7. संवैधानिक संस्था
राज्य वित्त आयोग एक संवैधानिक निकाय है जो राजकोषीय संघवाद की धुरी है, जिसका गठन संविधान के अनुछेद 280 के तहत किया जाता है। इसका मुख्य दायित्व संघ व राज्यों की वित्तीय स्थितियों का मूल्यांकन करना, उनके बीच करों के बटवारे की संस्तुति करना तथा राज्यों के बीच इन करों के वितरण हेतु सिद्धांतो का निर्धारण करना है। प्रथम वित्त आयोग 1951 में गठित किया गया था और अब तक पंद्रह वित्त आयोग गठित किये जा चुके हैं। 27 नवंबर 2017 को पंद्रहवें वित्त आयोग का गठन किया गया, जिसके अध्यक्ष एन.के.सिंह है।
उत्तर 8. राज्य की कार्यपालिका शक्ति का विस्तार
उत्तर 9. अनुच्छेद 43A
42 वें संविधान संशोधन 1976 द्वारा संविधान के भाग-IV ( राज्य के नीति निदेशक सिद्दांत 'अनु.36 - अनु.51') में अनुच्छेद 39A, अनुच्छेद 43A व अनुच्छेद 48A जोड़ा गया तथा इसके अनुच्छेद 43A के माध्यम से 'श्रमिकों की प्रबंधन में भागीदारी सुनिश्चित की गई'।
उत्तर 10. थारू
यह जनजाति उत्तराखंड के नैनीताल और उत्तर-प्रदेश के गोरखपुर जिले के तराई क्षेत्रों में अत्यधिक मात्रा में पायी जाती है। 2011 की जनगणना के अनुसार थारू जनजाति उत्तराखंड की सबसे बड़ी जनजाति है। थारू जनजाति 'दीवाली का त्योहार' शोक के रूप में मनाती है।
उत्तर 11. पश्चिमी घाट
यह विश्व के 'जैव विविधता हाॅटस्पाॅट्स' में से एक है।
उत्तर 12. दो भ्रंशों के बीच
जब दो भ्रंशों (Faults) के बीच की चट्टानें नीचे की ओर धँस जाती है और तनावजनित बल के कारण दो भूखंडों का विपरीत दिशा में खिसकाव होता है, तो विभ्रंश घाटी ( Rift Valley ) का निर्माण होता है। इसे जर्मन भाषा में "गाब्रेन" कहा जाता है। इससे प्राय: झीलें भी निर्मित हो जाती हैं।
उत्तर 13. शारदा
शारदा नहर उत्तर-प्रदेश की सबसे लंबी (12368 किमी.) नहर है। यह उत्तर-प्रदेश और नेपाल सीमा के समीप गोमती नदी के किनारे वनबासा नामक स्थान से निकाली गई है।
उत्तर 14. विमुद्रीकरण
विमुद्रीकरण(Demonetisation), मुद्रा के वर्तमान स्वरूप को मुद्रा के नए स्वरूप से प्रतिस्थापित करने की प्रक्रिया है। यह मुद्रा को स्थिर करने, मुद्रास्फीति से लड़ने तथा अवैध आर्थिक गतिविधियों को रोकने हेतु उपयोगी होता है।
उत्तर 15. जलवायु परिवर्तन
क्योटो प्रोटोकाॅल UNFCCC (United Nations Framework Convention on Climate Change) से जुड़ा एक अंतर्राष्ट्रीय समझौता है, जिसे ग्लोबल वार्मिंग द्वारा हो रहे जलवायु परिवर्तन को रोकने हेतु जापान के क्योटो में वर्ष 1997 में अपनाया गया था। यह प्रोटोकाॅल देशों को ग्रीन हाउस गैसों (CO2,N2O,CH4,CFC etc.) के उत्सर्जन को कम करने के लिए प्रतिबद्ध करती है।
उत्तर 16. 2001-2011
उत्तर 17. चींटियों
उत्तर 18. चेतन भगत
उत्तर 19. माता
महिला के पिता की इकलौती पुत्री अर्थात् 👉महिला(स्वयं), जोकि व्यक्ति की माँ है। अतः महिला उस व्यक्ति की माता होगी।
उत्तर 20 . 0.25 फुट
प्रश्नानुसार;
दो सीधी 7.5 फुट और 3.25 फुट की छड़ों द्वारा नापी गई कम-से-कम लंबाई = 7.5 व 3.25 का महत्तम समापवर्तक
= 75)325(4
300
025)75(3
75
00
= 0.25
उत्तर 21 . झाँसी
'मार-मृदा' काली मिट्टी का एक भाग है,जोकि गेहूँ और कपास के लिए उपयुक्त है। यह बुंदेलखंड क्षेत्र के ललितपुर, बांदा, झाँसी आदि जिलों में पाई जाती है।
उत्तर 22. गेहूँ - शुष्क सम्राट
शुष्क सम्राट धान की एक प्रजाति है, न कि गेहूँ की।