Bihar Police Syllabus 2024

Bihar Police Syllabus 2024

Bihar Police Syllabus 2024

bihar police syllabus, police constable syllabus, bihar police constable syllabus, bihar police syllabus 2024, bihar police syllabus 2024 in hindi 


दोस्तों अभी हाल ही में बिहार राज्य सरकार ने 122703 पदों जल्द ही पुलिस की बहाली की घोषणा कर दी है। www.ashateach.com आप सभी के लिए इस Article के माध्यम से CSBC द्वारा जारी किए गए Bihar Police 2024, परीक्षा हेतु Bihar Police Syllabus 2024  दोनों ही भाषाओं (Hindi And English) में विस्तृत तरीके से उपलब्ध कराया जा रहा है ताकि आप सभी Bihar Police Exam के पैटर्न को अच्छे से समझ सके। अतः आप इसे अपने दोस्तों को तथा अपने सोशल मीडिया ग्रुप में भी जरुर शेयर करें।

🚫 Note- 

⇛ इसमें प्रश्नों की संख्या 100 है।
⇛प्रश्नों का स्तर 12वीं कक्षा तक निर्धारित किया गया है।
⇛ समयावधि 2 घंटे (120 मिनट)
⇛लिखित परीक्षा में न्यूनतम 30% अंक लाना अनिवार्य है।
⇛प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.20 नकारात्मक अंक काटे जाएंगे।
⇛लिखित परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्न पर आधारित है।
⇛ फिजिकल टेस्ट के आधार पर फाइनल मेरिट बनाई जाएगी।

Table of Contents

🧿 हिंदी (Hindi)
🧿 अंग्रेजी (English)

🧿 गणित (Math)

🧿 सामाजिक विज्ञान (इतिहास, भूगोल, नागरिक शास्त्र, अर्थशास्त्र)

(Social Science (History, Geography, Politics, Economic))

🧿 विज्ञान (भौतिकी, रसायन शास्त्र, प्राणी विज्ञान, वनस्पति विज्ञान)

Science (Physics, Chemistry, Zoology, Botany)

🧿 सामान्य ज्ञान एवं समसामयिक मामलें

(General Knowledge & Current Affairs)



Bihar Police Syllabus  हिंदी (Hindi)


अशुद्ध वाक्यों के शुद्ध रूप
विलोमार्थी शब्द
कहावतें व लोकोक्तियां के अर्थ
समानार्थी व पर्यायवाची शब्द
अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
➡ संधि विच्छेद
क्रिया से भाववाचक संज्ञा बनाना
➡ वर्तनी की सामान्य अशुद्धियां तथा शब्दों के शब्द रूप
➡ रचना एवं रचयिता
➡ शब्दों के स्त्रीलिंग
बहुवचन
किसी वाक्य का अन्य लिंग में परिवर्तन
मुहावरा व उनका अर्थ
➡ गद्य
पद्य

Bihar Police Syllabus अंग्रेज़ी (English)


➡ Note and writing a summary of a passage
➡ Comprehension of unseen factual/imagination passage
➡ Grammatical items and structures
➡ Free composition on familiar/Contemporary issue reading of essays/informative pieces
➡ Reading poems from enjoyment and understanding
➡ Various registers of English Precis of a given passage
➡ Translation from the mother tongue into English
➡ Reading of tales/short place/short stories

Bihar Police Syllabus भौतिकी (Physics)

➡ कार्य, ऊर्जा और शक्ति (Work energy and power)
➡ कणों और कठोर शरीर की प्रणाली की गति (The motion of system of particle and Rigid Body)
➡ भौतिक दुनिया का मापन (Physical World & Measurement)
➡ गतिकी(Kinematics)
➡ गति के नियम (Law of motion)
➡ विद्युत चुंबकीय तरंगें, पदार्थ की दोहरी प्रकृति (Electromagnetic Waves, Dual Nature of Matter
प्रकाशिकी (Optics)
➡ परमाणु और नाभिक (Atoms & Nuclear)
➡ संचार प्रणाली (Communication System)
➡ थोक पदार्थ के गुण (Properties of Bulk Matter)
➡ आकर्षण - शक्ति (Gravitation)
➡ ऊष्मा और ऊष्मा प्रवैगीकी(Heat and Thermodynamic)
➡ इलेक्ट्रोस्टाटिक्स (Electrostatic)
➡ वैकल्पिक धाराएं (Alternating currents)

Bihar Police Syllabus रसायन विज्ञान (Chemistry)

➡ रसायन शास्त्र की कुछ मूलभूत अवधारणाएं (Some Basic Concepts Of Chemistry)
➡ ठोस अवस्था (Solid State)
परमाणु की संरचना (Structure Of The Atom)
➡ रेडियो सक्रियता (Radio activation)
➡ तत्वों का वर्गीकरण और गुणो का आवर्तीकरण (Classification Of Elements & Periodicity Of Properties)
रासायनिक बंधन एवं आणविक संरचना (Chemical Bonding & Molecule Structure)
➡ पदार्थ की अवस्था - गैस एवं द्रव (State of Matter - Gas & Liquid)
➡ ऊष्मागतिकी (Thermodynamics)
➡ रेडॉक्स समीकरण (Radio Equation)
हाइड्रोजन (Hydrogen)
➡ ब्लॉक तत्व (अल्कली एवं मृदा अल्काइन धातु ) (block Elements (Alkali and Earth Alkaline Metals))
➡ p- ब्लॉक के तत्व ( p-ब्लॉक के तत्वों का सामान्य परिचय ) (Elements of p - block (General Introduction to elements of p - block))
कुछ महत्वपूर्ण यौगिको का निर्माण एवं गुण (Construction & Properties of Some Important Compounds)
कार्बनिक रसायन - कुछ मूलभूत सिद्धांत एवं तकनीक (Organic Chemistry - Some Basic Principles & Technique)
हाइड्रोकार्बन (Hydrocarbons)
पर्यावरणीय रसायन (Environmental Chemical)
दैनिक जीवन में रसायन (Chemistry in Daily Life)

Bihar Police Syllabus जीव विज्ञान (Biology)

➡ सजीव जगत की विविधता (Diversity Of The Living World)
➡ प्रजनन और विकास (Reproduction And Development)
सजीवों की जटिलता एवं संरचनात्मक संगठन (Complexity And Structural Organization of Living Being)
➡ अनुवांशिकी और जैव विकास (Genetics & Biological Evolution)
➡ कोशिका- संरचना एवं कार्य (Cell Structure And Function)
➡ पादप कार्यिकी (Plant Physiology)
व्यवहारिक जीव विज्ञान एवं मानव कल्याण - परिचय (Behave Real Biology & Human Welfare- Introduction)
जंतु कार्यिकी (Animal Physiology)
जीव एवं पर्यावरण (Life and Environment)

Bihar Police Syllabus गणित (Math)

इकाई -1

समुच्चय (Set) संबंध और फलन (Relations & Function) गणितीय तर्कशास्त्र (Mathematical Logic) बुलियन बीजगणित (Boolean Algebra)

इकाई -2

अनुक्रम और श्रेणी (Sequence & Category) समिश्र संख्याएं (Complex Numbers) ➡ द्विघात समीकरण एवं व्यंजक (Quadratic Equations & Expressions) संचय एवं क्रम संचय (Storage & Serial Storage) गणितीय आगमन का सिद्धांत (Principle Of Mathematical Induction) ➡ द्विपद प्रमेय (Binomial Theory) रैखिक असमिकाएं (Liner Inequalities) कुछ प्रमुख अननत श्रेणी (Some Major Infinite Series)

इकाई -3

त्रिकोणमिति (Trigonometry)

इकाई -4

नियामक ज्यामिति (Regulatory Geometry) शंकु खंड (Conic Section) त्रिविमीय ज्यामिति का परिचय (Introduction to Three Dimensional Geometry)

इकाई -5

कलन का भाग (Part Of Calculus)

इकाई -6

सांख्यिकी (Statistics) प्रायिकता (Probability)

Bihar Police Syllabus इतिहास (History)

➡ पूर्व इतिहास, आद्य- इतिहास और इतिहास (Pre-history Proto-history and History)
➡ प्रागैतिहासिक दुनिया (The Pre-historic World)
➡ राष्ट्रवादी आंदोलन 1918 से 1947 (The Nationalist Movements (1918-1947))
➡ विभाजन और स्वतंत्रता (Partition and Independence)
➡ नए राज्य के सपने (Vision of the new state)
➡ पुरानी सभ्यता (Ancient Civilizations)
➡ आधुनिकीकरण के वाहन (Vehicles of Modernisation)
➡ विवेक बनाम प्रेरित राजनीति (Sanity Vs Motivated Politics)
➡ 1857 का विद्रोह (The Revolute of 1857)
➡ आधुनिकीकरण की पुष्टि की (The Modernistation affirmed)
➡ आधुनिकता के रोग (Ills of Modernity)
➡ 19वीं शताब्दी में भारतीय जागरण (The Indian Awakening in the 19th century)
➡ मध्यकालीन आदेश (The Medieval Order)
➡ तीन विचार धाराएं और उनके आपसी संबंध (3 idologies & Their Mutual Conflicts)
➡ आधुनिकीकरण का प्रसार (Spread of Modernization)

Bihar Police Syllabus भूगोल (Geography)

➡ भौतिक - भूगोल के मूल तत्व (Fundamentals of Physical-Geography)
➡ मानव भूगोल के मूल तत्व - लोग, मानवीय गतिविधियांँ आदि(Fundamentals of human Geography- People, Human Activities etc.)
➡ भारतीय भूगोल- परिचय, भौतिक पहलू और जल निकासी प्रणाली आदि (Indian Geography- introduction, physical aspects & drainage system etc.)
➡ आर्थिक भूगोल - संसाधन, मनुष्य और पर्यावरण (Economic Geography - Resources Man and Environment etc.)

Bihar Police Syllabus राजनीतिक विज्ञान (Political science)

➡ राजनीति की अवधारणा (Concept of Politic)
प्रमुख धारणाएं (Main Concept)
➡ संघ के कार्यपालक (Union Executive)
➡ राज्य (State)
➡ भारत में चुनावी प्रणाली (Electoral systems in India)
➡ राष्ट्रीय एकता और चुनौतियां (National Integration and Challenges)
➡ संप्रभुता (Sovereignty)
➡ भारत की विदेश नीतियां (Foreign Policy of India)
➡ राज्य कार्यकारिणी (State Executive)
➡ राज्य विधायिका (State Legislative)
➡ बिहार के विशेष संदर्भ में स्थानीय स्वशासन की कार्यप्रणाली (Working of local self government with special reference to Bihar)
➡ भारतीय न्यायपालिका (Indian Judiciary)
➡ राज्य की उत्पत्ति के सिद्धांत (Theories of the Origin of State)

Bihar Police Syllabus अर्थशास्त्र (Economics)

➡ अर्थशास्त्र का परिचय (Introduction to Economics)
➡ परिचयात्मक सूक्ष्म अर्थशास्त्र- परिचय, उपभोक्ता व्यवहार और मांग आदि (Introductory microeconomics- Introduction, Consumer Behaviour, Demand etc.)
➡ बिहार और भारत का आर्थिक विकास- विकास नीतियां और अनुभव(Economic Development of Bihar & India-Development Policies and Experience (1948 - 90))
➡ 1991 से आर्थिक सुधार (Economic Reform since - 1991)
➡ बिहार और भारत की अर्थव्यवस्था के सामने वर्तमान चुनौतियां (Current Challenges Facing the Economy of Bihar & India)
➡ परिचयात्मक माइक्रो-इकोनॉमिक्स - राष्ट्रीय आय और संबंधित योग, आय और रोजगार का निर्धारण इत्यादि (Introductory micro-economics National Economy and related aggregates Determination of Income and Employment etc.)
➡ डाटा, सांख्यिकी उपकरण और व्याख्या का संगठन और प्रस्तुति (Organisation and Presentation of Data Statistical Tools & Interpretation)
➡ विकास अनुभव भारत - पड़ोसियों के साथ तुलना (Development Experience India-A comparison with neighbors)


सामान्य ज्ञान एवं समसामयिक मामलें
(General Knowledge & Current Affairs)


➡ वातावरण (Climate)
➡ बेसिक कंप्यूटर (Basic Computer)
➡ भारतीय संस्कृति (Indian Culture)
➡ भारतीय इतिहास, संस्कृति, परंपरा और त्योहार (Indian History Culture Tradition & Festivals)
➡ राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय करंट अफेयर (National & International Current Affair)
➡ खेल (Sport)
➡ महत्त्वपूर्ण राष्ट्रीय तथ्य (Important National Flag Effect Facts)
➡ प्रसिद्ध व्यक्तित्व (Famous Personality)
➡ आविष्कार (Invention)
➡ रोग और पोषण (Disease & Nutrition)
➡ पुरस्कार और लेखक (Awards & Authors)
➡ देश और मुद्राएं (Countries & Currencies)
➡ राजनीतिक संबंध और पड़ोसी (Political Relations & Neighbours)


» इसे भी पढ़ें

People Also Asked :

Q.1:- बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिखित परीक्षा में कुल कितने अंक के प्रश्न आते हैं?

- 100

Q.2:- बिहार पुलिस में कौन-कौन से विषय पूछे जाते हैं?

- हिंदी, अंग्रेज़ी, गणित, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान, सामान्य ज्ञान एवं समसामयिक मामलें

Q.3:- 2024 में बिहार पुलिस का फाॅर्म कब आएगा?

- अगस्त - सितंबर 

विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर हमसे जुड़ जाएं 🔰


👉Click to Join Telegram Group:- Click Here

👉Click to Join Telegram Channel:- Click Here

👉Click to Join WhatsApp Group:-  Click Here

👉Follow on Facebook Page:- Click Here

👉Subscribe to my Youtube:- Click Here

👉Follow on  Instagram:- Click Here

 👉Follow my  Twitter Handle:- Click Here



Top Post Ad

Below Post Ad