Bihar Police Syllabus 2024
🚫 Note-
⇛लिखित परीक्षा में न्यूनतम 30% अंक लाना अनिवार्य है।
Table of Contents
🧿 गणित (Math)
🧿 सामाजिक विज्ञान (इतिहास, भूगोल, नागरिक शास्त्र, अर्थशास्त्र)
(Social Science (History, Geography, Politics, Economic))
🧿 विज्ञान (भौतिकी, रसायन शास्त्र, प्राणी विज्ञान, वनस्पति विज्ञान)
Science (Physics, Chemistry, Zoology, Botany)
🧿 सामान्य ज्ञान एवं समसामयिक मामलें
(General Knowledge & Current Affairs)
Bihar Police Syllabus हिंदी (Hindi)
➡ विलोमार्थी शब्द
➡ कहावतें व लोकोक्तियां के अर्थ
➡ समानार्थी व पर्यायवाची शब्द
➡ अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
➡ संधि विच्छेद
Bihar Police Syllabus अंग्रेज़ी (English)
➡ Comprehension of unseen factual/imagination passage
➡ Grammatical items and structures
➡ Free composition on familiar/Contemporary issue reading of essays/informative pieces
➡ Reading poems from enjoyment and understanding
➡ Various registers of English Precis of a given passage
➡ Translation from the mother tongue into English
➡ Reading of tales/short place/short stories
Bihar Police Syllabus भौतिकी (Physics)
➡ कणों और कठोर शरीर की प्रणाली की गति (The motion of system of particle and Rigid Body)
➡ भौतिक दुनिया का मापन (Physical World & Measurement)
➡ गतिकी(Kinematics)
➡ गति के नियम (Law of motion)
➡ विद्युत चुंबकीय तरंगें, पदार्थ की दोहरी प्रकृति (Electromagnetic Waves, Dual Nature of Matter
➡प्रकाशिकी (Optics)
➡ परमाणु और नाभिक (Atoms & Nuclear)
➡ संचार प्रणाली (Communication System)
➡ थोक पदार्थ के गुण (Properties of Bulk Matter)
➡ आकर्षण - शक्ति (Gravitation)
➡ ऊष्मा और ऊष्मा प्रवैगीकी(Heat and Thermodynamic)
➡ इलेक्ट्रोस्टाटिक्स (Electrostatic)
Bihar Police Syllabus रसायन विज्ञान (Chemistry)
➡ ठोस अवस्था (Solid State)
➡ तत्वों का वर्गीकरण और गुणो का आवर्तीकरण (Classification Of Elements & Periodicity Of Properties)
➡ रासायनिक बंधन एवं आणविक संरचना (Chemical Bonding & Molecule Structure)
➡ पदार्थ की अवस्था - गैस एवं द्रव (State of Matter - Gas & Liquid)
➡ ब्लॉक तत्व (अल्कली एवं मृदा अल्काइन धातु ) (block Elements (Alkali and Earth Alkaline Metals))
➡ कुछ महत्वपूर्ण यौगिको का निर्माण एवं गुण (Construction & Properties of Some Important Compounds)
➡ कार्बनिक रसायन - कुछ मूलभूत सिद्धांत एवं तकनीक (Organic Chemistry - Some Basic Principles & Technique)
➡ हाइड्रोकार्बन (Hydrocarbons)
➡ पर्यावरणीय रसायन (Environmental Chemical)
➡ दैनिक जीवन में रसायन (Chemistry in Daily Life)
Bihar Police Syllabus जीव विज्ञान (Biology)
➡ प्रजनन और विकास (Reproduction And Development)
➡ कोशिका- संरचना एवं कार्य (Cell Structure And Function)
➡ जंतु कार्यिकी (Animal Physiology)
➡ जीव एवं पर्यावरण (Life and Environment)
Bihar Police Syllabus गणित (Math)
इकाई -1
➡ समुच्चय (Set) ➡ संबंध और फलन (Relations & Function) ➡ गणितीय तर्कशास्त्र (Mathematical Logic) ➡ बुलियन बीजगणित (Boolean Algebra)
इकाई -2
➡ अनुक्रम और श्रेणी (Sequence & Category) ➡ समिश्र संख्याएं (Complex Numbers) ➡ द्विघात समीकरण एवं व्यंजक (Quadratic Equations & Expressions) ➡ संचय एवं क्रम संचय (Storage & Serial Storage) ➡ गणितीय आगमन का सिद्धांत (Principle Of Mathematical Induction) ➡ द्विपद प्रमेय (Binomial Theory) ➡ रैखिक असमिकाएं (Liner Inequalities) ➡ कुछ प्रमुख अननत श्रेणी (Some Major Infinite Series)
इकाई -3
➡ त्रिकोणमिति (Trigonometry)
इकाई -4
➡ नियामक ज्यामिति (Regulatory Geometry) ➡ शंकु खंड (Conic Section) ➡ त्रिविमीय ज्यामिति का परिचय (Introduction to Three Dimensional Geometry)
इकाई -5
➡ कलन का भाग (Part Of Calculus)
इकाई -6
➡ सांख्यिकी (Statistics) ➡ प्रायिकता (Probability)
Bihar Police Syllabus इतिहास (History)
➡ प्रागैतिहासिक दुनिया (The Pre-historic World)
➡ राष्ट्रवादी आंदोलन 1918 से 1947 (The Nationalist Movements (1918-1947))
➡ विभाजन और स्वतंत्रता (Partition and Independence)
➡ नए राज्य के सपने (Vision of the new state)
➡ पुरानी सभ्यता (Ancient Civilizations)
➡ आधुनिकीकरण के वाहन (Vehicles of Modernisation)
➡ विवेक बनाम प्रेरित राजनीति (Sanity Vs Motivated Politics)
➡ 1857 का विद्रोह (The Revolute of 1857)
➡ आधुनिकीकरण की पुष्टि की (The Modernistation affirmed)
➡ आधुनिकता के रोग (Ills of Modernity)
➡ 19वीं शताब्दी में भारतीय जागरण (The Indian Awakening in the 19th century)
➡ मध्यकालीन आदेश (The Medieval Order)
➡ तीन विचार धाराएं और उनके आपसी संबंध (3 idologies & Their Mutual Conflicts)
Bihar Police Syllabus भूगोल (Geography)
➡ मानव भूगोल के मूल तत्व - लोग, मानवीय गतिविधियांँ आदि(Fundamentals of human Geography- People, Human Activities etc.)
➡ भारतीय भूगोल- परिचय, भौतिक पहलू और जल निकासी प्रणाली आदि (Indian Geography- introduction, physical aspects & drainage system etc.)
➡ आर्थिक भूगोल - संसाधन, मनुष्य और पर्यावरण (Economic Geography - Resources Man and Environment etc.)
Bihar Police Syllabus राजनीतिक विज्ञान (Political science)
➡ प्रमुख धारणाएं (Main Concept)
➡ संघ के कार्यपालक (Union Executive)
➡ राज्य (State)
➡ भारत में चुनावी प्रणाली (Electoral systems in India)
➡ राष्ट्रीय एकता और चुनौतियां (National Integration and Challenges)
➡ संप्रभुता (Sovereignty)
➡ भारत की विदेश नीतियां (Foreign Policy of India)
➡ राज्य कार्यकारिणी (State Executive)
➡ राज्य विधायिका (State Legislative)
➡ बिहार के विशेष संदर्भ में स्थानीय स्वशासन की कार्यप्रणाली (Working of local self government with special reference to Bihar)
➡ भारतीय न्यायपालिका (Indian Judiciary)
➡ राज्य की उत्पत्ति के सिद्धांत (Theories of the Origin of State)
Bihar Police Syllabus अर्थशास्त्र (Economics)
➡ परिचयात्मक सूक्ष्म अर्थशास्त्र- परिचय, उपभोक्ता व्यवहार और मांग आदि (Introductory microeconomics- Introduction, Consumer Behaviour, Demand etc.)
➡ बिहार और भारत का आर्थिक विकास- विकास नीतियां और अनुभव(Economic Development of Bihar & India-Development Policies and Experience (1948 - 90))
➡ 1991 से आर्थिक सुधार (Economic Reform since - 1991)
➡ बिहार और भारत की अर्थव्यवस्था के सामने वर्तमान चुनौतियां (Current Challenges Facing the Economy of Bihar & India)
➡ परिचयात्मक माइक्रो-इकोनॉमिक्स - राष्ट्रीय आय और संबंधित योग, आय और रोजगार का निर्धारण इत्यादि (Introductory micro-economics National Economy and related aggregates Determination of Income and Employment etc.)
➡ डाटा, सांख्यिकी उपकरण और व्याख्या का संगठन और प्रस्तुति (Organisation and Presentation of Data Statistical Tools & Interpretation)
➡ विकास अनुभव भारत - पड़ोसियों के साथ तुलना (Development Experience India-A comparison with neighbors)
सामान्य ज्ञान एवं समसामयिक मामलें
(General Knowledge & Current Affairs)
People Also Asked :
Q.1:- बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिखित परीक्षा में कुल कितने अंक के प्रश्न आते हैं?
- 100
Q.2:- बिहार पुलिस में कौन-कौन से विषय पूछे जाते हैं?
- हिंदी, अंग्रेज़ी, गणित, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान, सामान्य ज्ञान एवं समसामयिक मामलें
Q.3:- 2024 में बिहार पुलिस का फाॅर्म कब आएगा?
- अगस्त - सितंबर
विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर हमसे जुड़ जाएं 🔰