UP Police Mock Test
UP Police Mock Test उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित होने वाली पुनर्परीक्षा हेतु अत्यंत महत्वपूर्ण है। अतः आप सभी हमारे बेवसाइट www.ashateach.com द्वारा कराए जा रहे Mock Test को देकर अपनी तैयारी को बेहतर कर सकते हैं। अगर आप सभी को हमारे द्वारा कराए जा रहा है मॉक टेस्ट अच्छे लग रहे हैं तो आप इसे अपने दोस्तों को भी शेयर करें।
UP Police Mock Test Asha Teach
प्रश्न:- गंगा नदी के किस भाग को निम्नलिखित में से राष्ट्रीय जलमार्ग घोषित किया गया है?
a) हरिद्वार से कानपुर तक
b) कानपुर से प्रयागराज तक
c) नरोरा से पटना तक
d) प्रयागराज से हल्दिया तक
उत्तर:-प्रयागराज से हल्दिया तक
प्रश्न:- यमुना एक्सप्रेसवे कहां से कहां तक है?
a) नोएडा से ग्रेटर नोएडा तक
b) लखनऊ से आगरा तक
c) ग्रेटर नोएडा से आगरा तक
d) आगरा से प्रयागराज तक
उत्तर:-ग्रेटर नोएडा से आगरा तक
प्रश्न:- तक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का निर्माण कहां किया जा रहा है?
a) आगरा जनपद में
b) इटावा जनपद में
c) गौतम बुद्ध नगर जनपद में
d) लखनऊ जनपद में
उत्तर:-गौतम बुद्ध जनपद में
प्रश्न:- यूपी से शुरू होने वाला सबसे लंबा राष्ट्रीय जलमार्ग है?
a) NH7
b)NH-02
c)NH-11
d)NH-03
उत्तर:-NH7
प्रश्न:- उत्तर मध्य रेलवे का मुख्यालय अवस्थित है?
a) इलाहाबाद
b) लखनऊ
c) आगरा
d) वाराणसी
उत्तर: इलाहाबाद
प्रश्न:- जीटी रोड कहां से नहीं गुजरती है?
a) प्रयागराज से
b) आगरा से
c) अलीगढ़ से
d) मुगलसराय से
उत्तर: अलीगढ़ से
प्रश्न:- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस हाईवे की लंबाई है (लगभग)?
a)300 k.m
b)350 k.m
c)302 k.m
d)400 k.m
उत्तर:-302 k.m
प्रश्न:- उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल एक्सप्रेस मार्ग निम्नलिखित में से किस नगर से नहीं गुजरेगा?
a) फैजाबाद
b) आजमगढ़
c) बस्ती
d) मऊ
उत्तर: बस्ती
प्रश्न:- राष्ट्रीय जलमार्ग विकास परियोजना के उत्तर दक्षिण तथा पूर्व पश्चिम गलियारे मिलते हैं?
a) कानपुर में
b) लखनऊ में
c) वाराणसी में
d) झांसी में
उत्तर: झांसी में
प्रश्न:- ताज एक्सप्रेस वे किस शहरों को जोड़ता है?
a) आगरा से लखनऊ
b) आगरा से कन्नौज
c) आगरा से ग्रेटर नोएडा
d) आगरा से ग्वालियर
उत्तर:-आगरा से ग्रेटर नोएडा
प्रश्न:- उत्तर प्रदेश के किस नगर में सर्वप्रथम भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का वार्षिक अधिवेशन हुआ था?
a) कानपुर
b) वाराणसी
c) लखनऊ
d) इलाहाबाद
उत्तर:-इलाहाबाद
प्रश्न:- उत्तर प्रदेश में लखनऊ मेट्रो के प्रथम चरण में कहां से कहां तक मेट्रो का चलना प्रस्तावित है?
a) सचिवालय से गोमती नगर
b) सचिवालय से मुंशी पुलिया
c) ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग
d) चारबाग से हजरतगंज
उत्तर:-ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग
प्रश्न:- उत्तर प्रदेश के किस नगर में सर्वप्रथम भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का वार्षिक अधिवेशन हुआ था?
a) कानपुर
b) लखनऊ
c) वाराणसी
d) इलाहाबाद
इसे भी पढ़ें: UPP Question Paper Mock Test , Bihar Police Syllabus 2024
उत्तर:-इलाहाबाद
प्रश्न:- किस फ्रांसीसी यात्री ने काशी को भारत का एथेंस कहा था?
a) थेवेनाट
b) मनूची
c) टेवरनियर
d) बर्नियर
उत्तर: बर्नियर
प्रश्न:- निम्नलिखित में से कौन-सा सिंधु घाटी सभ्यता का स्थल उत्तर प्रदेश में स्थित है?
a) रोपड़
b) बनवाली
c) मांडा
d) हुलास
उत्तर: हुलास
प्रश्न:- चंदावर के युद्ध में राजा जयचंद मोहम्मद गौरी से पराजित हुआ। चंदावर की वर्तमान में भौगोलिक स्थिति है?
a) उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद में यमुना नदी के तट पर
b) वाराणसी उत्तर प्रदेश में गंगा नदी के तट पर
c) कन्नौज उत्तर प्रदेश में यमुना नदी के तट पर
d) प्रयागराज जनपद में यमुना नदी के तट पर
उत्तर:-उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद में यमुना नदी के तट पर
प्रश्न:- वर्तमान में उत्तर प्रदेश में भारत के प्राचीनतम 16 महाजनपद में से कुल कितने महाजनपद स्थित थे?
a)07
b)06
c)08
d)09
उत्तर:-08
प्रश्न:- निम्नलिखित में से कौन सा क्रांतिकारी काकोरी ट्रेन कांड से संबंधित नहीं है?
a) राजेंद्र लाहिड़ी
b) अशफाक उल्ला खान
c) खुदीराम बोस
d) रोशन सिंह
उत्तर:-खुदीराम बोस
प्रश्न:- कन्नौज पर महमूद गजनवी के आक्रमण के समय वहां का शासक कौन था?
a) राज्यपाल
b) विद्याधर
c) आनंद पाल
d) त्रिलोचन पाल
उत्तर: विद्याधर
प्रश्न:- शेरशाह सूरी का अंतिम अभियान निम्नलिखित में से किस राज्य के विरुद्ध था?
a) कालिंजर
b) कन्नौज
c) मालवा
d) गौड़
उत्तर: कालिंजर
प्रश्न:- निम्नलिखित में से कौन हड़प्पा पुरास्थल उत्तर प्रदेश में स्थित नहीं है?
a) हुलास
b) आलमगीर पुर
c) देसलपुर
d) मांडी
उत्तर:- देसलपुर
प्रश्न:- जौनपुर के सर्की वंश का अंतिम शासक कौन था?
a) महमूद शाह
b) हुसैन शाह
c) इब्राहिम शाह
d) मुबारक शाह
उत्तर: हुसैन शाह
प्रश्न:- मध्यकाल में उत्तर प्रदेश के किस जनपद को शिक्षा का केंद्र होने के कारण " शिराज ए हिंद " कहा जाता था?
a) सहारनपुर
b) शाहजहपुर
c) जौनपुर
d) लखनऊ
उत्तर: जौनपुर
प्रश्न:- निम्न में से कौन एक 1924 के कानपुर षडयंत्र मामले में शामिल नहीं था?
a) नलिनी गुप्ता
b) मुजफ्फर अहमद
c) शौकत उस्मानी
d) एम. ए अंसारी
उत्तर:-एम. ए अंसारी
प्रश्न:- हड़प्पा सभ्यता का स्थल मांडी भारत के किस राज्य में स्थित है?
a) गुजरात
b) हरियाणा
c) राजस्थान
d) उत्तर प्रदेश
उत्तर:- उत्तर प्रदेश
प्रश्न:- अंग्रेजों के विरुद्ध बनारस विद्रोह का नेतृत्व किसने किया था?
a) शुजाउद्दौला
b) अश्फाकउद्दौला
c) राजा चेत सिंह
d) राजा महीप नारायण सिंह
उत्तर: राजा चेत सिंह
प्रश्न:- उत्तर प्रदेश में स्वाधीनता आंदोलन के समय ही एक अन्य एका वृहद जन आंदोलन प्रारंभ हुआ जिसका नेतृत्व किया था?
a) हसरत मोहानी
b) सी. बी. गुप्ता
c) सी. गोपालाचारी
d) मदारी पासी
उत्तर: मदारी पासी
प्रश्न:- महालवाड़ी प्रणाली कहां लागू की गई?
a) बिहार
b) उत्तर प्रदेश
c) महाराष्ट्र
d) मद्रास
उत्तर: उत्तर प्रदेश
प्रश्न:- उर्दू शायरी में फिराक गोरखपुरी के नाम से कौन प्रसिद्ध है?
a) द्वारिका प्रसाद
b) विशन नारायण
c) नवल किशोर
d) रघुपति सहाय
उत्तर:-रघुपति सहाय
प्रश्न:- किस्सा राधा कन्हैया के लेखक कौन है?
a) नवाब वाजिद अली शाह
b) सैयद आगा हसन कश्मीरी
c) पंडित प्रताप नारायण मिश्र
d) बाबू गोपाल चंद्र एलियस गिरधर दास
उत्तर:-नवाब वाजिद अली शाह
प्रश्न:- अमीर खुसरो द्वारा रचित कविता 'छाप तिलक सब छीनी' किस भाषा में है?
a) भोजपुरी
b) खड़ी बोली
c) ब्रज भाषा
d) उर्दू
उत्तर: ब्रज भाषा
प्रश्न:- कवयित्री महादेवी वर्मा का जन्म किस शहर में हुआ था?
a) कन्नौज में
b) आजमगढ़ में
c) चित्रकूट में
d) फर्रुखाबाद में
उत्तर:-फर्रुखाबाद में