CTET Practice Set 2023 - Asha Teach

C- TET PRACTICE SET

ctet practice set, ctet practice set 1 to 5, ctet practice set 6 to 8, ctet practice set paper 2 in hindi, CTET PRACTICE SET


ctet practice set, ctet set practice, ctet practice set online, ctet online practice set in hindi, ctet practice set 1 to 5, ctet practice set 6 to 8, ctet practice set pdf, ctet practice set pdf download, ctet ka practice set, ctet practice set app, ctet practice paper, ctet practice set paper 2 in hindi, ctet practice set book


CTET PRACTICE SET में जुलाई महीने में होने जा रहे CTET परीक्षा के दृष्टिगत महत्वपूर्ण प्रश्नों का समावेश किया गया है। इस practice set को ध्यानपूर्वक पढ़कर प्रश्नों के उत्तर दें । CTET practice set 2023 में ctet के syllabus के According प्रत्येक भाग से 10 महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए हैं । कुल प्रश्नों की संख्या 50 हैं । प्रश्नों का सही उत्तर देखने के लिए उत्तरमाला नीचे दिया गया है । दोस्तों www.ashateach.com आपकी तैयारी में आपके  साथ है । इसी तरह आगे भी आपको practice set उपलब्ध कराया जाएगा । अतः आप सभी हमारे साथ बने रहें और अपने अन्य प्रिय जनों को भी अपने साथ जोड़े ।

CTET PRACTICE SET : मनोविज्ञान/ Psychology

प्रश्न संख्या - 1. रचनावाद का समर्थन करने वाले किसे महत्व देते हैं?


(a) बाल - केंद्रित पाठ्यचर्या को


(b) व्यक्तिगत विभिन्नताओं को अनदेखा करने को


(c) सांस्कृतिक रूप से अनुत्तरदायी शिक्षणशास्त्रीय प्रविधियों को


(d) चिंतन के अभिसारी तरीकों को


प्रश्न संख्या - 2. लॉरेंस  कोहलबर्ग ने बच्चों एवं वयस्कों में नैतिक तर्क का मूल्यांकन के लिए किसका उपयोग किया?


(a) रिपोर्ट कार्ड्स


(b) चित्रकला


(c) परिकल्पित स्थितियां


(d) कागज - कलम आधारित परीक्षा


प्रश्न संख्या - 3. एक विद्यार्थी को किसी सवाल से जूझते देखकर, उसकी अध्यापिका उस सवाल की भाषा को सरल करने और कुछ संकेत देने का निर्णय लेती है। लेव वाइगोत्सकी के अनुसार सिद्धांत में, इसे क्या कहा गया है?


(a) आत्मसात्करण 


(b) अनुकरण


(c) पाड़


(d) अनुकूलन


प्रश्न संख्या - 4. निम्नलिखित में से कौन - सा सिद्धांत सीखने की प्रक्रिया में चर्चा और वाद - विवाद को बहुत महत्व देता है?


(a) लॉरेंस कोहलबर्ग द्वारा नैतिक विकास का सिद्धांत


(b) लेव वाइगोत्सकी का सामाजिक - सांस्कृतिक सिद्धांत


(c) सिगमंड फ्रायड के मनोविश्लेषण सिद्धांत


(d) बी.एफ. स्किनर द्वारा प्रतिपादित व्यवहारवाद का सिद्धांत


प्रश्न संख्या - 5. जीन पियाजे के अनुसार, हमारे मौजूदा स्कीमा में अनुभवों को लगातार सम्मिलित करने की प्रक्रिया को________ कहा जाता है?


(a) वर्गीकरण 


(b) संकल्पना निर्माण 


(c) समायोजन


(d) समावेशन


प्रश्न संख्या - 6. जीन पियाजे के संज्ञानात्मक विकास के सिद्धांत के अनुसार, बच्चे किस अवस्था में 'चिंतन को मानसिक रूप से प्रतिवर्तित' कर सकते हैं?


(a) मूर्त संक्रियात्मक


(b) औपचारिक संक्रियात्मक


(c) पूर्व - संक्रियात्मक


(d) संवेदी - गत्यात्मक


प्रश्न संख्या - 7. प्राथमिक कक्षा के बच्चों के लिए निम्नलिखित में से कौन - सा प्राथमिक सामाजीकरण का कारक/संस्था है?


(a) धार्मिक संगठन


(b) निकटतम परिवार


(c) मुद्रित संचार माध्यम


(d) सांस्कृतिक धारणाएं


प्रश्न संख्या - 8. विकास के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन - सा कथन सही है?


(a) विकास बाहर से केंद्र की ओर होता है।


(b) विकास पूर्ण रूप से केवल अनुवांशिकता का ही परिणाम है।


(c) विकास सिर से पांव की ओर बढ़ता है।


(d) विकास का क्रम विशिष्ट से सामान्य की ओर होता है।


प्रश्न संख्या - 9. जैवकीय________  योग्यताएँ जैसे कि चलना________ के माध्यम से हासिल हो सकती है ;जैवकीय_______ योग्यताएं जैसे कि खेलने के लिए________की आवश्यकता होती है।


(a) द्वितीयक; स्पष्ट अनुदेशन की विलगता; प्राथमिक; स्पष्ट  अनुदेशन


(b) प्राथमिक; स्पष्ट अनुदेशन; द्वितीयक; स्वयं - निर्देशित अभ्यास


(c) द्वितीयक; परिवेश के साथ आनंददायी अंतः क्रियाएं;  प्राथमिक; स्पष्ट अनुदेशन


(d) प्राथमिक; परिवेश के साथ आनंददायी अन्त:क्रियाएं; द्वितीयक; स्पष्ट अनुदेशन


प्रश्न संख्या - 10. विकास 


(a) एक क्रमिक प्रक्रिया है।


(b) व्यक्तिगत कारकों से प्रभावित होता है लेकिन वातावरणीय कारकों से नहीं।


(c) वातावरणीय कारकों से प्रभावित होता है लेकिन व्यक्तिगत कारकों से नहीं।


(d) एक अनिरंतर प्रक्रिया है।


CTET PRACTICE SET  : गणित/ Maths


प्रश्न संख्या - 11. 168 मीटर लंबी एक रस्सी को 9⅓ मीटर लंबाई के बराबर टुकड़ों में काटा गया। इस प्रकार बने रस्सी के कितने टुकड़े प्राप्त होते हैं?


(a) 17


(b) 18


(c) 19


(d) 17


प्रश्न संख्या - 12. निम्नलिखित योग से (K+P) कीजिए:

  5 8 4 3 1 0 3

+2 6 K 7 P 9 2

———————

  8 5 2 1  0 9 5


(a) 15


(b) 14


(c) 17


(d) 16


प्रश्न संख्या - 13. छ: दिनों का औसत तापमान 32°C है। यदि इनमें से प्रथम 5 दिनों का तापमान (°C में) 31,31.5,31 और 32तो छठे दिन का तापमान (°C में) था:


(a) 33.5


(b) 34


(c) 32


(d) 33


प्रश्न संख्या - 14. निम्नलिखित में से किसका मान सबसे कम है?


(a) 4600 - 150 - 26


(b) 3670 + 800 + 20


(c) 3955 + 601 - 80


(d) 4500 - 128 + 40


प्रश्न संख्या - 15. श्वेता ने अपने जन्मदिन पर केक काटा। उसने आधा केक अपनी तीन सहेलियों को दिया, इसका ¼ भाग अपनी बहन के लिए तथा शेष अपने लिए रखा। थोड़ी देर में, उसकी दो सहेलियां और आ गई और उसने अपने हिस्से के केक के तीन बराबर हिस्से किए और तीनों ने मिलकर खाया।

उसने पूरे केक का कितना भाग खाया?


(a)


(b) 1/12


(c)


(d)


प्रश्न संख्या - 16. 2 ½ समकोण निम्नलिखित में से किसके बराबर है?


(a) 225°


(b) 240°


(c) 245°


(d) 225°


प्रश्न संख्या - 17. ज्यामितीय आकारों - समबाहु त्रिभुज, समान्तर चतुर्भुज, समचतुर्भुज, आयत और वर्ग, में से किन आकारों की दो सममित रेखाएँ होती हैं?


(a) आयत तथा समचतुर्भुज


(b) वर्ग और आयत 


(c) समबाहु त्रिभुज तथा समान्तर चतुर्भुज 


(d) समचतुर्भुज तथा समान्तर चतुर्भुज 


प्रश्न संख्या - 18. निम्नलिखित में से कौन - सा/से कथन सत्य है/हैं?

(i.) दो दिए गए बिंदुओं से होकर जाती हुई अनेक रेखाएं हो सकती हैं ।


(ii.) दिए हुए एक बिंदु से होकर जाती हुई केवल एक रेखा हो सकती है।


(iii.) तीन संरेख बिंदु एक त्रिभुज नहीं बना सकते हैं।


(iv) दो अधिक कोणों  का योग सदैव एक प्रतिवर्ती कोण होता है।


(a) केवल (ii) और (iv)


(b) केवल (iii) और (iv)


(c) केवल (ii) और (iii)


(d) केवल (iii) 



प्रश्न संख्या - 19. निम्नलिखित में से कौन - सा कथन सही है?


(a) 9 किलोग्राम 75 ग्राम बराबर है 975 ग्राम के


(b) 2 लीटर का है 205 मिलीलीटर से


(c) 6.25 लीटर अधिक है और 6 लीटर 25 मिलीलीटर से


(d) 1.69 मीटर बराबर है 1690 सेंटीमीटर के


प्रश्न संख्या - 20. निम्नलिखित पैटर्न में आगे क्या आएगा?

1 Z 1, 2 Y 4 , 3 X 9, 4 W 16,_________


(a) 5 V 25


(b) 6 U 25


(c) 6 U 36


(d) 5 U 25


CTET PRACTICE SET : पर्यावरण / Environment 



प्रश्न संख्या - 21. बुंदेलखंड क्षेत्र की फुर्तीली नृत्य शैली है-


(a) लावनी


(b) भगोरिया 


(c) मटकी


(d) स्वांग


प्रश्न संख्या - 22. वाष्पन के कारण शीतलन की प्रक्रिया तब धीमी होती है, जब वायुमंडल में जल के खुले पृष्ठ का क्षेत्रफल- 


(a) घटता है और वायुमंडलीय ताप निम्न होता है।


(b) घटता है और वायुमंडलीय ताप उच्च होता है।


(c) बढ़ता है और वायुमंडलीय ताप निम्न होता है।


(d) बढ़ता है और वायुमंडलीय ताप उच्च होता है।


प्रश्न संख्या - 23. उंगलियों से छूकर एवं महसूस करके पढ़ने की क्रिया का प्रयोग उन लोगों द्वारा किया जाता है जो-


(a) छू नहीं सकते 


(b) देख नहीं सकते


(c) बोल नहीं सकते 


(d) सुन नहीं सकते 


प्रश्न संख्या - 24. भौतिक विशेषताओं के आधार पर कद्दू के पौधे को किसमें वर्गीकरण किया जा सकता है?


(a) शाक 


(b) आरोही लता


(c) विसर्पी लता


(d) झाड़ी


प्रश्न संख्या - 25. पाश्चरीकृत दूध को लगभग ____________ तक गर्म किया जाता है, फिर अचानक अति ठंडा करके भंडारण किया जाता है।


(a) 15 से 30 सेकण्ड के लिए 70°C


(b) 5 मिनट के लिए 70°C


(c) 5 मिनट के लिए 100°C


(d) 15 मिनट के लिए 70°C


प्रश्न संख्या - 26. कोई व्यक्ति 5 सितम्बर, 2022 को नागरकोइल जाने के लिए भिवंडी रोड रेलवे स्टेशन पर एक एक्सप्रेस ट्रेन में सवार हुआ। यह ट्रेन 21 : 15 बजे भिवंडी रोड से चली तथा 7 सितम्बर, 2022 को 04 : 45 बजे नागरकोइल पहुंची। यदि इस समय अन्तराल में ट्रेन द्वारा चली गई दूरी 1877 किलोमीटर है, तो ट्रेन की औसत चाल है-


(a) 59.0 km/h


(b) 59.9 km/h


(c)  59.5 km/h


(d)  60.5 km/h


प्रश्न संख्या - 27. बीजों का अंकुरण किसकी अनुपस्थिति में हो सकता है?


(a) नमी


(b) वायु


(c) मध्यम ताप


(d) सूर्य का प्रकाश


प्रश्न संख्या - 28. स्वच्छंद खेल होते हैं जहां बच्चे


(a) विशिष्ट क्रियाकलाप आयोजित करते हैं


(b) वयस्कों द्वारा सलाह देने पर लिंग- विशिष्ट खेल खेलते है


(c) बाहरी अथवा भीतरी क्रियाकलाप कर सकते हैं


(d) खेल के नियमों का पालन करते हैं 


प्रश्न संख्या - 29. आपका घर X पर स्थित है और बुकशॉप Y पर स्थित है। यद्यपि आपका घर बाजार के ठीक सामने है, बीच में व्यस्त राजमार्ग, जिस पर रोधक लगे हैं, के कारण आप सीधे नहीं जा सकते हैं। आप पहले ठीक उत्तर में 100 मीटर जाते हैं, फिर ठीक पश्चिम में 50 मीटर लंबा ज़ेबरा क्रॉसिंग पार करते हैं और अंत में ठीक दक्षिण में 150 मीटर दूरी तय करके Y पर स्थित बुकशॉप पहुंचते हैं। Y पर बुक शॉप के सापेक्ष आपके घर की दिशा है-


(a) दक्षिण - पूर्व 


(b) उत्तर - पूर्व


(c) दक्षिण - पश्चिम


(d) उत्तर - पश्चिम


प्रश्न संख्या - 30. खमीरीकरण एक परिवर्तन की क्रिया है-


(a) खमीर (यीस्ट) को कार्बन डाइऑक्साइड में बदलने की


(b) शर्करा को कार्बन डाइऑक्साइड में बदलने की


(c) शर्करा को अल्कोहल में बदलने की


(d) खमीर (यीस्ट) को अल्कोहल में बदलने की


CTET PRACTICE SET : अंग्रेज़ी/ English


प्रश्न संख्या - 31. In a classroom, a language teacher organized as activity entitled "Window shopping in Sarojini market". in this activities students are instructed to negotiate in English language here the teacher is following:


(a) Lexical Model


(b) Interactional Model


(c) Structural Model 


(d) Cognitive Model


प्रश्न संख्या - 32. During an open house discussion the student of class X are sharing their views with the students of class IX. The Students of class IX and X are getting benefit from each - other. Hence according to Vygotsky in which type of speech they are involved in?


(a) Social Speech


(b) Ego - Centric Speech


(c) Private Speech


(d) Inner Speech


प्रश्न संख्या - 33. The long list of words for any language is termed as


(a) Lexicon


(b) Morpheme 


(c) Pragmatics


(d) Phoneme


प्रश्न संख्या - 34. In a classroom a teacher is instructing the student to go back to the test and re - read those lines and words which they did not understand. Here, which one of these steps she/ he is applying


(a) Clarifying


(b) Questioning


(c) Focusing


(d) Predicting


प्रश्न संख्या - 35. Multilingualism can be promoted by:

(I) Citing examples of different languages.

(II) Giving All Languages Equal Importance

(III) Promoting cooperative learning in the classroom

(IV) Prohibiting code - switching in the classroom


(a) (I), (II) AND (IV)


(b) (III), (IV) AND (II)


(c) (I), (II) AND (III)


(d) (II), (III) AND (IV)


प्रश्न संख्या - 36. The silent way adopts a_____.


(a) Test Based Syllabus


(b) Task Best Syllabus


(c) Structural Syllabus


(d) Communicative Syllabus


प्रश्न संख्या - 37. When the words are combined to from acceptable Phrases and sentences is called as _________.


(a) Pragmatic


(b) Syntax


(c) Phonology


(d) Morphology


प्रश्न संख्या - 38. In a classroom while reading the text a teacher is emphasizing the content words it means she is forcing over__________.


(a) Nouns, Adjectives And Adverbs


(b) Nouns, Quantifiers And Axillaries


(c) Nouns, Preposition And Articles


(d) Nouns, Demonstrative And Conjunctions


प्रश्न संख्या - 39. _________ words denote grammatical relations and have little semantic content.


(a) Content


(b) Function 


(c) Open Class


(d) Open Ended


CTET PRACTICE SET : हिंदी/ Hindi


प्रश्न संख्या - 40. (A) Boy, Love and sing are know as free morphemes.

(B) A Free morpheme can stand alone as an independent single word.


(a) (A) is right but (B) is wrong 


(b) (B) is right but (A) is wrong 


(c) Both (A) and (B) are wrong 


(d) Both (A) and (B) are right


प्रश्न संख्या - 41. निम्नलिखित में से कौन - सा भाषा शिक्षण के लिए शोध और भौतिक क्रियाओं के प्रयोग पर बल देता है?


(a) विषय वस्तु आधारित भाषा शिक्षण


(b) परामर्श कोष


(c) समग्र भौतिक प्रक्रियाएं


(d) कार्य आधारित भाषा शिक्षण


प्रश्न संख्या - 42. एक अध्यापक विद्यार्थियों को अपने काम की योजना बनाने और साथ-साथ आकलन करने के लिए प्रदत्त कार्य की शुरुआत में ही विभिन्न प्रकार के रूबरिक से परिचित करवाती है। उन रूबरिकों की पहचान करें:


(a) समग्रता वाले रूबरिक


(b) सामान्य रूबरिक


(c) विशिष्ट कार्य आधारित रूबरिक


(d) विश्लेषणात्मक रूबरिक


प्रश्न संख्या - 43. एक अध्यापक एक ही समय पर सभी मानको का प्रयोग करते हुए विद्यार्थियों द्वारा किए गए कार्यों की समग्र गुणवत्ता का आकलन करना चाहता है। उस अध्यापक के लिए कौन - से रूबरिक अधिक सहायक होंगे?


(a) समग्रता वादी


(b) सामान्य


(c) विशिष्ट कार्य आधारित


(d)  विश्लेषणात्मक


प्रश्न संख्या - 44. भाषा अध्यापक के नाते आपको वस्तुनिष्ठता के साथ विद्यार्थियों का आकलन करना है। आपके लिए कौन - सा सहायक है


(a) निबंध लेखन


(b) रूबरिक


(c) लिखित परीक्षाएं


(d)  प्रदत्त कार्य


प्रश्न संख्या - 45. एक भाषा अध्यापक होने के नाते निम्नलिखित में से कौन - सा द्वितीय भाषा अर्जन के लिए अधिक सही रूप से लागू होगा?


(a) मानक शब्द भंडार से परिचित कराना


(b) सरल निवेश का प्रावधान


(c) तनावमुक्त परिवेश का सृजन


(d) वाक्यगत रचनाओं के अनुभव देना


प्रश्न संख्या - 46. सकारात्मक अंतरनिर्भरता, समूह रचना, व्यक्तिगत जवाबदेही और सामाजिक कौशल किसके आधारभूत तत्व है?


(a) सहयोगात्मक शिक्षण


(b) पाठ्य आधारित भाषा शिक्षण


(c) कार्य आधारित भाषा शिक्षण


(d) समुदाय आधारित भाषा शिक्षण


प्रश्न संख्या - 47. क्रैशन के अनुसार - कौन अधिक निवेश देखते एवं ग्रहण करते हैं, विश्वास के साथ अंतः क्रिया करते हैं और जिन बच्चों को निवेश मिलता है, उनके संबंध में अधिक ग्रहणशील होते हैं:


(a) बहुत उच्च प्रभावात्मक फिल्टर


(b) न्यून प्रभावात्मक फिल्टर


(c) मध्यम प्रभावात्मक फिल्टर


(d) उच्च प्रभावात्मक फिल्टर


प्रश्न संख्या - 48. भाषा अध्यापक होने के नाते भाषा शिक्षण का आप का क्या उद्देश्य होना चाहिए?


(a) स्वनिम ज्ञान का विकास


(b) अकादमी भाषा का विकास


(c) संप्रेषणात्मक दक्षता का विकास


(d) व्याकरणिक ज्ञान का विकास


प्रश्न संख्या -49. "मानवीय मस्तिष्क में भाषा अर्जन उपकरण पहले से ही मौजूद है जिसके माध्यम से परिवेश में मौजूद भाषाओं का अर्जन होता है।" यह कथन किसके सिद्धांत से संबंधित है?


(a) ब्रूनर


(b) नॉम चोम्स्की


(c) लेव वाइगोत्सकी 


(d) जीन पियाजे


प्रश्न संख्या - 50. कक्षा 8 की अध्यापक भाषा शिक्षण के दौरान शिक्षार्थियों को व्याकरण शब्द भंडार की आपसी संबद्धता के बारे में बताती है। वह किस विधि का अनुसरण कर रही है?


(a) सामाजिक - सांस्कृतिक मॉडल


(b) कार्यात्मक मॉडल


(c) कोष विषयक मॉडल


(d) विधा मॉडल




                                          उत्तरमाला          

मनोविज्ञान 

गणित 

पर्यावरण 

अंग्रेजी 

हिन्दी

1.  (a)

11.  (b)

21.  (d)

31.  (d)

41.  (c)

2.  (c)

12.  (d)

22.  (a)

32.  (a)

42.  (b)

3.  (c)

13.  (b)

23.  (b)

33.  (c)

43.  (d)

4.  (b)

14. ( d)

24.  (c)

34.  (a)

44.  (b)

5.  (d)

15.  (b)

25.  (a)

35.  (c)

45.  (c)

6.  (a)

16.  (a)

26.  (b)

36.  (c)

46.  (a)

7.  (b)

17.  (a)

27.  (d)

37.  (b)

47.  (d)

8.  (c)

18.  (b)

28.  (c)

38.  (a)

48.  (c)

9.  (d)

19.  (c)

29.  (b)

39.  (b)

49.  (b)

10.  (a)

20.  (a)

30.  (c)

40.  (d)

50.  (a)


लोगों ने यह भी पूछा  :


CTET 10 दिनों  में कैसे क्रैक करें?

How to crack Ctet in 10 days?

Which is the best site for CTET mock test?

Can we crack CTET in 2 months?


pdf पाने व अन्य परीक्षा संबंधी जानकारी हेतु दिए गए सोशल मीडिया लिंक पर क्लिक करें- धन्यवाद 



👉Click to Join Telegram Group:- Click Here

👉Click to Join Telegram Channel:- Click Here

👉🔍Search My Website:- Click Here

👉Click to Join WhatsApp Group:-  Click Here

👉Follow on Facebook Page:- Click Here

👉Subscribe to my Youtube:- Click Here

👉Follow on  Instagram:- Click Here








Top Post Ad

Below Post Ad