UPSSSC VDO Re - Exam Admit Card 2023
upsssc vdo admit card, upsssc vdo re exam date 2023, upsssc vdo admit card 2023, up vdo re exam date 2023, upsssc vdo latest news today, upsssc vdo exam date, upsssc vdo admit card download, upsssc vdo admit card 2023 date, upsssc gov in admit card vdo, upsssc admit card vdo
Table of contents
UPSSSC VDO Admit Card 2023 : Re-Exam
UPSSSC VDO Admit Card आयोग की official website http://upsssc.gov.in के माध्यम से जारी कर दिया गया है । ध्यातव्य है कि आयोग द्वारा विज्ञापन संख्या-02-परीक्षा 2018, सम्मिलित ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी (स0क0) एवं समाज कल्याण पर्यवेक्षक (सामान्य चयन) प्रतियोगितात्मक परीक्षा-2018 से सम्बन्धित सभी अभ्यर्थियों को पुनर्परीक्षा के आयोजन की सूचना दे दी गई थी। यह परीक्षा दिनांक 26 जून, 2023 दिन सोमवार व दिनांक 27 जून, 2023 दिन मंगलवार को आयोजित किया जाना निश्चित किया गया है। उल्लेखनीय है कि UPSSSC पुनर्परीक्षा के अंतर्गत उक्त पदों पर चयन हेतु लिखित परीक्षा प्रदेश के लगभग 16 जनपदों के परीक्षा केंद्रों पर 26 एवं 27 जून 2023 (सोमवार एवं मंगलवार) को दो-दो पालियों में आयोजित की जाएगी ।
How to Download UPSSSC VDO Re-Exam Admit Card June 2023 : Asha Teach
UPSSSC VDO Re-Exam Admit Card डाउनलोड करने के लिए आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना है :-
• आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.upsssc.gov.in पर क्लिक कर Home Page जाएं।
• होमपेज पर जाने के बाद UPSSSC VDO Hall Ticket या Admit Card पर क्लिक करें।
• Page खुलने के बाद पंजीकरण संख्या, अनुक्रमांक, Date of Birth (BOD) या Password और Captcha Code भरकर submit button पर क्लिक करें।
• अब Screen पर आपका Admit Card प्रदर्शित होने लगेगा। आप इसे download कर परीक्षा हाॅल में ले जाने के लिए एक Print निकलवा लें।
UPSSSC VDO Admit Card June 2023 : Instructions
● अभ्यर्थियों को UPSSSC VDO Re-Exam Admit Card 2023 पर अंकित स्थान, परीक्षा तिथि व निर्धारित समय का भली-भाँति अवलोकन कर लेना चाहिए ।
● अभ्यर्थियों को यह निर्देश दिया जाता है कि वे परीक्षा केंद्र पर यथासमय पहुँचना सुनिश्चित करें क्योंकि परीक्षा प्रारंभ होने के आधा घंटा पहले ही मुख्य प्रवेश द्वार बंद कर दिया जाएगा और परीक्षा संपन्न होने के बाद ही पुनः खोला जाएगा।
● परीक्षा केंद्र के मुख्य प्रवेश द्वार पर अभ्यर्थियों की सुरक्षा जांच की जाएगी । अभ्यर्थी परीक्षा कक्ष में Admit Card के अलावा मूल पहचान पत्र (Original ID), मूल पहचान पत्र की एक छाया प्रति (Photo Copy), नवीनतम पासपोर्ट साइज की दो फोटो जिसके पीछे अभ्यर्थी का नाम व रोल नंबर लिखा हो एवं काला/नीला बाल प्वाइंट पेन ही ले जा सकते हैं । अभ्यर्थियों के पास किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक डिवाॅइस या अन्य वर्जित सामग्री मिलनें पर नियमानुसार कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी ।
● परीक्षा केंद्र कोड भरने से पूर्व अभ्यर्थी इस बात का विशेष ध्यान दें कि यह 5 अंकों का होगा जिसमें प्रथम दो अंक जिला कोड और अंतिम तीन अंक परीक्षा केंद्र कोड है ।
● अभ्यर्थियों को ध्यानपूर्वक ओएमआर उत्तर पत्रक में सभी प्रविष्टियों जैसे - अनुक्रमांक, पंजीयन संख्या, परीक्षा केंद्र कोड, प्रश्न पुस्तिका क्रमांक, प्रश्न-पुस्तिका सीरीज, परीक्षा तिथि आदि को भरना चाहिए।
UPSSSC VDO 2018 Re-Exam का कारण : अनियमितता
यह परीक्षा 1953 पदों पर भर्ती के लिए करायी गई थी, जिसके लिए लगभग 14.50 लाख अभ्यर्थियो ने आवेदन किया था और लगभग 9 लाख से अधिक उम्मीदवार दिसम्बर 2018 में परीक्षा में शामिल हुए थे । डेढ़ साल पहले परीक्षा का अंतिम परिणाम भी जारी कर दिया गया था किंतु बाद में परीक्षा कराने वाली एजेंसी पर अनियमितता के आरोप लगने के कारण शासन की ओर से इसकी जांच के लिए एसआईटी (SIT) का गठन किया गया । एसआईटी की जांच में प्रथम दृष्टया आरोप सही पाए जाने के बाद आयोग द्वारा परीक्षा को निरस्त करना पड़ा था।
Asha Teach Practice Set And Latest Current Affairs For UPSSSC VDO Re-Exam
UPSSSC VDO Re-Exam 2023 में सम्मिलित होने जा रहे उम्मीदवारों के लिए "Asha Teach" द्वारा आपकी तैयारी तैयारी को पुख़्ता करने हेतु practice set provide कराए जा रहे हैं । इसमें प्रत्येक Section से मिलाकर 50 महत्त्वपूर्ण प्रश्न दिए गए हैं जिसे 26 व 27 जून को आयोजित होने जा रहे परीक्षा को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। इसके अलावा जनवरी माह से लेकर मई माह तक के सभी महत्वपूर्ण updated Current Affairs भी provide कराए जा रहे हैं । आप सभी नीचे दिए गए लिंक पर जाएं और ध्यानपूर्वक प्रश्नों का अध्ययन करें---👇
■VDO प्रैक्टिस सेट पढ़ें
■ करेंट अफेयर्स पढ़ें
■ स्टैटिक जी.के. पढ़ें
People Also asked :
How to prepare for upsssc exam?
What is the duration of VDO exam?
Who is eligible for upsssc VDO 2023?
upsssc VDO परीक्षा की तैयारी कैसे करें?
What is the difficulty level of VDO exam?
How can I check my upsssc admit card?
What is the maximum marks in VDO mains?
What is the salary of VDO?
What is the selection process of VDO?
What is difference between VDO and BDO?
What is gram vikas adhikari?
UPSSSC VDO Latest Syllabus :-
UPSSSC VDO Re - Exam 300 अंकों का होगा। प्रश्न-पत्र में तीन खंड होंगें तथा प्रत्येक खंड में 50 प्रश्न होंगे। एक प्रश्न दो अंकों का होगा। अतः 300 अंकों के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन होगा।
pdf, article, result , admit card व अन्य परीक्षा संबंधी जानकारी के लिए daily www.ashateach.com पर visit करें व नीचे दिए गए सोशल मीडिया लिंक पर क्लिक करें-