IBPS RRB XII RECRUITMENT - 2023
IBPS (Institute of Banking Personal Selection) ने बैंकिग की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी दी है। IBPS ने RRB (Rural Resional Bank) XII भर्ती 2023 के संबंध में एक अधिसूचना जारी कर दिया है । इसके अंतर्गत office Assistant (Multi Purpose) , Officer Scale I, Officer Scale II & Officer Scale III के 8611 पदों पर चयन किया जाएगा। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार के लिए आवेदन करने की तिथि 1 जून 2023 से 21 जून 2023 तक निर्धारित की गई है। आवेदन शुल्क के रूप में अनारक्षित श्रेणी (General Category) व अन्य पिछड़ा वर्ग (Other Backward Cast) श्रेणी के उम्मीदवारों से 850/- तथा अन्य सभी श्रेणी के उम्मीदवारों से 175/- लिया जाएगा। परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम जैसे Net Banking, Debit Card, Mobile Wallet, Credit Card, Cash Card, E- Challan के द्वारा ही किया जाएगा। ध्यातव्य है कि प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examination) नवंबर 2023 में आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड की सूचना उम्मीदवारों को उनके e-mail पर प्रेषित कर दी जाएगी। आप आइबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइटस https://ibps.in/ से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं अथवा हमारे ऑफिशियल वेबसाइट्स www.ashateach.com पर भी विजिट कर सकते हैं। यहाँ आपको एडमिट कार्ड डाउनलोड करने से लेकर परीक्षा हाॅल में जाने तक की संपूर्ण प्रकिया की जानकारी सबसे पहले और सरल भाषा में उपलब्ध करा दी जाएगी।
ibps notification 2023, ibps notification 2023 apply online, ibps notification 2023 last date, ibps rrb 2023 notification, ibps rrb vacancy 2023, ibps rrb notification 2023 official website, ibps rrb xii syllabus 2023, schedule of ibps rrb xii 2023, ibps rrb xii notification 2023 in hindi, age limit for ibps rrb recruitment 2023, rrb xii 2023 ibps recruitment notification, rrb xii 2023 ibps recruitment exam date
Age Limit and Eligibility criteria for the Post IBPS RRB XII Recruitment - 2023
IBPS RRB XII RECRUITMENT के कार्यालय सहायक पद हेतु आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष व अधिकतम 28 वर्ष , अधिकारी स्केल I के लिए न्यूनतम 18 वर्ष व अधिकतम 30 वर्ष , वरिष्ठ प्रबंधक अधिकारी स्केल III के लिए न्यूनतम 21 वर्ष व अधिकतम 40 वर्ष तथा अन्य सभी पदों हेतु न्यूनतम 21 वर्ष व अधिकतम 32 वर्ष निर्धारित की गई है।
IBPS RRB XII RECRUITMENT के विभिन्न पदों हेतु योग्यता का विवरण निम्नवत है:-
Office Assistant and Officer Scale I : भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उपाधि।
Officer Scale II Information Technology Officer : कम से कम 50% न्यूनतम अंकों तथा 1 वर्ष के अनुभव के साथ सूचना प्रौद्योगिकी या कम्प्यूटर विज्ञान या इलेक्ट्रॉनिक्स या संचार में स्नातक उपाधि।
Officer Scale II General Banking Officer : 2 वर्षों के अनुभव व कम से कम 50% अंकों के साथ किसी भी विषय में स्नातक उपाधि।
Officer Scale II Law Officer : न्यूनतम 50% अंकों के साथ एलएलबी (LLB) और 2 साल वकालत का अनुभव।
Officer Scale II Chartered Accountant : ICAI इंडिया से CA की परीक्षा उत्तीर्ण और CA के रूप में एक साल का अनुभव।
Marketing Officer Scale II : मान्यता प्राप्त क्षेत्र में एक साल के अनुभव के साथ मार्केटिंग ट्रेड में मास्टर ऑफ बिजेनस MBA उपाधि।
Treasury Officer Scale II : 1 वर्ष के पद अनुभव के साथ CA या MBA फाइनेंस में डिग्री।
Agriculture Officer Scale II : भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कृषि या बागवानी या पशु चिकित्सा विज्ञान या पशु या डेयरी या मत्स्यपालन या इंजीनियरिंग में स्नातक उपाधि तथा 2 साल का अनुभव
Officer Scale III : न्यूनतम 50% अंकों के साथ किसी भी विषय में स्नातक उपाधि तथा न्यूनतम 5 वर्षों के पद अनुभव के साथ।
INFORMATION RELATED TO IBPS RRB XII FILL UP ONLINE FORM
IBPS RRB XII 2023 में ऑनलाइन आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को विज्ञापन में दी गई जानकारी जैसे: आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, पाठ्यक्रम, पात्रता, वेतनमान इत्यादि को ध्यानपूर्वक देखने के बाद ही आवेदन करना चाहिए । इसके अलावा आईडी, फोटो, साइन, पता व मूल विवरण भी एकत्रित कर लें। आवेदक को यह भी ध्यान देना है कि आवश्यक आवेदन शुल्क जमा न होने की स्थिति में फाॅर्म पूरा हुआ नहीं माना जाएगा। आवेदन की सारी प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात एक प्रिंट आउट अपने पास रख लें।
IBPS RRB XII 2023 DOWNLOAD SYLLABUS IN HINDI BY ASHA TEACH
किसी भी परीक्षा की तैयारी की सही रणनीति तभी तैयार की जा सकती है जब उसके syllabus (पाठ्यक्रम) एवं परीक्षा कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी हो। अतः Asha Teach द्वारा आप सभी को IBPS RRB XII RECRUITMENT के पाठ्यक्रम व परीक्षा कार्यक्रम की पूर्ण प्रक्रिया को हिंदी में pdf format में दिया जा रहा है जिसे आप नीचे दिए गए लिंक पर जाकर download कर सकते हैं-
WWW.ASHATEACH.COM की ऑफिसियल वेबसाइट्स में आपका स्वागत है । परीक्षा से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट पर समय- समय पर visit करते रहें। आप हमसे नीचे दिए गए हमारे सोशल मीडिया अकाउंट्स से भी जुड़ सकते हैं । लगातार कठिन परिश्रम करते रहे क्योंकि सफलता एक दिन में नहीं मिलती किंतु एक दिन जरूर मिलती है।
✍Priyanka Chaudhari