SSC MTS Notification

SSC MTS Notification 2023

SSC MTS Notification Multi tasking (Non- Technical) Staff और हवलदार,SSC MTS Apply online 2023,SSC MTS Eligibility Criteria 2023,Age Limit for 2023 SSC

multi tasking staff recruitment 2023, ssc mts havaldar 2023, ssc mts notification 2023, ssc mts recruitment 2023 apply online, mts 2023 vacancy, ssc mts and havaldar recruitment 2023, mts recruitment 2023, ssc mts recruitment 2023 notification, ssc mts 2023 new vacancy, ssc mts notification 2023 last date to apply, ssc mts 2023 notification pdf


कर्मचारी चयन आयोग की ओर से SSC MTS Notification Multi tasking (Non- Technical) Staff और हवलदार (Central Bureau of Indirect Taxes & Customs एवं Central Bureau of Narcotix) एग्जाम 2023 के लिए आवेदन 14 जून से प्रारंभ हो गया है। कक्षा 10 पास किए हुए इच्छुक अभ्यार्थी  SSC MTS का फॉर्म भर सकते हैं। AshaTeach.com द्वारा आपको SSC MTS 2023 के योग्यता, आयु - सीमा, चयन प्रक्रिया, सिलेबस, पैटर्न, भुगतान करने का तरीका, इत्यादि के बारे में व्याख्यायित रूप में दिया गया है।

SSC MTS Apply online 2023 यहां हम कुछ महत्वपूर्ण तिथियों के बारे में आपको अवगत करा रहे हैं-  भर्ती संख्या- soon भर्ती का  शॉर्ट नोटिस - आयोग का नाम - स्टाफ सिलेक्शन कमीशन [SSC] पद - मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) फॉम भरने की प्रथम तिथि - 14 जून 2023 फॉर्म भरने की अंतिम तिथि - 14 जुलाई 2023
संशोधन तिथि- अनुसूची के अनुसार
SSC MTS Salary ग्रेड पे -1800/- ₹

CBT परीक्षा तिथि पेपर I - सितम्बर 2023
CBT परीक्षा तिथि पेपर II - जल्द सूचना जारी SSC admit card 2023 - परीक्षा तिथि से 4 दिन पूर्व डाउनलोड कर सकते हैं जॉब कैटेगरी - सरकारी जॉब ➯ चयन प्रक्रिया - कंप्यूटर बेस्ड, शारीरिक दक्षता और दस्तावेज सत्यापन Revision calendarCLICK HERE  
जॉब लोकेशन - ऑल इंडिया ➯ प्लीकेशन मोड - ऑनलाइन SSC MTS Application Form Fees 2023 General/ OBC/ EWS = 100/- ➯ SC/ ST = 0/- ➯ All Category Female = 0/- डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग के माध्यम से परीक्षा का शुल्क जमा किया जाएगा। SSC MTS Age Limit for 2023 SSC MTS और हवलदार की आयु सीमा कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 25 से 27 वर्ष (पद के अनुसार) आयोग के द्वारा तय किया गया है। इसके साथ ही सरकारी आरक्षण अनुसार SC/ST को 05 वर्ष और OBC को 03 वर्ष वर्ष छूट का प्रावधान है।

एसएससी मल्टीटास्किंग और हवलदार 2023 मांग के अनुसार आयु में कुछ अधिक छूट दी गई है।

SSC MTS Eligibility Criteria 2023 एसएससी एमटीएस के पद के लिए एक योग्यता सीमा निर्धारित की गई है जिसमें उम्मीदवार को कक्षा 10 की परीक्षा पास करना अनिवार्य है जो पूरे भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से हो। हवलदार के पद के लिए उम्मीदवार को कक्षा 10 की परीक्षा किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से प्राप्त हो। पुरुष वर्ग को 15 मिनट में 1600 मीटर वाकिंग है और महिला को 20 मिनट में 1 किलोमीटर वाकिंग है।

पुरुष की लंबाई 157.5 सेंटीमीटर निर्धारित किया गया है जबकि महिला का 152 सेंटीमीटर निर्धारित किया गया है। पुरुष का सीना 81 - 86 सेंटीमीटर होना अनिवार्य है।

SSC MTS Salary in Hand प्रत्येक वर्ष लाखों बेरोजगार को रोजगार देने का कार्य कर्मचारी चयन आयोग द्वारा किया जाता है। सबसे बड़ा आयोग माने जाने वाला आयोग 'कर्मचारी चयन आयोग' है। भारत के विभिन्न सरकारी नौकरियों के लिए यह प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन प्रत्येक वर्ष करता है। 7वें वेतन आयोग के अनुसार एसएससी एमटीएस की शुरुआती सैलरी ₹18000 और ग्रेड पे 1800/- ₹ तथा अन्य भत्तों को मिलाकर कुल 25000 से 30,000 तक दिया जाता है। जिसमें पेंशन तथा बीमा शुल्क सरकार के द्वारा समय-समय पर काट लिया जाता है। पुराने समय में MTS कर्मचारी के इतने अधिक वेतन नहीं थे परन्तु 7वें वेतन आयोग लगने के पश्चात 20% बढ़ाया गया जिससे उनकी सैलरी 18000 से 22000 हो गई। एसएससी एमटीएस की सैलरी में 3% का बढ़ोतरी प्रत्येक वर्ष सरकार की तरफ से की जाती है और मल्टी टास्किंग स्टाफ की सैलेरी 5 वर्ष के बाद में कर्मचारी को ₹5400/- प्रति ग्रेड पे के अनुसार दी जाती है।

SSC MTS सैलरी में मिलने वाले भत्तों के नाम- 1. यात्रा भत्ता 2. महंगाई भत्ता 3. र का किराया भत्ता 4. चिकित्सा भत्ता 5.अन्य भत्ते

एसएससी एमटीएस मल्टी टास्किंग स्टाफ में निम्नलिखित भर्तियां की जाती है-चौकीदार, सफाईवाला, माली, चपरासी, ड्राफ्टरी, जमादार और जूनियर गेस्टेटनर ऑपरेटर

SSC MTS Registration Online 2023एसएससी एमटीएस और हवलदार के पद के लिए 14 जून 2023 से 14 जुलाई तक ऑनलाइन फॉर्म डाल सकते हैं।

बिना पूरा नोटिफिकेशन पढ़ें उम्मीदवार एसएससी एमटीएस या हवलदार का फॉर्म ना डालें। सर्वप्रथम सभी डाक्यूमेंट्स जैसे-योग्यता, आईडी प्रूफ- आधार कार्ड,  डिटेल पता इत्यादि संग्रहित और चेक कर ले। एप्लीकेशन को सबमिट करने के बाद सभी कॉलम को अवश्य पढ़ें  उसके बाद फाइनल प्रिंट आउट ले ले।

एसएससी एमटीएस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए युवाओं को 14 जुलाई से पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 14 जून से शुरू हो गई है । SSC की ओर से कहा गया है कि अभ्यर्थी लास्ट डेट का इंतजार ना करें। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया निम्न है-
• सर्वप्रथम अभ्यर्थी को SSC Official Website (ssc.nic.in) पर जाना होगा।
• रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर अभ्यर्थी को लॉगिन करना होगा।
• होम पेज पर आपको MTS Apply Online पर क्लिक करना होगा।
• फाॅर्म में दी गई जानकारी को आपको सही प्रकार से भरना होगा।
• ऑनलाइन फॉर्म में पासपोर्ट साइज फोटो (50kb) व सिगनेचर (20kb) अपलोड करना होगा।
• फॉर्म को सेव करके आपको ऑनलाइन पेमेंट करना होगा।
• पेमेंट करने के पश्चात अभ्यर्थी को फाइनल सबमिट कर प्रिंटआउट को सेव कर लेना है।


WWW.ASHATEACH.COM में आप सभी प्रतियोगी छात्रों का बहुत-बहुत स्वागत है। साथियों इसी तरह के परीक्षा सम्बन्धित सभी प्रकार के LATEST UPDATE के लिए आप हमारे वेबसाइट पर VISIT करते रहिए और अपने अन्य दोस्तों के साथ भी SHARE करते रहिए ताकि उन्हें भी समय पर सभी जानकारी प्राप्त हो सके। आप हमसे नीचे दिए सोशल मीडिया लिंक के द्वारा भी CONTACT में बने रह सकते हैं । 

👉Click to Join Telegram Group:- Click Here

👉Click to Join Telegram Channel:- Click Here

👉🔍Search My Website:- Click Here

👉Click to Join WhatsApp Group:-  Click Here

👉Follow on Facebook Page:- Click Here

👉Subscribe to my Youtube:- Click Here

Here

👉Follow on  Instagram:- Click Here

 👉Follow my  Twitter Handle:- Click Here

Top Post Ad

Below Post Ad