UPSC EPFO ADMIT CARD

UPSC EPFO Admit Card 2023 14 जून 2023 को जारी कर दिया गया है। upsc epfo admit card 2023, upsc epfo admit card, upsc admit card for epfo

UPSC EPFO Admit Card 2023 Out


UPSC EPFO Admit Card 2023 14 जून 2023 को जारी कर दिया गया है। इच्छुक अभ्यर्थी यह एडमिट कार्ड यूपीएससी की  ऑफिसियल वेबसाइट www.upsc.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। UPSC ने  EPFO/APFC परीक्षा 2 जुलाई 2023 को परीक्षा करवाने का निर्णय लिया है। अभ्यर्थी संघ लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर लेखाधिकारी (AO), सहायक भविष्य निधि आयुक्त (APFC) और प्रवर्तन अधिकारी (EO) के लिए ईपीएफओ प्रारंभिक एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। ध्यातव्य है कि

EPFO का नोटिफिकेशन में EO के 418 पद और APFC के लिए 159 पद हेतु आवेदन प्रक्रिया 25 फरवरी 2023 से प्रारंभ हो गया था।



दोस्तों www.ashateach.com में आप सभी प्रतियोगी छात्रों का स्वागत है । हमारी वेबसाइट द्वारा आगामी परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए Exam oriented study material, best Article, Practice set, exam analysis,Syllabus,result,admit card, notification इत्यादि उपलब्ध करवाये जाते हैं । आप सभी "Asha Teach" Google पर Search कर हमें follow कर सकते हैं और परीक्षा संबंधित सभी जानकारी के लिए आप हमें Comment भी कर सकते हैं ।


upsc epfo admit card 2023, upsc epfo admit card, upsc admit card for epfo, upsc  epfo admit card download, is epfo admit card out, upsc eo ao admit card, upsc admit card 2023, upsc epfo exam date 2023, upsc epfo exam date, upsc, upsc admit card 2023, upsconline.nic.in e-admit card



UPSC AO EO APFC Short Details And Important Dates

  • भर्ती संख्या- 577

  • भर्ती का  शॉर्ट नोटिस - 21 फरवरी 2023

  • आयोग का नाम - संघ लोक सेवा आयोग

  • परीक्षा का नाम - यूपीएससी ईपीएफओ एक्जाम 2023

  • पद - इंफोर्समेंट ऑफिसर /अकाउंट ऑफिसर एंड असिस्टेंट प्रोविडेंट फंड कमिश्नर

  • फॉम भरने की प्रथम तिथि - 25 फरवरी 2023

  • फॉर्म भरने की अंतिम तिथि -17 मार्च 2023

  • EO / AO परीक्षा तिथि एवं समय - 2 जुलाई (9:30 AM - 11:30 A.M तक)

  • APFC परीक्षा तिथि एवं समय - 2 जुलाई (2:00 PM - 04:00 PM तक)

  • UPSC EPFO admit card 2023 - 14 June 2023

  • कैटेगरी - सरकारी जॉब

  • चयन प्रक्रिया - लिखित परीक्षा और इंटरव्यू

  • जॉब लोकेशन - ऑल इंडिया

  • एप्लीकेशन मोड - ऑनलाइन

  • ऑफिशियल वेबसाइट -www.upsc.gov.in



  Exam pattern UPSC EPFO


संघ लोक सेवा आयोग ईपीएफओ के परीक्षा की अवधि 2 घंटे निर्धारित की गई है। इसमें सभी प्रश्नों के समान अंक होंगे। यह प्रश्न बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ प्रश्न पर आधारित है। ईपीएफओ की परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी माध्यम में संपन्न होगा। इस परीक्षा में गलत प्रश्न होने पर एक तिहाई नंबर काटे जाएंगे।

 

UPSC EPFO Exam Admit Card Download -

CLICK HERE



How to Download UPSC EPFO Admit Card


अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। ASHA TEACH के द्वारा सरल माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका बताया जा रहा है इसे ध्यानपूर्वक पढ़ें-

  1. सर्वप्रथम एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए UPSC के Official Website- www.upsc.gov.in को अपने फोन में ओपन करें।

  2. यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर अंकित Latest Update को क्लिक करें।

  3. इसके पश्चात यूपीएससी ईपीएफओ एनफोर्समेंट ऑफिसर/ अकाउंट ऑफिसर/ एपीएफओ रिक्वायरमेंट्स 2023 को क्लिक करें।

  4. वही दिए हुए Download के लिंक को क्लिक करके अपना नाम, एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड अंकित करें।

  5. इसके तुरंत पश्चात Submit के बटन को क्लिक करेंगें तो आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा।

  6. ओपन होते ही अभ्यर्थी अपना नाम, माता-पिता का नाम, रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर, एग्जाम डेट, एग्जाम सेंटर का पता, फोटो और सिग्नेचर इत्यादि डिटेल्स चेक करने के बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड करके सेव कर ले।



EPFO Hall Ticket Check Details 


EPFO के अभ्यर्थी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के पश्चात एडमिट कार्ड में अंकित सभी विवरणों को एक बार चेक अवश्य करें-

  • अभ्यर्थी का नाम  (Student's Name)

  • माता - पिता का नाम (Mother And Father's Name)

  • रोल नंबर (Roll Number)

  • केंद्र का नाम और पता (Centre Name And Address)

  • परीक्षा तिथि (Exam Date)

  • निर्देश (Instruction)

  • ब्लैक या ब्लू बॉल पेन




Admit Card Release Exam Centre 2023



भोपाल, संबलपुर उदयपुर, इटानगर, गंगतोक, चंडीगढ़, शिमला, बेंगलुरु, तिरुवंतपुरम, रायपुर, गौतम बुद्ध नगर, पणजी (गोवा),  इंफाल, श्रीनगर, बरेली, फरीदाबाद, मुंबई, कोहिमा, रांची, जम्मू, पटना, शिलांग, लखनऊ, तिरुपति, आइजोल, गुरुग्राम, मदुरै, दिल्ली, हैदराबाद, देहरादून, चेन्नई, कटक, दिसपुर, अहमदाबाद, नागपुर, अगरतला



परीक्षा केंद्र पर ले जाने के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स


अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर जाने के लिए घर से निकलने के पहले अपने एडमिट कार्ड में दिए गए निर्देशों को अवश्य पढ़ ले और दिए गए डाक्यूमेंट्स को अपने पास रख लें ।

  1. EPFO Admit Card

  2. एक वैध फोटो सहित पहचान पत्र जैसे- ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, पैन कार्ड, आधार कार्ड इत्यादि।

  3. UPSC EPFO के आवेदन में अंकित फोटो


Latest 5 Month Current Affairs 

>> January 2023

>> February 2023

>> March 2023

>> April 2023

>> May 2023


People Also Asked 

क्या यूपीएससी ईपीएफओ हर साल आयोजित किया जाता है?

- हाँ

Is UPSC EPFO conducted every year?

- Yes

Is there any admit card for epfo 2023?

- Yes (Release Date 14 June 2023)

How can I download UPSC Epfo admit card?

- search www.ashateach.com or visit official sites upsconline.nic.in



pdf व बेहतरीन notes पाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर हमें join भी कर सकते हैं।

Top Post Ad

Below Post Ad