VDO Re Exam Second Shift
VDO Re Exam Second Shift में UPSSSC द्वारा पूछे गए प्रश्नों का Analysis हमारे वेबसाइट www.ashateach.com पर उपलब्ध है। यहाँ पर आप visit करके पूछे गए प्रश्नों के उत्तर की जांच कर सकते हैं ।
VDO Re Exam Second Shift : Question- Answer by Asha Teach
प्रश्न : निम्नलिखित में से तड़ाग शब्द का तद्भव शब्द कौन सा है?
(a) तीक्ष्ण (b) तालाब
(c) तुन्द (d) तृण
उत्तर- तालाब
प्रश्न : दयालु शब्द में कौन सा प्रत्यय है?
(a) आलू (b) आ
(c) या (d) ऊ
उत्तर- ऊ
प्रश्न : निम्नलिखित में से तद्भव शब्द कौन - सा है?
(a) स्थल (b) होलिका
(c) शिक्षा (d) तीरथ
उत्तर- तीरथ
प्रश्न : 'कान कतरना' मुहावरे का अर्थ क्या है?
(a) क्षमा मांगना (b) बहुत अधिक चालाक होना
(c) गलती स्वीकार ना (d) बुरा काम करना
उत्तर- बहुत अधिक चालाक होना
प्रश्न : 'आसमान पर चढ़ाना' मुहावरे का अर्थ क्या होगा?
(a) अत्यधिक अभिमान करना (b) बहुत शोर करना
(c) कठिन काम के लिए प्रेरित करना (d) अत्यधिक प्रशंसा करना
उत्तर- अत्यधिक प्रशंसा करना
प्रश्न : भाषा की सबसे छोटी इकाई क्या है?
(a) शब्द (b) पद
(c) वर्ण (d) पदबंध
उत्तर- वर्ण
प्रश्न : 'जिसका उपचार या हल न हो सके' वाक्यांश के लिए एक शब्द क्या है?
(a) असीम (b) असहाय
(c) असह्य (d) असाध्य
उत्तर- असाध्य
प्रश्न : 21 सितंबर 1987 को सप्ताह का कौन सा दिन था?
(a) रविवार (b) शनिवार
(c) शुक्रवार (d) सोमवार
उत्तर- सोमवार
प्रश्न : दोपहर 3:00 से 4:00 के बीच होता है और घड़ी की घंटे की सुई और मिनट की सुई के बीच की दूरी 18 मिनट के अंतराल की होती है घड़ी कौन सा समय दिखाती है?
(a)3:12 pm (b)3:36 pm
(c)3:31 pm (d)3:27 pm
उत्तर-
प्रश्न : निम्नलिखित जानकारी को पढ़िए और उसके नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दीजिए:
5 मित्र हैं सचिन, कुणाल, मोहित, अनुज और रोहन। सचिन, कुणाल से छोटा है लेकिन रोहन से लंबा है मोहित सबसे लंबा है। अनुज, कुणाल से थोड़ा छोटा और सचिन से थोड़ा लंबा है। अनुज से लंबा लेकिन मोहित से छोटा कौन है?
(a) कुणाल (b) डाटा अपर्याप्त हैं
(c) सचिन (d) रोहन
उत्तर- कुणाल
प्रश्न : 50 छात्र के कक्षा में 18 कंप्यूटर लेते हैं 26 संस्कृत लेते हैं और 2 कंप्यूटर और संस्कृत लेते हैं कक्षा में कितने छात्र या या तो संस्कृत या कंप्यूटर नहीं लेते हैं?
(a) 5 (b)12
(c) 10 (d) 8
उत्तर-
प्रश्न : आज वरुण का जन्मदिन है आज से 1 वर्ष बाद उसी आयु 12 वर्ष पहले की आयु की 2 गुनी हो जाएगी। वरुण आज कितने साल का है?
(a) 20 साल (b) 27 साल
(c) 25 साल (d) 22 साल
उत्तर- 25 साल
प्रश्न : नीचे दिए गए शब्दों को अर्थपूर्ण क्रम में व्यवस्थित कीजिए?
1.प्रस्तुति 2.सिफारिश 3.आगमन 4.चर्चा 5.परिचय
(a) 3,5,1,4,2 (b) 5,3,4,1,2
(c) 5,3,1,2,4 (d) 3,5,4,2,1
उत्तर-
प्रश्न : निम्नलिखित में से किस नदी को "बंगाल का शोक" के रूप में जाना जाता है?
(a) कोसी नदी (b) महानदी
(c) दामोदर नदी (d) गोदावरी नदी
उत्तर- दामोदर नदी
प्रश्न : मौलिक अधिकारों के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?
(a) प्रत्येक नागरिक को राष्ट्रपति की इच्छा के अनुसार मौलिक अधिकार दिए गए हैं।
(b) मौलिक अधिकार हमारे प्राकृतिक अधिकार हैं और हस्तांतरणीय अधिकार है।
(c) मौलिक अधिकार उम्र पर आधारित है और हस्तांतरणीय अधिकार है।
(d) मौलिक अधिकारों को केवल राष्ट्रीय आपातकाल के दौरान ही निलंबित किया जा सकता है।
उत्तर- मौलिक अधिकार हमारे प्राकृतिक अधिकार हैं और हस्तांतरणीय अधिकार है।
प्रश्न : निम्नलिखित में से किस बंदरगाह को "दीनदयाल बंदरगाह" के नाम से भी जाना जाता है?
(a) तूतीकोरिन बंदरगाह (b) पारादीप बंदरगाह
(c) हल्दिया बंदरगाह (d) कांडला बंदरगाह
उत्तर- कांडला बंदरगाह
प्रश्न : निम्न में से शूरसेन महाजनपद की राजधानी कौन-सी है?
(a) वैशाली (b) काशी
(c) चंपा (d) मथुरा
उत्तर- मथुरा
प्रश्न : निम्नलिखित में से किस ने वर्ष 1905 में लंदन में "इंडिया हाउस - एक छात्र निवास" की स्थापना की थी?
(a) श्यामजी कृष्ण वर्मा (b) चितरंजन दास
(c) मैडम भीकाजी का (d) मदनलाल धींगरा
उत्तर- श्याम जी कृष्ण वर्मा
प्रश्न : निम्नलिखित में से किस स्थान पर 1818 में फोर्ट ग्लास्टर में हेनरी गौगरर द्वारा पहली भारतीय सूती मिल की स्थापना की गई थी?
(a) मुंबई (b) चेन्नई
(c) कोलकाता (d) अहमदाबाद
उत्तर- कोलकाता
प्रश्न : निम्नलिखित में से कौन दुनिया का सबसे लंबा खेल आयोजन - गोल्डन ग्लोब रेस पूरी करने वाला पहला भारतीय और एशियाई कमान है?
(a) अभिलाष टॉमी (b) अवनी चतुर्वेदी
(c) आरती साहा (d) भावना कांत
उत्तर- अभिलाष टॉमी
प्रश्न : निम्नलिखित में से किसे वुड अल्कोहल के रूप में भी जाना जाता है?
(a) फॉर्मेल्डिहाइड (b) मेथेनॉल
(c) ब्यूटेनाल (d) इथेनॉल
उत्तर-
प्रश्न : भारत में सर्वोच्च साहित्यिक पुरस्कार _______है।
(a) ज्ञानपीठ पुरस्कार। (b) टैगोर पुरस्कार
(c) साहित्य अकादमी पुरस्कार (d) व्यास सम्मान
उत्तर- ज्ञानपीठ पुरस्कार
प्रश्न : निम्नलिखित में से किस 'द फ्रॉगमैन ऑफ इंडिया' के रूप में जाना जाता है?
(a) समीर के ब्रह्मचारी (b) सुरेंद्रनाथ भट्टाचार्य
(c) सत्यभामा दास बीजू (d) जगदीश चंद्र बोस
उत्तर- सत्यभामा दास बीजू
प्रश्न : भारत कला भवन उत्तर प्रदेश में_______ में स्थित एक विश्वविद्यालय संग्रहालय है।
(a) आगरा (b) लखनऊ
(c) वाराणसी (d) प्रयागराज
उत्तर- वाराणसी
प्रश्न : निम्नलिखित जल निकायों में से कौन - सा दुनिया का सबसे लवणीय जल निकाय है?
(a) ग्रेट साल्ट लेक (b) पुलीकट
(c) सांभर (d) गेटाले तालाब
उत्तर-
प्रश्न : 'मटकी' निम्न में से किस राज्य का लोकप्रिय लोकनृत्य है?
(a) असम (b) बिहार
(c) मध्य प्रदेश (d) राजस्थान
उत्तर- मध्य प्रदेश
प्रश्न : हाल ही में, महाराष्ट्र में स्थित एक शहर औरंगाबाद का नाम बदल दिया गया है । इसका नया नाम क्या है?
(a) शिव धारा (b) छत्रपति संभाजी नगर
(c) छत्रपति शिवाजी नगर (d) धाराशिव
उत्तर- छत्रपति संभाजी नगर
प्रश्न : "कोडवा हॉकी महोत्सव" निम्नलिखित में से किस राज्य में आयोजित किया गया था?
(a) तमिलनाडु (b) तेलंगाना
(c) केरल (d) कर्नाटक
उत्तर- कर्नाटक
प्रश्न : सिल्वीकल्चर से आप क्या समझते हैं?
(a) यह रेशम के कीड़ों को उगाने का विज्ञान है।
(b) यह वन खेती का विज्ञान है।
(c) यह मछली पकड़ने का विज्ञान है।
(d)भेड़ पालने का विज्ञान है
उत्तर- यह वन खेती का विज्ञान है।
प्रश्न : मूल भारतीय संविधान निम्नलिखित में से किसके द्वारा हस्तलिखित था?
(a) डॉ बी आर अंबेडकर (b) विजया लक्ष्मी पंडित
(c) बालासाहेब गंगाधर खेर (d) प्रेम बिहारी नारायण रायजादा
उत्तर- प्रेम बिहारी नारायण रायजादा
VDO Re Exam Second Shift : Paper Full Pdf Download
दोस्तों आप सभी को Asha Teach के द्वारा UPSSSC VDO Re Exam 2018 Second Shift के paper का Full pdf दिया जा रहा है । नीचे दिए गए लिंक पर जाकर आप paper को download कर लीजिए ↡
साथियों अगर आपको हमारे वेबसाइट पर दिए जा रहे Educational Material पसंद आ रहे हैं तो आप हमारे वेबसाइट WWW.ASHATEACH.COM के बारे में अपने मित्रों को भी बताएं और अपने जुड़े हुए Groups में दिए हुए लिंक को शेयर करें ताकि अन्य साथियों तक हम पहुँच कर उनकी भी Help कर सकें 📖✍Priyanka Chaudhari
Some Important Social Media Link