VDO Exam Paper pdf First Shift 27 June 2023
upsssc vdo first shift exam analysis, download vdo exam paper, download first shift question paper 27 june 2023, upsssc vdo question answer, upsssc vdo re exam question answer exam analysis 2018
Download VDO Exam Paper pdf First Shift 27 June 2023 👇👇📖
VDO Re Exam Question Answer First Shift 27 June 2023
VDO Re Exam Question Answer First Shift 27 June 2023 Provided by Asha Teach in hindi. You can analysis your question paper here and get right answer :-
प्रश्न : 'राम को रूप निहारति जानकी कंकन के नग की परछाई' पंक्ति में कौन सा रस है?
(a) श्रृंगार रस (b) वात्सल्य रस
(c) अद्भुत रस (d) शांत रस
उत्तर- श्रृंगार रस
प्रश्न : निम्नलिखित में से किस रस का स्थाई भाव रति है?
(a) श्रृंगार रस (b) भक्ति रस
(c) अद्भुत रस (d) शांत रस
उत्तर- श्रृंगार रस
प्रश्न : निम्नलिखित में से कौन - सा शब्द तत्सम है?
(a) हिरण (b) भालू
(c) पाषाण (d) बच्चा
उत्तर- पाषाण
प्रश्न : 'परिवा' शब्द का तत्सम रूप क्या है?
(a) पर्यवाह (b) प्रतिपदा
(c) पड़वा (d) परवा
उत्तर- प्रतिपदा
प्रश्न : 'किए गए उपकार को न मानने वाला' वाक्यांश के लिए एक शब्द है -
(a) कृतघ्न (b) कृतज्ञ
(c) अनुपकारी (d) अपकारी
उत्तर- कृतघ्न
प्रश्न : निम्नलिखित में से किस शब्द की वर्तनी सही है?
(a) अनुग्रहित (b) उन्नति
(c) ज्योत्स्ना (d) कनिष्ट
उत्तर- ज्योत्स्ना
प्रश्न : किस वाक्यांश के लिए प्रयुक्त शब्द सार्थक नही है?
(a) जल में जनमने वाला-जलज (b) अनुचित बात के लिए आग्रह-दुराग्रह
(c) जो सब कुछ जानता है-बहुज्ञ
(d) जहां केवल रेत ही रेत हो- मरुस्थल
उत्तर-(c) जो सब कुछ जानता है-बहुज्ञ
प्रश्न : निम्न में से कौन सा शब्द 'सागर' का पर्यायवाची नहीं है?
(a) अम्बुधि (b) रत्नाकर
(c) वारीश (d) निर्झर
उत्तर- (d) निर्झर
प्रश्न : निम्नलिखित में से 'चिक्काण' शब्द का तद्भव शब्द को से है?
(a) चिकना (b) चित्रकार
(c)चतुर्थ (d) चक्रवाक
उत्तर-(a)चिकना
प्रश्न : निम्नलिखित में से किस हिंसा के बीच 10 लाख से अधिक पोलियों टीके नष्ट कर दिए गए ?
(a)रूस (b) युक्रेन
(c)भारत (d)सूडान
उत्तर - सूडान
प्रश्न : निम्नलिखित में से कौन सा देश CO2 आयात करने और इसे समुद्र के नीचे दफनाने वाला पहला देश बन गया है ?
(a) माली (b) डेनमार्क
(c) नाॅर्वे (d) ओमान
उत्तर - डेनमार्क
प्रश्न : नरेश घर गया। उसने मां को देखा। वाक्य संश्लेषण द्वारा निर्मित संयुक्त वाक्य होगा -
(a) नरेश ने घर जाकर मां को देखा।
(b) नरेश घर गया, तब उसने मां को देखा।
(c) नरेश घर गया और (उसने) मां को देखा।
(d) नरेश घर गया जहां उसने मां को देखा।
उत्तर- नरेश घर गया और (उसने) मां को देखा।
प्रश्न :' अनुकरणीय' शब्द में कौन सा प्रत्यय लगा है?
(a)णीय (b) अनु
(c) नीय (d) ईय
उत्तर-(d) ईय
प्रश्न : निम्नलिखित में से कौन -सी कहानी प्रेमचंद द्वारा रचित नहीं है?
(a) ईदगाह (b) पूस की रात
(c) ताई (d) दो बैलों की कथा
उत्तर- ताई
प्रश्न : अध्यक्ष महानगर पालिका को लिखे गए पत्र को किस प्रकार का पत्र कहेंगे?
(a) अनौपचारिक पत्र (b) व्यक्तिगत पत्र
(c) औपचारिक पत्र (d) व्यवसायिक पत्र
उत्तर- अनौपचारिक पत्र
प्रश्न : निम्नलिखित में से किस विकल में अनुनासिक का प्रयोग हुआ है?
(a) शंकर, हिंदी (b) अं, अ:
(c) चांँद, साँस (d) अतः प्रातः
उत्तर- चांँद, साँस
प्रश्न : हिंदी की उप-भाषाओं की संख्या है:
(a) 06 (b) 05
(c)04 (d) 07
उत्तर- 05
प्रश्न : भाषा का कौन सा कौशल सबसे पहले बच्चा सीखता है?
(a) पढ़ना (b) लिखना
(c)सुनना और समझना (d) बोलना
उत्तर-सुनना और समझना
प्रश्न : राहुल सांकृत्यायन ने लेखन के लिए निम्नलिखित में से किस विधा को विशेष रूप से पसंद किया है?
(a) यात्रावृत्त (b) कविता
(c) संस्मरण (d) निबंध
उत्तर-यात्रावृत्त
Which of the following ports has recently bagged "The Sagar Shreshtha Samman Awards" for the best Absolute Performance Award for the year 2022-2023 for handling the highest cargo by the Ministry of Ports, Shipping and Waterways ?
(a) Visakhapatnam Port Authority, Andra Pradesh
(b) Paradip Port Authority, Odisha
(c) Deendayal Port Authority, Kandla, Gujarat
(d) Kochin Port Authority, Kerala
Answer - Visakhapatnam Port Authority, Andra Pradesh
प्रश्न : नीचे दिए गए शब्दों को अर्थपूर्ण क्रम में व्यवस्थित कीजिए।
- आकाश गंगा
- सूर्य
- चंद्रमा
- पृथ्वी
- तारे
(a) 2,3,4,5,1 (b) 1,5,3,2,4
(c) 3,4,2,5,1 (d) 4,3,2,5,1
उत्तर- 4,3,2,5,1
प्रश्न : यदि बजाज चारू के बायें दूसरे कमरे में है, तो अरुंधति किस कमरा संख्या में रहती है?
(a) 106 (b) 105
(c) 104 (d) अपर्याप्त डेटा
उत्तर- 106
प्रश्न : उत्तर की ओर उन्मुख बच्चों की एक पंक्ति में, रोहन बाई ओर से 12वें स्थान पर है ।सुरेश, जो दाई ओर से 22 वा है रोहन के दाएं से चौथा है। पंक्ति में कुल कितने बच्चे हैं?
(a)35 (b) 38
(c)36 (d)37
उत्तर- 37
प्रश्न : निम्नलिखित में से किस स्थान पर 'पुजारी राजाओं' की मूर्ति मिली थी?
(a) लोथल (b) मोहनजोदड़ो
(c) हड़प्पा (d) कोटदीजी
उत्तर- मोहनजोदड़ो
प्रश्न : कराकोरम वन्य जीव अभ्यारण लिखित में से किस राज्य केंद्र शासित प्रदेश में स्थित है?
(a) कर्नाटक (b) केरल
(c) लद्दाख (d) पुदुचेरी
उत्तर- लद्दाख
प्रश्न : निम्नलिखित में से कौन "द बर्थ ऑफ न्यू इंडिया" पुस्तक के लेखक हैं?
(a) जॉन मिल्टन (b) एनी बेसेंट
(c) जवाहरलाल नेहरू (d) माणिक बंदोपाध्याय
उत्तर- एनी बेसेंट
प्रश्न : शिवाजी की मृत्यु के बाद मराठा साम्राज्य में प्रभावी शक्ति किस एक परिवार द्वारा संभाली गई थी जिसने पेशवा के रूप में शिवाजी के उत्तराधिकारियों की सेवा की?
(a) चितपावन ब्राह्मण (b) देशमुख
(c) कुनबी (d) पाटिल
प्रश्न : माननीय राहत और सामाजिक कार्य के लिए 1896 में "रामकृष्ण मिशन" की स्थापना किसने की थी?
(a) रामकृष्ण परमहंस (b) स्वामी विवेकानंद
(c) दयानंद सरस्वती (d) स्वामी ब्रह्मानंद
उत्तर- स्वामी विवेकानंद
प्रश्न : शुद्रक द्वारा लिखित मृच्छकटिकम् का साहित्य प्रकार निम्नलिखित में से कौन सा है?
(a) निबंध (b) नाटक
(c) कविता (d) टीका
उत्तर- नाटक
Question - The :Debbie Hockley Medal" to honour women cricketers has been launched by which country ?
(a) New Zealand (b) Nepal
(c) Nigeria (d) Norway
Answer - New Zealand
Question - Which among the following districts of Odisha, launched "Nirikhyana app" to track condition of pregnant women ?
(a) Malkangiri (b) Rayagada
(c) Ganjam (d) Bargah
Answer - Ganjam
प्रश्न : दिए गए शब्दों को वर्णाक्रम में व्यवस्थित करें और सबसे अंत में आने वाले शब्द का चयन करें?
Nomenclature, Normal, Nobble,Nostril,Nocent
(a) Normal (b) Nostril
(c) Nomenclature (d) Nobble
उत्तर- Nostril
Question- The theme of 42nd ASEAN Summit "ASEAN affairs : ________"
(a) Epicentre of Growth
(b) Vasudhaiva Kutumbakam
(c) To invest in People, prioritize education
(d) Sustainable Development for all
Answer - Epicentre of Growth
VDO Exam Paper pdf First Shift 26 June 2023
प्रश्न : किस विकल्प में सभी शब्द तद्भव हैं?
(a) सुत, झरना, नयन (b) गात, गणपति, ग्राहक
(c) सहज, संयोजक, समंदर (d) छकड़ा, काजल, खेत
उत्तर- छकड़ा, काजल, खेत
प्रश्न : निम्नलिखित में से वाक्य के शुद्ध रूप का कीजिए:
(a) वन में प्रातः काल के समय बहुत ही मनोहारी दृश्य होता है।(b) वन में प्रातःकाल का दृश्य बहुत ही सुहावना होता है।
(c) वन में प्रातः काल के समय बहुत ही सुहावना दृश्य होता है।
(d) वन में प्रातः काल के समय दृश्य क्या खूबसूरत होता है।
उत्तर- वन में प्रातःकाल का दृश्य बहुत ही सुहावना होता है।
प्रश्न : "घर का भेदी लंका ढाए" कहावत का अर्थ निम्नलिखित में से कौन - सा है?
(a) घर का भेजना बताने से लंका नहीं ढ़हती है।
(b) घर का वेद बताने से लंका ढ़ह जाती है
(c) आपसी फूट से सर्वनाश होता है
(d) आपसी फूट से लंका ढह जाती है।
उत्तर- आपसी फूट से सर्वनाश होता है
प्रश्न : 'आडंबर' का पर्यायवाची शब्द नहीं है-
(a) ढोंग (b) ढकोसला
(c) दर्प (d) पाखंड
उत्तर-
प्रश्न : अक्षर समूह के 4 जोड़े दिए गए हैं जिनमें से तीन किसी प्रकार से एक जैसे हैं, जबकि एक भिन्न है असंगत का चयन करें।
(a) CWX-AVZ (b) NVH-KUK
(c) REA-ODD (d) TXB-QWE
उत्तर-
प्रश्न : 5 दिसंबर 1993 को निर्मला और राजू ने रविवार को अपनी वर्षगांठ मनाई। 1997 में उनकी वर्षगांठ पर कौन - सा दिन होगा?
(a) गुरुवार (b) बुधवार
(c) शुक्रवार (d) मंगलवार
उत्तर-
प्रश्न : 3 साल पहले पति, पत्नी और उनके बच्चे की औसत उम्र 27 वर्ष थी और 5 वर्ष पहले पत्नी और बच्चे की औसत उम्र 20 वर्ष थी। पति की। वर्तमान आयु है-
(a) 40 वर्ष (b) 35 वर्ष
(c) 45 वर्ष (d) 55 वर्ष
उत्तर-
प्रश्न : 'ब्लिट्ज' शब्द निम्नलिखित में से किस खेल से संबंधित है?
(a) हॉकी (b) बास्केटबॉल
(c) अमेरिकन फुटबॉल (d) शतरंज
उत्तर- अमेरिकन फुटबॉल
प्रश्न : दुनिया की पहली स्वचालित, चालक रहित ट्रेन का अनावरण किस देश में किया गया है?
(a) जर्मनी (b) जापान
(c) स्वीटजरलैंड (d) भारत
उत्तर-
प्रश्न : भारत का कौन - सा राज्य किसी भी अंतर्राष्ट्रीय सीमा को नहीं छूता है?
(a) अरुणाचल प्रदेश (b) सिक्किम
(c) पश्चिम बंगाल (d) तेलंगाना
उत्तर- तेलंगाना
प्रश्न : गांधी जी ने किस घटना के कारण असहयोग आंदोलन का आह्वान किया था?
(a) चौरी - चौरा घटना (b) काकोरी ट्रेन डकैती
(c) साइमन आयोग की नियुक्ति (d) बंगाल अकाल
उत्तर-
2 शिफ्ट
प्रश्न : निम्नलिखित में से कौन-सा पर्यावरण मुद्दे से संबंधित मामलों के शीघ्र निपटाव पर ध्यान केंद्रित करता है?
(a) पर्यावरण संरक्षण अधिनियम
(b) क्षतिपूरक वनीकरण अधिनियम
(c) वन संरक्षण अधिनियम
(d) राष्ट्रीय हरित अधिकरण
उत्तर- राष्ट्रीय हरित अधिकरण
प्रश्न : 'इकत' दक्षिण भारत के निम्नलिखित में से किस गांव का बुनाई पैटर्न है जिसे संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन द्वारा सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव के रूप में भी चुना गया था?
(a) हंपी (b) पोचमपल्ली
(c) पट्टदकल (d) कोडाईक्फनाल
उत्तर- पोचमपल्ली
प्रश्न : मोंट्रियल प्रोटोकोल निम्नलिखित में से किससे संबंधित है?
(a) ओजोन परत अवक्षय (b) सतत विकास
(c)ग्लोबल वार्मिंग (d) खाद्य सुरक्षा
उत्तर- ओजोन परत अवक्षय
प्रश्न : निम्नलिखित में से कौन - सा दृष्टि दोष नहीं है?
(a) निकट दृष्टि (b) दृष्टि का स्थायित्व
(c) जरा दूर दृष्टि (d) दूरदृष्टि
उत्तर- दृष्टि का स्थायित्व
प्रश्न : अधोलिखित में से 'अभिज्ञ'
शब्द का विलोम शब्द क्या होगा?
(a) भिज्ञ (b) प्राज्ञ
(c) अनभिग्य (d) अनभिज्ञ
उत्तर- अनभिज्ञ
प्रश्न : 'पीपर पात सरिस मन डोला' इस पंक्ति में कौन - अलंकार है?
(a) उत्प्रेक्षा अलंकार (b) उपमा अलंकार
(c) अतिशयोक्ति अलंकार (d) रूपक अलंकार
उत्तर- उपमा अलंकार
प्रश्न : 'अध्यक्ष' शब्द में उपसर्ग कौन - सा है?
(a) अध (b) आधि
(c)अधि (d) अध्
उत्तर- अधि
प्रश्न : यदि + का अर्थ-, × का अर्थ /, - का अर्थ + और / का अर्थ × है तो निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर ज्ञात कीजिए।
(a) 34 (b) 36
(c) 30 (d) 32
उत्तर-
प्रश्न : राठौर परिवार में गजेंद्र राठौर मकान के मालिक हैं। उनकी शादी पुष्पा से हुई है। पुष्पा के दो बच्चे हैं जिनका नाम स्नेहा और रमन है। विक्रम ने स्नेहा से शादी की है और राधिका रमन की पत्नी है। नेहा, स्नेहा की इकलौती पुत्री है और राधा, राधिका की इकलौती पुत्री है। अमन, राधा का इकलौता भाई है। पुष्पा नेहा से किस प्रकार संबंधित है?
(a) नानी (b) चचेरी बहन
(c) चाची (d) मां राठौर गजेंद्र राठौर मकान के
उत्तर- नानी
प्रश्न : समान तर्क का अनुसरण करते हुए नीचे दी गई श्रृंखला के लिए लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए।
16, 48, (?), 72, 36, 108, 54, 162, 81,
(a) 28 (b) 39
(c) 34 (d) 24
उत्तर-
Some Important Social Media Link