UP Board Highschool Intermediate Result Download

UP Board Highschool Intermediate Result Download 

UP Board Highschool Intermediate Result Download

UP Board 2024 Class 10,UP Board Result 2024 date,High School Result 2024 date,UP Board Result 2024 class 10 in hindi,UP Board Result 10th Date,UP board result 2024, class 10 sarkari result, UP board intermediate result 2024 check,UP Board Result 2024 Class 12 in Hindi,Want to see 12th Result,UP Board Result 10th, UPMSP Result,Sarkari Result 12th, यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 10th 12th,बोर्ड रिजल्ट 2024 Date, यूपी बोर्ड कक्षा 10 का रिजल्ट कब निकलेगा,10वीं का रिजल्ट 2024,यूपी बोर्ड रिजल्ट कब आएगा

UP Board Highschool Intermediate Result Declaired : 

UP Board की Highschool और Intermediate के 55 लाख छात्र-छात्राओं का इंतजार खत्म हुआ। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव और सचिव दिव्याकांत शुक्ला ने बताया कि यूपी बोर्ड की वर्ष 2024 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम आज यानी शनिवार दोपहर 2:00 जारी होगा। परिणाम की घोषणा यूपी बोर्ड मुख्यालय प्रयागराज में की जाएगी। परीक्षाफल माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट upmap.edu.in तथा एनआइसी की वेबसाइट  upresult.nic.in पर देखी जा सकती है। अबकी बार यूपी बोर्ड ने उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के बाद परीक्षाफल तैयार करते समय इस बात पर विशेष ध्यान दिया है कि अंको को लेकर कोई त्रुटि न होने पाए। इसके लिए मेरिट सूची में स्थान बनाए परीक्षार्थियों के अनुक्रमांक संबंधित क्षेत्रीय कार्यालयों को भेजकर उनकी उत्तरपुस्तिकाओं को निकलवाकर पुनः परीक्षण कराकर परिणाम तैयार कर लिया गया है।

• यूपी बोर्ड की हाई स्कूल परीक्षा में 29,47,311और इंटरमीडिएट में 25,77,997 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थें।

• कल 55, 25, 308 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 3,24,008 ने परीक्षा छोड़ दी थी।

• परीक्षा 22 फरवरी से प्रदेश के 8265 केदो पर 9 मार्च तक कराई गई थी।

• पिछले साल यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 89.78 फ़ीसदी और 12वीं का रिजल्ट 75.52 फ़ीसदी रहा। इस बार नतीजे इससे बेहतर रहने की उम्मीद है।

• कुल 12 कार्य दिवस में उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन भी कराया गया।

• मूल्यांकन 16 मार्च से शुरू होकर 30 मार्च को संपन्न हो गया।इसके बाद परिणाम तैयार कराया गया। 


यूपी बोर्ड के इतिहास में यह सबसे जल्दी परिणाम घोषित होने का नया रिकॉर्ड होगा। इसके पहले वर्ष 2023 की परीक्षा का परिणाम सबसे जल्दी 25 अप्रैल को घोषित किया गया था।


Direct Result Download Here


(अपने बोर्ड का रिजल्ट जानने के लिए यहाँ नीचे क्लिक करें  ) 

      UP Board 10वीं रिजल्ट

1. Link - upmsp.edu.in


UP Board 12वीं रिजल्ट

1. Link - upmsp.edu.in


How to check UP Board Intermediate Result 2024 : 


UP Board Highschool और Intermediate Result 2024 डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए चरणों को Follow करें।

• सर्वप्रथम UP BOARD की Official website upmsp.edu.in अथवा upresults.nic.in पर जाएं ।

• Homepage  पर दिए गए लिंक UP Board 10th and 12th Result 2024 पर Click करें  और अपना Roll Number & Date of Birth डालें।

• Roll Number & Date of Birth डालने  के बाद  Submit बटन पर Click करते ही आपका UP BOARD का Result Screen पर दिख जाएगा।

• आप अपना  Result ध्यानपूर्वक Check करके भविष्य के लिए डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंटआउट भी निकाल कर रख लें।

• UP BOARD  की Website का सर्वर डाउन होने की स्थिति में विद्यार्थी SMS द्वारा भी अपना Result Check कर पाएंगे।

People also ask : 


यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 का रिजल्ट कब आएगा?

Highschool और Intermediate Exam का रिजल्ट 20 अप्रैल, 2024 को दोपहर 2 बजे घोषित किया जाएगा।

यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 कब जारी किया गया?

20 अप्रैल 2024, दोपहर 2 बजे

कक्षा 10 का रिजल्ट कब निकलेगा 2024?

20 अप्रैल 2024, दोपहर 2 बजे

रोल नंबर से बोर्ड रिजल्ट 2024 क्लास 10 कैसे चेक करें?

छात्र अपना Result UP BOARD की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in और upmsp.edu.in पर अपना रोल नंबर डाल कर देख सकेंगे।

यूपी बोर्ड 12वीं 2023 के टॉपर कौन थे?

शुभ चपरा, महोबा,(489), (97.80%)

 यूपी बोर्ड 10वीं 2023 का टॉपर कौन था?

 प्रियांशी सोनी, सीतापुर(590), (98.33%)

Static Gk पढ़ें 

March Current Affairs 2024


Hello Students,
 www.ashateach.com में आपका बहुत स्वागत है । इस वेबसाइट्स के माध्यम से आपको सबसे पहले सभी प्रकार की प्रतियोगी एवं एकेडमिक परीक्षाओं के नवीन जानकारियाँ, बेहतरीन नोट्स, काॅन्टेंट, पीडीएफ व शिक्षा सम्बन्धित अन्य समाचार उपलब्ध करायी जाती है । 

यदि आप हमारे संपर्क में रहना चाहते हैं तो नीचे दिए गए सोशल मीडिया स्रोतों के माध्यम से  हमसे जुड़ सकते हैं :-


👉Click to Join Telegram Group:- Click Here

👉Click to Join Telegram Channel:- Click Here

👉🔍Search My Website:- Click Here

👉Click to Join WhatsApp Group:-  Click Here

👉Follow on Facebook Page:- Click Here

👉Subscribe to my Youtube:- Click Here

👉Follow on  Instagram:- Click Here

 👉Follow my  Twitter Handle:- Click Here




Top Post Ad

Below Post Ad