Static Gk Question
Static Gk सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है । इस Article में आपको आगामी सभी परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए 75+ महत्वपूर्ण Static gk के प्रश्न दिए जा रहे हैं । Static gk के अंतर्गत सामान्य ज्ञान के ऐसे तथ्य आते हैं जिसमें परिवर्तन की संभावना नगण्य रहती है। दोस्तों सामान्य ज्ञान का एक महत्वपूर्ण भाग current affairs का भी होता है जिससे सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में 5 से 10 प्रश्न देखने को मिल जाते हैं । अतः आप सभी ashateach.com द्वारा जनवरी 2023 से लेकर मई 2023 तक के update current affairs नीचे दिए गए लिंक पर जाकर पढ़ सकते हैं ।
static gk, static gk in hindi, static gk for ssc, static gk topics, static gk syllabus, india static gk, static gk questions, static gk quiz, static gk book, static general knowledge, ssc static gk, static gk for competitive exam, static gk of india
Static Gk : Very Important 75+ Questions for All Exam
1. हमें प्लास्टिक का उपयोग क्यों नहीं करना चाहिए - क्योंकि जैव निम्नीकरण से अपघटन नहीं होता है ।
2. कोशिका का वह अंग जो औषधियों और विषों के विषहरण तथा कैल्सियम आयनों के भंडारण में शामिल है - चिकनी एंडोप्लाज्मिक रेटिकुलम
3.भारतीय संविधान में 'धर्मनिरपेक्ष' की जगह 'पंथनिरपेक्ष' शब्द का प्रयोग किया गया - 1976 में 42 वें संविधान संशोधन के द्वारा
4.श्रीलंका और सिंगापुर की अधिकारिक भाषा है - तमिल
5. स्टार्च का संग्रहण पौधे के अमाइलोप्लास्ट प्लास्टिड भाग में होता है।
6. दिगंबर संबंधित हैं - जैन धर्म
7. 'काल बैसाखी' संबंधित है - भारत के पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश से
8. निर्वाचनों के अधीक्षण, निर्देशन और नियंत्रण का निर्वाचन आयोग में निहित होना - अनुच्छेद 324
9. Nestle India की पहली फैक्ट्री स्थित है - मोगा में
10. दुर्बल अम्ल है - साइट्रिक अम्ल, एसिटिक अम्ल
11. हॉर्नबिल त्यौहार मनाया जाता है - नागालैंड
12. सीमांत उत्पाद, औसत उत्पादन से अधिक हो तो - औसत उत्पाद मे वृद्धि होती रहती है
13. NABARD का फुल फॉर्म है - National Bank For Agriculture And Rural Development
14. पेड़ पौधे और मरे हुए जीवों का किसमें परिवर्तन कार्बनीकरण कहलाता है - कार्बन (कोयला) में
15. बंगाल टाइगर पाए जाते हैं - भारत और बांग्लादेश के मैंग्रोव वन में
16.$$CH_3COOH$$;
$$CH_4$$;
$$C_2H_5OH$$ और
$$CH_3COCH_3$$
का रासायनिक नाम -
●$$CH_3COOH$$-एसिटिक अम्ल
●$$CH_4$$ - मेथेन
●$$C_2H_5OH$$ - एथेनॉल
●$$CH_3COCH_3$$ - एसीटोन
17. लंबी मूछ की प्रतियोगिता आयोजित की जाती है - पुष्कर मेला,राजस्थान
18. भारतीय संविधान अनुच्छेद 243 (b) के तहत मध्यवर्ती स्तर पर पंचायत का उस राज्य में गठन नहीं किया जा सकेगा जिनकी जनसंख्या अनधिक हो - 10 लाख से
19. यीस्ट और मांसपेशियों में अवायुवीय श्वसन के बीच समानता - कम मात्रा में एनर्जी बनाना
20. अल्पसंख्यक अधिकार दिवस मनाया जाता है - 18 दिसंबर
21. प्रतिरोधकता की इकाई है - ओम मीटर
22. भारत में पवन ऊर्जा का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है - तमिलनाडु
23.सरदार सरोवर बांध किस बना हुआ - नर्मदा नदी
24. अमीबा में ऑस्मोरेगुलेशन पानी का नियंत्रण होता है - संकुचनशील रक्तिका के माध्यम से
25. भारत में मानसूनी हवाएं, हरियाणा पंजाब और वेस्ट उत्तर प्रदेश में आती है - जुलाई के पहले सप्ताह तक
26. कारखाना अधिनियम 1948 के बाद अब तक संशोधन हो चुके हैं - 7 (1949, 1950, 1954, 1970, 1976, 1987)
27. आधुनिक आवर्त सारणी में आवर्त और वर्गों की संख्या है - 18 वर्ग और 7 आवर्त
28. 'डोबेराइनर का त्रिक' बताता है - तीन तत्वों का चित्र बनाया जिन्हें परमाणु द्रव्यमान के आरोही क्रम में रखने पर बीच वाले तत्वों का परमाणु द्रव्यमान, अन्य दो तत्वों के परमाणु द्रव्यमान का लगभग औसत होता है।
29. अमीबा अपना भोजन प्राप्त करते हैं - कूटपाद के द्वारा
30. रोवर्स कप संबंधित है - फुटबॉल
31. केंद्रीय भारतीय भाषा संस्थान स्थित है- मैसूर
32. राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है - 13 फरवरी को
33. बेकिंग सोडा का उपयोग है - अग्निशामक में
34. स्नेहक और पेंसिल की लीड के रूप में उपयोग किया जाता है - ग्रेफाइट
35. मधुमेह रोग होता है - इंसुलिन हार्मोन की कमी से
36. BHEL की स्थापना - 13 नवंबर 1964
37. रात में पेड़ मुक्त करती है- कार्बन डाई ऑक्साइड
38. त्रिस्तरीय पंचायत में शामिल है - ग्राम पंचायत (ग्राम स्तर), पंचायत समिति (ब्लाॅक स्तर), जिला परिषद (जिला स्तर)
40. हिंदू धर्म में पेड़ों की रक्षा व रोग निवारक देवता के रूप में पूजा जाता है - सोम
41.अंतः स्रावी ग्रंथि है - लार ग्रंथि
42.उड़ीसा में मनाया जाने वाला पर्व - रज पर्व या रजो पर्व
43. गुजरात में स्थित वन है - गिर वन
44. प्रिज्म में सबसे कम विचलन होता है - लाल रंग का
45. अनुच्छेद 51 (ए) में किस संविधान संशोधन के तहत मौलिक कर्तव्य जोड़ा गया है- 42वां संविधान संशोधन 1976 के द्वारा
46. जलीय - जंतु के लिए सर्वाधिक उत्सर्जक उत्पाद है - अमोनिया
47. 'पंचमढ़ी बायोस्फीयर रिजर्व' कहां पर स्थित है-सतपुड़ा रेंज मध्य प्रदेश
उत्तर- सतपुड़ा रेंज, मध्यप्रदेश
48. नमक आंदोलन को जाना जाता है - दांडी मार्च 13 अप्रैल से 6 अप्रैल 1930 तक
49. नीति आयोग का अध्यक्ष होता है - प्रधानमंत्री
50. पश्चिमी घाट के पर्वत महाबलेश्वर से निकलकर महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश में बहती हुई बंगाल की खाड़ी में जाकर गिरती है - कृष्णा नदी
51. महिलाओं में होने वाला प्रथम मासिक धर्म रक्तस्राव को कहते हैं - रजोदर्शन
52. पौधे की जड़े ऑक्सीजन प्राप्त करती हैं - मिट्टी द्वारा
53. साल, सागौन, शीशम, कुसुम उदाहरण है - उष्ण कटिबंधीय आर्द्र पर्णपाती वन
54. मौलिक कर्तव्य लिया गया है - रूस देश के संविधान से
55. 2 अक्टूबर को हर साल प्रधानमंत्री गांधी जी को श्रद्धांजलि देते हैं - राजघाट (नई दिल्ली) में
56. टोल अधिनियम पारित हुआ है - 1851 में
57.राष्ट्रपति राज्यसभा में मनोनीत करता है - 12 सदस्यों को
58. जस्कर, नुब्रा और शोक सहायक नदियां है - सिंधु
59. मानव में यूरिया चक्र किस अंग में होता है - यकृत में
60. राष्ट्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज संस्थान का मुख्यालय स्थित है - हैदराबाद
61. 'द्वितीय पंचवर्षीय योजना' में भारी उद्योग भारत में स्थापित किया गया था - औद्योगिक नीति 1956 के तहत
63. पंचायती राज व्यवस्था है - भाग-IX अनुच्छेद 243 से 243(o) तक
64. जम्मू कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय नदी आती है - सिंधु
65. स्थायी गर्भ रोकने के लिए उपयोग की जाने वाली बर्थ कंट्रोल विधि - ट्यूबल बंधन या ट्यूबल प्रत्यारोपण
66. बादलों का रंग सफेद दिखाई देता है - क्योंकि बड़े धूल के कण और पानी की बूंदें सभी तरंगदैर्ध्य को समान रूप से बिखेर देती हैं
67. महात्मा गांधी ने किस घटना के बाद 1922 में असहयोग आंदोलन वापस ले लिया था - चौरीचौरा हत्याकांड (4 फरवरी 1923)
68. 'नबाकलेबारा' त्यौहार मनाया जाता है - उड़ीसा में
69. 'हिंदू धर्म' के अनुसार सृष्टि का रचयिता है - ब्रह्मा
70. इंदिरा गांधी नहर परियोजना है - पंजाब, राजस्थान और हरियाणा में
71. दहन क्रिया है - ऊष्माक्षेपी
72. बिहार का शोक है - कोसी (गंगा नदी की सहायक)
73. संविधान में मौलिक अधिकार अनुच्छेद-12 से लेकर वर्णित है - अनुच्छेद-35 तक (भाग-III)
74.वाष्पोत्सर्जन नहीं होता है - जड़ में
75. मनुष्य की लार में पाए जाने वाले एंजाइम्स का नाम है - एमाइलेज (टायलिन)
76. भारी व्यायाम के दौरान किसके जमा होने के कारण हमें मांसपेशियों में ऐंठन होने लगती है - लैक्टिक एसिड
77. जड़ों में पाए जाने वाले रूट हेयर के बारे में सही कथन है - रूट हेयर जल अवशोषण के लिए क्षेत्रफल बढ़ाता है।
78. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के प्रथम महानिदेशक थे - अलेक्जेंडर कनिंघम
People Also Ask :
Which is the best for static GK?
What is a the static GK?
Does static GK come in UPSC?
How to complete static GK for SSC?
Why is static GK important?