May Current Affairs 2024

May Current Affairs 2024


Hello Friends, Welcome to my official website www.ashateach.com
इस Article में हम आपके लिए May Month के सभी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं के Important Current Affairs लेकर आए हैं जोकि आगामी परीक्षाओं के दृष्टिकोण से अत्यंत महत्त्वपूर्ण है।

May Current Affairs 2024
May month current affairs pdf, May month Current Affairs 2024,May month current affairs questions,May month Current Affairs 2024 PDF,Current Affairs May 2024 in Hindi,Monthly Current Affairs PDF in Hindi


प्रश्न:- 100 अरब डॉलर का प्रेषण (रेमिटेंस) प्राप्त करने वाला दुनिया का पहला देश कौन सा है?
a)
अमेरिका
b) चीन
c) बांग्लादेश
d) भारत
उत्तर:- भारत 

प्रश्न:- निम्नलिखित में से किसे कर्मचारी चयन आयोग (SSC) staff selection commission का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?
a)
राकेश रंजन
b) संजीव पुरी
c) सतीश रेड्डी
d) संजय सक्सेना
उत्तर:- राकेश रंजन 

प्रश्न:- किस देश द्वारा ब्लू रेजिडेंसी (blue residency) वीजा लॉन्च किया गया?
a)
ईरान
b) संयुक्त अरब अमीरात
c) अमेरिका
d) भारत
उत्तर:- संयुक्त अरब अमीरात 

प्रश्न:- साहित्य श्रेणी में ऑटोबायोग्राफी के लिए किसे पुलित्जर पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया गया?
a)
जेने एनी फिलिप्स
b) ब्रेंडन सोम
c) क्रिस्टीना रिवेरा गार्जा
d) एबोनी बूथ
उत्तर:- क्रिस्टीना रिवेरा गार्जा

प्रश्न:- भारत और किस देश के मध्य लिपुलेख, लिंपियाधुरा और कालापानी क्षेत्र विवाद है?
a)
चीन
b) श्रीलंका
c) नेपाल
d) भूटान
उत्तर:- नेपाल 

प्रश्न:- हाल ही में किसे यूनिसेफ इंडिया की नेशनल एंबेसडर बनाया गया है?
a)
अनामिका सिंह
b) करीना कपूर
c) जयंती नायक
d) करिश्मा कपूर
उत्तर:- करीना कपूर

 प्रश्न:- हाल ही में पहला विश्व फुटबॉल दिवस कब मनाया गया?
a)
25 may
b) 26 may
c) 27 May
d) 29 May
उत्तर:- 25 May 

प्रश्न:- एशियाई चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय जिमनास्टिक कौन है?
a)
जयंती सुभद्रा
b) अनीता परदेसी
c) दीपा कर्माकर
d) कोमल मेहता
उत्तर:- दीपा कर्माकर

प्रश्न:- चर्चा में रहा संविधान का अनुच्छेद 329 (B) निम्न में से किस संबंध है?
a)
भारतीय विधि आयोग
b) न्यायिक व्यवस्था
c) भारतीय लोक सेवा आयोग
d) भारतीय निर्वाचन आयोग
उत्तर:- भारतीय निर्वाचन आयोग 

प्रश्न:- Monaco ग्रैंड प्रिक्स 2024 प्रतियोगिता किसने जीती?
a)
Oscar Piastri
b) Carlos Sainz Jr. 
c) Lewis Hamilton
d) Charles Leclerc
उत्तर:- Charles Leclerc

प्रश्न:- चर्चा में रही शक्सगम घाटी क्षेत्र किस राज्य में स्थित है?
a)
लद्दाख
b) सिक्किम
c) अरुणाचल प्रदेश
d) केरल
उत्तर:- लद्दाख 

प्रश्न:- स्पेनिश 'ला लीगा' का खिताब 2023 - 24 किसने जीता?
a)
रेयो वैलेकैनो
b) एसडी ह्यूस्का
c) रियल मैड्रिड
d) एफसी बर्सिलोना
उत्तर:- रियल मैड्रिड 

प्रश्न:- भारत के प्रसिद्ध खिलाड़ी सुनील छेत्री ने सन्यास की घोषणा की, सुनील छेत्री किस खेल से संबंधित है?
a)
क्रिकेट
b) वॉलीबॉल
c) बास्केटबॉल
d) फुटबॉल
उत्तर:- फुटबॉल 

प्रश्न:- थिंक टैंक ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2024 में भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार देश कौन सा है?
a)
चीन
b) सिंगापुर
c) रूस
d) अमेरिका
उत्तर:- चीन

प्रश्न:- हाल ही में लॉरेंस वोग ने किस देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की है?
a)
म्यांमार
b) इंडोनेशिया
c) कंबोडिया
d) सिंगापुर
उत्तर:- सिंगापुर 

प्रश्न:- चर्चा में रहे रॉबर्ट फिको किस देश के प्रधानमंत्री हैं?
a)
स्पेन
b) फ्रांस
c) स्लोवाकिया
d) ऑस्ट्रिया
उत्तर:- स्लोवाकिया 

प्रश्न:- किस राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का निधन हो गया है?
a)
उत्तर प्रदेश
b) बिहार
c) मध्य प्रदेश
d) गुजरात
उत्तर:- बिहार 

प्रश्न:- तीसरा सुल्तान अजलान शाह हॉकी ट्रॉफी 2024 निम्न में से किस देश ने जीता?
a)
जापान
b) बांग्लादेश
c) भारत
d) चीन
उत्तर:- जापान 

प्रश्न:- विश्व हाइड्रोजन शिखर सम्मेलन 2024 का आयोजन कहां किया गया है?
a)
जर्मनी
b) फ्रांस
c) नीदरलैंड
d) फिलिपींस
उत्तर:- नीदरलैंड 

प्रश्न:- बंगाल की खाड़ी में उठे नए चक्रवात "रेमल" का नामकरण किस देश ने किया है?
a)
ओमान
b) म्यांमार
c) बांग्लादेश
d) इंडोनेशिया
उत्तर:- ओमान 

प्रश्न:- हाल ही में किस राज्य में "सागा दावा" बौद्ध त्यौहार आयोजित किया गया है?
a)
झारखंड
b) तेलंगाना
c) पश्चिम बंगाल
d) सिक्किम
उत्तर:- सिक्किम

प्रश्न:- किस राज्य में लुसाई ओरम नाम का दुर्लभ पौधा खोजा गया है?
a)
त्रिपुरा
b) तमिलनाडु
c) मिजोरम
d) अरुणाचल प्रदेश
उत्तर:- मिजोरम 

प्रश्न:- ईरान का राष्ट्रपति किसे नियुक्त किया गया है?
a)
अन्यातू नायाब
b) मोहम्मद मोखबेर
c) इब्राहिम रईसी
d) अयातुल्ला अली खामनेई
उत्तर:- मोहम्मद मोखबेर

प्रश्न:- माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय महिला कौन है?
a)
काम्या कार्तिकेयन
b) विनीत शर्मा
c) निकिता वर्मा
d) अनामिका सिन्हा 
उत्तर:- काम्या कार्तिकेयन 

प्रश्न:- ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स द्वारा जारी किए गए दुनिया के शीर्ष 15 अमीरों में कितने भारतीय शामिल हैं?
a)
1
b) 5
c) 3
d) 2
उत्तर:- 2

प्रश्न:- विश्व जैव विविधता दिवस 2024 की थीम क्या है?
a)
save the future
b) protect our planet
c) act now for nature
d) be a part of the plan
उत्तर:- be a part of the plan 

प्रश्न:- world economic forum द्वारा जारी travel and tourism Competitiveness index (TTCI) 2024 मैं भारत की रैंक क्या है?
a)
39
b) 49
c) 131
d) 21
उत्तर:- 39 

प्रश्न:- चर्चित Manipuri pony किस जानवर की ब्रिड है?
a)
घोड़े
b) हिरण
c) डॉल्फिन
d) तितली
उत्तर:- घोड़े

प्रश्न:- Forbes द्वारा जारी की गई "world's highest paid athletes 2024"रैंकिंग में पहले स्थान पर कौन है?
a)
क्रिस्टियानो रोनाल्डो
b) जाॅन रहम
c) लैब्रन जेम्स
d) लियोनेल मेसी
उत्तर:- क्रिस्टियानो रोनाल्डो 

प्रश्न:- किस भारतीय फिल्म ने 77 वे कांस फिल्म फेस्टिवल में ला सिनेफ पुरस्कार जीता
है?
a) psycho Raman
b) miss tanakpur hazzir ho
c) sunflower were the first ones to know
d) no one knows
उत्तर:- sunflower were the first ones to know

 प्रश्न:- 20 मई को किस देश के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसीका हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन हो गया?
a)
कजाकिस्तान
b) इजरायल
c) इराक
d) ईरान
उत्तर:- ईरान 

प्रश्न:- अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन का 99 सदस्य कौन यूरोपीय देश बना है?
a)
स्पेन
b) इटली
c) यूक्रेन
d) फ्रांस
उत्तर:- स्पेन 

प्रश्न:- माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली सबसे उम्रदराज महिला ज्योति आत्रे किस राज्य से संबंधित है?
a)
उत्तर प्रदेश
b) मध्य प्रदेश
c) महाराष्ट्र
d) छत्तीसगढ़
उत्तर:- मध्य प्रदेश 

प्रश्न:- exercise cyber Suraksha - 2024 का आयोजन कहां किया गया?
a)
हैदराबाद
b) बेंगलुरु
c) चेन्नई
d) नई दिल्ली
उत्तर:- नई दिल्ली 

प्रश्न:- हाल ही में वियतनाम का राष्ट्रपति किसे नियुक्त किया गया है?
a)
जनरल हो ची मिन्ह 
b) जनरल फाम मिन्ह चिन्ह
c) जनरल टू लैम
d) जनरल गुयेन फु ट्रोंग
उत्तर:- जनरल टू लैम

प्रश्न:- निम्न में से किस भारतीय मूल के वैज्ञानिक को खगोल विज्ञान के लिए The Shaw Price 2024 से सम्मानित किया गया है
a)
श्रीनिवास आर. कुलकर्णी
b) सीवी रामाराव
c) विक्रांत भूमिया
d) रघुराम राव
उत्तर:- श्रीनिवास आर. कुलकर्णी 

प्रश्न:- चर्चित व्यक्ति सत्यदीप गुप्ता किस क्षेत्र से संबंधित है?
a)
फुटबॉल
b) क्रिकेट
c) पर्वतारोही
d) पत्रकार
उत्तर:- पर्वतारोही 

प्रश्न:-रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (DRDO)के अध्यक्ष के कार्यकाल को 1 वर्ष के लिए बढ़ाया गया है  DRDO के वर्तमान अध्यक्ष कौन है?
a)
अविनाश चंदर
b) डॉ समीर वी. कामत
c) सतीश रेड्डी
d) एस. क्रिस्टोफर
उत्तर:- डॉ समीर वी. कामत

प्रश्न:- पापुआ न्यू गिनी में भूस्खलन के कारण 2000 से अधिक लोग मिट्टी में दब गए। यह देश किस महासागर में स्थित है?
a)
दक्षिणी पश्चिमी प्रशांत महासागर
b) दक्षिणी हिंद महासागर
c) दक्षिणी अटलांटिक महासागर
d) दक्षिणी आर्कटिक महासागर
उत्तर:- दक्षिणी पश्चिमी प्रशांत महासागर

प्रश्न:- World Para Athletics Championships 2024 में भारत पदक तालिका में कौन से स्थान पर रहा?
a) 4
b) 6
c) 5
d) 3
उत्तर:- 6

Asha Teach Important Links 



प्रश्न:- बैडमिंटन प्रतियोगिता थॉमस कप और उबेर कप 2024 का खिताब किस देश ने जीता है?
a)
चीन
b) भारत
c) जापान
d) मलेशिया
उत्तर:- चीन 

प्रश्न:- चर्चित ऑक्सीटोसिन का स्राव निम्नलिखित में से कौन सी ग्रंथि करती है?
a)
थायराइड ग्रंथि
b) पिनियल ग्रंथि
c) पीयूष ग्रंथि का अग्र भाग
d) पीयूष ग्रंथि का पश्च भाग
उत्तर:- पीयूष ग्रंथि का पश्च भाग 

प्रश्न:- इंडियन सुपर लीग 2023 - 24 का खिताब किसने जीता है?
a)
उड़ीसा
b) केरला ब्लास्टर्स
c) मोहन बागान SG
d) मुंबई सिटी एफसी
उत्तर:- मोहन बागान SG

प्रश्न:- भारतीय वन्य जीव संस्थान की रिपोर्ट के अनुसार एक सर्वाधिक गंगा डॉल्फिन वाला राज्य कौन सा है?
a)
पश्चिम बंगाल
b) बिहार
c) उत्तराखंड
d) उत्तर प्रदेश
उत्तर:- उत्तर प्रदेश

प्रश्न:-:- चर्चा में रहा नासा का मैगलन मिशन किस ग्रह से संबंधित है?
a)
पृथ्वी
b) शुक्र
c) बृहस्पति
d) वरुण
उत्तर:- शुक्र 

प्रश्न:- अंतर्राष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ (ITTF)की रैंकिंग में टॉप 25 मे पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी कौन है?
a)
मनिका बत्रा
b) रिया भाटिया
c) लक्ष्मी पोरूरी
d) अंकिता रैना
उत्तर:- मनिका बत्रा 

प्रश्न:- किस भारतीय फिल्म ने 77वे कान्स फिल्म फेस्टिवल में ला सिफेन पुरस्कार जीता है?
a)
Psycho Raman
b) No one knows
c) Miss tanakpur hajir ho
d) Sunflowers were the first ones to know
उत्तर:- Sunflowers were the first ones to know

प्रश्न:- बुक "Kairos" के लिए international booker prize 2024 प्रदान किया गया है यह बुक किसके द्वारा लिखी गई है?
a)
Kira josefsson
b) Jenny erpenbeck's
c) Osephine Bae
d) Annie Mcdermott
उत्तर:- Jenny Erpenbeck's

प्रश्न:- भारत के 85वे शतरंज ग्रैंडमास्टर पी श्यामनिखिलम किस राज्य से संबंधित है?
a)
तमिलनाडु
b) केरल
c) पुडुचेरी
d) आंध्र प्रदेश
उत्तर:- तमिलनाडु 

प्रश्न:- आईपीएल 2024 का किताब कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीता, कोलकाता नाइट राइडर्स ने कुल कितनी बार आईपीएल खिताब जीता है?
a)
4
b) 6
c) 2
d) 3
उत्तर:- 3

 प्रश्न:- किस भारतीय को व्हिटली गोल्ड पुरस्कार - 2024 से सम्मानित किया गया?
a)
डॉक्टर पूर्णिमा देवी बर्मन
b) आनंद पाटिल
c) चारुदत्त मिश्रा
d) राजेंद्र सिंह
उत्तर:- डॉक्टर पूर्णिमा देवी बर्मन 

प्रश्न:- चर्चा में रही चाकिसारस नेकुल निम्न में से किसकी प्रजाति है?
a)
पौधा
b) तितली
c) डायनासोर
d) छिपकली
उत्तर:- डायनासोर 

प्रश्न:- भारतीय वायु सेवा, नौसेना में रैमपेज मिसाइलो को शामिल किया गया है, रैमपेज मिसाइले किस प्रकार की मिसाइलें हैं?
a)
जमीन से हवा में मार करने वाली
b) जमीन से जमीन में मार करने वाली
c) हवा से हवा में मार करने वाली
d) हवा से जमीन में मार करने वाले
उत्तर:- हवा से जमीन में मार करने वाली 

प्रश्न:- चर्चित नीलगिरि तहर किस राज्य का राजकीय पशु है?
a)
कर्नाटक 
b)
आंध्र प्रदेश
c) तेलंगाना
d) तमिलनाडु
उत्तर:- तमिलनाडु 

प्रश्न:- हाल ही में किस देश में युकाटन प्रायद्वीप के नजदीक सबसे गहरा ब्लू होल खोजा गया है?
a)
मेक्सिको
b) जापान
c) चीन
d) इंडोनेशिया
उत्तर:- मैक्सिको 

प्रश्न:- हिंदू विवाह अधिनियम किस वर्ष पेश किया गया था?
a)
1975
b) 1995
c) 1855
d) 1955
उत्तर:- 1955 

प्रश्न:- चर्चित आटाकामा मरुस्थल किस महाद्वीप में स्थित है?
a)
यूरोप में
b) उत्तरी अमेरिका में
c) एशिया में
d) दक्षिण अमेरिका में
उत्तर:- दक्षिण अमेरिका में 

प्रश्न:- 1 मई 2024 को गुजरात और महाराष्ट्र का कौन सा स्थापना दिवस मनाया गया है?
a)
63
b) 65
c) 64
d) 66
उत्तर:- 64 

प्रश्न:- चर्चा में रही एस्ट्राजेनेका वैक्सीन किस टेक्नोलॉजी से संबंधित है?
a)
mRNA technology
b) protein subunit technology
c) viral vector technology
d)Inactivated virus technology
उत्तर:- viral vector technology 

प्रश्न:- चर्चा में रही पेंटिंग इंदुलेखा किसके द्वारा बनाई गई है?
a)
नीलकंठ
b) सत्यम महाजन
c) रवि वर्मा
d) विनायक चक्रवर्ती
उत्तर:- रवि वर्मा

People Also Ask 


Q. What are the top 10 current affairs questions?

Ans. Read above article 

Q. What are recent current affairs?

Ans. May 2024 current affairs 

Q. Which is best current affairs?

Ans. Asha Teach Monthly

Q. How to get monthly current affairs pdf?

Ans. Join my Telegram channel for monthly current affairs pdf

AT (Asha Teach) प्रतियोगी परीक्षाओं, सरकारी योजनाओं एवं नवीनतम नौकरी Update के लिए  One Stop Place है। हम वास्तविक विषय सामग्री प्रकाशित करने में विश्वास करते हैं।Asha Teach आधिकारिक वेबसाइटों , प्रेस विज्ञप्ति और प्रशासनिक परिपत्रों जैसे विश्वसनीय स्रोतों के माध्यम से उपलब्ध जानकारी के आधार पर शोध आधारित लेख लिखता है।

हमारे एजुकेशनल वेबसाइट पर समय-समय पर परीक्षा से संबंधित अपडेट होते रहते हैं । अतः आप सभी Google पर ashateach.com सर्च करते रहें । सोशल मीडिया लिंक के द्वारा भी आप हमसे जुड़ें :- ⚓

👉Click to Join Telegram Group:- Click Here

👉Click to Join Telegram Channel:- Click Here

👉🔍Search My Website:- Click Here

👉Click to Join WhatsApp Group:-  Click Here

👉Follow on Facebook Page:- Click Here

👉Subscribe to my Youtube:- Click Here

👉Follow on  Instagram:- Click Here

 👉Follow my  Twitter Handle:- Click Here



Top Post Ad

Below Post Ad