UPP Police Admit Card Re Exam

UPP Police Admit Card Re Exam 

UPP Police Admit Card Re Exam के लिए Exam city details और Exam City Slip भी जारी कर दिया गया है। UPP Police Admit Card Re-Exam भी जारी कर दिया जाएगा

UPP Police Admit Card Re Exam, UP police admit card re exam sarkari result,UP police admit card re exam download,UP police admit card re exam 2024,UP Police Re Exam Date 2024 in Hindi,UP Police Re Exam Date 2024 Sarkari Result,UP Police Admit Card 2024 Sarkari Result, UPP Police Constable Re-Exam Admit Card 

60244 पदों के लिए फ़रवरी में आयोजित हुई UP Police परीक्षा  धांधली पाये जाने के कारण उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा रद्द कर दी गई थी तथा 6 महीने के अंदर पुनः कराए जाने के निर्देश दिए गए थे। अतः उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने इसकी पुनर्परीक्षा की तिथि 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को निर्धारित कर दी है। यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित किया जाएगा। 

UPP Police Admit Card Re Exam के लिए Exam city details और Exam City Slip भी जारी कर दिया गया है। Exam city slip के माध्यम से अभ्यर्थी अपने परीक्षा शहर के बारे में जान सकते हैं और पहले से ही वहां पहुंचने का बंदोबस्त कर सकते हैं ताकि उन्हें परेशानी का सामना न करना पड़े। बहुत ही जल्द उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के द्वारा UPP Police Admit Card Re-Exam भी जारी कर दिया जाएगा।
ध्यातव्य है कि पहली बार की तरह परीक्षा में नकल और पेपर लीक न होने पाए इसके लिए Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board (UPPRPB) ने सख्त नियम बनाये हैं। 

पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए मुफ्त बस सेवा उपलब्ध कराने के संबंध में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने Uttar Pradesh State Road Transport Corporation(UPSRTC) को निर्देश जारी किया है। यह सुविधा 22 अगस्त से 26 अगस्त और 29 अगस्त से 1 सितंबर तक रहेगी। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी अपना Admit Card दिखाकर परीक्षा से 24 घंटे पहले और उसके 24 घंटे बाद तक बसों में यात्रा कर सकेंगे।


How to Download UPP Police Admit Card Re Exam
एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा 👇
Stage I : उत्तर प्रदेश पुलिस प्रोन्नति एवं भर्ती बोर्ड की आधिकारिक साइट uppbpb.gov.in पर जाएं।
State II : होम पेज पर प्रदर्शित हो रहे Uttar Pradesh Police Download Re Exam Admit Card पर क्लिक करें।
Stage III : इसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालें।
Stage IV : सब Complete करने के पश्चात Submit बटन पर क्लिक करें।
Stage V : UPP Police Re Exam Admit Card आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा। इसे Download कर Exam Centre पर ले जाने के लिए एक प्रिंट निकलवा और और उसमें दिए गए अनुदेशों को ध्यान पूर्वक अवलोकन कर लें ताकि बाद में आपको किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े।


UPP POLICE CONSTABLE Re Exam संबंधित Article के लिए इसे पढ़े:- 

UPP Police Admit Card Re-Exam UPPRBP INSTRUCTIONS 

साथियों, उत्तर प्रदेश पुलिस प्रोन्नति एवं भर्ती बोर्ड ने 23 अगस्त से 31 अगस्त तक दो पालियों में आयोजित होने वाली परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्मीदवारों को परीक्षा हाल में केवल UPP Constable Re-Exam Admit Card, एक फोटो ID (Aadhar Card, Passport, Voter ID, Driving License, Pan Card, Bank Passbook etc.), दो नवीनतम पासपोर्ट साइज Photo व काला या नीला Ball Point Pen लेकर आने को कहा है।

UPP Police Admit Card Re-Exam Helpline Number 

पिछली बार परीक्षा में हुई धांधली को देखते हुए अबकी बार Uttar Pradesh Police Recruitment & Promotion Board
ने हर स्तर पर व्यापक तैयारियां की हैं। इसी क्रम में अभ्यर्थियों को होने वाली किसी भी समस्या के समाधान हेतु हेल्पलाइन नंबर 8867786192 व 9773790762 जारी किया गया है। आपको बता दें कि यह नंबर 16 अगस्त से क्रियाशील हो गया है।

Uttar Pradesh Police Recruitment & Promotion Board ने हर स्तर पर व्यापक तैयारियां की हैं। इसी क्रम में अभ्यर्थियों को होने वाली किसी भी समस्या के समाधान हेतु हेल्पलाइन नंबर 8867786192 व 9773790762 जारी किया गया है

People also ask


Q. How to download up police re exam admit card 2024?

Ans. Check Above Process

Q. How to check up police constable exam city?

Ans. Read this article carefully 

Q. How to check admit card of up police?

Ans. Visit my official website daily 

Q. पुलिस कांस्टेबल एग्जाम सिटी कैसे चेक करें?

Ans. इसके लिए इस Article को ध्यानपूर्वक पढ़े।

दोस्तों, आगे भी Latest Update के लिए हमसे जुड़ें रहें-
 

👉Click to Join Telegram Group:- Click Here

👉Click to Join Telegram Channel:- Click

👉Click to Join WhatsApp Group:-  Click Here

👉Follow on Facebook Page:- Click Here

👉Subscribe to my Youtube:- Click Here

👉Follow on  Instagram:- Click Here

👉Follow my  Twitter Handle:- Click Here

Top Post Ad

Below Post Ad