General Hindi UPP

General Hindi UPP

General Hindi UPP



General Hindi UPP,UP Police Hindi Book PDF Download,General Hindi UP Police Constable,Upp Samanya Hindi question Answer,Samanya Hindi Book UP Police PDF,Hindi Notes for UP Police Constable

 Hello Friends"asha teach" द्वारा UPP सामान्य हिन्दी बेहतरीन "वस्तुनिष्ठ प्रकार प्रैक्टिस-सेट" Objective Type Practice-Set पाठ्यक्रमानुसार दिया जा रहा है। हमें उम्मीद है कि हमारा यह प्रयास आपको परीक्षा में शत-प्रतिशत अंक दिलाने में बहुत ही महत्त्वपूर्ण होगा। हमें अपने प्रश्नों और सुझावों को कमेंट बाक्स🤳 के माध्यम से अवश्य अवगत करायें।

    प्रैक्टिस सेट

1. "ठीक समय पर आ जाना" में कौन-सा कारक है?

(a) करण

(b) कर्म

(c) संप्रदान

(d) अपादान 

Ans- (d) अपादान


2. "घोड़ा" का पर्यायवाची शब्द बताइए -

(a) गिरि

(b) वैशाखनंदन

(c) सैंधव

(d) हेम

Ans- (c) सैंधव


3. निम्नलिखित अनेकार्थी शब्द का दूसरा अर्थ बताइए - "द्विज - ब्राम्हण"

(a) पक्षी

(b) श्रेणी

(c) हुनर

(d) सूँड़

Ans- (a) पक्षी


4. निम्नलिखित में से कौन -सा शब्द तद्भव है?

(a) अग्नि

(b) तमोली

(c) कोटि

(d) गर्दभ

Ans- (b) तमोली


5. निम्नलिखित मैं से कौन माइनर शब्द वर्तनी की दृष्टि से शुद्ध है?

(a) हिरण्याकश्यप

(b) हिरण्यकश्यप

(c) हिरण्यकशिपु

(d) हिरण्यकशीपु

Ans- (c) हिरण्यकशिपु


6. निम्नलिखित में से कौन -सा शब्द तत्सम है?

(a) फूल

(b) नीम

(c) हल्दी

(d) कर्पूर

Ans- (d) कर्पूर


7. 'कृतज्ञ' का विलोम है- 

(a) कृतघ्न

(b) संवेदनहीन

(c) अकृतज्ञ

(d) जड़

Ans- (a) कृतघ्न


8. किसका प्रयोग सदैव बहुवचन में होता है?    

(a) लड़का

(b) दर्शन

(c) नारी

(d) गाय

Ans- (b) दर्शन


निर्देश - प्र. सं. 3 और 4 के वाक्यों में आए रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए।
9. गांधी जी का शरीर शक्तिशाली नहीं था किंतु वे _______ सशक्त थे।

(a) विचार एवं भावना से

(b) अहिंसा

(c) ब्रिटिश साम्राज्य से

(d) करोड़ों भारतीय से

Ans- (a) विचार एवं भावना से


10. "निज __________  उन्नति अहे सब _______ को मूल।"

(a) उन्नति, भाषा

(b) भाषा, भाव

(c) भाव , भाषा

(d) भाषा, उन्नति

Ans- (d) भाषा, उन्नति



11. निर्देश - प्रश्न संख्या 11 से 12 में लिखित वाक्यों में से सही वाक्य का चयन कीजिए।

(a) शरीर के अंदर ताकत होनी चाहिए।

(b) शरीर से ताकत होनी चाहिए।

(c) शरीर में ताकत होनी चाहिए।

(d) शरीर पर ताकत होनी चाहिए।

Ans- (c) शरीर में ताकत होनी चाहिए।


12. (a)  वे अब झगड़ा करेंगे ऐसी आशा है।

(b) मेरे पास कहानियों की अनेक पुस्तकें हैं।

(c) बेफिजूल मत झगड़ो।

(d)  यात्री अत्यंत दूर से आए हैं।

Ans-(b) मेरे पास कहानियों की अनेक पुस्तकें हैं।


13. "पंडित "शब्द का लिंग परिवर्तन कीजिए।

(a) पंडिताइन

(b) पंडितवा

(c) पंडिताई

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- (a) पंडिताइन


निर्देश:- नीचे दिए गए गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
पूंजीवादी समाज में लेखक,पुस्तक और पाठक के बीच बाजार आ गया है। इस बाजार के कारण लेखक का पाठक से सीधा संबंध नहीं रह पाता। इसलिए मार्क्स ने कहा है कि पूंजीवादी समाज में कला, साहित्य या लेखक के लिए एलियनेशन की समस्या सबसे बड़ी है। पुराने समाज में कला व कलाकार अपने समाज से पूरी तरह जुड़े थे। कला की रचना और सुरक्षा दोनों का दायित्व समाज का था बाद में कला दरबार में आयी, कला और कलाकार का क्षेत्र संकुचित हुआ। कह सकते हैं कि उसमें  अजनबी या एलियनेशन और बढ़ा।
14. पूंजीवादी समाज में लेखक और पाठक के बीच क्या आ गया है?

(a) बाजार

(b) प्रचार

(c) समाचार

(d) दरबार

Ans- (a) बाजार


15. पुराने समाज में कला की सुरक्षा का दायित्व किसका था?

(a) समाज का

(b) बाजार का

(c) कलाकार का

(d) शासक का

Ans- (a) समाज का


16. "आजीवन" में कौन - सा समास है?

(a) बहुव्रीहि

(b) द्विगु

(c) तत्पुरुष

(d) अव्ययीभाव

Ans- (d) अव्ययीभाव


निर्देश - प्रश्न संख्या 17 और 18 में निम्नलिखित वाक्यों के लिए एक शब्द चुनिए।
17. 'जिसका निवारण करना कठिन हो।'

(a) दुरभिसंधि

(b) दुर्निवार

(c) प्रदोष

(d) स्वेदज

Ans- (b) दुर्निवार


18. अंडे से जन्म लेने वाला

(a) सर्वज्ञ

(b) मुमुर्षा

(c) अंण्डज

(d) अंडकूप

Ans- (c) अंण्डज


19. 'अन्वेषण' में कौन-सी संधि है?

(a) यण संधि

(b) विसर्ग संधि

(c) गुण संधि

(d) अयादि संधि

Ans- (a) यण संधि


निर्देश, प्रश्न संख्या 20 और 21 के वाक्यों में कुछ में त्रुटियां है। त्रुटि वाले बाकी के जिस भाग में त्रुटि हो, उसके अनुरूप अक्षर (A, B, C) वाले गोले को काला करें। यदि वाक्य में कोई त्रुटि ना हो, तो (D) वाले गोले को पूरी तरह काला करें।
20. प्रेम की /मूल आँका/ नहीं जा सकता /कोई त्रुटि नहीं।

(a) मूल आँका

(b) नहीं जा सकता

(c) कोई त्रुटि नहीं

(d) प्रेम की

Ans- (d) प्रेम की


21. मेरा भाई / जिसका शादी कल है / घर गया / कोई त्रुटि नहीं।

(a) घर गया

(b) जिसका शादी कल है।

(c) मेरा भाई

(d) कोई त्रुटि नहीं

Ans- (b) जिसका शादी कल है।


निर्देश - प्रश्न संख्या 22 और 23 में लिखित लोकोक्तियों / मुहावरों के सही अर्थ चुनकर लिखिए।
22. छछूंदर के सिर पर चमेली का तेल अर्थ है -

(a) मिथ्या आडंबर

(b) योग्य व्यक्ति को अच्छी चीज देना

(c) अयोग्य व्यक्ति कौन सी चीज देना

(d) अधिक पाने की लालच करना

Ans- (c) अयोग्य व्यक्ति कौन सी चीज देना


23. 'नेकी कर दरिया में डाल' लोकोक्ति का उपयुक्त अर्थ है -

(a) कष्ट सहकर परोपकार करना

(b) उपकार करके उपकार की बात भूल जाना

(c) मदद करके मदद की उम्मीद करना

(d) घृणा के बदले प्रेम करना

Ans-(b) उपकार करके उपकार की बात भूल जाना


24. 'राम खाता होगा' किस काल का उदाहरण है?

(a) संदिग्ध भविष्य

(b) संदिग्ध भूत

(c) संदिग्ध वर्तमान

(d) सामान्य भविष्य

Ans- (c) संदिग्ध वर्तमान


25. 'पृथ्वी' का विलोम बताइए -

(a) आकाश

(b) पाताल

(c) लौकिक

(d) गोचर

Ans- (b) पाताल

For Read General Knowledge UPP 👇🔍



PYQ:-

Q.यूपी पुलिस में हिंदी में क्या-क्या आता है?
Ans. All General Hindi Syllabus 10+2 Level

Q. यूपी पुलिस में हिंदी कितने नंबर की आती है?


Q.उत्तर प्रदेश पुलिस को हिंदी में क्या कहते हैं?

Ans.आरक्षी

सभी प्रश्नों के विस्तृत व्याख्या सहित PDF प्राप्त करने के लिए फॉलो करें - 👇👇

👉Click to Join Telegram Group:- Click Here

👉Click to Join Telegram Channel:- Click

👉Click to Join WhatsApp Group:-  Click Here

👉Follow on Facebook Page:- Click Here

👉Subscribe to my Youtube:- Click Here

👉Follow on  Instagram:- Click Here

 👉Follow my  Twitter Handle:- Click Here


  

Top Post Ad

Below Post Ad