upsssc re exam 2018 full pdf shift II : 27 June 2023
Here we are providing you upsssc re exam 2018 full pdf shift II 27 june 2023 and also exam analysis question answer given hear . You can check and match your answer right or wrong.
Download VDO Full Paper Pdf 👇👇
upsssc re exam 2018 full pdf shift II : Question And Answer
प्रश्न : 'अब लौ नसानी अब न नसैहों' , इसमें कौन सा रस है?
(a) करुण रस
(b) अद्भुत रस
(c) शांत रस
(d) वीर रस
प्रश्न : निम्नलिखित में से कौन - सा सामासिक युग्म सही है?
(a) बेमिसाल - द्वंद समास
(b) दुरात्मा - द्विगु समास
(c) कर्महीन - तत्पुरुष
(d) चतुरानन - अव्ययीभाव समास
प्रश्न : 'इस समय श्याम आता होगा' इस वाक्य में क्रिया का काल कौन- सा है?
(a) सामान्य वर्तमान
(b) संभाव्य वर्तमान
(c) संदिग्ध वर्तमान
(d) तत्कालिक वर्तमान
प्रश्न : अधोलिखित में से किस वाक्य में संप्रदान कारक का प्रयोग है?
(a) मैंने अपने पिताजी को अस्पताल में भर्ती करा दिया है।
(b) लेखक आज-कल उपन्यास लिखने में व्यस्त है।
(c) अमेरिका में पाकिस्तान को आर्थिक मदद मिलती रही है।
(d) तुम अपने काम को ठीक तरह से पूरा करो।
प्रश्न : निम्नलिखित में 'नि' उपसर्ग का प्रयोग किस शब्द में हुआ है?
(a) निराशा
(b) निष्कासन
(c) निष्फल
(d) निगम
प्रश्न : विकारी शब्द के प्रकार होते हैं?
(a) 6
(b) 4
(c) 7
(d) 5
प्रश्न : संयुक्ताक्षर व्यंजन निम्न में से कौन से है ?
(a) श , ष , स ,ह
(b) क्ष , त्र , ज्ञ , श्र
(c) प , फ, ब , भ
(d) य , र ,ल ,व
प्रश्न : निम्न में से कौन - सा समूह सही नहीं है?
(a) मूर्धन्य - च , छ , ज , झ
(b)ओष्ठय - प , म , ब , भ
(c) कंठ्य - क , ख , ग , घ
(d) वत्स्र्य - न , ल , र ,स
प्रश्न : 'मृत्तिका' शब्द का तद्भव रूप कौन सा है?
(a) माठी
(b) मिटती
(c) मुट्ठी
(d) मिट्टी
प्रश्न : इनमें से 'आगार' शब्द का शब्द कौन सा नहीं है?
(a) घर
(b) घाम
(c) भवन
(d) आवास
प्रश्न : हिंदी की उपभाषा कौन सी नहीं है?
(a) पूर्वी हिंदी
(b) पहाड़ी
(c) पश्चिमी हिंदी
(d) मालवी
प्रश्न : निम्नलिखित में कौन सा स्वर संधि का भेद नहीं है?
(a) हल् संधि
(b) वृद्धि संधि
(c) दीर्घ संधि
(d) गुण संधि
प्रश्न : किस व्यंजन के उच्चारण में जिव्हा तालु से नहीं टकराती है
(a) ज
(b) श
(c) च
(d) घ
प्रश्न : कवि भूषण किस काल के कवि थे?
(a) भक्ति काल
(b) आधुनिक काल
(c) आदिकाल
(d) रीतिकाल
प्रश्न : 'चाम' का तत्सम रूप क्या है?
(a) चर्म
(b) चमड़ा
(c) चरम
(d) चार्म
प्रश्न: भारत के राष्ट्रीय प्रतीक में एक वृत्ताकार अबेकस पर चार शेर एक के बाद एक जुड़े हुए हैं। अबेकस के चित्रवल्लरी मैं चार अलग-अलग जानवरों की मूर्तियां है जिन्हें धर्मचक्रो के बीच से अलग किया गया है। निम्नलिखित में से कौन सा जानवर अबेकस के चक्र वल्लरी का हिस्सा नहीं है?
(a) बाघ
(b) बैल
(c) हाथी
(d)दौड़ता हुआ घोड़ा
प्रश्न: 'रेक्जाविक' निम्नलिखित में से किस देश की राजधानी है?
(a)आइसलैंड
(b)स्वीडन
(c)नीदरलैंड
(d)लातविया
प्रश्न: फेमिना मिस इंडिया 2023 की विजेता नंदिनी गुप्ता, भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य से संबंधित है?
(a) राजस्थान
(b)महाराष्ट्र
(c)बिहार
(d)गुजरात
प्रश्न- वन रिपोर्ट सर्वेक्षण, 2021 के अनुसार, भारत में निम्नलिखित में से किस राज्य में वन आवरण का सबसे बड़ा क्षेत्र है ?
(A) हरियाणा
(C) उत्तर प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(D) असम
प्रश्न: विजयनगर वास्तुकला द्रविड़ शैली का सबसे विकसित उदाहरण है।" निम्नलिखित में से कौन सा मंदिर विजयनगर स्थापत्य शैली का है ?
(A) विरुपाक्ष मंदिर
(B) तिरुपति मंदिर
(C) सोमनाथ मंदिर
(D) मिनाक्षी मंदिर
प्रश्न: निम्न में से कौन कवरत्ती के लिए सही है ?
(A) यह अपने प्राचीन सफेद रेत समुद्र तरों और शांत लैगून के लिए प्रसिद्ध है।
(B) कवरत्ती की जलवायु भूमध्यसागरीय प्रकार की है।
(C) कवरती की जलवायु पश्चिम बंगाल की जलवायु परिस्थितियों के समान है।
(7) यह अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह की राजधानी है।
प्रश्न: भगवान महावीर स्वामी को ज्ञान कहाँ प्राप्त हुआ था ?
(A) नालंदा
(B) अनंतपुरी
(C) कौशाम्बी
(D) जृंभिकाग्राम
प्रश्न:"सिडेराइट" निम्नलिखित में से किस धातु का अयस्क है ?
(A) लोहा
(C) एल्युमिनियम
(B) जिंक
(D) चांदी
प्रश्न: व्यक्तिगत ओलंपिक स्वर्ण जीतने वाले पहले भारतीय कौन हैं ?
(A) अभिनव बिंद्रा
(B) दीपा मलिक
(C) विश्वनाथन आनंद
(D) नीरज चोपड़ा
प्रश्न:"अल्पसंख्यकों" के हितों के संरक्षण के लिए निम्नलिखित में से कौन सा अनुच्छेद है ?
(A) अनुच्छेद 27
(B) अनुच्छेद30
(C) अनुच्छेद 26
(D) अनुच्छेद 29
प्रश्न: निम्नलिखित में से कौन - सी पुस्तक कपिल देव द्वारा लिखी गई है ?
(A) क्रिकेट-फेवरिट गेम
(B) वन डे वंडर्स
(C) क्रिकेट माई स्टाइल
(D) टवेंटी इयर्स एट द टॉप
प्रश्न: सेरिंगपटम की संधि पर हैदराबाद के निज़ाम टीपू सुल्तान और निम्नलिखित में से किस ब्रिटिश गवर्नर जनरल के बीच हस्ताक्षर किए गए थे?
(A) लॉर्ड वेलेजली
(B) लॉर्ड कार्नवालिस
(D) लॉर्ड डलहौजी
(C) लॉर्ड कैनिंग
प्रश्न: नरेश को निम्नलिखित में से किस दिन सेमिनार में भाग लेना है ?
(A) गुरुवार
(B) बुधवार
(C) रविवार
(D) शनिवार
प्रश्न: दी गई व्यवस्था के अनुसार, निम्नलिखित चार में से तीन एक निश्चित तरीके से समान है और इसलिए एक समूह बनाते हैं। निम्नलिखित में से कौन सा समूह से संबंधित नहीं है ?
(A) नरेश सोमवार
(B) जयेश बुधवार
(D) ओम -रविवार
(C) मोहन शुक्रवार
प्रश्न - एक पंक्ति में जहाँ सभी का मुख उत्तर की ओर है, प्रिया बायीं ओर से 15वे स्थान पर है और गरिमा दायीं ओर से 19वे स्थान पर है। वे अपना स्थान आपस में बदल लेते हैं और राम, जो बायीं ओर से 24वें स्थान पर बैठता है, प्रिया के नए स्थान के बायीं ओर पाँचवें स्थान पर बैठता है। पंक्ति में कितने व्यक्ति है ?
(A) 47
(C) 42
(B) 52
(D) 36
प्रश्न - यदि दक्षिण-पूर्व उत्तर हो जाता है और दक्षिण उत्तर-पूर्व हो जाता है और बाकी सभी दिशाओं को उसी तरह बदल दिया जाता है, तो पश्चिम की
दिशा क्या होगी ?
(A) उत्तर-पश्चिम
(B) दक्षिण-पश्चिम
(C) उत्तर-पूर्व
(D) दक्षिण-पूर्व
प्रश्न - लगातार 400 वर्षों में महीने का 29वाँ दिन कितनी बार आता है?
(A) 4417
(C) 4497
(B) 4800
(D) 4477
प्रश्न- मई 2001 की किन तारीखों को गुरुवार था?
(a) 2 , 9 , 16 , 23 , 30
(b) 4 , 11 , 18 , 25
(c) 18 , 15 , 22 , 29
(d) 3 , 10 , 17 , 24 , 31
1st Shift Paper
प्रश्न : 'श्यामलाल जो गांधी गली में रहता है, मेरा मित्र है।' यह किस प्रकार का वाक्य है?
(a) सरल वाक्य
(b) संयुक्त वाक्य
(c) जटिल वाक्य
(d) मिश्र वाक्य
प्रश्न : 'घी के दिए जलाना' मुहावरे का सही अर्थ क्या है?
(a) जरूरत से ज्यादा बड़ाई करना।
(b) मर जाना।
(c) बुराई करना।
(d) खुशियां बांटना
प्रश्न : 'आसमान पर चढ़ाना' मुहावरे का अर्थ क्या होगा?
(a) बहुत शोर करना।
(b) अत्यधिक अभिमान करना।
(c) अत्यधिक प्रशंसा करना।
(d) कठिन काम के लिए प्रेरित करना है।
प्रश्न : 'एक अनार सौ बीमार' लोकोक्ति का अर्थ क्या है?
(a) प्राण सबसे प्रिय होते हैं।
(b) एक वस्तु के ग्राहक अनेक।
(c) संघ ना होना।
(d) कपट पूर्ण व्यवहार करना।
प्रश्न : 'मजदूर मेहनत करता है किंतु उसके लाभ से वंचित रहता है।' यह वाक्य है-
(a) संयुक्त वाक्य
(b) साधारण वाक्य
(c) आज्ञार्थक वाक्य
(d) मिश्र वाक्य
प्रश्न : कुछ लोग समय की कमी के बहाने क्या छुपाते हैं?
(a) अपनी विभिन्न कमियां
(b) अपनी अकर्मण्यता और आलस्य
(c) अपना बातूनीपन
(d) अपना निठल्लापन
प्रश्न : विद्यार्थी को सफलता प्राप्त करने के लिए आवश्यक है-
(a) समय पर काम करना
(b) समय की दुहाई देना
(c) दृढ़ विश्वास बनाए रखना
(d) समय की कीमत समझना
प्रश्न : दुनिया के सफलतम व्यक्तियों की सफलता का रहस्य क्या है?
(a) समय की कीमत
(b) समय का पालन
(c) समय का सदुपयोग
(d) समय का प्रयोग
प्रश्न : एक औपचारिक पत्र में समाप्ति के पूर्व हस्ताक्षर और नाम के ऊपर कौन सा कथन उपयुक्त होगा?
(a) भवदीय
(b) सादर प्रणाम
(c) आपका प्रिय
(d) आपका आज्ञाकारी
प्रश्न: निम्नलिखित में से किस मुगल सम्राट ने ईस्ट इंडिया कंपनी को बंगाल में शुल्क मुक्त व्यापार की अनुमति दी थी?
(a) जहांगीर
(b) शाहजहां
(c) अकबर
(d) औरंगज़ेब
प्रश्न: निम्नलिखित में से कौन सी पश्चिमी घाट की सबसे ऊंची चोटी है जो समृद्ध जैव - विविधता के साथ यूनेस्को विश्व विरासत स्थल भी है?
(a) कोडाचद्री
(b) अन्नामुडी
(c) कोलारीबेट्टा
(d) मीसापुलिमाला
प्रश्न: हाल ही में भारतीय सेवा ने संयुक्त अभ्यास को मान्य करने और बहू एजेंसी बाढ़ राहत 10 तो द्वारा तैयारों का समन्वय करने के लिए जल रहता नमक बाढ़ राहत अभ्यास आयोजित किया यह अभ्यास असम राज्य की निम्नलिखित में से किस नदी पर आयोजित किया गया था? देखो देखो
(a) मानस
(b) बराक
(c) दिहिंग
(d) कोपिली
प्रश्न: सिल्वीकल्चर से आप क्या समझते हैं
(a) यह मछली पकड़ने का विज्ञान है
(b) ये रेशम के कीड़ों को उगाने का विज्ञान है
(c) यह वन खेती का विज्ञान है
(d) यह भेड़ पालने का विज्ञान है
प्रश्न: कुल्लू घाटी को _________ के नाम से भी जाना जाता है
(a) देवताओं की घाटी
(b) बर्फ की घाटी
(c) देवदार की घाटी
(d) फूलों की घाटी
➡Top Most 5 Months Current Affairs
Some Important Social Media Link