ssc mts exam 2024
SSC MTS Exam Date 2024,SSC MTS Notification 2024 PDF,SSC MTS 2024 Syllabus
आप सभी Friends का हमारे Educational Websites www.ashateach.com में बहुत-बहुत स्वागत है । Friends आज के अपने इस Article में हम आपको बहुचर्चित MTS की संपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाने जा रहे हैं । ताकि आप सभी इसके Exam Pattern से अच्छे से परिचित हो सकें।।
SSC MTS 2024 Exam Date and Exam Name
The Staff Selection Commission(SSC) Multi Tasking Staff (MTS) 2024 application from will open from 27 June to 31 July 2024. This is a very good opportunity for the 10th pass students to get a Government.
कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर से मल्टी टास्किंग (नॉन - टेक्निकल) स्टाफ और हवलदार (सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इनडायरेक्ट टैक्सेस एंड कस्टम्स एवं सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स) एग्जाम 2024 के लिए आवेदन गुरुवार से प्रारंभ हो गया है। एमटीएस 2024 के लिए 31 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे और नवंबर या दिसंबर में कंप्यूटर आधारित परीक्षा कराने की तैयारी है। एसएससी एमटीएस व हवलदार के 8326 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इसमें एमटीएस की 4887 और हवलदार की 3439 वैकेंसी है।
गौरतलब है कि एमटीएस 2023 के 1773 पदों के लिए देशभर से 26,09,777 दावेदार थे। अगले महीने 26 जुलाई से स्टेनोग्राफर ग्रेड सी व डी परीक्षा 2024 के लिए आवेदन शुरू होने की उम्मीद है। एमटीएस भर्ती के माध्यम से केंद्र सरकार के विभिन्न पदों में चपरासी, चौकीदार, जमादार, माली, गेट कीपर आदि पदों पर भर्ती होती है।
एमटीएस की नौकरी पाने का सपना देख रहे हैं उम्मीदवारों के लिए यह शानदार मौका है।
🌀Post Name - SSC Multiple Testing Staff (MTS) Non Technical and Havaldar Post
🌀 Application Start Date- 27 June 2024
🌀 Application Last Date - 31 July 2024
🌀 Correction Date- 16 - 17 August 2024
🌀 CBT 1 Exam Date- October/ November 2024
🌀 Paper II Exam Date- Notified Soon
🌀 Vacancies- 8326
🌀 Official website- ssc.gov.in
🌀 Job Location- All India
SSC MTS Application Fees
🌀 Gen/OBC/EWS - 100/-
🌀 SC/ST/PWD - 0/-
🌀 All Category Female - 0/- (Exempted)
🌀 Mode of Payment - Online (Debit Card/ Credit Card / Net Banking Mode)
SSC MTS 2024 Age
🌀 Minimum Age- 18 Years
🌀 Maximum Age - 25-27 Years (Post Wise)
🌀 Age Relaxation extra s per SSC Multi Tasking and havaldar requirement examination rules 2024
एससी व एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष और ओबीसी को 3 वर्ष की छूट दी जाएगी। आयु की गणना 1 जुलाई 2024 से होगी।
SSC MTS 2024 Qualification
शैक्षिक योग्यता की गणना 1 जुलाई 2024 से होगी। अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से कक्षा 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
Class 10th High School Exam Past in any Recognised Board in India
• Class 10th High school exam passed
• Walking - Male 1600m in 15 minute
Female - 1 km in 20 minute
• Height - Male 157.5 CMS
•Female - 152 CMS
• Male Chest - 81 - 86 CMS
SSC MTS 2024 Selection Procedure
• CBT written exam
• Physical Test (PET/PST)only for Havaldar post
• Document Verification
• Medical Examination
SSC MTS 2024 भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें
एसएससी एमटीएस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए युवाओं को 31 जुलाई से पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 27 जून से शुरू हो गई है । SSC की ओर से कहा गया है कि अभ्यर्थी लास्ट डेट का इंतजार ना करें। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया निम्न है-
• सर्वप्रथम अभ्यर्थी को SSC New Official Website (SSC.GOV.IN) पर जाना होगा और OTR रजिस्ट्रेशन करना होगा।
• रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर अभ्यर्थी को लॉगिन करना होगा।
• होम पेज पर आपको MTS Apply Online पर क्लिक करना होगा।
• फाॅर्म में दी गई जानकारी को आपको सही प्रकार से भरना होगा।
• ऑनलाइन फॉर्म में पासपोर्ट साइज फोटो (50kb) व सिगनेचर (20kb) अपलोड करना होगा।
• फॉर्म को सेव करके आपको ऑनलाइन पेमेंट करना होगा।
• पेमेंट करने के पश्चात अभ्यर्थी को फाइनल सबमिट कर प्रिंटआउट को सेव कर लेना है।
Visit Official website for more info :- https://ctet.nic.in/
SSC MTS 2024 CBT Exam Pattern & Syllabus
• Computer - Based examination will consist of Objective Type, Multiple choice question. The questions will be set in English, Hindi and 13 reasonal language.
एमटीएस परीक्षा कंप्यूटर आधारित है जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार, बहुविकल्पीय प्रश्न है।
एमटीएस परीक्षा दो सेशन में होगा और दोनों परीक्षा एक ही दिन में आयोजित होगा। पहला सेशन न्यूमेरिकल एंड मैथमेटिकल एबिलिटी और रीजनिंग एबिलिटी व प्रॉब्लम सॉल्विंग का होगा। रीजनिंग और मैथ दोनों ही 20-20 प्रश्न के 40 प्रश्न होंगे जिससे उन्हें 60 अंक मिलेंगे।
सेशन एक केवल क्वालीफाई होगा।
जिसमें GN- 40 में से 12 प्रश्न हल करने होंगे, OBC & EWS को 10 और SC/ST को 8 प्रश्न हल करने होंगे।
• मैथ सेशन में कोई नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है।
इसमें 45 मिनट की अवधि दी गई है, इसके खत्म होने के तुरंत बाद सेशन 2 खुलेगा। इसकी भी अवधि 45 मिनट की होगी। इस भाग में जनरल अवेयरनेस व इंग्लिश लैंग्वेज एंड कंप्रीहेंशन के प्रश्न पूछे जाएंगे। जो 25 - 25 प्रश्न के होंगे जिसमें 75 - 75 अंक प्राप्त होंगे।
• फाइनल मेरिट लिस्ट जनरल अवेयरनेस व इंग्लिश के आधार पर बनेगा अर्थात सेशन- 2 के 150 नंबर के आधार पर मेरिट बनेगा।
• सेशन 2 में नेगेटिव मार्किंग भी किया जाएगा। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक काट लिया जाएगा।
Havaldar (CBT) - Math - 25 Q
Reasoning- 30 Q
GK- 20 Q
Science- 25 Q
Physical-
Male- • 35 kg weight 100 M - 2 minute
1 km running- 4:15 minute
• Female - • 20 kg weight 100 m- 540 minute
• 1 km running - 5:40 minute
Related Post
PAQ
Will there be an SSC MTS exam in 2024?
October/November 2024
What is the salary of SSC MTS 2024?
Rs.22000
How many seats are in SSC MTS 2024?
8326 seats
क्या 2024 में एसएससी एमटीएस परीक्षा होगी?
Yes
Welcome to Asha Teach, where Informational insight meets clarity. Asha Teach is an official website that provides information on the latest syllabus, jobs, opportunities, notes, career guidance, study materials, and trending topics for various exams like the SSC MTS,CHSL 10+2, CGL, Junior Engenior, Bank, Railway, U State PSC, UPTET, CTET, SUPERTET, UPSC, UPPSC,UGC NET, JRF, UPP, UPSI etc.
Asha Teach से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए सोशल मीडिया लिंक को Follow करें 👇