ssc mts previous year paper in hindi

ssc mts previous year paper in hindi 

ssc mts previous year question paper in hindi, ssc mts previous year question paper with answers, ssc mts previous year question papers


ssc mts previous year question paper in hindi, ssc mts previous year question paper with answers, ssc mts previous year question papers,ssc mts previous year question paper pdf, ssc mts havaldar previous year question paper,ssc mts exam previous year question papers, mts previous year question paper, mts previous question paper, mts previous paper, previous year mts question paper, mts previous year paper, previous year paper of ssc mts, previous year question paper of mts, ssc mts previous year question paper 

Table of Contents 

● ssc mts previous year paper in hindi  : Maths Questions
● ssc mts previous year paper in hindi  : Reasoning Questions
● ssc mts previous year paper in hindi : General Knowledge
 ssc mts previous year paper : English



ssc mts previous year paper in hindi : Maths Questions


 1.) रणबीर ने कार के क्रय मूल्य पर 50% छूट में एक कार खरीदी। यदि छूट 60% होती तो उसे 100000 कम का भुगतान करना पड़ता। कार का क्रय मूल्य ज्ञात कीजिए।

(a) 18 लाख
(b) 20 लाख
(c) 15 लाख
(d) 10 लाख

2.) रोहित ने कुल 480 में 12 किलो संतरे और 30 प्रति kg की दर से 18 किलो अमरुद खरीदे। रोहित द्वारा खरीदे फलों का प्रति किलो औसत मूल्य ज्ञात कीजिए।

(a)  34.00
(b)  37.20
(c)  36.00
(d)  38.20

 3.) 6 क्रमागत विषम संख्याओं का औसत 26 है। इन संख्याओं में से सबसे बड़ी और सबसे छोटी संख्या का अंतर ज्ञात कीजिए ।

(a) 12
(b) 8
(c) 10
(d) 16

 4.) A और B एक ही समय पर बिंदु M से बिंदु N की ओर चलना शुरु करते हैं B, N पर पहुंचता है और तुरंत वापस M की ओर चलना शुरू करता है वह बिंदु O (M और N के बीच) पर A से मिलता है। M और N के बीच की दूरी 245 किलोमीटर है यदि A और B की चाल क्रमशः 26 किलोमीटर प्रति घंटा और 65 किलोमीटर प्रति घंटा है तो O और N के बीच की दूरी कितनी  होगी?

(a) 105 km
(b) 95 km
(c) 115 km
(d) 140 km

5.) यदि P : Q =4 : 5 और P : R =2 :3 है, तो 3P : 4Q : 5G क्या है?

(a) 3:4:5
(b) 6:10:15
(c) 8:12:17
(d) 4:9:11

ssc mts previous year paper in hindi : Reasoning Questions 

 6.) उस संख्या का चयन करें, जो निम्नलिखित श्रृंखला से संबंधित नहीं है-

47, 51, 57, 65, 69, 76, 83

(a) 51

(b) 57

(c) 76

(d) 83

 7.) एक निश्चित कूट भाषा में, '471' का अर्थ   'Hair is White' है, '726' का अर्थ 'White her cow' है और '639' का अर्थ 'Cow gives Milk' है उसी भाषा में 'Her' का कूट क्या है?

(a) 1

(b) 7

(c) 2

(d) 4

 8.) दिए गए विकल्पों में से अक्षर- समूह का चयन करें, जो निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्न चिन्ह(?) के स्थान पर आता है-

RIN , TFR , VCV, ? ,ZWD

(a) ZZZ

(b) XZZ

(c) YZA

(d) YZZ

 9.) किन दो संख्याओं (अंक नहीं ) को आपस में बदलने पर निम्नलिखित व्यंजक का मान '81' हो जाएगा?

798 + 27 - 719 ÷ 6 × 5

(a) 798 और 719

(b) 27 और 6

(c) 6 और 5

(d) 5 और 27

 10.) उस विकल्प का चयन करें, जिसमें दो संख्याएं उसी प्रकार संबंधित है, जिस प्रकार संख्याएं दिए गए संख्या - युग्म से संबंधित है।

382 : 283 :: ?

(a) 564 : 465

(b) 784 : 847

(c) 962 : 629

(d) 384 : 843

11.) उस संख्या का चयन करें जो तीसरी संख्या से उसी प्रकार संबंधित है, जिस प्रकार दूसरी संख्या पहली संख्या से संबंधित है और छठी संख्या पांचवी संख्या से संबंधित है।

97 : 2 :: 63 : ? :: 74 : 3

(a) 7

(b) 5

(c) 3

(d) 9

 12.) उस संख्या का चयन करें, जो निम्नलिखित श्रृंखला में से संबंधित नहीं है-

147, 293, 587, 1173, 2346, 4693

(a) 1173
(b) 293
(c) 2346
(d) 4693

13.) उस विकल्प का चयन करें, जिसमें अक्षर - समूहों का युग्म वही संबंध साझा करता है, जो संबंध अक्षर - समूहों के दिए गए युग्म द्वारा साझा किया जाता है-
CRO : FUR :: ?

(a) TCS : WFV
(b) MIP : PLT
(c) LAP : ODT
(d) FMG : HPJ

14.) एक निश्चित कूट भाषा में, यदि  'पीले' को 'नीला' लिखा जाता है, 'नीले' को 'लाल' लिखा जाता है, 'लाल' को 'हरा' लिखा जाता है, 'हरे' को 'सफेद' लिखा जाता है और 'सफेद' को 'नारंगी' लिखा जाता है, तो उसी कूट भाषा में मनुष्य के रक्त का रंग क्या होगा?

(a) हरा
(b) नारंगी
(c) सफेद
(d) लाल

15.) एक वस्तु को 40% की हानि पर बेचा जाता है, हानि की राशि वस्तु के विक्रय मूल्य के लगभग कितने प्रतिशत है?

(a) 51.33%
(b) 66.67%
(c) 38.33%
(d) 41.33%

16.) यदि P : Q = 4 : 5 और P : R = 2 : 3 है, तो 3P : 4Q : 5R क्या है?

(a) 4 : 9 : 11
(b) 3 : 5 : 7
(c) 8 : 12 : 17
(d) 6 : 10 : 15

 17.) एक निश्चित कूट भाषा मे 'GAMBLE' को '864321'के रूप में कोडित किया जाता है और 'PLAY' को '7265' के रूप में कोडित किया जाता है। उसी भाषा में 'LAMB' को किस प्रकार कोडित किया जाएगा?

(a) 2643
(b) 6243
(c) 2634
(d) 6234

18.) यदि 'A' का अर्थ '+' हैं, 'B' का अर्थ '-' हैं, 'C' का अर्थ '×' है और 'D' का अर्थ '÷' है, तो दिए गए व्यंजक का मान कितना होगा?
35 A 25 B 12 C 25 D 5

(a) 5
(b) 2
(c) 0
(d) 4

 19.) दिए गए कथनो और निष्कर्षों को ध्यानपूर्वक पढ़ें। यह मानते हुए कि कथनों में दी गई जानकारी सत्य है, भले ही वह सामान्य रूप से ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत हो, तय करें कि दिए गए 
निष्कर्षों में से कौन सा/से निष्कर्ष तार्किक रूप से कथनों का अनुसरण करता/ते हैं।
कथन :-
(1.) सभी T , Q हैं ।
(2.) कोई भी T , M नहीं हैं।
निष्कर्ष :-
(1.) कोई भी T , M नहीं हैं।
(2.) कोई भी Q , M नहीं हैं।

(a) केवल निष्कर्ष 2 अनुसरण करता है
(b) न तो निष्कर्ष 1 और न ही 2 अनुसरण करता है
(c) केवल निष्कर्ष 1 अनुसरण करता है
(d) निष्कर्ष 1 और 2 दोनों अनुसरण करते हैं

20.) छ: लड़कियां G1 , G2 , G3 , G4 , G5 और G6 एक पंक्ति में पूर्व की ओर मुंह करके बैठी हैं ( लेकिन आवश्यक नहीं है कि वे इसी क्रम में हों ) G6 और G4 के बीच दो लड़कियां बैठी हैं। G6  किसी एक छोर पर बैठी है। G1 , G6 के दाएं दूसरे स्थान पर है। G2 , G3 के बाएं तीसरे स्थान पर है। G3 और G2 के बीच कितनी लड़कियां बैठी हैं?

(a) तीन
(b) दो
(c) चार 
(d) एक

ssc mts previous year paper in hindi : General Knowledge

21.) निम्नलिखित में से कौन तबला वादक नहीं है?

(a) अल्लाह रखा
(b) जाकिर हुसैन
(c) शेख चिन्ना मौला
(d) किशन महाराज

 22.) 2008 बीजिंग ओलंपिक में किस भारतीय मुक्केबाज ने मुक्केबाजी में मिडिलवेट वर्ग में कांस्य पदक जीता था?

(a) अखिल कुमार 
(b) विजेंद्र सिंह
(c) जितेंद्र कुमार
(d) मैरी कॉम

Related Searches 


 23.) एक किले के बारे में दिए गए कथनों पर विचार कीजिए। 
1. इसे मूल रूप से मंगल के नाम से जाना जाता था।
 2. विषय पर 1143 में एक पहाड़ी की चोटी पर बनाया गया था। 
उपरोक्त कथनों में किस किले के बारे में बात की जा रही है?

(a) दौलताबाद किला
(b) किला अगवाड़ा
(c) चित्रदुर्ग किला
(d) गोलकुंडा किला

24.) निम्नलिखित में से किस टीम ने 2021 तक आईपीएल की किसी एक पारी में सर्वाधिक रन बनाए हैं?

(a) कोलकाता नाइट राइडर्स
(b) चेन्नई सुपर किंग
(c) रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु
(d) मुंबई इंडियंस

25.) जैसा कि मार्च 2022 में अधिसूचित किया गया था भारत सरकार ने___ सहित अधिकांश राज्य में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत मजदूरी दर को संशोधित किया गया है?

(a) असम
(b) मिजोरम
(c) मणिपुर
(d) त्रिपुरा

26.) मानव शरीर की लार में निम्नलिखित में से कौन - सा एंजाइम पाया जाता है जो स्टार्च को साधारण शर्करा में तोड़ देता है?

(a) पेप्सिन
(b) रेनिन
(c) एमाइलेज
(d) ट्रिप्सिन

 27.) निम्नलिखित में से कौन प्राणी जगत के संधिपाद प्राणी (आर्थोपोडा) समूह से संबंधित नहीं है?

(a) तिलचट्टा (कॉकरोच)
(b) मकड़ी (स्पाइडर)
(c) तितली (बटरफ्लाई)
(d) अष्टबाहु (ऑक्टोपस)

 28.) 4c के आवेश को 6c के विभवांतर वाले दो बिंदुओं तक ले जाने में किए गए कार्य की मात्रा क्या होती है?

(a) 24 जूल
(b) 12 जूल
(c) 36 जूल
(d) 48 जूल

29.) चोलो के शासनकाल में किसी विद्यालय के रखरखाव के लिए दी गई भूमि को किस रूप में जाना जाता था?

(a) देवदान
(b) शालाभोग
(c) ब्रह्मदेय
(d) वेल्लनवगाई

30.) निम्नलिखित में से किस देश में 'झूम कृषि' को 'कोनुको' के नाम से जाना जाता है?

(a) अमेरिका
(b) मेडागास्कर
(c) वियतनाम
(d) वेनेजुएला

31.) सादा दावा या तिहरा सौभाग्यशाली महोत्सव भारत के किस राज्य में मनाया जाता है?

(a) आंध्र प्रदेश
(b) कर्नाटक
(c) सिक्किम
(d) उत्तर प्रदेश

 32.)  X जिसकी आयु 10 वर्ष है, एक कारखाने में कार्यरत है X के निम्नलिखित मे से किस अधिकार का उल्लंघन किया जा रहा है?

(a) शोषण के विरुद्ध अधिकार
(b) स्वतंत्रता का अधिकार
(c) समता का अधिकार
(d) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार

33.) निम्नलिखित में से किसने महात्मा गांधी को महिलाओं को नमक सत्याग्रह आंदोलन में भाग लेने की अनुमति देने के लिए सहमत किया था?

(a) अंबाबाई
(b) आशालता सेन
(c) कमलादेवी चट्टोपाध्याय
(d) एनी बेसेंट

 34.) ग्रामीण रोजगार सृजन कार्यक्रम किस वर्ष में शुरू किया गया था?

(a) 1999
(b) 1992
(c) 1990
(d) 1995

35.) निम्नलिखित में से किसे अशुद्धियों से मुक्त प्राकृतिक जल का सबसे शुद्ध रूप माना जाता है?

(a) झरने का जल
(b) कुएं का जल
(c) बारिश का जल
(d) नदी का जल

ssc mts previous year paper : English


36.) Select the option that can be used as a one - word substitute for the given group of words.

A book or paper written by hands.

(a.)  Paperback
(b.) Periodical
(c.) Manuscript
(d.) Edition

 37.) Select the option that can be used as a one- words substitute for the given group of words.

A place where government records are kept

(a) cloakroom
(b) archive
(c) hangar
(d) cache

38.) Select the option that will improve the underlined part of the given sentence in case no improvement is needed, select 'no prominent required'.

I am trying to finding and investor from abroad.

(a) try to find
(b) trying to find
(c) trying too find
(d) no improvement required

39.) Part of the following sentence have been given as option. One of them main contain and error. Select the part that contains the error from the given options. if you don't find any error, mark 'No error' as your answer.

Aid workers have delivered vast quantities of food on the refugee camps.

(a) aid workers have delivered
(b) vast quantities of food
(c) on the refugee camps
(d) no error

40.) Select the most appropriate option to substitute the underlined segment in the given sentence. If there is no need to substitute it, select 'no substitution required'.

Gel ingredientd work well on waved,curled, relax and texture hair in the long run.

(a) no substitution required
(b) relaxing and textured
(c) relaxed and textured
(d) relaxed and texturing

41.) Select the most appropriate antonym of the given word.

Pestering

(a) tormenting
(b) pacifying
(c) bugging
(d)perturbing

 42.) Select the most appropriate synonym of the given word.

Malign

(a) commend
(b) approve
(c) besmirch
(d) benefit

43.) Select the correctly spelt word.

(a) cosmopolition
(b) contemperary
(c) imigrant
(d) chauvinist

44.) Select the option that can be used as a one word substitute for given group of words.

One who dies for a novel cause

(a) butcher
(b) heretic
(c) narcissist
(d) martyr

45.) Select the most appropriate antonyms of the given words.

  Upgrade

(a) advance
(b) lean
(c) elevate
(d) demote

 46.) Select the most appropriate synonym of the given word.

Occlude

(a)abstain
(b)promote
(c)obstruct
(d)facilliate

47.) Select the most appropriate meaning of the given idiom.

Tricks of the trade

(a) a trick to deceive
(b) an easy task
(c) special skill or knowledge
(d) a particular profession

48.) Select the most appropriate meaning of the given Idiom.

In a nutshell

(a) under protection
(b) very briefly
(c) extremely pale
(d) without delay

49.) Select the correctly spelt word.

(a)bezarre
(b)infatuaition
(c)fortiunate
(d)perfection

50.) Select the most appropriate antonym of the given words.

Flabby

(a) plump
(b) long
(c) firm
(d) stretched





                        उत्तरमाला

                    (Answer Key)

Maths

1.d  2.a  3.c  4.a  5.b

Reasoning 

6.c  7.c  8.b  9.a  10.a  11.c  12.c 13.a 14.a 15.b 16.d 17.a 18.c 19.d  20.b

General knowledge 

21.c  22.b  23.d  24.c  25.a 26.c  27.d  28.a  29.b  30.d  31.c  32.a  33.c  34.d  35.a 

English 

36.c  37.b  38.b  39.c  40.c  41.b  42.c  43.d  44.d  45.d  46.c  47.c  48.b  49.d  50.c


प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले सभी छात्र हमसे नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं-

👉Click to Join Telegram Group:- Click Here

👉Click to Join Telegram Channel:- Click Here

👉🔍Search My Website:- Click Here

👉Click to Join WhatsApp Group:-  Click Here

👉Follow on Facebook Page:- Click Here

👉Subscribe to my Youtube:- Click Here

👉Follow on  Instagram:- Click Here

 👉Follow my  Twitter Handle:- Click Here




Top Post Ad

Below Post Ad