प्रश्न:- बजट 2024 के प्रधानमंत्री जनजाति उन्नत ग्राम अभियान के तहत कितने हजार गांवों को लाभान्वित किया जाएगा?
a) 60000
b) 63000
c) 70000
d) 80000
उत्तर:- 63000
प्रश्न:- बजट 2024 के अनुसार देशभर में कितनी नई इंडस्ट्रीयल पार्क बनाए जाएंगे?
a) 10
b) 11
c) 12
d) 13
उत्तर:- 12
प्रश्न:- बजट 2024 के अनुसार सिडबी की कितनी नई शाखाएं हैं?
a) 20
b) 24
c) 23
d) 30
उत्तर:- 24
प्रश्न:- पीएम आवास योजना के तहत कितने करोड़ अतिरिक्त घर बनाए जाएंगे?
a) 1 करोड़
b) 2 करोड़
c) 3 करोड़
d) 4 करोड़
उत्तर:- 3 करोड़
प्रश्न:- पूर्वोत्तर राज्यों में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में कितनी शाखाएं स्थापित की जाएगी?
a) 50 से अधिक
b) 100 से अधिक
c) 150 से अधिक
d) 200 से अधिक
उत्तर:- 100 से अधिक
प्रश्न:- कौशल विकास के लिए अगले 5 साल में कितने लाख युवाओं को कुशल बनाने का लक्ष्य रखा गया है?
a) 10 लाख
b) 20 लाख
c) 30 लाख
d) 50 लाख
उत्तर:- 20 लाख
प्रश्न:- बजट 2024 में कितने राज्यों में नए किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए जाएंगे?
a) 5 राज्य
b) 6 राज्य
c) 7 राज्य
d) 8 राज्य
उत्तर:- 5 राज्य
प्रश्न:- बजट 2024 में महिलाओं और लड़कियों को लाभ पहुंचाने वाली योजनाओं के लिए कितने लाख करोड रुपए का प्रावधान किया गया है?
a) 1 लाख करोड़
b) 2 लाख करोड़
c) 3 लाख करोड़
d) 4 लाख करोड़
उत्तर:- 3 लाख करोड़
प्रश्न:- मुद्रा लोन की रकम 10 लाख से बढ़कर कितनी कर दी गई है?
a) 20 लाख
b) 30 लाख
c) 25 लाख
d) 15 लाख
उत्तर:- 20 लाख
प्रश्न:- इंटर्नशिप प्रोग्राम के तहत एक करोड़ युवाओं को कितने हजार रुपए प्रतिभा भत्ता प्रदान किया जाएगा?
a) 2000 प्रतिमाह
b) 3000 प्रतिमाह
c) 4000 प्रतिमाह
d) 5000 प्रतिमाह
उत्तर:- 5000 प्रतिमाह
प्रश्न:- सोना और चांदी के गहनों पर कस्टम ड्यूटी कितनी कम कर दी गई है?
a) 5%
b) 6%
c) 8%
d) 7%
उत्तर:- 6%
प्रश्न:- बजट 2024 में बिहार राज्य को कितने हजार करोड रुपए की मदद दी जाएगी?
a) 30000 करोड़
b) 58900 करोड़
c) 50000 करोड़
d) 6000 करोड़
उत्तर:- 58900 करोड़
प्रश्न:- पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना के तहत कितने करोड़ घरों को हर महीने 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी?
a) 1 करोड़
b) 2 करोड़
c) 3 करोड़
d) 4 करोड़
उत्तर:- 1 करोड़
प्रश्न:- 3 से 7 लख रुपए तक की आय पर कितने प्रतिशत टैक्स लगेगा?
a) 5%
b) 7%
c) 10%
d) 2%
उत्तर:- 5%
प्रश्न:- बजट 2024 के अनुसार कितने लाख रुपए की आमदनी तक कोई टैक्स नहीं देना पड़ेगा?
a) 2 लाख
b) 4 लाख
c) 5 लाख
d) 3 लाख
उत्तर:- 3 लाख
प्रश्न: 12 से 15 लख रुपए तक की आय पर कितने प्रतिशत टैक्स लगेगा?
a) 5%
b) 7%
c) 10%
d) 20%
उत्तर: 20%
प्रश्न:- 10 से 12 लख रुपए तक की आय पर कितने प्रतिशत टैक्स लगेगा?
a) 7%
b) 5%
c) 10%
d) 15%
उत्तर:- 15%
प्रश्न:- 7 से 10 लाख रुपए तक की आय पर कितने प्रतिशत टैक्स लगेगा?
a) 5%
b) 7%
c) 10%
d) 2%
उत्तर:- 10%
प्रश्न:- बजट 2024 के अनुसार किस राज्य में महाबोधि और विष्णु पद कॉरिडोर का विकास होगा?
a) बिहार
b) आंध्र प्रदेश
c) मध्य प्रदेश
d) उत्तराखंड
उत्तर: बिहार
प्रश्न:- बजट 2024 के अनुसार पूर्वोत्तर राज्यों के लिए कौन सी योजना बनाई जाएगी?
a) विकसित योजना
b) पूर्वोदय योजना
c) पूर्व योजना
d) कोई नहीं
उत्तर: पूर्वोदय योजना
प्रश्न:- कुल कितने रुपए का बजट 2024 में पेश किया गया?
a) 35 लाख करोड़
b) 50 लाख करोड़
c) 48 लाख 20 हजार करोड़
d) 55 लाख करोड़
उत्तर:- 48 लाख 20 हजार करोड़
प्रश्न: केंद्रीय बजट 2024 नए संसद में किसने पेश किया?
a) नरेंद्र मोदी
b) पीयूष गोयल
c) अमित शाह
d) निर्मला सीतारमण
उत्तर: निर्मला सीतारमण
प्रश्न:- महिलाओं और लड़कियों के लिए कितने बजट का प्रावधान किया गया है?
a) 3 लाख करोड रुपए
b) 7 लाख करोड रुपए
c) 4.5 लाख करोड रुपए
d) 9 लाख करोड रुपए
उत्तर:- 3 लाख करोड रुपए
प्रश्न:- वित्त वर्ष 2024 में राजकोषीय घाटा कितना रहा है?
a) 1.3%
b) 9.5%
c) 5.6%
d) 1.8%
उत्तर:- 5.6%
प्रश्न:- वित्त वर्ष 2024 में भारत की विकास दर कितनी रही है?
a) 2.8%
b) 7.5%
c) 9.8%
d) 8.2%
उत्तर:- 8.2%
प्रश्न:- बजट 2024 में किसानों और कृषि क्षेत्र के लिए कितने बजट का प्रावधान किया गया है?
a) 2.52 लाख करोड रुपए
b) 1.52 लाख करोड रुपए
c) 4.52 लाख करोड रुपए
d) 3.52 लाख करोड रुपए
उत्तर:- 1.52 लाख करोड रुपए
प्रश्न:- सरकार ने शिक्षा क्षेत्र के लिए कितने बजट का प्रावधान किया है?
a) 125638 करोड रुपए
b) 225638 करोड रुपए
c) 725638 करोड रुपए
d) 325638 करोड रुपए
उत्तर:- 125638 करोड रुपए
प्रश्न:- सरकार ने रक्षा क्षेत्र के लिए कितने बजट का प्रदान किया है?
a) 554773 करोड रुपए
b) 454773 करोड रुपए
c) 354773 करोड रुपए
d) 654773 करोड रुपए
उत्तर:- 454773 करोड रुपए
प्रश्न:- सरकार के द्वारा रक्षा कितने प्रतिशत खर्च किया है?
a) 4%
b) 12%
c) 6%
d) 8%
उत्तर:- 8%
प्रश्न:- बजट 2024 के मुख्य विषय क्या है?
a) एमएसएमई
b) मध्यम वर्ग
c) रोजगार
d) उपरोक्त सभी
उत्तर:- उपरोक्त सभी
प्रश्न:- बजट 2024 में सरकार ने कितनी प्राथमिकताएं बताई हैं?
a) 09
b) 10
c) 12
d) 08
उत्तर:- 09
प्रश्न:- बजट 2024 के अनुसार भारत की मुद्रास्फीति कितने प्रतिशत लक्ष्य की ओर बढ़ रही है?
a) 4%
b) 6%
c) 1%
d) 5%
उत्तर:- 4%