UP Bhism Portable Hospital
Bhishma Project UPSC,UP Bhism Portable Hospital,Project Bhishma nodal agency
UP Bhism Portable Hospital : 'भीष्म पोर्टेबल अस्पताल' का उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में हुआ परीक्षण
भारतीय वायु सेना (IAF) ने 14 मई 2024 को उत्तर प्रदेश के आगरा में भीष्म पोर्टेबल क्यूब्स (BHISHM Portable Cubes) नामक पोर्टेबल अस्पताल का परीक्षण "मालपुरा ड्रॉपिंग जोन" में किया गया। भारतीय वायु सेना द्वारा इस प्रकार के पोर्टेबल अस्पताल का परीक्षण पहली बार किया गया है।
• सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अनुसार भीष्म पोर्टेबल क्यूब्स , BHISHM (Bharat health initiative for Sahyog Hita and Maitri) नामक व्यापक पहल का एक हिस्सा है।
• इस परीक्षण का उद्देश्य पोर्टेबल अस्पताल को कहीं भी आपात स्थिति से निपटने हेतु तैनात करना।
• इसे त्वरित प्रतिक्रिया और व्यापक देखभाल पर जोर देते हुए 200 हताहतों तक के ईलाज के लिए तैयार किया जाता है।
• यह आपात स्थितियों के दौरान आपदा प्रतिक्रिया और चिकित्सीय सहायता में वृद्धि करने हेतु निर्मित कई नवोन्मेषी उपकरणों से युक्त है।
भीष्म प्रोजेक्ट को स्वास्थ्य, रक्षा मंत्रालय और राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की टीम ने संयुक्त रूप से विकसित किया है।
क्यूबनुमा इस अस्पताल को तैयार होने में महज 12 मिनट का समय लगता है। यह वाटरप्रूफ और बेहद हल्का है। इसमें 200 लोगों का इलाज एक साथ हो सकता है। यह पहला स्वदेशी पोर्टेबल अस्पताल है जिसे ड्रोन की मदद से कहीं ले भी ले जाया जा सकता है।
⋙Read SSC GD Syllabus
⋙UPP Re Exam Analysis
FAQs
What is bhishm portable hospital?
What is the name of the portable hospital?
What is Arogya Maitri cube under project bhishm?
भीष्म पोर्टेबल हॉस्पिटल क्या है?