Exam Analysis UP Police Re Exam
Uttar Pradesh Police Constable Re-Exam के लिए www.ashateach.com द्वारा कराए जा रहे Exam Analysis UP Police Re Exam में आप सभी अभ्यर्थियों का स्वागत है। यह Analysis, 31 August को आयोजित होने वाली परीक्षा के पहले Shift का है। यह Analysis आपके आगामी Exam की दृष्टि से भी बहुत महत्त्वपूर्ण है। अतः आप सभी इस Analysis को अवश्य पढ़ें l अपकमिंग एग्जाम से रिलेटेड नोटिफिकेशन, सिलेबस प्रीवियस ईयर, प्रैक्टिस सेट, एक्जाम एनालिसिस, हैंडरिटेन नोट्स, पेपर पीडीएफ, लेटेस्ट अपडेट, मंथली करंट अफेयर्स, इंर्पोटेंट आर्टिकल इत्यादि के लिए आप सभी डेली वेबसाइट पर विजिट करते रहें और इसे अपने अन्य दोस्तों के साथ भी शेयर करें।
UP Police Question Paper PDF Download,UP Police 31 August 1nd Shift Paper PDF Download,UP Police Paper 2024 PDF Download,UP Police Paper 2024 PDF Download With Answer Key
UP Police Exam,Up police question paper pdf download 31 august, Up police 31 august paper,UP Police Constable Sarkari Result, UPPRPB, Exam Analysis UP Police Re Exam
Exam Analysis UP Police Re Exam Hindi Question Answer
प्रश्न: निम्नलिखित में से कौन - सा "काटना" का तत्सम है?
a) कटन
b) कट्टीत
c) कर्तन
d) कटित
उत्तर: कर्तन
प्रश्न: "चमक उठी सन् 57 में वह तलवार पुरानी थी" रस भेद बताइए।
a) श्रृंगार रस
b) हास्य रस
c) भक्ति रस
d) वीर रस
उत्तर: वीर रस
प्रश्न: "पिता" कहानी के लेखक कौन हैं?
a) ज्ञानरंजन
b) उषा प्रियंवादा
c) उदय प्रकाश
d) शेखर जोशी
उत्तर: ज्ञानरंजन
प्रश्न: "मानव" शब्द का विशेषण निम्नलिखित में से क्या बनेगा?
a) मानवीकरण
b) मानवीय
c) मानवता
d) मनुष्य
उत्तर: मानवीय
प्रश्न: 'तरंग - तुरंग' शब्द युग्म का सही विकल्प चुनिए।
a) दुबला - घोड़ा
b) घोड़ा - लहर
c) लहर - घोड़ा
d) लहर - दुबला
उत्तर: लहर - घोड़ा
प्रश्न: "जूते चाटना" का सही अर्थ क्या है?
a) घूस देना
b) खुशामद करना
c) जूते को चमकदार बनाना
d) इधर-उधर घूमने
उत्तर: खुशामद करना
प्रश्न: किसी वाक्य में क्रिया वर्तमान काल में है?
a) कल वे आने वाले थे
b) अचानक बिजली कौंध उठी
c) उसने फल खा लिए थे
d) मैं तुम्हारा पत्र पढ़ रहा हूं
उत्तर: मैं तुम्हारा पत्र पढ़ रहा हूं
प्रश्न: "अंबुज - अंबुद" शब्द युग्म के सही अर्थ - भेद का चयन कीजिए।
a) कमल - बादल
b) समुद्र - कमल
c) जल - कमल
d) बादल - समुद्र
उत्तर: कमल - बादल
प्रश्न: काव्य की शोभा बढ़ाने वाले धर्मो को अलंकार कहते हैं इस उक्ति में प्रयुक्त 'धर्म' शब्द का क्या अर्थ है?
a) मजहब
b) गुण
c) कर्तव्य
d) सत्कर्म
उत्तर: गुण
प्रश्न: निम्नलिखित में से वाक्य के शुद्ध रूप का चयन कीजिए।
a) उनके एक पुत्र हैं।
b) उनको एक पुत्र है।
c) उन्हें एक पुत्र हैं।
d) उनका एक पुत्र है।
उत्तर: उनका एक पुत्र है।
प्रश्न: करुणालय के रचयिता कौन है?
a) माखनलाल चतुर्वेदी
b) सुमित्रानंदन पंत
c) जयशंकर प्रसाद
d) भारतेंदु हरिश्चंद्र
उत्तर: जयशंकर प्रसाद
प्रश्न: 'वह खा रहा था' मे "खा रहा था' कौन सा काल है?
a) अपूर्ण भूत
b) संदिग्धभूत
c) सामान्य भूत
d) पूर्ण भूत
उत्तर: अपूर्ण भूत
प्रश्न: "गंगातट" पर कुछ लोग भजन कर रहे थे इसमें कौन - सा समास है।
a) द्विगु
b) द्वंद
c) अव्ययीभाव
d) तत्पुरुष
उत्तर: तत्पुरुष
प्रश्न: "जाति" शब्द का बहुवचन क्या होगा?
a) जाती
b) जातीया
c) जातियों
d) जातियाॅ
उत्तर: जातियाॅ
प्रश्न: "मतैक्य" में कौन सी संधि है?
a) दीर्घ
b) गुण
c) वृद्धि
d)यण्
उत्तर: वृद्धि
Exam Analysis UP Police Re Exam General Knowledge Question Answer
प्रश्न: किस वर्ष अपोलो 11 मिशन ने चंद्रमा पर मानव को सफलतापूर्वक उतारा था ?
A)1970
B)1972
C)1971
D)1969
उत्तर: 1969
प्रश्न: विश्व के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति का क्या नाम हैजिनकी 2024 को 114 वर्ष की उम्र में मृत्यु हो गई?
A) जुआन वेसेंट पेरेज मोरा
B) युजिनी ब्लैनचर्ड
C) जॉन टिनिसवुड
D) युकीचि चुंगजी
उत्तर: जुआन वेसेंट पेरेज मोरा
प्रश्न: खिलजी वंश की स्थापना किसने की?
A) कुताबुद्दीन ऐबक
B) जलालुद्दीन खिलजी
C) अलाउद्दीन खिलजी
D) बलबन
उत्तर: जलालुद्दीन खिलजी
प्रश्न: संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष का मुख्यालय कहा स्थित है?
A) अटलांटा
B) जिनेवा
C) न्यूयार्क
D) वॉशिंगटन डी. सी.
उत्तर: न्यूयार्क
प्रश्न: साइबर सुरक्षा में एनक्रिप्शन का क्या उद्देश्य है ?
A) डेटा ट्रान्सफर को तेज़ करना
B) अनाधिकृत पहुंच को रोकने के लिए डाटा को कोडिंग रुप में प्रवर्तित करना
C) अवांछित फाइलों को हटाना
D) भंडारण के लिए फाइलों को संपादित करना
उत्तर: अनाधिकृत पहुंच को रोकने के लिए डाटा को कोडिंग रुप में प्रवर्तित करना
प्रश्न: कांगो घाटी किस महाद्वीप में पाई जाती है?
A) उत्तरी अमेरिका
B) एशिया
C) अफ्रीका
D) आस्ट्रेलिया
उत्तर: अफ्रीका
प्रश्न: स्वर्ण क्रान्ति का सम्बंध किसके उत्पादन से है?
A) दालें
B) बागवानी और शहद
C) जूट
D) बहुमूल्य खनिज
उत्तर: बागवानी और शहद
प्रश्न: भारतीय संविधान की किस अनुसूची क्षेत्र और अनुसूचित जनजातियों के प्रशासन और नियंत्रण के संबंध में प्रावधान है?
A) छठी अनुसूची
B) पांचवी अनुसूची
C) सातवी अनुसूची
D) चौथी अनुसूची
उत्तर: पांचवी अनुसूची
प्रश्न: विटामिन C की कमी से कौन-सा रोग होता है?
A) स्कर्वी
B) पेलाग्रा
C) सूखा रोग
D) बेरी बेरी
उत्तर: स्कर्वी
प्रश्न: उत्तर प्रदेश के उच्च सदन को क्या कहा जाता है?
A) विधान सभा
B) विधान परिषद
C) विधान मंडली
D) विधान महल
उत्तर: विधान परिषद
प्रश्न: निम्नलिखित में से किसने ‘सप्तांग’ राजनीतिक तर्कसंगतता का सिद्धांत प्रतिपादित किया?
A) मनु
B) चरक
C) तुलसीदास
D) कौटिल्य
उत्तर: कौटिल्य
प्रश्न: भारतीय पेट्रोलियम संस्थान कहां स्थित है?
A) अमेठी
B) दिल्ली
C) चेन्नई
D) देहरादून
उत्तर: देहरादून
प्रश्न: ताजमहल का पीलापन का प्रभाव किसके कारण है?
A) प्रत्युर्जक
B) ओजोन रिक्तीकरण
C) प्रदूषण
D) अम्ल वर्षा
उत्तर: अम्ल वर्षा
प्रश्न: 2016 के विमुद्रीकरण के दौरान भारत के वित्त मंत्री कौन थे?
A) अमित शाह
B) अरुण जेटली
C) नरेंद्र मोदी
D) निर्मला सीतारमण
उत्तर: अरुण जेटली
प्रश्न: मानव विकास सूचकांक का मुख्यालय लक्ष्य है:
A) व्यक्तियों के समग्र कल्याण और जीवन की गुणवत्ता का आकलन करना
B) तकनीकी प्रगति पर नजर रखना
C) पर्यावरणीय स्थिरता का मूल्यांकन करना
D) आर्थिक प्रदर्शन को मापना
उत्तर: व्यक्तियों के समग्र कल्याण और जीवन की गुणवत्ता का आकलन करना
प्रश्न: प्रसिद्ध कृति ‘तंत्र-लोक’ के लेखक कौन हैं?
A) बाणभट्ट
B) भवभूति
C) अभिनव गुप्त
D) दंडी
उत्तर: अभिनव गुप्त
प्रश्न: निम्नलिखित में से कौन-सी भाषा भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल नहीं है?
A) अंग्रेज़ी
B) उर्दू
C) तमिल
D) संस्कृत
उत्तर: अंग्रेज़ी
प्रश्न: अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस किस तारीख को मनाया जाता है?
A) 20 मार्च
B) 12 जनवरी
C) 8 सितंबर
D) 24 अक्टूबर
उत्तर: 8 सितंबर
प्रश्न: आईएफ भुगतान संतुलन नियमावली के अनुसार वस्तुओं के आयात और निर्यात को _____ कैसे प्रस्तुत किया जाना चाहिए?
A) सीआईएफ के आधार पर
B) एफ ओ बी के आधार पर
C) एक्स वर्क के आधार पर
D) एफ ओ आर के आधार पर
उत्तर: एफ ओ आर के आधार पर
प्रश्न: भारतीय संविधान का अनुच्छेद 340 किस संबंध है?
A) वित्त आयोग
B) निर्वाचन आयोग
C) पिछड़े वर्ग आयोग
D) संघ लोक सेवा आयोग
उत्तर: पिछड़े वर्ग आयोग
प्रश्न: भारत में रेड कॉरिडोर (लाल गलियारा )क्या है?
A) राजधानी में उच्च सुरक्षा वाला क्षेत्र
B) नक्सली माओवादी उग्रवाद से प्रभावितक्षेत्र
C) अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के लिए एक गलियारा
D) वह क्षेत्र जो अपने पर्यटक आकर्षणों के लिए जाना जाता है
उत्तर: नक्सली माओवादी उग्रवाद से प्रभावितक्षेत्र
Exam Analysis UP Police Re Exam Maths Question Answer
प्रश्न: यदि 4200 का 30% 2400 का 35% 4200 का प्रतिशत है तो का मान ज्ञात कीजिए। a) 50 b) 45 c) 40 d) 48 उत्तर: 50 प्रश्न: एक 335 मीटर लंबी रेलगाड़ी 18 सेकंड में खंभे को पार करती है तो रेलगाड़ी की गति किमी प्रति घंटा में ज्ञात कीजिए। a) 80 किमी प्रति घंटा b) 110 किमी प्रति घंटा c) 67 किमी प्रति घंटा d) 77 किमी प्रति घंटा उत्तर: 67 किमी प्रति घंटा प्रश्न: 7 पुरुष या 10 महिलाएं 10 दिनों में 100 मीटर की दीवार बना सकते हैं। 60 मीटर की दीवार बनाने में 14 पुरुषों और 20 महिलाओं को कितने दिन लगेंगे? a) 20 दिन b) 25 दिन c) 30 दिन d) 15 दिन उत्तर: 15 दिन प्रश्न: एक बिल्डर ₹2550 उधार लेता है जिसे दो समान वार्षिक किस्तों में 2 वर्ष के अंत तक 4% प्रतिवर्ष की दर से चक्रवृद्धि ब्याज के साथ वापस भुगतान किया जाना है। प्रत्येक किस्त कितनी होगी? a) ₹1377 b) ₹1275 c) ₹120 d) ₹1352 उत्तर: ₹1352 प्रश्न: एक खुदरा विक्रेता अपने सामान को 150% पर अंकित करता है और 40% की छूट देता है। यदि क्रय मूल्य ₹1600 हैं तो विक्रय मूल्य क्या होगा? a) ₹2500 b) ₹3000 c) ₹2000 d) ₹2400 उत्तर: ₹2400 प्रश्न: 2 वर्षों में ब्याज के वार्षिक 3% पर ₹10000 के लिए चक्रवृद्धि राशि और चक्रवृद्धि ब्याज ज्ञात कीजिए। a) ₹105009, ₹509 b) ₹10409, ₹409 c) ₹10309, ₹309 d) ₹10609, ₹609 उत्तर: ₹10609, ₹609 प्रश्न: एक वस्तु को ₹480 में बेचने पर व्यक्ति को 10% के हानि होती है। उसे इसे किस कीमत पर बेचना चाहिए ताकि वह 20% का लाभ कमाए? a) ₹680 b)₹600 c) ₹640 d) ₹664 उत्तर: ₹640 प्रश्न: एक कार्यशाला में श्रमिकों का औसत मासिक वेतन ₹8500 है। यदि 7 श्रमिकों का औसत मासिक वेतन ₹10000 और शेष के औसत मासिक वेतन ₹7800 है तो कार्यशाला में श्रमिकों की कुल संख्या क्या है? a) 20 b) 22 c) 24 d) 18 उत्तर: 22 प्रश्न: यदि 6 क्रमागत सम संख्याओं का औसत 183 है तो सबसे छोटी संख्या ज्ञात कीजिए? a) 176 b) 181 c) 194 d) 178 उत्तर: 178 प्रश्न: दो व्यक्तियों की आय का अनुपात 10 : 6 है और उनके बैक का अनुपात 18 : 10 है। यदि वे क्रमशः ₹5200 और ₹3600 बचाते हैं तो उनकी आय क्या है? a) ₹6000, ₹3600 b) ₹10000, ₹6000 c) ₹9000, ₹5400 d) ₹16000, ₹9600 उत्तर: ₹16000, ₹9600 प्रश्न: 12% साधारण ब्याज पर 3 वर्षों में देय ₹10920 के ऋण का भुगतान किस वार्षिक किस्त से होगा? a) ₹2750 b) ₹3000 c) ₹3250 d) ₹2500 उत्तर: ₹3250 प्रश्न: 135, 171, 192 का महत्तम समापवर्तक ज्ञात कीजिए। a) 10 b) 9 c) 8 d) 3 उत्तर: 3 प्रश्न: सबसे बड़ी संख्या ज्ञात कीजिए जिसे 310, 550 और 728 से विभाजित करने पर समान शेष बचता है। a) 222 b) 22 c) 2 d) 212 उत्तर: 2 प्रश्न: एक आम की कीमत ₹8 प्रत्येक है जबकि एक अमरूद की कीमत ₹6 प्रत्येक है। एक महिला इन फलों पर कुल ₹52 खर्च करती है तो उसने कितने आम और अमरुद खरीदे? a) 3 आम और 4 अमरूद b) 5 और 1 अमरूद c) 5 और 2 अमरूद d) 4 और 3 अमरूद उत्तर: 5 आम और 2 अमरूद प्रश्न: एक 105 मीटर लंबी रेलगाड़ी 60 किमी प्रति घंटा की चाल से चलती है। 175 मीटर लंबी दूसरी रेलगाड़ी जो 54 किमी प्रति घंटे की चाल से सामान दिशा में चल रही है, को पार करने में पहली रेलगाड़ी को कितना समय लगेगा? a) 2 मिनट, 48 सेकंड b) 3 मिनट, 48 सेकंड c) 3 मिनट, 40 सेकंड d) 2 मिनट 44 सेकंड उत्तर: 2 मिनट, 48 सेकंडExam Analysis UP Police Re Exam Reasoning Question Answer
प्रश्न: निम्नलिखित प्रश्न में आपको दिए गए शब्दों के साथ चार अन्य शब्द विकल्पों के रूप में दिए गए। उनमें से एक शब्द को दिए गए शब्दों के अक्षरों का उपयोग करके नहीं बनाया जा सकता है। उस शब्द को पहचानिए।
दिए गए शब्द: “GENTLEMAN”
a) ANGEL
b) MAGNET
c) GENERAL
d) GLEAM
उत्तर: GENERAL
प्रश्न: निम्नलिखित में से किस शब्द के अक्षर अंग्रेजी वर्णमाला क्रम में है?
a) BEHIND
b) BELOW
c) BESIDE
d) BETWEEN
उत्तर: BELOW
प्रश्न: सेब : लाल :: कोयला : ?
a) पीला
b) नारंगी
c) नीला
d) काला
उत्तर: काला
प्रश्न: निम्नलिखित श्रृंखला में लुप्त पद ज्ञात कीजिए।
361, 289, 169, ____, 49
a) 92
b) 121
c) 81
d) 125
उत्तर: 121
प्रश्न: श्रृंखला में लुप्त संख्या (A, B) ज्ञात कीजिए और B × Aका मान ज्ञात कीजिए।
26, 39, 52, A, 78, 91, B
a) 3460
b) 2570
c) 6760
d) 5370
उत्तर: 5370
प्रश्न: एलेन, जो लिली का जीजा है, सैम का दामाद है। जून, एम की मां है और एमी लिली की छोटी बहन है। सैम का लिली से क्या रिश्ता है?
a) पति
b) भतीजा
c) पिता
d) बेटी
उत्तर: पिता
प्रश्न: रिक्त स्थान को भरिए।
96, 60, 35, ?, 10
a) 20
b) 15
c) 19
d) 25
उत्तर: 19
प्रश्न: दिए गए संबंध के आधार पर सही विकल्प ज्ञात कीजिए।
a) गिरना : कदम
b) आहार : खुशी
c) हंसना : रोना
d) अवज्ञा : सजा
उत्तर: अवज्ञा : सजा
प्रश्न: यदि ‘#’, ‘-’ को दर्शाता है, ‘@’, ‘×’ को दर्शाता है, ‘$’, ‘+’ को दर्शाता है और ’%’, ‘÷’ को दर्शाता है तो 20 $ 15 # 10 @ 45 % 15 का मान ज्ञात कीजिए?
a) 20
b) 5
c) 24
d) 14
उत्तर: 5
प्रश्न: संबंधित शब्द ज्ञात कीजिए।
नक्शा : दिशाएं :: मैन्युअल : ?
a) प्रक्रिया
b) निर्देश
c) प्राकृतिक
d) नियंत्रण
उत्तर: निर्देश
प्रश्न: यदि आप शुरू में उत्तर - पूर्व की ओर मुंह करके खड़े हैं और अपनी दाएं ओर 45 डिग्री मुड़ते हैं, तो अब आप किस दिशा की ओर मुंह करके खड़े हैं?
a) पश्चिम
b) पूर्व
c) दक्षिण
d) उत्तर
उत्तर: पूर्व
प्रश्न: संबंधित शब्द ज्ञात कीजिए।
जड़, तनाव, पत्तियां, फल, ?
a) सब्जियां
b) पौधे
c) शाखा
d) पेड़
उत्तर: पेड़
प्रश्न: श्रृंखला में अगली संख्या ज्ञात कीजिए।
144, 169, 196, 225,
a) 298
b) 256
c) 284
d) 266
उत्तर: 256
प्रश्न: निम्नलिखित में से विषम (बेजोड़) ज्ञात कीजिए।
a) ACEG
b) HILN
c) TVXZ
d) MNOL
उत्तर: MNOL
प्रश्न: श्रृंखला में विषम बेजोड़ ज्ञात कीजिए।
E5, 19, M13, P17, U21
a) P17
b) U21
c) E5
d) 19
उत्तर: P17
UPP Re Exam Analysis 2024 Previous Shift
Read More⋙
Asha Teach से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए सोशल मीडिया लिंक पर क्लिक करें 👇