Current Affairs August 2024
Current Affairs Play a big role in the field of any Competative exam. Examiner wants to the students that He remains aware of the National and International news around him. Current Affairs August 2024 provide you all important question- answer in the objective formats. It's help you to revise all Current Affairs August 2024. We are running a monthly current affairs series. This will help you a lot. Friends, all of you keep in touch with us so that we get inspiration to do good work in future also.
Current affairs august 2024 in hindi,Current Affairs august 2024 ashateach,Current affairs august 2024 pdf,Current affairs august 2024 mcq,Current Affairs 2024,Current affairs august 2024 india,Current affairs august 2024 questions and answers,Current affairs august 2024 in english,Current Affairs 2024 National news,Current Affairs 2024 International news
Current Affairs August 2024 National News
प्रश्न: अगस्त 2024 में जारी की गई Hurun India rich list 2024 के अनुसार भारत की सबसे अमीर व्यक्ति कौन है?
a) अनंत अंबानी
b) गौतम अडानी
c) केवल बोहरा
d) अनिल अंबानी
उत्तर: गौतम अडानी
प्रश्न: निम्न में से किसे नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विस कंपनी (NASSCOM) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?
a) सिंधु गंगाधर
b) विशाल सिक्का
c) यूबी प्रणव राव
d) रूप कुडवा
उत्तर: सिंधु गंगाधर
प्रश्न: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के महानिदेशक के रूप में किसी नियुक्त किया गया है?
a) सुभाष जोशी
b) श्रीवर्धन सिंह
c) अतुल करवाल
d) राजविंदर सिंह भट्टी
उत्तर: राजविंदर सिंह भट्टी
प्रश्न: चर्चा मे रहा चांदीपुरा वायरस सर्वप्रथम भारत में किस राज्य में मिला था?
a) कर्नाटक
b) गुजरात
c) महाराष्ट्र
d) केरल
उत्तर: महाराष्ट्र
प्रश्न: 29 अगस्त को "राष्ट्रीय खेल दिवस" किसकी जयंती पर मनाया जाता है?
a) मेजर ध्यान चंद
b) बलवीर सिंह सीनियर
c) केडी जाधव
d) धनराज पिल्लै
उत्तर: मेजर ध्यानचंद
प्रश्न: 'पेरिस ओलंपिक 2024' में अवनि लेखरा ने किस शूटिंग इवेंट की किस कैटेगरी में स्वर्ण पदक जीता है?
a) 100m Air Rifle Standing SH1 Category
b) 50m Air Rifle Standing SH1 Category
c) 30m Air Rifle Standing SH1 Category
d) 10m Air Rifle Standing SH1 Category
उत्तर: 10m Air Rifle Standing SH1 Category
प्रश्न: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस राज्य में वधावन बंदरगाह परियोजना के आधारशिला रखी?
a) तमिलनाडु
b) केरल
c) महाराष्ट्र
d) गोवा
उत्तर: महाराष्ट्र
प्रश्न: किस राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है?
a) सुधीर प्रताप सिंह
b) बी. श्रीनिवासन
c) ओ.पी. सिंह
d) पी.सी. ठाकुर
उत्तर: बी. श्रीनिवासन
प्रश्न: किस राज्य की विधानसभा ने बेटियों की शादी की न्यूनतम उम्र 21 साल करने वाला विधेयक पारित किया है?
a) हिमांचल प्रदेश
b) राजस्थान
c) उत्तराखंड
d) उत्तर-प्रदेश
उत्तर: हिमांचल प्रदेश
प्रश्न: हाल ही में किस महासागर से तूफान 'सानसान' शुरू हुआ है?
a) आर्कटिक महासागर
b) हिंद महासागर
c) अटलांटिक महासागर
d) प्रशांत महासागर
उत्तर: प्रशांत महासागर
प्रश्न: पैरा ओलंपिक 2024 का आयोजन किस देश में किया जा रहा है?
a) स्पेन
b) फ्रांस
c) ऑस्ट्रेलिया
d) अमेरिका
उत्तर: फ्रांस
प्रश्न: किस राज्य सरकार ने सुभद्रा योजना शुरू करने की घोषणा की है?
a) बिहार
b) आंध्र प्रदेश
c) केरल
d) उड़ीसा
उत्तर: उड़ीसा
प्रश्न: चर्चा मे रही 'प्रधानमंत्री जन धन योजना' कब शुरू की गई थी?
a) 28 अगस्त 2013
b) 28 अगस्त 2014
c) 28 अगस्त 2016
d) 28 अगस्त 2015
उत्तर: 28 अगस्त 2014
प्रश्न: हाल ही में केंद्र सरकार ने 'बायो मैन्युफैक्चरिंग' को बढ़ावा देने के लिए किस नीति को मंजूरी दी है?
a) बायो 2047 नीति
b) बायो भारत नीति
c) बायो इंडिया नीति
d) बायो E 3 नीति
उत्तर: बायो E 3 नीति
प्रश्न: गृह मंत्रालय ने केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में कितने नए जिले बनाने की घोषणा किए?
a) 3
b) 4
c) 5
d) 6
उत्तर: 5
प्रश्न: निम्न में किसके द्वारा 'राष्ट्रीय चिकित्सा रजिस्टर पोर्टल' (NMR) को लांच किया गया है?
a) मनोहर सिंह
b) जेपी नड्डा
c) नरेंद्र मोदी
d) अमित शाह
उत्तर: जेपी नड्डा
प्रश्न: केंद्र सरकार ने केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों के लिए कौन-सी पेंशन योजना शुरू की है?
a) यूनिफाइड पेंशन स्कीम
b) अंडर पेंशन स्कीम
c) यूनिफॉर्म पेंशन स्कीम
d) यूनिफाइड पेंशन स्कीम
उत्तर: यूनिफाइड पेंशन स्कीम
प्रश्न: अंडर-17 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप की महिला स्पर्धा का खिताब किस देश ने जीता?
a) इराक
b) इंडिया
c) ईरान
d) कजाकिस्तान
उत्तर: इंडिया
प्रश्न: क्रिकेटर शिखर धवन के संन्यास की घोषणा की, इन्हें किस वर्ष अर्जुन पुरस्कार प्रदान किया गया था?
a) 2019
b) 2022
c) 2021
d) 2018
उत्तर: 2021
प्रश्न: राजनीतिक पार्टी 'तमिझागा नेत्री कझगम' का संबंध किस राज्य से है?
a) तमिलनाडु
b) कर्नाटक
c) केरल
d) आंध्र प्रदेश
उत्तर: तमिलनाडु
प्रश्न: चर्चा में रही गोमती नदी किस भारतीय राज्य में बहती है
a) उड़ीसा
b) बिहार
c) पश्चिम बंगाल
d) त्रिपुरा
उत्तर: त्रिपुरा
प्रश्न: 23 अगस्त को पहले "नेशनल स्पेस डे" मनाया गया पहले नेशनल स्पेस दे की थीम क्या है?
a) Touching Life While Touching The Moon: India's Space Saga
b) Moon, our ISRO conquer
c) Our Nation ISRO Pride
d) ISRO the backbone of Space
उत्तर: Touching Life While Touching The Moon: India's Space Saga
प्रश्न: चर्चा में रहा महाराष्ट्र की पुरंदर अंजीर को किस वर्ष की टैग प्रदान किया गया था?
a) 2017
b) 2016
c) 2018
d) 2019
उत्तर: 2016
प्रश्न: Airport Council International (ACI) से "Net Zero Carbon Emissions" का दर्जा प्राप्त करने वाला भारत का पहला एयरपोर्ट कौन-सा है?
a) राजीव गांधी अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, हैदराबाद
b) मनोहर पर्रिकर अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, गोवा
c) इंदिरा गांधी अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, नई दिल्ली
d) कैम्पेगौड़ा अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, बेंगलुरु
उत्तर: इंदिरा गांधी अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, नई दिल्ली
प्रश्न: निम्न में से किस कर्मचारी राज्य बीमा निगम के महानिदेशक नियुक्त किया गया है?
a) अजय भूषण पांडे
b) रवि मित्तल
c) सुचित्रा के एला
d) अशोक कुमार सिंह
उत्तर: अशोक कुमार सिंह
प्रश्न: किसानों को विज्ञान का लाभ प्रदान करने के लिए केंद्रीय कृषि मंत्रालय कौन-सा प्रोग्राम शुरू करेगा?
a) किसानों की बात
b) किसान भगवान
c) किसने की समृद्धि
d) किसान हम सब
उत्तर: किसानों की बात
प्रश्न: किस राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री युवा उद्यम विकास योजना शुरू करने की घोषणा की है?
a) बिहार
b) झारखंड
c) उत्तर प्रदेश
d) राजस्थान
उत्तर: उत्तर प्रदेश
प्रश्न: भारतीय वायुसेना और भारतीय सेना ने क्रिटिकल ट्रॉमा केयर कब का पहली बार पैरा-ड्रॉप ऑपरेशन किया, यह किस प्रोजेक्ट के तहत बनाया गया?
a) प्रोजेक्ट भारत
b) प्रोजेक्ट भीष्मा
c) प्रोजेक्ट करन
d) प्रोजेक्ट सेन
उत्तर: प्रोजेक्ट भीष्मा
प्रश्न: 70th National Film Awards 2024 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार किसने जीता?
a) राम चरण
b) ऋषभ शेट्टी
c) अल्लु अर्जुन
d) अक्षय कुमार
उत्तर: ऋषभ शेट्टी
प्रश्न: निम्न में से किसे अगस्त 2024 में प्रवर्तन निदेशालय (ED) का निदेशक नियुक्त किया गया है?
a) राहुल नवीन
b) प्रतीक राय
c) विजय कुमार
d) संजय कुमार मिश्रा
उत्तर: राहुल नवीन
प्रश्न: वुची बाबू टूर्नामेंट का संबंध किस खेल से है?
a) टेनिस
b) हॉकी
c) क्रिकेट
d) फुटबॉल
उत्तर: क्रिकेट
प्रश्न: हॉकी इंडिया ने किस भारतीय हॉकी खिलाड़ी की जर्सी नंबर 16 को रिटायर करने का फैसला लिया है?
a) विवेक सागर
b) हार्दिक सिंह
c) हरमनप्रीत सिंह
d) पीआर श्रीजेश
उत्तर: पीआर श्रीजेश
प्रश्न: छात्राओं को सैनेटरी नैपकिन खरीदने के लिए नगद राशि देने वाला पहला राज्य कौन-सा है?
a) मध्य प्रदेश
b) बिहार
c) उत्तर प्रदेश
d) केरल
उत्तर: मध्य प्रदेश
प्रश्न: किस राज्य के नजरायण Bird Sanctuary और काजुवेली Bird Sanctuary को रामसर साइट घोषित किया गया?
a) आंध्र प्रदेश
b) केरल
c) तेलंगाना
d) तमिलनाडु
उत्तर: तमिलनाडु
प्रश्न: National Institutional Ranking Framework (NIRF) 2024 के अनुसार Overall Category में भारत का सर्वोच्च संस्थान कौन-सा है?
a) Indian Institute of Technology, Delhi
b) Indian Institute of Technology, Madras
c) Indian Institute of Science, Bengaluru
d) Indian Institute of Technology Bombay
उत्तर: Indian Institute of Technology, Madras
प्रश्न: केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने किस मिशन के तहत 'अमृत ज्ञान कोष' और 'फैकल्टी डेवलपमेंट' पोर्टल लॉन्च किए हैं?
a) मिशन कर्मयोगी
b) मिशन विकसित
c) मिशन शिक्षक
d) मिशन भारत
उत्तर: मिशन कर्मयोगी
प्रश्न: निम्न में से किस जुलाई महीने के लिए "आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ" चुना गया?
a) वेन स्टोक्स और चमरी अट्टापट्टू
b) रोहित शर्मा और हरमनप्रीत कौर
c) रोहित शर्मा और स्मृति मंधाना
d) गस एटकिंसन और चमरी अट्टापट्टू
उत्तर: गस एटकिंसन और चमरी अट्टापट्टू
Current Affairs August 2024 International News
प्रश्न: कौन-सा देश 3rd Voice of Globe South Summit 2024 की मेजबानी कर रहा है?
a) सिंगापुर
b) भारत
c) श्रीलंका
d) इंडोनेशिया
उत्तर: भारत
प्रश्न: पेरिस पैरालिंपिक 2024 में उद्घाटन समारोह में भारतीय दल के ध्वजवाहक कौन है?
a) सुमित अंतिल और भाग्यश्री जाधव
b) सुमित अंतिल और दीपा मलिक
c) निषाद कुमार और दीपा मलिक
d) निषाद कुमार और भाविना पटेल
उत्तर: सुमित अंतिल और भाग्यश्री जाधव
प्रश्न: किस संस्था ने 'अमेजॉन फॉरेस्ट' के लिए दुनिया का पहला कार्बन रिमूवल ब्रांड जारी किया है?
a) UNESCO
b) UNEP
c) World Bank
d) UNDP
उत्तर: World Bank
प्रश्न: 'द इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ मेलबर्न 2024' में किस डाइवर्सिटी इन सिनेमा पुरस्कार दिया गया?
a) कियारा आडवाणी
b) रसिका दुग्गल
c) मृणाल ठाकुर
d) सोभिता धुलिपाला
उत्तर: रसिका दुग्गल
प्रश्न: प्रशांत महासागर में उठे तूफान एम्पिल ने किस देश को प्रभावित किया?
a) पेरू
b) अमेरिका
c) मैक्सिको
d) जापान
उत्तर: जापान
प्रश्न: Women's U-19 T-20 World Cup 2025 का आयोजन किस देश में किया जाएगा?
a) नेपाल
b) भारत
c) मलेशिया
d) नेपाल
उत्तर: मलेशिया
प्रश्न: उत्तराखंड में प्रसिद्ध 'पत्थर युद्ध'- बग्वाल कहां आयोजित किया जाता है?
a) थराली
b) देवीधुरा
c) दनिया
d) गौचर
उत्तर: देवीधुरा
प्रश्न: बांग्लादेश के स्थान पर किस देश में "ICC Women's T20 World Cup 2024" का आयोजन किया जाएगा?
a) संयुक्त अरब अमीरात
b) पाकिस्तान
c) भारत
d) श्रीलंका
उत्तर: संयुक्त अरब अमीरात
प्रश्न: निम्न में से किस बैंकर को ग्लोबल फाइनेंस सेंट्रल बैंकर रिपोर्ट कार्ड 2024 में A+ रेटिंग मिली है?
a) थॉमस जॉर्डन, स्वीटजरलैंड
b) क्रिश्चियन केटल थॉमसन, डेनमार्क
c) शक्तिकांत दास, भारत
d) सभी
उत्तर: सभी
प्रश्न: पेरिस पैरालंपिक खेल 2024 के लिए भारतीय दल का शैफ डी मिशन किसे नियुक्त किया गया है?
a) सत्य प्रकाश सांगवान
b) अनीता चौधरी
c) गगन नारंग
d) ज्योति सुरेखा
उत्तर: सत्य प्रकाश सांगवान
प्रश्न: किस देश में हनुमान जी का "स्टैचू ऑफ यूनियन" स्थापित किया गया है?
a) सऊदी अरब
b) ब्राज़ील
c) अमेरिका
d) इंग्लैंड
उत्तर: अमेरिका
प्रश्न: यूनाइटेड नेशनस एट न्यूयॉर्क में भारत के स्थाई प्रतिनिधि के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) आकाश गोयल
b) विवेक मल्होत्रा
c) पार्वथानेनी हरीश
d) सी एन राव
उत्तर: पार्वथानेनी हरीश
प्रश्न: Cincinnati Tennis Open 2024 में Men's Single का खिताब किसने जीता?
a) कार्लोस अल्कारेज
b) नोवाक जोकोविच
c) जैनिक सिनर
d) राफेल नडाल
उत्तर: जैनिक सिनर
प्रश्न: 'लुसाने डायमंड लीग 2024' में नीरज चोपड़ा ने कौन-सा पदक जीता?
a) गोल्ड
b) ब्रोंज
c) इनमें से कोई नहीं
d) सिल्वर
उत्तर: सिल्वर
प्रश्न: अंडर-17 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 2024 में नेहा सांगवान ने कितने किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता?
a) 50 किग्रा वेट कैटिगरी
b) 73 किग्रा वेट कैटिगरी
c) 57 किग्रा वेट कैटिगरी
d) 47 किग्रा वेट कैटिगरी
उत्तर: 57 किग्रा वेट कैटिगरी
प्रश्न: किस देश में 'राइट टू डिस्कनेक्ट कानून' लागू हुआ है?
a) फ्रांस
b) ऑस्ट्रेलिया
c) अमेरिका
d) नेपाल
उत्तर: ऑस्ट्रेलिया
प्रश्न: 'एशियाई सर्फिंग चैंपियनशिप 2024' की टीम स्पर्धा ने भारत ने कौन-सा पदक जीता है?
a) ब्रोंज
b) सिल्वर
c) गोल्ड
d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: सिल्वर
प्रश्न: पावेल वेलेरिविच किस मैसेंजर एप कंपनी के संस्थापक और सीईओ हैं?
a) इंस्टाग्राम
b) व्हाट्सएप
c) टेलीग्राम
d) ट्विटर
उत्तर: टेलीग्राम
प्रश्न: किस संस्था द्वारा डिजिटल प्लेटफॉर्म-यूनिफाइड लैंडिंग इंटरफेस विकसित किया गया है?
a) एसबीआई
b) सेबी
c) आरबीआई
d) नाबार्ड
उत्तर: आरबीआई
प्रश्न: 'INTERNATIONAL CRICKET COUNCIL' का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
a) पेर्सी सोंन
b) मालकम ग्रे
c) एहसान मनी
d) जय शाह
उत्तर: जय शाह