UPPSC Admit Card for UPPSC Exam 2024
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने UPPSC Admit Card for UPPSC Exam 2024 जारी कर दिया है। आपको बता दें कि यह परीक्षा 22 December, Sunday को प्रथम पाली एवं द्वितीय पाली में आयोजित की जानी है। जैसा कि आप सभी को पता होगा कि यह परीक्षा 7 वह 8 दिसंबर को आयोजित होनी थी जिससे Result में Normalisation करना पड़ता। इसी को लेकर छात्रों में भारी असंतोष था। छात्रों का कहना था कि एग्जाम 'One day One Shift' में कराया जाना चाहिए। छात्रों ने अपनी इसी मांग को लेकर प्रयागराज लोक सेवा आयोग के सामने व्यापक आंदोलन चलाया जिसके परिणामस्वरुप आयोग को यह परीक्षा One day One Shift करने के लिए तैयार होना पड़ा।
UPPSC Admit Card for UPPSC Exam 2024 को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in/ पर जाकर download किया जा सकता है। इसके लिए अभ्यर्थियों को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर अथवा OTR नंबर की आवश्यकता होगी।
UPPSC Admit Card for UPPSC Exam 2024 : Guideline
एडमिट कार्ड UPPSC Admit Card for UPPSC Exam में परीक्षा की तारीख और स्थान दिया गया है। UPPSC Exam में शामिल होने जा रहे उम्मीदवारों को यह सलाह है कि वे परीक्षा की तारीख से पहले Admit Card डाउनलोड कर लें, ताकि बाद में होने वाली परेशानियों से बचा जा सके।UPPSC Admit Card for UPPSC Exam के लिए उम्मीदवारों को परीक्षा के बारे में दिशा-निर्देश दिए गए हैं। उम्मीदवारों को परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए सभी निर्देशों का सख्ती से पालन करना होगा। UPPSC Admit Card for UPPSC Exam 2024 वैध आईडी प्रूफ (आधार कार्ड/पैन कार्ड/पासपोर्ट etc.) के साथ परीक्षा केंद्र पर ले जाना होगा। सभी जानकारी यथा फोटो, हस्ताक्षर और अन्य व्यक्तिगत जानकारी UPPSC Admit Card for UPPSC Exam 2024 के समान होनी चाहिए।
UPPSC Admit Card for UPPSC Exam 2024 : How to Download
UPPSC ने अपनी Official Website पर Admit Card link को Active कर दिया है। Admit Card Registration number or OTR की मदद से download किया जा सकता है। Asha Teach ने यहां पर Direct Link अपडेट किया गया है जिस पर click करने पर Admit Card Login Page खुल जायेगा।
आप Step by Step UPPSC Admit Card for UPPSC Exam 2024 डाउनलोड कर सकते हैं।
1. Go UPPSC Official Website https://uppsc.up.nic.in/
2. Click on the Candidate Corner on the Home Page.
3. आपको ‘Admit Card Download’ option पर एक नया पेज दिखेगा।
4. यहां पर आपको पंजीकरण संख्या या OTR संख्या द्वारा एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का विकल्प मिलेगा। इनमें से किसी भी विकल्प का चयन करें।
5. पंजीकरण संख्या या OTR संख्या का चयन करने के बाद जन्म तिथि और लिंग अंकित करें करें और कैप्चा कोड भरकर सत्यापित कर ले।
6. सभी Information भरने के बाद Admit Card Download बटन पर क्लिक करें।
7. अब UPPSC Admit Card for UPPSC Exam 2024 स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा। जिसे आप परीक्षा हाल में ले जाने के लिए डाउनलोड कर सुरक्षित रख लें।
UPPSC Admit Card for UPPSC Exam 2024 में reporting time, exam date, exam place, centre code etc जैसे विवरण दिए गए हैं। अभ्यर्थी इन विवरण को अच्छी तरह से जांच लें।
हम आपको यहां पर Admit Card पर उपलब्ध विवरणों की जानकारी प्रदान कर रहे हैं- उम्मीदवार का नाम, आवेदन संख्या, अभ्यर्थी का रोल नंबर, अभ्यर्थी का लिंग, परीक्षा तिथि, परीक्षा समय, परीक्षा स्थल,परीक्षा केंद्र कोड, रिपोर्टिंग समय, उम्मीदवार का फोटो, उम्मीदवार के हस्ताक्षर, परीक्षा निर्देश, पंजीकरण संख्या, वर्ग, जन्म तिथि, परीक्षा अवधि, संपर्क जानकारी।
UPPSC Admit Card for UPPSC Exam 2024 : Exam Pattern
UPPSC Prelims Exam में दो पेपर आते हैं - General Studies और CSAT । प्रत्येक प्रश्न पत्र 200 अंकों का होता है।General Studies पेपर में 150 प्रश्न आते हैं और 120 मिनट (2 घंटे) का समय होता है । CSAT का प्रश्नपत्र Qualifying Nature का होता है। इसमें 100 प्रश्नों में से 33 सही प्रश्न करना अनिवार्य होता है। Cutoff, General Studies पेपर के आधार पर निर्धारित किया जाता है। दोनों ही प्रश्न पत्रों में एक तिहाई नकारात्मक अंकन का प्रावधान है।