UP Police Second Shift Question Analysis 24 August

UP Police Second Shift Question Analysis 24 August


नमस्कार दोस्तों, Asha Teach Educational Website पर आपका स्वागत है। दोस्तों, हमारी टीम उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आयोजित UPP Constable Exam का Shift Wise Analysis करा रही है। इस Article में 24 August के Second Shift का Analysis किया गया है। अतः जिन लोगों का UPP Re Exam हो गया है वे  प्रश्नों की Analysis करके अपने उत्तर की मिलान कर सकते हैं। इसी तरह के लेटेस्ट अपडेट के लिए डेली विजिट करें-Asha Teach


UP Police Second Shift Question Analysis 24 August

UP Police Second Shift Question Analysis 24 August,UP Police Paper 2024 PDF Download With Answer Key,UP Police Question Paper PDF Download



UP Police Second Shift Question Analysis 24 August Reasoning


प्रश्न: यदि ABC का कोड ZYX है, तो DEF का कोड क्या है?

a) VUT

b) WVU

c) VWU

d) UVW


प्रश्न: असमान संख्या युग्म ज्ञात कीजिए।  

a) 4/7, 12/25

b) 2/4, 8/16

c) 3/9, 27/81

d) ⅖, 12/30


प्रश्न: एक समतल एक नियमित चतुष्फलक का इस तरह से प्रतिच्छेदन करता है कि प्रतिच्छेद (इंटरसेक्शन) एक समबाहु त्रिभुज (इक्विलैटरल ट्रायंगल) बनाता है। ऐसे कितने समतल ऐसा कर सकते हैं?

a) 4

b) 1

c) 2

d) 3


प्रश्न: चार मित्र एक पंक्ति में बैठे हैं। सैम टॉम के दाएं ओर है, एमी, टॉम के बाई ओर है लेकिन उसके बगल में नहीं है। रिक, एमी और टॉप के बीच है। सबसे दाएं कौन बैठा है?

a) टॉम 

b) सैम

c) एमी

d) रिक


प्रश्न: निम्नलिखित में से विषम (बेजोड़) को चुनिए। 

3, 5, 7, 9, 11, 13, 17, 19 

a) 9

b) 3

c) 17

d) 19


प्रश्न: दी गई श्रृंखला से X ज्ञात कीजिए।

64, 57, 50, X, 30, ……

a) 43

b) 42

c) 44

d) 48


प्रश्न: श्रृंखला में अगली संख्या ज्ञात कीजिए। 

280, 275, 260, 245, …..

a) 205

b) 210

c) 220

d) 215


प्रश्न: दिए गए विकल्पों में से विषम (बेजोड़) का ज्ञात कीजिए।

a) मिल्क शेक

b) बर्गर

c) पिज़्ज़ा

d) कुकीज


प्रश्न: श्रृंखला में से विषम (बेजोड़) को ज्ञात कीजिए।

B4, D16, F38, H64, JI00

a) H64

b) F38

c) B4

d) D16


प्रश्न: एक तस्वीर में एक आदमी की ओर इशारा करते हुए आशा ने कहा, “उसकी मां की इकलौती बेटी मेरी मां है।” आशा उस आदमी से किस प्रकार संबंधित है?

a) भतीजा

b) पत्नी

c) बहन

d) भांजी


प्रश्न: निम्नलिखित में से विषम को चुनिए।

a) 23

b) 63

c) 17

d) 11


प्रश्न: एक लड़की के ओर इशारा करते विनोद ने कहा, “वह मेरे पिता की इकलौती बहन की बेटी है।” विनोद उस लड़की से किस प्रकार संबंधित है?

a) दादा

b) मामा

c) कजिन

d) पिता


प्रश्न: यदि 987 को 123, 741 को 369 के रूप में कोडित किया जाता है, तो 269 को किस प्रकार कोडित किया जाएगा?

a) 841

b) 367

c) 840

d) 356


प्रश्न: S, V का देवर है। P, S और T का पिता है और T, M का पिता है! P, V  की बहू है।

a) बेटा

b) ससुर

c) पिता

d) भाई


प्रश्न: नमिता प्रिया से लंबी है लेकिन माधुरी जितनी लंबी नहीं है। रीना, नमिता से लंबी नहीं है लेकिन सबसे छोटी भी नहीं है। उनमें से तीसरा सबसे लंबा कौन है?

a) माधुरी

b) प्रिया

c) नमिता

d) रीना


प्रश्न: अनुक्रम 1, 2, 6, 24, 120 में अगली संख्या ज्ञात कीजिए?

a) 720

b) 360

c) 480

d) 650


प्रश्न: श्रृंखला 6, 24, 60, 120 ____ में अगली संख्या ज्ञात कीजिए।

a) 210

b) 236

c) 216

d) 218


प्रश्न: असमान पद ज्ञात कीजिए। 

P49, T4, Z64, K9

a) Z64

b) P49

c) K9

d) T4


प्रश्न: सादृश्य पूरा कीजिए। 

ऑक्सीजन : जालना :: ? : बुझाना

a) हीलियम

b) हाइड्रोजन

c) नाइट्रोजन

d) कार्बन डाइऑक्साइड


प्रश्न: जब आप अंग्रेजी वर्णमाला को पीछे उलट क्रम में लिखते हैं, तो दाएं से छठे अक्षर के बाएं से 13वां अक्षर कौन - सा है?

a) I

b) T

c) II

d) S


प्रश्न: 6 लड़कियां  XYZSPऔर Q एक वृताकार मैच के चारों ओर बैठी है। उन सभी का मुंह वृत्त के केंद्र की ओर होता है। P, Y और S के बीच में नहीं बैठी हैं, लेकिन समूह में कोई अन्य बैठी है। P और Q एक दूसरे के विपरीत है। Z, S के बाएं और P के दाएं है। P के बाएं कौन है?

a) S

b) X

c) Y

d) Z


प्रश्न: यदि कोई पक्षी पूर्व से पश्चिम की ओर उड़ता है तो किस दिशा में उड़ रहा है?

a) दक्षिणी

b) उत्तरी

c) पूर्वी

d) पश्चिम


प्रश्न: श्रृंखला 2, 5, 10, 17, ____ को पूरा कीजिए।

a) 26

b) 24

c) 28

d) 32


प्रश्न: एक आदमी उत्तर की ओर 15 किमी जाता है फिर पूर्व की ओर मुड़ता है और 15 किमी की दूरी तय तक करता है और बाएं ओर मुड़ता है। फिर से 15 किमी के बाद वह दाएं ओर मुड़ता है और गंतव्य तक पहुंचाने के लिए 15 किमी की दूरी तय करता है। वह अपने प्रारंभिक बिंदु से कितनी दूर और किस दिशा में है?

a) 30√2 किमी दक्षिण -पश्चिम

b) 30√2 किमी उत्तर -पश्चिम

c) 30√2 किमी उत्तर - पूर्व 

d) 30√2 किमी दक्षिण -पूर्व


प्रश्न: यदि W, X  और Y की मां तथा Z, X का पति है, तो Z के लिए W क्या है?

a) मामा

b) सास

c) माँ

d) बहन


प्रश्न: संबंधित शब्द ज्ञात कीजिए।

अभाज्य : भाज्य :: विषम : ?

a) पूर्णांक

b) सम

c) धनात्मक

d) परिमेय


प्रश्न: निम्नलिखित प्रश्न में, आपको दिए गए शब्दों के साथ चार अन्य शब्द विकल्पों के रूप में दिए गए हैं। उनमें से एक शब्द को दिए गए शब्दों के अक्षरों का उपयोग करके नहीं बनाया जा सकता है। उस शब्द को पहचानिए। 

दिया गया शब्द: “MATHEMATICS”

a) THEM

b) MATH

c) MATE

d) MATTER


प्रश्न: सादृश्य पूरा कीजिए। 

कुत्ता : केनाल :: शेर ____

a) पेड़

b) डेन

c) ओसारा (शेड)

d) माद (बरों)


प्रश्न: वह विकल्प ज्ञात कीजिए जो प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर आएगा। 

243 : 23⁴ : : 621 : ?

a) 12³

b) 21²

c) 62²

d) 61²


प्रश्न: यदि p @ q = p² + q² + 2pq, p # q = p² - q² - 2pq है, तो (7@2) # 4 का मन क्या है?

a) 5897

b) 568

c) 6480

d) 493 


प्रश्न: श्रृंखला में लुप्त पद ज्ञात कीजिए।

A5BC, A4CE, A3DG, ___, A1FK

a) A2FI

b) A2EF

c) A2EG

d) A2EI


प्रश्न: दी गई श्रृंखला में लुप्त पद ज्ञात कीजिए। 

11, 15, 24, 40, 65, ?

a) 90 

b) 95

c) 100 

d) 101


प्रश्न: एना 15 मीटर दक्षिण की ओर चलती है, फिर बाएं मुड़ती है और 20 मीटर और चलती है। वह अपनी शुरुआती बिंदु से कितनी दूरी पर और किस दिशा में है?

a) 23 मीटर पश्चिम

b) 25 मीटर दक्षिण - पश्चिम

c) 23 मीटर पश्चिम

d) 20 मीटर मी दक्षिण


प्रश्न: अनुक्रम में अगला पद ज्ञात कीजिए।

AB, ABB, ABBB, ABBBB, ?

a) ABB

b) ABBB

c) ABBBB

d) ABBBBB


प्रश्न: एक निश्चित कोड भाषा में, यदि शब्द “PARTNER” को “OZQSMDQ” के रूप में कोडिट किया जाता है, तो उसी भाषा में शब्द “SEGMENT” के लिए कोड क्या होगा?

a) RDFLDMS

b) SERBCPT

c) QWSARTH

d) TFHNFOR


प्रश्न: दी गई कोड भाषा का उपयोग करके निम्नलिखित अभिव्यक्ति को सरल बनाइए, जहां को ‘+’, ‘×’ दर्शाता है,  ‘×’, ‘-’ को दर्शाता है ‘-’,  ‘÷’ को दर्शाता है और ‘÷’, ‘+’ को दर्शाता है।

16 × 4 ÷ 4 + 14 - 2

a) 28

b) 40

c) 35

d) 76 


प्रश्न: एक आदमी की ओर इशारा करते हुए कल्याणी ने कहा, “उसका पोता मेरे भाई का इकलौता बेटा है।” वह आदमी कल्याणी से किस तरह संबंधित है?

a) भाई

b) भतीजा

c) पति

d) पिता


प्रश्न: निम्नलिखित प्रश्न में आपको दिए गए शब्दों के साथ चार अन्य शब्द विकल्पों के रूप में दिए गए। उनमें से एक पद शब्द को दिए गए शब्दों के अक्षरों का उपयोग करके नहीं बनाया जा सकता है। उसे शब्द को पहचानिए। 

 दिया गया शब्द : “FORMATION”

a) MINOR

b) MAJOR

c) TRAIN

d) RATIO


प्रश्न: सीमा पूर्व की ओर 8 किलोमीटर, फिर बाई ओर मुड़ी और 6 किलोमीटर चलने लगी, फिर वह दाएं ओर मुड़कर 4 किलोमीटर चली। अंत में वह दाई ओर मुड़ी, 18 किलोमीटर चली और अपने घर पहुंची। प्रारंभिक बिंदु के संदर्भ में उसका घर किस दिशा में स्थित है

a) उत्तर

b) पूर्व

c) दक्षिण - पूर्व

d) उत्तर - पूर्व


प्रश्न: यदि ‘+’, ‘÷’ को दर्शाता है,  ‘÷’,  ‘-’ को दर्शाता है ‘-’, ‘×’ को दर्शाता है, और ‘×’, ‘+’ को दर्शाता है, तो ‘30 + 10 ÷ 6 - 5 × 6’ का मान क्या है?

a) -21

b) 12

c) -10

d) -14


UP Police Second Shift Question Analysis 24 August Arithmetic



प्रश्न: अरुण ने ₹800 में एक साइकिल खरीदी और फिर उसे ₹920 में बेच दिया। उसका लाभ प्रतिशत क्या है?

a) 10

b) 15

c) 20

d) 30


प्रश्न: यदि एक ट्रेन एक खंभे को 15 सेकंड में पर करती है तो 90 किमी प्रति घंटा की गति से यात्रा करने वाली इस ट्रेन को 600 मीटर लंबे पुल को पार करने में कितना समय लगेगा?

a) 39 सेकंड

b) 35 सेकंड

c) 42 सेकंड

d) 37 सेकंड


प्रश्न: 27 वस्तुओं का क्रय मूल्य X वस्तुओं के विक्रय मूल्य के समान है। यदि लाभ 35% है, तो X का मन क्या है?

a) 20

b) 22

c) 24

d) 18


प्रश्न: वह संख्या ज्ञात कीजिए जिसे 15 : 19 के अनुपात के पदों से घटाया जाना चाहिए ताकि इसे 3 : 4 के बराबर बनाया जा सके।

a) 5

b) 2

c) 3

d) 4


प्रश्न: मीता की आय सीता की आय से 125% अधिक है। तो सीता की आय मीता की आय से कितने % कम है?

a) 55.55%

b) 2.5%

c) 124%

d)  22 1 /2%


प्रश्न: जब हम लंबी विभाजन विधि से दो संख्याओं के महत्तम समापवर्तक की गणना करते, हैं तो अंतिम विभाजन 2 होता है और क्रमिक भागफल पहले से अंतिम तक क्रमशः 2, 4 और 2 होते हैं। इन दो संख्याओं को ज्ञात कीजिए।

a) 12, 16

b) 18, 40

c) 16, 20

d) 20, 24


प्रश्न: दो रेलगाड़िया विपरीत दिशा में 29 किमी प्रति घंटा और 25 किमी प्रति घंटा की गति से चल रही ।है तेज गति वाली रेलगाड़ी धीमी गति की रेलगाड़ी में सवार एक व्यक्ति को 6 सेकंड में पार करती है। तेज गति वाली रेलगाड़ी की लंबाई ज्ञात कीजिए।

a) 90 मी

b) 85 मी

c) 100 मी

d) 110 मी


प्रश्न: ₹53240 की राशि 3 वर्षों में 10% चक्रवृद्धि ब्याज  (वार्षिक संयोजित )पर जाम की जाती है तो मूल राशि क्या है?

a) ₹30000

b) ₹20000

c) ₹40000

d) ₹60000


प्रश्न: एक चुनाव में दो उम्मीदवार थे। 75% मतदाताओं ने अपने मत डाले जिनमें से 2% मत अवैध पाए गए। एक उम्मीदवार को 9261 वोट मिलते हैं जो कुल वोटो का 75% है। तो नामांकित मतदाताओं की कुल संख्या ज्ञात कीजिए।

a) 26600

b) 11600

c) 16800

d) 16505


प्रश्न: 250 मीटर की दूरी से एक पुलिसकर्मी द्वारा एक चोर को देखा जाता है। जब पुलिसकर्मी पीछा करने लगता है तो चोर भी भागने लगता है। यदि चोर की गति 16 किमी प्रति घंटा हो और पुलिसकर्मी की गति 20 किमी प्रति घंटा हो, तो चोर के पकड़े जाने से पहले वह कितनी दूरी तक भाग होगा?

a) 950 मी

b) 1000 मी

c) 850 मी

d) 700 मी


प्रश्न: एक क्रिकेटर की 64 पारियों में रनों का एक निश्चित औसत था। अपनी 65वीं पारी में वह अपनी ओर से बिना किसी स्कोर के आउट हो गया। इससे उसकी औसत 2 रन कम हो जाता है। तो उसके रनों का नया औसत क्या है

a) 128

b) 130

c) 128

d) 170


प्रश्न: 2 वर्ष बाद चक्रवृद्धि ब्याज (वार्षिक संयोजित) की 10% दर पर ₹4840 हो जाने वाली मूल राशि क्या होगी?

a) ₹1500 

b) ₹4000

c) ₹4500 

d) ₹3400


प्रश्न: एक व्यापारिक वस्तु को खुदरा विक्रेता को 20% छूट पर बेचता है लेकिन डिलीवरी और पैकेजिंग के लिए रियायती (छूट वाले) मूल्य पर 10% शुल्क लेता है। खुदरा विक्रेता इसे ₹4092  अधिक में बेचता है, जिससे 25% का लाभ अर्जित होता है। तो व्यापारी ने वस्तु को किस कीमत पर अंकित किया था?

a) ₹18600

b) ₹19400

c) ₹19000

d) ₹18000


प्रश्न: एक ठेकेदार 40 दिनों में एक सुरंग बनाने के कार्य का जिम्मा लेता है और 25 पुरुषों को नियोजित करता है। 24 दिनों के बाद वह पाता है कि केवल एक-तिहाई सड़क ही बनी है। तो उसे कितने अतिरिक्त पुरुषों को नियुक्त करना चाहिए ताकि वह चार दिन पहले काम पूरा करने में सक्षम हो?

a) 70 पुरुष

b) 75 पुरुष

c) 60पुरुष

d) 100 पुरुष


प्रश्न: एक व्यक्ति ने एक वस्तु को 20% की हानि पर बेचा। यदि वह इस ₹1200 अधिक में बेच सकता तो उसे 5% का लाभ होगा। वस्तु का क्रय मूल्य क्या है?

a) ₹7800 

b) ₹4700

c) ₹4800

d) ₹4850


प्रश्न: 2²×3⁵×5³, 2⁴×3²×5 का महत्तम समापवर्तक ज्ञात कीजिए।

a) 2²×3²×9

b) 2²×3²×5

c) 2²×3²×7

d) 2²×3²×8


प्रश्न: 90, 128, 144 का लघुत्तम समापवर्तक ज्ञात कीजिए।

a) 5764

b) 5758

c) 5760

d) 5762


प्रश्न: दो व्यक्तियों की संपूर्ण वेतन लाब्धियां बराबर है, लेकिन उनमें से एक को अपने मूल वेतन का 65% भत्तों के रूप मिलता है जबकि दूसरे को अपने मूल वेतन का 80% भत्तों के रूप में मिलता है। तो पहले व्यक्ति के मूल वेतन का दूसरे व्यक्ति के मूल वेतन से क्या अनुपात है?

a) 12 : 11

b) 16 : 13

c)  5 : 4

d) 7 : 5


प्रश्न: एक व्यापारी अंकित मूल्य पर 20% की छूट देता है। उसे अभी भी क्रय मूल्य पर 44% का लाभ होता है। यदि वह अंकित मूल्य पर बेचता है, तो लाभ प्रतिशत ज्ञात कीजिए।

a) 49%

b) 90%

c) 63%

d) 80%


प्रश्न: एक गांव के व्यापार मेले में एक आदमी ₹5125 की कुल राशि में एक घोड़ा और एक ऊंट खरीदता है। उसने घोड़े को 25% के लाभ पर और ऊंट को 20% की हानि पर बेच दिया। यदि वह दोनों जानवरों को सामान्य मूल्य पर बेचता है तो सस्ते जानवर का क्रय मूल्य कितना था?

a) ₹2000

b) ₹6900

c) ₹8500

d) ₹2500

UP Police Second Shift Question Analysis 24 August GK/GS


प्रश्न:- प्रत्येक पंजीकृत आपूर्तिकर्ता को दी गई पहचान संख्या क्या है?
a) IGST
b) GSTIN 
c) HSN
d) GST

प्रश्न:- बाजरा का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन सा है?
a) महाराष्ट्र
b) गुजरात
c) पश्चिम बंगाल
d) राजस्थान 

प्रश्न:- संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की भूमिका क्या है?
a) अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा बनाए रखना
b) अंतरराष्ट्रीय मानवीय सहायता की निगरानी करना
c) सांस्कृतिकआदान-प्रदान को बढ़ावा देना
d) वैश्विक व्यापार को विनियमित करना

प्रश्न:- कौन सा भारतीय राज्य चाय का प्रमुख उत्पादक है?
a) पश्चिम बंगाल
b) कर्नाटक
c) असम 
d) तमिलनाडु

प्रश्न:- कोशिका में राइबोसोम का मुख्य कार्य क्या है?
a) डीएनए प्रतिकृति
b) प्रोटीन संश्लेषण 
c) ऊर्जा उत्पादन
d) लिपिड संश्लेषण


प्रश्न:- मैंग्रोव वितरण मुख्य रूप से अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह  के निम्नलिखित भागों में से किसमें पाया जाता है?
a) उत्तरी अंडमान
b) लिटिल अंडमान
c) लिटिल निकोबार
d) कार निकोबार 

प्रश्न:- जम्मू और कश्मीर में "वार अगेंस्ट वेस्ट" के लिए राजदूत के रूप में सितंबर 2023 में किसे नामित किया गया था?
a) कैप्तान बाना सिंह 
b) सचिन तेंदुलकर
c) अमिताभ बच्चन
d) विश्वनाथ आनंद

प्रश्न:- किस दिन को विश्व मौसम विज्ञान दिवस के रूप में मनाया जाता है?
a) 23 मार्च 
b) 19 जनवरी
c) 16 अप्रैल
d) 25 मार्च

प्रश्न:- निम्नलिखित में से कौन सा भारत में सबसे बड़ा खाद का उत्पादक है?
a) कोरोमंडल इंटरनेशनल लिमिटेड
b) इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड
c) गुजरात स्टेट फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल लिमिटेड 
d) राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड

प्रश्न:- मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम कब लागू हुआ?
a) 10 अक्टूबर 1993
b) 28 सितंबर 1993 
c) 12 सितंबर 1993
d) 10 जुलाई 1993

प्रश्न:- नरौरा परमाणु विद्युत संयंत्र उत्तर प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
a) हाथरस
b) हमीरपुर
c) हरदोई
d) बुलंदशहर 

प्रश्न:- यूनाइटेड किंगडम की आधिकारिक मुद्रा क्या है?
a) यूरो
b) डॉलर
c) पाउंड स्टर्लिंग 
d) येन

प्रश्न:- साइबर सुरक्षित भारत पहला किस वर्ष शुरू की गई?
a) 2018 
b) 2016
c) 2015
d) 2014

प्रश्न:- G20 देश में "G" अक्षर का क्या अर्थ है?
a) ग्रेट
b) गुड
c) जनरल
d) ग्रुप 

प्रश्न:- ग्रीनहाउस गैस क्या है?
a) गैस जो हाइड्रोजन छोड़ती है
b) गैस जो कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित करती है 
c) गैस जो अवरक्त विकिरण उत्सर्जित और अवशोषित करती है
d) गैस जो ऑक्सीजन छोड़ता है

प्रश्न:- दुनिया भर में आपदा जोखिम मैं कमी के लिए दिशा निर्देश और सहायता प्रदान करने के लिए कौन सा संगठन जिम्मेदार है?
a) UNESCO 
b) WTO
c) WHO
d) UNDRR

प्रश्न:- "एन एरा ऑफ़ डार्कनेस" पुस्तक किसने लिखी है?
a) क्रिस्टोफर बेली
b) आसिफ अली
c) पंडित सुंदरलाल
d) शशि थरूर 

प्रश्न:- पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर अब्दुल कलाम की पी. यू. आर. ए. (पूरा) योजना संदर्भित करती है:
a) मेट्रो शहरों के विकास के लिए एक मॉडल
b) शहरी ग्रामीण संरेखण प्रदान करना
c) शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के लिए एक योजना
d) ग्रामीण क्षेत्रों में शहरी सुविधाएं उपलब्ध कराना 

प्रश्न:- भारत में कैशलेस अर्थव्यवस्था को भारत सरकार की किस पहल के साथ बढ़ाया गया?
a) विमुद्रीकरण
b) डिजिटल इंडिया 
c) बैंकिंग क्षेत्र का संकट
d) स्वच्छ भारत

प्रश्न:- किस प्राचीन भारतीय ग्रंथ को "आयुर्वेद का विज्ञान" के नाम से जाना जाता है?
a) चरक संहिता 
b) मनुस्मृति
c) महाभारत
d) अर्थशास्त्र

प्रश्न:- भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री कौन थी?
a) सरोजिनी नायडू
b) प्रतिभा पाटिल
c) मायावती
d) इंदिरा गांधी 

प्रश्न:- भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में पंचायतो की स्थापना का प्रावधान है?
a) अनुच्छेद 250
b) अनुच्छेद 246
c) अनुच्छेद 245
d) अनुच्छेद 243 

प्रश्न:- किस दिन को अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस के रूप में मान्यता प्राप्त है?
a) 21 सितंबर 
b) 14 नवंबर
c) 11 जुलाई
d) 19 अगस्त

प्रश्न:- भारत रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन का क्या महत्व है?
a) रणनीतिक साझेदारी और रक्षा सहयोग को मजबूत करना 
b) पर्यटन को बढ़ावा देना
c) सांस्कृतिक गतिविधियों को विनियमित करना
d) व्यापार बाधाओ को कम करना

प्रश्न:- सोशल मीडिया में "कंटेंट क्यूरेशन" शब्द का क्या अर्थ है?
a) पुराने पोस्ट हटाना
b) अन्य स्रोतों से प्रासंगिक कंटेंट का चयन, आयोजन और साझाकरण 
c) मूल कंटेंट बनाना
d) अवांछित कंटेंट को ब्लॉक करना

प्रश्न:- एसएसी कोड में कितने अंक होते हैं?
a) 5
b) 6 
c) 7
d) 4

प्रश्न:- भारत के "लौह पुरुष" के रूप में किसे जाना जाता था?
a) महात्मा गांधी
b) सरदार वल्लभभाई पटेल 
c) सुभाष चंद्रबस
d) भगत सिंह

प्रश्न:- भारत ने ब्रिटिश शासन से किस वर्ष में स्वतंत्रता प्राप्त की थी?
a) 1950
b) 1945
c) 1947 
d) 1964

प्रश्न:- पेनिसिलिन की खोज, जिसमें चिकित्सा में क्रांति ला दी, का श्रेय किसे दिया जाता है?
a) लुई पाश्चर
b) रॉबर्ट कोख
c) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग 
d) जोनास साल्क

प्रश्न:- वह धन जो वैध तरीकों से अर्जित किया जाता है और इसका हिसाब किताब रखा जाता है जिसके लिए आयकर या अन्य कर का भुगतान किया जाता है क्या कहलाता है?
a) पुरानी मुद्रा
b) काला धन
c) नई मुद्रा
d) सफेद धन 

प्रश्न:- भारतीय संविधान की प्रस्तावना में कौन सा शब्द यह दर्शाता है कि भारत किसी भी बाहरी नियंत्रण से मुक्त है?
a) समाजवादी
b) पंथनिरपेक्ष
c) संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न 
d) गणराज्य

प्रश्न:- भारत में निम्नलिखित में से कौन सा पठार अरावली और विंध्य क्षेत्र के बीच स्थित है?
a) छोटा नागपुर पठार
b) मालवा का पठार 
c) मारवाड़ का पठार
d) दक्कन का पठार

प्रश्न:- "ज्यामिति के जनक" के रूप में किसे जाना जाता है?
a) केप्लर
b) यूक्लिड 
c) पाइथागोरस
d) अरस्तु

प्रश्न:- सोशल मीडिया संचार में एनालिटिक्स टूल्स (विश्लेषण उपकरण) का उपयोग करने का प्राथमिक लाभ क्या है?
a) प्रदर्शन को मापना 
b) पोस्ट शेड्यूल करना
c) कंटेंट संपादित करना
d) अवांछित उपयोगकर्ताओं को ब्लॉक करना

प्रश्न:- भारत में, किस अधिनियम ने गैर कानूनी और आतंकवादी गतिविधियों से निपटने के लिए रूपरेखा प्रदान की?
a) POSCO Act 
b) MISA
c) UAPA 
d) DIR Act

UP Police Second Shift Question Analysis 24 August General Hindi 


प्रश्न: लोकायतन कृति के लिए सोवियत लैंड नेहरू पुरस्कृत किसे दिया गया था?
a)  सुमित्रा नंदन पंत 
b)  गोविंद मिश्रा 
c)  केदार नाथ 
d) रामविलास शर्मा

प्रश्न: निम्नलिखित में कौन-सा जोड़ा समरूप भिन्नार्थक है?
a) अवधि– अवधी 
b) अनुचर– नौकर 
c)  आदि –अन्त 
d) अभिनय –नाटक

प्रश्न: 'इन्द्रिय' का विशेषण शब्द है:
a)  इन्द्रिय 
b)  इंद्रिक 
c)  ऐद्री
d) ऐन्द्रिय

प्रश्न: 'के लिए' किस कारक का चिन्ह है ?
a) अपादान 
b) कर्म 
c) संबंध 
d) संप्रदान

प्रश्न: निम्लिखित में कौन-सा शब्द पुलिंग है?
a)  दया 
b)  भाषा 
c)  माया 
d) आभार

प्रश्न: 'अ ' उपसर्ग से बना शब्द है:
a) अधपका 
b) अवगत 
c) अथाह 
d) अनहित

प्रश्न: अनुरूप मे कौन-सा समास है?
a)  तत्पुरुष 
b)  कर्मधाराय 
c)  बहुब्रीही 
d) अव्ययीभाव

प्रश्न: 'मनोबल' में कौन सी सन्धि है?
a) विसर्ग 
b) दीर्घ 
c) व्यंजन 
d) स्वर

प्रश्न: अमिय का पर्यायवाची शब्द है:
a)  विष 
b)  सुधा 
c)  मधुप 
d) आम्र

प्रश्न: निम्नलिखित में से सही लोकोक्ति का चयन कीजिए:
A) न नौ मन पानी होगा न राधा नाचेगी।
B) न दस मन तेल होगा ना राधा नाचेगी।
C) न नौ किलो तेल होगा ना राधा नाचेगी।
D) न नौ मन तेल होगा ना राधा नाचेगी।

प्रश्न: निम्नलिखित में से कौन-सा स्वर संधि का उदाहरण है?
A) संयोग 
B) मनोहर 
C) नमस्कार 
D) पवन

प्रश्न: 'चरणकमल' में समास है:
A) कर्मधारय 
B) बहुब्रिही 
C) द्वंद 
D) तत्पुरुष

प्रश्न: 'प्रेम में भगवान’ रचना के लिए जैनेंद्र को किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
A) व्यास सम्मान 
B) भारत सरकार शिक्षा मंत्रालय पुरस्कार 
C) देव पुरस्कार 
D) सरस्वती सम्मान

प्रश्न: 'सरोज' शब्द का पर्यायवाची शब्द चयन कीजिए:
A) गुलाब 
B) कुमुद 
C) शिरीष
D) अरविन्द

प्रश्न: "अस्थिर विचार वाला व्यक्ति कुछ भी नहीं कर पाता" के भाव को अभिव्यक्त करने वाली सही कहावत कौन-सी है?
A) दुविधा में दोनों गए माया मिली ना राम
B) ढाक के तीन पात 
C) तख्त या तख्ता 
D) ढोल के भीतर पोल

प्रश्न: हिंदी में मूलतः वर्णों की संख्या कितनी है?
A) 50
B) 51
C) 53
D) 52

प्रश्न: कबीर की उलटबांसियों में कौन-सा रस प्रमुख है?
A) करुण रस 
B) विभत्स रस 
C) अद्भुत रस 
D) शांत रस

प्रश्न: 'घुड़दौड़' किस समास का उदाहरण है?
A) द्वंद समास 
B) अव्ययीभाव समास 
C) तत्पुरुष समास 
D) द्विगु समास

प्रश्न: 'घ' का उच्चारण स्थान कौन-सा है?
A) मूर्धा 
B) कण्ठ 
C) तालु 
D) दंत

प्रश्न: निम्नलिखित वाक्यों में से समुच्चयबोधक अव्यय किस वाक्य में है?
A) चिड़िया पेड़ पर है।
B) सीता और गीता पढ़ती हैं।
C) सत्य बोलना चाहिए।
D) जहां तक हो सके आइएगा।

प्रश्न: 'कंजूसी से धन व्यय करने वाला’ के लिए एक शब्द है:
A) अल्पव्ययी 
B) चिरस्थायी 
C) कृपण 
D) मसृण

प्रश्न: गीदड़ का स्त्रीलिंग क्या होगा?
A) गिधड़ी
B) गीदड़
C) गीदड़ी
D) गीदड़िया

प्रश्न: 'जो क्रिया अभी हो रही हो' उसे कहते हैं:
A) सामान्य वर्तमान 
B) संदिग्ध वर्तमान 
C) अपूर्व वर्तमान 
D) संदिग्ध वर्तमान

प्रश्न: निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए:
A) आतंकियों को रिहा करना मूर्खता होंगे।
B) आतंकवादियों को रिहा करना मूर्खता होगा।
C) आतंकवादियों को रिहा करना मूर्खता होगी।
D) हो सकता है मैं भी चलूं।

प्रश्न: विग्रह की दृष्टि से दिए गए विकल्पों में से कौन-सा विकल्प अनुचित है?
A) वन में वास 
B) चंद्र का प्रकाश 
C) जल की धारा 
D) देश पर निकाला

प्रश्न: निम्लिखित वाक्यों में से किस वाक्य में आसन्न भूत है?
A) शिक्षक पढ़ा रहे होगें।
B) वे दिल्ली चले गए।
C) मोहित स्कूल पहुंच चुका है।
D) हो सकता है मैं भी चलूं।

प्रश्न: हिन्दी की 'ठ' ध्वनि है:
A) कंठ्य 
B) तालव्य 
C) मूर्धन्य 
D) ओषठ्य

प्रश्न: निम्नलिखित में से पर्यायवाची समूह का कौन-सा युग्म सही नहीं है?
A) सरस्वती –वागीश 
B) समुद्र –आदित्य 
C) शरीर –कलेवर 
D) मेघ–वारिधर

प्रश्न: सोरठा छंद की विषम पंक्तियों में कितनी मात्राएं होती हैं?
A) 12
B) 11
C) 13
D) 22

प्रश्न: अंधा युग किसकी कृति है?
A) मुक्ति बोध 
B) नरेंद्र शर्मा 
C) केदारनाथ अग्रवाल 
D) धर्मवीर भारती




प्रश्नों की व्याख्या और पेपर्स पीडीएफ पाने के लिए हमें ज्वॉइन करें 👇 

👉Click to Join Telegram Group:- Click Here

👉Click to Join Telegram Channel:- Click

👉Click to Join WhatsApp Group:-  Click Here

👉Follow on Facebook Page:- Click Here

👉Subscribe to my Youtube:- Click Here

👉Follow on  Instagram:- Click Here

👉Follow my  Twitter Handle:- Click Here


Top Post Ad

Below Post Ad