UP Board Exam Result 2025

UP Board Exam Result 2025


इस पोस्ट के माध्यम से हम UP Board Exam Result 2025 के बारे में चर्चा करने वाले हैं। उत्तर-प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की 10वीं और 12वीं की

upmsp.edu.in login,यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम 2025,यूपी बोर्ड रिजल्ट 10th,upmsp,up board result,upmsp result 10th,upmsp result 12th,up board exam result 2025 dateup board exam result 2025 kab aayega,up board exam result 2025 class 10,upresults nic in 2025,यूपी बोर्ड हाई स्कूल रिजल्ट रोल नंबर, UPMSP Roll Number Search By Name,UPMSP Registration,UPMSP student


UP Board Exam Result 2025  Full Information 


Hello dear students,

इस पोस्ट के माध्यम से हम UP Board Exam Result 2025 के बारे में चर्चा करने वाले हैं। उत्तर-प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं नियत समय पर समाप्त हो चुकी है। रिजल्ट को लेकर छात्रों में बहुत उत्साह देखा जा रहा है। 2025 में 54 लाख से अधिक छात्रों ने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं दी थी, जो दिनांक 24 फरवरी से 12 मार्च तक आयोजित हुआ था।

          बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने इस बात की सूचना दी है कि रिजल्ट की प्रक्रिया 20 से 25 अप्रैल तक पूर्ण हो जाएगी। छात्र अफवाहों पर ध्यान न दें और अधिकृत वेबसाइट पर ही जानकारी चेक करें।


 आपके विश्वसनीय वेबसाइट्स www.ashateach.com में आपका बहुत-बहुत स्वागत है । इस वेबसाइट्स से आपको सबसे पहले सभी प्रकार की प्रतियोगी एवं एकेडमिक परीक्षाओं के नई जानकारियाँ, बेहतरीन नोट्स, काॅन्टेंट, पीडीएफ व शिक्षा सम्बन्धित अन्य समाचार उपलब्ध करायी जाती है । 

          


20 से 25 अप्रैल के मध्य रिजल्ट आने की संभावना

सूत्रों का कहना है कॉपियों का मूल्यांकन कार्य पूर्ण हो गया है। अब अंकों को वेबसाइट पर अपलोड करने का काम जारी है। इसी कारण से 20 से 25 अप्रैल के बीच रिजल्ट आने की घोषणा हो सकती है। इस वर्ष रिजल्ट 2025 जारी होने के बाद छात्र ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से अपना रिजल्ट आसानी से चेक कर पाएंगे।


यूपी बोर्ड रिजल्ट के साथ जारी होगी टॉपर्स की लिस्ट 

यूपी बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद टॉपर्स की लिस्ट भी घोषित किया जाएगा। पिछले वर्ष 12वीं कक्षा में शुभम वर्मा को 97.80% अंकों के साथ टॉपर्स घोषित किया गया था जबकि 10वीं कक्षा में 600 में से 591 अंक लेकर प्राचीन निगम ने टॉप किया था। आप सभी की जानकारी के लिए बता देते हैं कि पिछले वर्ष यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का जो रिजल्ट है, वह 20 अप्रैल को घोषित किया गया था। वहीं पर 2023 में रिजल्ट 25 अप्रैल को जारी हुआ था। इस बार भी 20 अप्रैल से 25 अप्रैल के बीच में यूपी बोर्ड के रिजल्ट को जारी किया जाने वाला है। रोल नंबर और जन्मतिथि की सहायता से आप अपने रिजल्ट को ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से देख पाएंगे। 


यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 कैसे डाउनलोड करें 


➠ सर्वप्रथम रिजल्ट जारी होने पर छात्र UPMSP की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने नतीजे देख सकेंगे।

➠सर्वप्रथम upmsp.edu.in, upresult.nic.in और upmspresult.up.nic.in पर जाकर लॉगिन कर सकते हैं।

➠ होम पेज पर " UP Borad 10th / 12th Result 2025" लिंक पर क्लिक करें।

➠ अब छात्र को वहां अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करना होगा।

➠ रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा जिसे वे डाउनलोड कर सकते हैं और भविष्य के लिए प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।


https://www.ashateach.com/



⇛ upmsp.edu.in 

⇛ upresult.nic.in 

⇛ upmspresult.up.nic.in




पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए 

यूपी बोर्ड के नियमों के अनुसार छात्रों को सभी विषयों में और कुल मिलाकर कम से कम 33% अंक लाना जरूरी है। यदि कोई छात्र एक या दो विषयों में फेल हो जाए तो उसे पुनः परीक्षा देने का मौका मिलेगा। लेकिन कोई छात्र दो से अधिक विषयों में न्यूनतम अंक नहीं ला पाता है, तो उसे फेल घोषित किया जाएगा।



👉Click to Join Telegram Group:- Click Here

👉Click to Join WhatsApp Group:-  Click Here

👉Follow on Facebook Page:- Click Here

👉Subscribe to my Youtube:- Click Here

👉Follow on  Instagram:- Click Here

 👉Follow my  Twitter Handle:- Click Here


PYQ : 

Q. 2025 यूपी बोर्ड का रिजल्ट कब आएगा?

Q. 2025 का 10वीं का रिजल्ट कब आया था?

Q. यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 कब घोषित हुआ?

Q. 2025 में यूपी बोर्ड टॉपर कौन होगा?


Other Important Articles 

Top Post Ad

Below Post Ad