UP Police Re-Exam Analysis First Shift

 UP Police Re-Exam Analysis First Shift

Welcome to All of you on my official website Asha Teach. In this article we are going to UP Police Re-Exam Analysis First Shift of 23 August. It helps you to analyse that what is your correct score. It's also help those who have exam coming up for understand difficultly level of Question Paper. So ready for All shift UP Police Re-Exam Analysis. If possible, please share with others also.

UP Police Re-Exam Analysis First Shift



UP Police re exam analysis first shift date,UP Police Constable exam analysis,UP Police  Shift paper,UP Police first shift Answer Key,UP Police 23 August 1st Shift Paper PDF,UP Police Re Exam Date,UP Police Question Paper PDF Download,UP Police Re Exam Date 2024,UP Police Sample Paper,UP Police Paper 2024 PDF Download,UP Police paper 23 August second Shift PDF Download




UP Police Re-Exam Analysis First Shift Question Answer General Knowledge 


प्रश्न:- जून 2024 तक संघ गृह मंत्रालय का प्रमुख कौन है?
a) नित्यानंद राय
b) नरेंद्र मोदी
c) अमित शाह
d) राजीव मिश्रा

उत्तर:- अमित शाह

प्रश्न:- निम्नलिखित में से कौन सा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म नहीं है?
a) गूगल
b) फेसबुक
c) इंस्टाग्राम
d) ट्विटर

उत्तर:-गूगल

प्रश्न:- नोएडा उत्तर प्रदेश के किस जिले के अंतर्गत आता है?
a) गाजियाबाद
b) बुलंदशहर
c) मथुरा
d) गौतम बुद्ध नगर

उत्तर:-गौतम बुध नगर

प्रश्न:- परमाणु ऊर्जा के उत्पादन के लिए कौन सा तत्व आवश्यक है?
a) सिलिकॉन
b) यूरेनियम
c) कार्बन
d) हाइड्रोजन

उत्तर:-यूरेनियम

प्रश्न:- "द स्कार्लेट लेटर" किसने लिखी है?
a) हरमन मेल्विल
b) वाशिंगटन इर्विंग
c) मार्क ट्वेन
d) नथानिएल हाॅथोर्न

उत्तर:-नथानिएल हाॅथोर्न

प्रश्न:- विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT)किस मंत्रालय के अधीन आता है?
a) विदेश मंत्रालय
b) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय
c) सुक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय
d) वित्तमंत्रालय

उत्तर:-वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय

प्रश्न:- भारत का पहला हवाई अड्डा कौन - सा है?
a) बॉम्बे (मुंबई)
b) मद्रास (चेन्नई)
c) कलकत्ता (कोलकाता)
d) दिल्ली

उत्तर:-बॉम्बे (मुंबई)

प्रश्न:- भारत में व्यवस्थाओं के लिए, सेवाओं हेतु, जीएसटी पंजीकरण के लिए थ्रेसोल्ड लिमिट (सीमा) क्या है?
a) 10 लाख
b) 5 लाख
c) 50 लाख
d) 20 लाख

उत्तर:-20 लाख

प्रश्न:- पल्लव राजवंश की राजधानी कहां स्थित थी?
a) तंजावुर
b) मैसूर
c) कांचीपुरम
d) मदुरई

उत्तर:-कांचीपुरम

प्रश्न:- विश्व डाक दिवस कब मनाया जाता है?
a) 10 अक्टूबर
b) 15 अक्टूबर
c) 3 अक्टूबर
d) 9 अक्टूबर

उत्तर:-9 अक्टूबर 

प्रश्न:- जीएसटी के ब्रांड एंबेसडर के रूप में कौन चुना गया था?
a) शाहरुख खान
b) दीपिका पादुकोण
c) अमिताभ बच्चन
d) अमिताभ कांत

उत्तर:-अमिताभ बच्चन

प्रश्न:- उपयोगकर्ताओं के बीच लगातार संचार को प्रोत्साहित करने के लिए किस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में "स्ट्रीक्स" नामक सुविधा है?
a) ट्विटर
b) इंस्टाग्राम
c) फेसबुक
d) स्नैपचैट

उत्तर:-स्नैपचैट

प्रश्न:- आसमान के नीले पन का मुख्य कारण क्या है?
a) वायु के अणुओ द्वारा सूर्य के प्रकाश का प्रकीर्णन (बिखराव)
b) जलवाष्प की उपस्थिति
c) श्वेत प्रकाश का प्रकीर्णन
d) वायु के कारण नीले प्रकाश का अवशोषण

उत्तर:-वायु के अणुओ द्वारा सूर्य के प्रकाश का प्रकीर्णन  (बिखराव)

प्रश्न:- रमन सुब्बा राव जिनका हाल ही में निधन हो गया किस खेल से जुड़े थे?
a) फुटबॉल
b) टेबल टेनिस
c) हॉकी
d) क्रिकेट

उत्तर:-क्रिकेट

प्रश्न:- निम्नलिखित में से किस प्रकार का प्रदूषण संवर्धन (त्वरित) यूट्रोफिकेशन है?
a) ध्वनि प्रदूषण
b) मृदा प्रदूषण
c) ऊष्मीय प्रदूषण
d) जल प्रदूषण

उत्तर:-जल प्रदूषण

प्रश्न:- 1946 के विमुद्रीकरण के दौरान आरबीआई के गवर्नर कौन थे?
a) उर्जित पटेल
b) चिंतामण द्वारकानाथ देशमुख
c) शक्तिकांत दास
d) सुब्बाराव

उत्तर:- चिंतामण द्वारकानाथ देशमुख

प्रश्न:- भारतीय संविधान का कौन सा भाग राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांतों से संबंधित है?
a) भाग 2
b) भाग 5
c) भाग 4
d) भाग 3

उत्तर:- भाग 4

प्रश्न:- प्रायद्वीपीय भारत की सबसे लंबी नदी का नाम क्या है?
a) नर्मदा
b) गोदावरी
c) कृष्णा
d) महानदी

उत्तर:-गोदावरी

प्रश्न:- अफ्रीका के आर पार दौड़ लगाने वाले पहले व्यक्ति कौन है?
a) सिसाय लेम्मा
b) केनेनिशा बेकेले
c) रस कुक
d) डेनिस किमेटो

उत्तर:-रस कुक

प्रश्न:- किस वर्ष में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार कानून के प्रवर्तन के लिए संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद द्वारा प्रतिस्थापित किया गया।
a) 1998
b) 2000 
c) 2001
d) 2006

उत्तर:-2006

प्रश्न:- NHRC का पूर्ण रूप क्या है?
a) नेशनल ह्यूमैनिटी राइट्स कमिशन, इंडिया
b) नेशनल ह्यूमन राइट्स कमिशन, इंडिया
c) नेचुरल ह्यूमन राइट्स कमिशन, इंडिया
d) नेशनल ह्यूमन राइटियस कमिशन, इंडिया

उत्तर:-नेशनल ह्यूमन राइट्स कमिशन, इंडिया

प्रश्न:- क्रोएशिया गणराज्य की राजधानी क्या है?
a) मेक्सिको सिटी
b) एम्स्टर्डम 
c) उलान बटोर
d) ज़ागरेब

उत्तर:-ज़ागरेब

प्रश्न:- पुस्तक "ए लाइफ मिसस्पेंट" किसके द्वारा लिखी गई थी?
a) मैथिलीशरण गुप्त
b) सूर्यकांत त्रिपाठी "निराला"
c) महादेवी वर्मा
d) रविंद्र नाथ टैगोर

उत्तर:-सूर्यकांत त्रिपाठी "निराला"

प्रश्न:-भारत के किस पड़ोसी देश को "ठंडर ड्रैगन की भूमि" के नाम से जाना जाता है?
a) बांग्लादेश
b) थाईलैंड
c) चीन
d) भूटान

उत्तर:-भूटान

प्रश्न:- BRI का पूर्ण रूप क्या है?
a) बेल्ट एंड रिपब्लिक इंडस्ट्री
b) बेसिक एंड रोड इनीशिएटिव
c) बेल्ट एंड रिसोर्स इनीशिएटिव
d) बेल्ट एंड रोड इनीशिएटिव

उत्तर:- बेल्ट एंड रोड इनीशिएटिव

 प्रश्न:- कौन विशिष्ट व्यक्तियों को उसे संगठन की सुरक्षा को खतरे में डालने की कोशिश करता है जिसके लिए वह काम करते हैं?
a) स्नीकिंग
b) स्पियर फ्रिशिंग
c) स्पैमिंग
d) साइबर स्टॉकिंग

उत्तर:-स्पियर फ्रिशिंग

प्रश्न:- पहली बार राष्ट्रीय कृषि नीति कब घोषित की गई थी?
a) जुलाई 2000
b) मार्च 2004
c) जनवरी 2004
d) मार्च 2002

उत्तर:- जुलाई 2000

प्रश्न:- भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान ने भारत में संरक्षित बासमती किस्म की खेती के लिए किस देश के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की है?
a) अफगानिस्तान
b) बांग्लादेश
c) पाकिस्तान
d) म्यांमार

उत्तर:- पाकिस्तान

प्रश्न:- कौन सा भारतीय राज्य अपनी अनूठी "वारली" चित्रकला के लिए जाना जाता है?
a) गुजरात
b) आंध्र प्रदेश
c) महाराष्ट्र
d) उत्तर प्रदेश

उत्तर:-महाराष्ट्र

प्रश्न:- "चिकनकारी" एक पारंपरिक कढ़ाई शैली है जिसकी उत्पत्ति उत्तर प्रदेश के किस शहर में हुई थी?
a) प्रयागराज
b) लखनऊ
c) वाराणसी
d) मथुरा

उत्तर:- लखनऊ

प्रश्न:- इंडियन नेशनल कांग्रेस की स्थापना किस वर्ष में हुई थी?
a) 1857
b) 1905
c) 1947
d) 1885

उत्तर:- 1885

प्रश्न:- महासागरीय अम्लीकरण का प्राथमिक कारण क्या है?
a) अत्यधिक मछली पकड़ना
b) समुद्री जल के तापमान में वृद्धि
c) तेल का रिसाव
d) समुद्री जल द्वारा कार्बन डाइऑक्साइड का अवशोषण

उत्तर:- समुद्री जल द्वारा कार्बन डाइऑक्साइड का अवशोषण

प्रश्न:- वित्तीय स्थिरता बोर्ड(FSB) क्या करता है?
a) यह अपने सदस्य देशों को विदेशी मुद्रा भंडार का प्रबंध करता है 
b) यह विकासशील देशों को वित्तीय सहायता प्रदान करता है
c) यह वित्तीय स्थिरता सुनिश्चित करता है
d) यह दुनिया भर के केंद्रीय बैंकों के लिए ब्याज दरों को नियंत्रित करता है

उत्तर:- यह वित्तीय स्थिरता सुनिश्चित करता है

प्रश्न:- निम्नलिखित में से कौन सी रेखा फ्रांस और जर्मनी के बीच की सीमा है? 

a) सेंगर लाइन
b) 49वी पैरेलल लाइन
c) सिगफ्रीड लाइन
d) के-डब्ल्यू लाइन

उत्तर:- सिगफ्रीड लाइन

UP Police Re-Exam Analysis First Shift Question Answer Hindi



प्रश्न: प्रेमसागर के रचनाकार कौन है।
a) सदल मिश्र 
b) लल्लू लाल 
c) उस्मान 
d) सुंदर दास

उत्तर: लल्लू लाल 

प्रश्न: सदा एकवचन में प्रयुक्त होने वाले शब्दों को चुनिए:
a) होश, लोग 
b) हस्ताक्षर, जनता 
c) प्राण, बादल 
d) वर्षा, जनता 

उत्तर: वर्षा, जनता 

प्रश्न: किसी एक में ही आस्था रखने वाला वाक्यांश के लिए एक शब्द बताइए।
A) अनुत्तीर्ण 
B) अनुमोदन 
C) अनन्य 
D) अनिकेत

उत्तर: अनन्य

प्रश्न: शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए।
a) इस समय मोहन की आयु 20 वर्ष है
b) मध्यकालीन युग में कलाओं की बहुत उन्नति हुई।
c) वे चाहे भले ही ना आए पर तुम्हें आना होगा।
d) सब ने कहा है कि किसी को अंदर ना जाने दिया जाए।

उत्तर: वे चाहे भले ही ना आए पर तुम्हें आना होगा।


प्रश्न: निम्लिखित शब्दों में प्रयुक्त प्रत्यय किस विकल्प में ठीक ठीक प्रदर्शित किए गए हैं?
शब्द –धमाका, लड़ाकू, उड़ाक, छिलका 
A) आकू, आका, आक, का 
B) का, आकु, आका, आक 
C) आका, आकू़, आक,का
D) आक, का, आका, आकू

उत्तर: आका, आकू़, आक,का

प्रश्न: जिसे सरलता से पढ़ा जा सके, के लिए एक शब्द है?
a) सुपाठ्य 
b) सुषुप्सा 
c) स्थापन्न 
d) पाठ्य

उत्तर: सुपाठ्य

प्रश्न: निम्नलिखित में से वाक्य के शुद्ध रूप का चयन कीजिए:
a) भारत में अनेक जाति हैं।
b) भारत में अनेकों जाति हैं ।
c) भारत में अनेक जातियां हैं।
d) भारत में अनेकों जातियां हैं।

उत्तर: भारत में अनेकों जातियां हैं।

प्रश्न: वह आई हो तो मेरी चिट्ठी उसे दे देना। इस वाक्य में कौन सा काल है?
a) संदिग्ध वर्तमान 
b) संभाव्य वर्तमान 
c) तत्कालीन वर्तमान 
d) सामान्य वर्तमान

उत्तर: संभाव्य वर्तमान

प्रश्न: अशोच –अशौच शब्द युग्म का सही विकल्प चुनिए:
a) बिना सोच के –अशुद्धि 
b) बुराई –अयोग्य 
c) आँख – काजल 
d) मूर्ख –निडर

उत्तर: बिना सोच के –अशुद्धि 

प्रश्न: आग लगने पर कुआं खोदना लोकोक्ति का अर्थ होगा:
a) जल्दी से कार्य करना 
b) मुसीबत आने पर घबरा जाना 
c) संकट के समय बचाव के लिए सोचना 
d) कुआं खोदकर पुण्य कमाना

उत्तर: संकट के समय बचाव के लिए सोचना

प्रश्न: हिन्दी भाषा के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार के प्रथम विजेता कौन थे?
a) हरिवंश राय बच्चन 
b) सुमित्रा नंदन पंत 
c) माखनलाल चतुर्वेदी 
d) विष्णु डे

उत्तर: माखनलाल चतुर्वेदी 

प्रश्न: देशप्रेम में कौन सा समास है?
a) तत्पुरुष 
b) अव्ययीभाव 
c) द्विगु 
d)बहुव्रीहि

उत्तर: तत्पुरुष

प्रश्न: निम्नलिखित में से मूक का अनेकार्थ शब्द कौन सा नहीं है?
a) चुप 
b) गूंगा 
c) शांत 
d) विवश

उत्तर: शांत

प्रश्न: निजवाचक सर्वनाम का प्रयोग किस वाक्य में हुआ है?
a) अपनों से क्या छुपाना 
b) यह मेरी निजी पुस्तक है 
c) आज अपनापन कहां है
d) आप भला तो जग भला

उत्तर: आप भला तो जग भला

प्रश्न: क्या भूलूं क्या याद करूं हरिवंश राय बच्चन की आत्मकथा श्रृंखला का कौन सा भाग है?
a) तीसरा 
b) चौथा 
c) दूसरा 
d) पहला

उत्तर: पहला

प्रश्न: निम्निलखित में से कौन सा शब्द उपसर्ग  नहीं है?
a) अपवाद 
b) पराजय 
c) प्रभाव 
d) ओढ़ना

 उत्तर: ओढ़ना

प्रश्न: अनावर्त शब्द का संभिन्नात्मक क्या है?
a) अयोग्य आचरण 
b) न दोहराया हुआ 
c) निरादर 
d) पृथ्वी

उत्तर: न दोहराया हुआ 

UP Police Re-Exam Analysis First Shift Question Answer Math


प्रश्न: एक निश्चित धनराशि पर 2 वर्ष के लिए 5% की दर से साधारण ब्याज ₹1600 है। 3 वर्ष के बाद सामान दर पर चक्रवृद्धि ब्याज (वार्षिक रूप से संयोजित ब्याज) ज्ञात कीजिए)।
a) 2522 
b) 2355
c) 2520
d) 2555

उत्तर: 2522

प्रश्न: 12-02-2022 से11-02-2023  तक 15% प्रतिवर्ष की दर से ₹73000 पर साधारण ब्याज है
a) 10950
b) 14750
c) 12050
d) 13450

उत्तर: 10950

प्रश्न: ₹475 अंकित और 15% छूट पर जूते की एक जोड़ी पर कितनी छूट है?
a) ₹75
b) ₹75.25
c) ₹70
d) ₹71.5

उत्तर: ₹75.25

प्रश्न: यदि 9 क्रमागत सम संख्याओं का औसत 132 है तो पहले और अंतिम संख्याओं का अंतर ज्ञात कीजिए?
a) 15
b) 18
c) 19
d) 16

उत्तर: 16

प्रश्न: चावल के प्रति की ग्राम मूल्य से 25% की वृद्धि के परिणामस्वरुप एक व्यक्ति ₹1200 में 6 किग्रा कम चावल खरीद पाता है। चावल का प्रति किग्रा प्रारंभिक मूल्य क्या था? 
a) ₹40
b) ₹60
c) ₹30
d) ₹50

उत्तर: ₹40

प्रश्न: 0.05, 0.5, 0.25, 1.25 का महत्तम समापवर्तक ज्ञात कीजिए। 
a) 0.5
b) 0.25
c) 0.05
d) 1.25

उत्तर: 0.5

प्रश्न: सबसे छोटी संख्या ज्ञात कीजिए जिसे 4,6,7,8 और 9 से विभाजित करने पर प्रत्येक स्थिति में क्षेत्रफल 3 बचता है? 
a) 504
b) 510
c) 507
d) 501

उत्तर: 504

प्रश्न: यदि 30 टेबलों का लागत मूल्य 40 टेबलों के विक्रय मूल्य के बराबर है, तो हानि प्रतिशत क्या है?
a) 30%
b) 37.5%
c) 26%
d) 25%

उत्तर: 25%

प्रश्न: निखिल और रीतु की आय 2:1 के अनुपात में है। वे 5:3 की अनुपात में खर्च करते हैं और 4:1 के अनुपात में बचत करते हैं। यदि निखिल और रीतु दोनों की कुल मिलाकर मासिक बचत ₹10000 है तो प्रत्येक की मासिक आय ज्ञात कीजिए
a) ₹10000, ₹5000
b) ₹8000, ₹4000
c) ₹28000, ₹14000 
d) ₹2000, ₹10000

उत्तर: ₹28000, ₹14000 

प्रश्न: दो प्रकार के चावल की दर
 11 रुपए प्रति किलोग्राम और ₹21 प्रति किलोग्राम है। 17 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से एक मिश्रण प्राप्त करने के लिए दो प्रकार के चावल का अनुपात ज्ञात कीजिए।
a) 1:1
b) 2:3
c) 3:1
d) 2:1

उत्तर:

UP Police Re-Exam Analysis First Shift Question Answer Reasoning 


प्रश्न: यदि आप शुरुआत में पश्चिम की ओर करके मुंह करके 270 डिग्री दक्षिणावर्त मुड़ते, हैं तो अब आप किस दिशा में मुंह करके खड़े हैं? 
a) पूर्व 
b) दक्षिण
c) पश्चिम
d) उत्तर पश्चिम

उत्तर: दक्षिण

प्रश्न: कथनों को पढ़िए और निष्कर्ष के संबंध में सही विकल्प का चयन कीजिए।
कथन- ट्रे टेबल टेनिस खेलती है
कथन- टेबल टेनिस एक कठिन खेल है 
कथन- ट्रे एक कठिन खेल खेलती है
a) किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा जा सकता है। 
b) बताया गया निष्कर्ष निश्चित रूप से सही है
c) बताया गया निष्कर्ष निश्चित रूप से गलत है
d) बताया गया निष्कर्ष संभवत: गलत है

उत्तर: बताया गया निष्कर्ष निश्चित रूप से सही है

प्रश्न: श्रृंखला में लुप्त संख्याएं (A,B) ज्ञात कीजिए और B+A का मान ज्ञात कीजिए
25, 36, 49, A, 81, B, 121
a) 164
b) 125
c) 152
d) 146

उत्तर: 164

प्रश्न: दी गई संख्याओं में पैटर्न को देखते हुए, आप क्या '?' द्वारा निरूपित संख्या को कैसे व्यक्त करेंगे?
1,1,9,27,25,125,?,343
a) 34
b) 37
c) 22 
d) 49

उत्तर: 49

प्रश्न: निम्नलिखित में से कौन-सी आकृति बाकी से अलग है?
a) वर्ग 
b) गोल
c) वृत्त
d) त्रिकोण

उत्तर: गोल

प्रश्न: एक महिला की ओर इशारा करते हुए निर्मला ने कहा, "वह मेरी बहन की मां के इकलौते बेटे की बेटी है।" निर्मला का उस महिला से क्या संबंध है?
a) मां 
b) चचेरी बहन
c) बुआ
d) बहन

उत्तर: बुआ

प्रश्न: यदि आप दक्षिण पश्चिम की ओर मुंह करके खड़े हैं और 180 डिग्री दाएं ओर मुड़ते हैं तो अब आप किस दिशा की ओर मुंह करके खड़े हैं?
a) उत्तर- पश्चिम
b) उत्तर -पूर्व
c) दक्षिण -पश्चिम
d) दक्षिण- पूर्व

उत्तर: उत्तर -पूर्व

प्रश्न: निम्नलिखित श्रृंखला में गलत संख्या की पहचान कीजिए।
4,7,13,21,34
a) 21
b) 34
c) 7
d) 13

उत्तर: 21

प्रश्न: यदि आपके पास एक नियमित विंशफलक (इकोहेड्रोन) है और आप इसे एक ऐसे समतल (प्लेन) पर काटते हैं जो इसके 6 फलकों को काटता है, तो परिणामी अनुप्रस्थ काट (क्रॉस सेक्शन) का आकार क्या होगा?
a) आयत
b) विषम चतुर्भुज
c) षट्भुज
d) पंचभुज

उत्तर:

प्रश्न: विषम को चुनिए-
a) FG
b) QR
c) AZ
d) KL

उत्तर: AZ


People Also Ask


Q. What is the first shift of the UP Police Re Exam?

Ans. 23 August 2024 , 10 am to 12 pm

Q. What are the passing marks of UP Police?

Ans. Expected cutoff above 60 Percent 

 


Top Post Ad

Below Post Ad