Exam Analysis UP Police Constable
UP Police Constable Re-Exam की 10 शिफ्टों में पांच दिनों तक आयोजित परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो रही है । उम्मीदवार परीक्षा से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट हमारे ऑफिशियल वेबसाइट Asha Teach और Article के लास्ट में दिए गए सोशल मीडिया माध्यमों से प्राप्त कर सकते हैं। साथियों, हम 25 अगस्त को तीसरे दिन की परीक्षा की पहली शिफ्ट ख़त्म होने के बाद Exam Analysis UP Police Constable Re Exam कराने जा रहे हैं। इससे प्रश्नों की कठिनाई स्तर की जांच करने, कट ऑफ का अनुमान लगाने में अभ्यथियों को काफी मदद मिलेगी। हमारी टीम द्वारा परीक्षा स्थल पर जाकर छात्रों से प्रश्नों के स्तर के बारे में पूछने पर पता चला कि Reasoning के प्रश्न सरल हैं, GK के प्रश्न सामान्य जबकि गणित और हिंदी के प्रश्न Easy to Moderate हैं। इस लेख में हम आपके लिए अपनी विशेषज्ञ टीम द्वारा 25 August का Exam Analysis UP Police Constable Re Exam प्रदान करेंगे।
Exam Analysis UP Police Constable Re Exam,Exam analysis up police constable re exam pdf download,Exam analysis up police constable re exam pdf,UP Police Question Paper PDF Download,UP Police Paper 25 August 2024 First Shift PDF download,UP Police Constable 25 August 1st Shift Paper answer key,UP Police Paper 2024 PDF Download in Hindi
Exam Analysis UP Police Constable तर्कशक्ति
Exam Analysis UP Police Constable हिन्दी
Exam Analysis UP Police Constable गणित
प्रश्न - एक मिश्रण के 40 लीटर में 17: 3 के अनुपात में दूध और पानी है। इसमें कुछ और दूध मिलाने के बाद, परिणामी मिश्रण में दूध और पानी का अनुपात 7:1 हो जाता है। तो इसमें मिलाए गए दूध की मात्रा कितनी थी ?
(a) 8 लीटर (b) 6 लीटर
(c) 4 लीटर (d) 12 लीटर
प्रश्न - चावल की कीमत में 20% की कमी एक ग्राहक को रुपया 8000 में 125 किलोग्राम अधिक खरीदने हेतु सक्षम बनाती है। तो चावल का प्रारंभिक मूल प्रति किलोग्राम कितना है?
(a) Rs.16 (b) Rs.12
(c) Rs.15 (d) Rs.14
प्रश्न - 9 संख्याओं का औसत 30 है। पहली पांच संख्याओं का औसत 25 है और अंतिम तीन संख्याओं का 35 है तो छठी संख्या क्या है?
(a) 30 (b) 40
(c) 50 (d) 20
प्रश्न - A और B की औसत मासिक आय रुपया 1400 है, B और C की औसत मासिक आय रुपया 1560 है और A और C की औसत मासिक आय का रुपया 1440 है। तो C की मासिक आय क्या है?
(a)रुपया 1500 (b) रुपया 1400
(c) रुपया 1550 (d) रुपया 1600
प्रश्न - 42 और 49 की संख्याओं का ल.स.प.(LCM) और म.स.प.(HCF) का अनुपात क्या है?
(a) 7:2 (b) 42:1
(c) 2:7 (d) 5:6
प्रश्न - एक रेलगाड़ी एक समान चाल से चलते हुए 240 मीटर लंबे एक प्लेटफार्म को 10 सेकंड में पार करती है और एक टेलीग्राफ पोस्ट को 6 सेकंड में पार करती है। तो रेलगाड़ी की लंबाई और उसकी चाल ज्ञात कीजिए।
(a) 300 मी.,180 किमी./घंटा
(b) 300 मी.,150 किमी./घंटा
(c) 200 मी., 50 किमी./घंटा
(d) 360 मी., 216 किमी./घंटा
प्रश्न - 90 किमी./ प्रति घंटा की चाल से चल रही 35 मीटर लंबी रेलगाड़ी द्वारा बिजली के एक खंभे को पार करने में कितना समय लगता है?
(a) 1.9 सेकंड (b) 1.4 सेकंड
(c) 5 सेकंड (d) 1.8 सेकंड
प्रश्न - एक फर्म में पुरुष कर्मचारियों का औसत वेतन रुपया 52 था और महिला कर्मचारियों का औसत वेतन रुपया 42 था। यदि कर्मचारियों का औसत वेतन रुपया 50 था तो महिला कर्मचारियों का प्रतिशत क्या था ?
(a) 20% (b) 88%
(c) 30% (d) 86%
प्रश्न - यदि बिक्री कर को 3^1/2 % से घटकर 3^1/3 % कर दिया जाता है , तो रुपया 4200 अंकित मूल्य वाली वस्तु खरीदने वाले व्यक्ति को इससे क्या फर्क पड़ता है?
(a) रु. 6 (b) रु. 7
(c) रु. 10 (d) रु. 9
Exam Analysis UP Police Constable Re Exam सामान्य ज्ञान
प्रश्न:- सूर्य का प्रकाश पृथ्वी पर लगभग कितने समय पहुंचता है? a) 4 मिनट 25 सेकंड b) 6 मिनट 15 सेकंड c) 8 मिनट 20 सेकंड d) 2 मिनट 30 सेकंड प्रश्न:- सितंबर 2016 को समाप्त तिमाही में भारत की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में कितने प्रतिशत की वृद्धि हुई? a) 8.0% b) 8.5% c) 9.0% d) 7.3% प्रश्न:- भारतीय संविधान सरकार की संसदीय प्रणाली का प्रावधान करता है यह प्रणाली किस देश के नमूने पर आधारित है? a) संयुक्त राज्य अमेरिका b) कनाडा c) ऑस्ट्रेलिया d) यूनाइटेड किंगडम प्रश्न:- MPC का पूर्ण रूप क्या है? a) मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी b) मेकिंग प्राइस कमिटी c) मनी पॉलिसी कमिटी d) मॉनिटरी प्राइस कमिटी प्रश्न:- विनय पिटक पुस्तक किससे संबंधित है? a) जोरोस्टर के विचार b) महावीर के उपदेश c) बौद्ध संघ के नियम d) संस्कृत व्याकरण प्रश्न:- जीडीपी डाटा की गणना और जारी करने के लिए कौन सा भारतीय गठन जिम्मेदार है? a) वित्त मंत्रालय b) भारतीय रिजर्व बैंक c) राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय d) भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड प्रश्न:- कौन सा संगठन राष्ट्रों में सुचारू और पूर्वानुमानित व्यापार के लिए जिम्मेदार है? a) अंतर्राष्ट्रीय निपटान बैंक b) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष c) विश्व बैंक d) विश्व व्यापार संगठन प्रश्न:- लाओस की राजधानी क्या है? a) वियनतियाने b) लीमा c) मस्कट d) काठमांडू प्रश्न:- कौन - सा रूसी लेखक मनोवैज्ञानिक उपन्यास "क्राइम एंड पनिशमेंट" लेखन के लिए प्रसिद्ध है ? a) लियो टालस्टाय b) फ्योडोर दोस्तोंवस्की c) व्लादिमीर नाबोकोव d) एंटोन चेखब प्रश्न:- भारत में मोबाइल फोन पर जीएसटी दर क्या है? a) 5% b) 12% c) 18% d) 0% प्रश्न:- जीएसटी परिषद में कितने सदस्य हैं? a) 30 b) 25 c) 33 d) 40 प्रश्न:- अनुसंधान का पहला चरण क्या है? a) कोई समस्या खोजना b) समस्या ढूंढना c) इस समस्या का चयन करना d) समस्या की पहचान करना प्रश्न:- 18 वर्ष से कम आयु के व्यक्ति के सभी मानवाधिकार क्या कहलाते हैं? a) बाल अधिकार b) कानूनी अधिकार c) विशेष अधिकार d) मानव अधिकार प्रश्न:- सुक्ष्म सिंचाई कब शुरू की गई थी? a) मार्च 2004 b) जनवरी 2006 c) मार्च 2002 d) अप्रैल 2008 प्रश्न:- सोशल मीडिया पर टीबीटी का क्या अर्थ है? a) टुडेज बेस्ट थिंग b) टेक्स्ट बैक टाइम c) ट्रू ब्लू ट्यूजडे d) थ्रोबैक थर्सडे प्रश्न:- "राष्ट्रीय समुद्री दिवस 2024" का विषय (थीम) क्या था? a) हरित शिपिंग के लिए नई प्रौद्योगिकी b) सतत शिपिंग c) शिपिंग में अमृत काल d) भविष्य को नेविगेट करना : सुरक्षा पहले प्रश्न:- CRISPR-Cas9 प्रौद्योगिकी का उपयोग किसके लिए किया जाता है? a) नई सामग्रियों का संश्लेषण b) जिन का संपादन c) भूकंप का पता लगाना d) तक बनाना प्रश्न:- पूर्व परीक्षण (पूर्व विचारण) सम्मेलन का मुख्य लक्ष्य क्या है? a) मामले को खारिज करने के लिए b) अंतिम फैसला सुनाने के लिए c) परीक्षण विचारण की तैयारी और निपटान विकल्पों पर चर्चा करने के लिए
d) जूरी चयन करने के लिए प्रश्न:- सोशल मीडिया जैसे इलेक्ट्रॉनिक साधनों या तरिको के उपयोग के माध्यम से डराने धमकाने, उत्पीड़न करने, बदनाम करने या किसी अन्य प्रकार के मानसिक पतन का कार्य क्या कहलाता है? a) पहचान की चोरी b) साइबर धमकी c) क्रेडिट कार्ड धोखाधड़ी d) क्रिप्टो जैकिंग प्रश्न:- भारत में महात्मा गांधी के नेतृत्व में सत्याग्रह का पहला सफल उदाहरण था: a) अहमदाबाद b) बारडोली c) खेड़ा d) चंपारण प्रश्न:- भारत छोड़ो आंदोलन किसके जवाब में शुरू किया गया था? a) क्रिप्स मिशन b) साइमन कमीशन c) जलियांवाला बाग नरसंहार d) रोलेट एक्ट प्रश्न:- भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद नए राज्यों के गठन और मौजूदा राज्यों के क्षेत्र, सीमाओं या नाम में परिवर्तन का प्रावधान करता है? a) अनुच्छेद 2 b) अनुच्छेद 3 c) अनुच्छेद 4 d) अनुच्छेद 1 प्रश्न:- कौन सा देश पवन ऊर्जा का दुनिया का सबसे बड़ा उत्पादक है? a) जर्मनी b) भूटान c) चीन d) दक्षिण अफ्रीका प्रश्न:- निम्नलिखित में से कौन सा पदार्थ मुख्य रूप से अम्लीय वर्षा के लिए जिम्मेदार है? a) मीथेन b) कार्बन मोनोऑक्साइड c) नाइट्रोजन गैस d) सल्फर डाइऑक्साइड प्रश्न:- भारत के उपराष्ट्रपति कौन हैं (जून 2024 तक)? a) श्री एम वेंकैया नायडू b) श्री धर्मेंद्र प्रधान c) श्री जगदीप धनखड़ d) श्री मोहम्मद हामिद अंसारी प्रश्न:- भारत में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड का उद्देश्य क्या है? a) सीमा सुरक्षा की निगरानी करना b) आतंकवाद विरोधी और अपहरण विरोधी अभियान चलाना c) आपदा राहत कार्य का प्रबंध करना d) वित्तीय बाजार का विनियमित करना प्रश्न:- रवि की फसल सर्दियों में अक्टूबर से दिसंबर तक बोई जाती है और गर्मियों में अप्रैल से कब तक काटी जाती है? a) जून b) मई c) जुलाई d) अगस्त
👉UPP 23 August Re-Exam Analysis
👉UPP 24 August Re-Exam Analysis
Student Also Ask
Question. What are the passing marks of UP Constable?
Answer. 80+ Question
Question. What is the cut off for up police in 2024?
Answer. Minimum 55 Percent
Question. What is the negative marking for the up police constable exam 2024?
Answer. 1/2 Negative Marking
Question. What is the exam pattern of UP Constable?
Answer. Multiple Based Objective Question According to Syllabus
Important Article for Upcoming Exam
Pdf व बेहतरीन Notes पाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर हमें join करें 👇