Exam Analysis UP Police Constable

Exam Analysis UP Police Constable 


UP Police Constable Re-Exam की 10 शिफ्टों में पांच दिनों तक आयोजित परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो रही है । उम्मीदवार परीक्षा से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट हमारे ऑफिशियल वेबसाइट Asha Teach और Article के लास्ट में दिए गए सोशल मीडिया माध्यमों से प्राप्त कर सकते हैं। साथियों, हम 25 अगस्त को तीसरे दिन की परीक्षा की पहली शिफ्ट ख़त्म होने के बाद Exam Analysis UP Police Constable Re Exam कराने जा रहे हैं। इससे प्रश्नों की कठिनाई स्तर की जांच करने, कट ऑफ का अनुमान लगाने में अभ्यथियों को काफी मदद मिलेगी। हमारी टीम द्वारा परीक्षा स्थल पर जाकर छात्रों से प्रश्नों के स्तर के बारे में पूछने पर पता चला कि Reasoning के प्रश्न सरल हैं, GK के प्रश्न सामान्य जबकि गणित और हिंदी के प्रश्न Easy to Moderate हैं। इस लेख में हम आपके लिए अपनी विशेषज्ञ टीम द्वारा 25 August  का Exam Analysis UP Police Constable Re Exam प्रदान करेंगे।

25 अगस्त को तीसरे दिन की परीक्षा की पहली शिफ्ट ख़त्म होने के बाद Exam Analysis UP Police Constable Re Exam कराने जा रहे हैं। UP Police Paper 25 August


Exam Analysis UP Police Constable Re Exam,Exam analysis up police constable re exam pdf download,Exam analysis up police constable re exam pdf,UP Police Question Paper PDF Download,UP Police Paper 25 August 2024 First Shift PDF download,UP Police Constable 25 August 1st Shift Paper answer key,UP Police Paper 2024 PDF Download in Hindi


Exam Analysis UP Police Constable तर्कशक्ति 


प्रश्न: पियानों संगीत के लिए है, तो साहित्य के लिए क्या है?
a) क्रिकेट
b) माइक्रोफोन
c) कलाकार
d) कविता

प्रश्न: निम्नलिखित में से विषम जोड़ा ज्ञात कीजिए।
a) 4096
b) 4913
c) 5832
d) 3380

प्रश्न: सादृश्य पूरा कीजिए। 
ऑटिटिस मीडिया : कान :: मोतियाबिंद : ?
a) हड्डी
b) गुर्दा
c) आँख 
d) फेफड़े

प्रश्न: 7 का 49 से संबंध है, वैसे 9 का इससे संबंध है?
a) 22
b) 81
c) 77
d) 65

प्रश्न: यदि आप शुरू में दक्षिण की ओर मुंह करके खड़े हैं और फिर 180 डिग्री बाई ओर मुड़े, तो अब आप किस दिशा में मुंह करके खड़े होंगे? 
a) पश्चिम
b) उत्तर
c) दक्षिण
d) पूर्व 

प्रश्न: अरुण, अनु के घर जाना चाहता है। अनु का घर प्रिया के घर से 5 किमी उत्तर -पश्चिम में है, जो थारुन के घर से √125 किलोमीटर पूर्व में है। थारुन का घर अरुण के घर से 5 किमी उत्तर-पश्चिम में है। अरुण का घर अनु के घर से किस दिशा में है 
a) दक्षिण - पश्चिम
b) उत्तर - पश्चिम
c) दक्षिण - पूर्व
d) उत्तर - पूर्व 

प्रश्न: निम्नलिखित प्रश्न में आपको दिए गए शब्दों के साथ चार अन्य शब्द दिए गए हैं?। उनमें से एक शब्द को दिए गए शब्दों के अक्षरों का उपयोग करके नहीं बनाया जा सकता है। उस शब्द को पहचानिए।
  दिया गया शब्द : "INDEPENDENCE" 
a) NEEDED
b) INDEED
c) PEENAD
d) DENIED

प्रश्न: G, A, R, N, I, T, अक्षरों का उपयोग करके बनाया जा सकने वाला शब्द ढूँढिए।
a) GRIND
b) TRAIN
c) GEAR
d) NIGHT 

प्रश्न: बादल बारिश से इस तरह संबंधित है जैसे हवा इससे संबंधित है:
a) ठंडा
b) गर्म
c) हवा
d) धूल

प्रश्न: लुप्त पैटर्न खोजिए।
C22D, ______, C6D4, C58D, C106D
a) C43D
b) C2C3D
c) CCD7
d) C2C2D

प्रश्न: लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए।
13, 1, 17, ?, 21
a) 9
b) 7
c) 11
d) 5

प्रश्न: निम्नलिखित श्रृंखला में अगली संख्या ज्ञात कीजिए।
140, 120, 90, 50, ____
a) 20
b) 10
c) 0
d) -10

प्रश्न: सादृश्य पूरा कीजिए। 
मछली : गलफड़ :: मानव : ?
a) कलेजा यकृत
b) फेफड़े
c) मस्तिष्क
c) हृदय 

प्रश्न: श्रृंखला F J N R _____में, अगला अक्षर कौन -सा आएगा?
a) V
b) S
c) U
d) T

प्रश्न: निम्नलिखित क्रम में आगे क्या आता है?
B, C, E, G, _____
a) H
b) J
c) I
d) K

Exam Analysis UP Police Constable हिन्दी  


प्रश्न: चूड़ी अच्छी थी में थी’ कौन सी क्रिया है?
A) औचित्यबोधक क्रिया 
B) अधिकारघोतक क्रिया
C) औचित्य बोधक क्रिया
D) योजक क्रिया

प्रश्न: बुरे अर्थ में प्रयुक्त होने वाला बद उपसर्ग किस भाषा का है?
A) अंग्रेजी 
B) उर्दू –फारसी 
C) हिंदी 
D) संस्कृत

प्रश्न: दिए गए विकल्पों में से कौन-सा जोड़ा समश्रुत भिन्नार्थक नहीं है?
A) अणु –अनु 
B) अनिल –अनल
C) अंत –आरंभ 
D) अभय –उभय

प्रश्न: निम्नलिखित वाक्यांश को ध्यान पूर्वक पढ़िए और बताइए कि यह किस समास का उदाहरण है। 
जल में समाधि –जलसमाधि 
A) कर्मधारय समास 
B) बहुब्रिही समास 
C) तत्पुरुष समास 
D) द्वंद समास

प्रश्न: 'बोलने दो चीड़ को' किसकी काव्य कृति है?
A) नरेश मेहता 
B) अज्ञेय 
C) सुमित्रा नंदन पंत 
D) महादेवी वर्मा

प्रश्न: द्विज के अनेकार्थी शब्दों में निम्नलिखित में से कौन सा एक शब्द नहीं आता?
A) पक्षी 
B) दांत 
C) विदेह 
D) ब्राह्मण

प्रश्न: 'ब' उपसर्ग से बना शब्द है:
A) बदनाम 
B) बदौलत 
C) बर्दास्त 
D) बाकलम

प्रश्न: वाक्य में उचित विराम चिन्ह लगाए: 
ओह _____ बहुत कठिन समय आया है।
A) (!)
B) (?)
C) (.)
D) (;)

प्रश्न: 2020 का ज्ञानपीठ पुरस्कार किस  रचनाकार को दिया गया?
A) नीलमणि फूकन 
B) सर्वेश यादव सब्बे 
C) कृष्णा सोबती 
D) अमिताब घोस

प्रश्न: कमर टूटना मुहावरे का अर्थ होगा:
A) चोट लगना 
B) जीत जाना 
C) कमर टूट जाना 
D) निराश होना

प्रश्न: विद्वान का स्त्रीलिंग बताइए।
A) होशियार 
B) विदुषी 
C) विद्वान 
D) ज्ञानी

प्रश्न: कपाल का पर्यायवाची शब्द है:
A) भाग्य 
B) खप्पर 
C) माथा 
D) अदृष्ट

प्रश्न: जो शब्द संख्या की विशेषता बताते हैं उन्हें क्या कहते हैं?
A) विशेषण 
B) क्रिया 
C) क्रिया –विशेषण 
D) सर्वनाम

प्रश्न: 'गमहि' शब्द है:
A) तत्भव 
B) देशज 
C) विदेशज 
D) तत्सम

प्रश्न: निम्नलिखित में शुद्ध वाक्य है:
A) उसे पैतृक संपत्ति में हिस्सा नहीं मिला।
B) निरपराधी व्यक्ति को दंड नहीं मिलना चाहिए।
C) बादशाह ने मुक्तहस्त दान दिया।
D) भारत कभी ब्रिटेन के आधीन था।

प्रश्न: ’पुस्तक पढ़ी जाती है। ’में कौन सा वाच्य है?
A) भाववाच्य 
B) कर्मवाच्य 
C) क्रियावाच्य 
D) कर्तृ वाच्य

प्रश्न: निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द तत्सम नहीं है?
A) नग्न 
B) क्षमा 
C) नेह 
D) नख

 





प्रश्न: रेखांकित खंड को प्रतिस्थापित करने के लिए उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए। 
महंत जी को अध्यात्म का अच्छा ज्ञान है।
A) महंत जी को अध्यातम का अच्छा ज्ञान है।
B) महंत जी को अध्यात्म का अच्छा ज्ञान है।
C) महंत जी को अधयातम का अच्छा ज्ञान है।
D) महंत जी को अध्यातम काअच्छा ज्ञान है। 

प्रश्न: ’लक्ष्य ’का अनेकार्थक शब्द है:
A) नाम 
B) गलत 
C) चाल 
D) निशाना

प्रश्न: माला फेरत जुग भया,फिरा न मन का फेर 
कर का मनका डारि दे, मन का मनका फेर।
इस दोहे में कौन-सा अलंकार है?
A) अनुप्रास 
B) उपमा 
C) यमक 
D) रूपक

प्रश्न: नागर का पर्यायवाचीशब्द है:
A) चतुर 
B) ढोल 
C) नगर 
D) ग्रामवासी

प्रश्न: किसी की सहायता करने वाला के लिए एक शब्द है:
A) सहचर 
B) सहृदय 
C) सहकार 
D) सहायक

प्रश्न: किस वाक्य में करण कारक का प्रयोग किया गया है?
A) साधुओं की संगति से बुद्धि सुधरती है 
B) सुरेश मोना के लिए खाना लाया ।
C) यह पुस्तक सीता को दे दी।
D) उनको पढ़ना चाहिए।

प्रश्न: हिन्दी साहित्य अकादमी की ओर से हर वर्ष शलाका सम्मान पुरस्कार किस क्षेत्र को दिया जाता है?
A) खेलकूद 
B) तकलीकी 
C) हिन्दी को नई दिशा प्रदान करने के लिए 
D) भाषा संस्कृति

प्रश्न: अंतर्निहित शब्द का सही संधि विच्छेद होगा:
A) अंतनी+हित 
B) अंतर+ निहित 
C) अंत+निर्हित 
D) अंतः +निहित

प्रश्न: ’क्रोध’ किस रस का स्थायी भाव है?
A) भयानक 
B) वीर 
C) रौद्र 
D) विभत्स

प्रश्न: हिन्दी में 'मैं’ का बहुवचन है:
A) हम सब 
B) हम दोनों 
C) हम लोग 
D) हम

प्रश्न: विरोध करना ’के लिए सही मुहावरा है:
A) सिर उठाना 
B) सिर चढ़ाना 
C) सिर झुकाना 
D) सिर कटाना

प्रश्न: स्त्रोत स्रोत शब्द युग्म सही विकल्प चुनिए :
A) चोरी– मृग 
B) हृदय –हंसी 
C) सोना –तालाब 
D) उद्धम– स्तुति

प्रश्न: अलि –अली शब्द युग्म का सही अर्थ है:
A) भगवन– दुश्मन 
B) सखी –भौंरा 
C) भौंरा –भगवान
D) भौंरा– सखी


Exam Analysis UP Police Constable गणित 


प्रश्न: क्रय मूल्य और विक्रय मूल्य का अनुपात 15 : 14 है, तो हानि प्रतिशत क्या है?
a) 16 2/3
b) 40%
c) 50%
d) 6 2/3%

प्रश्न: ₹37500 पर 4 वर्षों के लिए 2% गणना कीजिए।
a) ₹3500
b) ₹3000
c) ₹4000
d) ₹5000

प्रश्न: यदि 72 करके 280 मीटर लंबी दीवार को 21 दिनों में बना सकते हैं तो कितने लड़के 200 मीटर लंबी समान दीवार बनाने में 18 दिन लेंगे?
a) 40 लड़के
b) 48 लड़के
c) 28 लड़के
d) 60 लड़के

प्रश्न: 1/3, 1/6, 10/9, 5/18 का लघुत्तम समापवर्तक ज्ञात कीजिए। 
a) 11/4
b) 10/4
c) 10/3
d) 13/4

प्रश्न: एक मिश्रण में दूध और पानी का अनुपात 3 : 7 है। यदि हम मिश्रण में 10 लीटर पानी मिलाते हैं, तो उसका अनुपात 1 : 3 हो जाता है। तो दूध की प्रारंभिक मात्रा ज्ञात कीजिए।
a) 15 लीटर
b) 11 लीटर
c) 13 लीटर
d) 10 लीटर

प्रश्न - एक मिश्रण के 40 लीटर में 17: 3 के अनुपात में दूध और पानी है। इसमें कुछ और दूध मिलाने के बाद, परिणामी मिश्रण में दूध और पानी का अनुपात 7:1 हो जाता है। तो इसमें मिलाए गए दूध की मात्रा कितनी थी ? 


(a) 8 लीटर       (b) 6 लीटर

     (c) 4 लीटर       (d) 12 लीटर


प्रश्न - चावल की कीमत में 20% की कमी एक ग्राहक को रुपया 8000 में 125 किलोग्राम अधिक खरीदने हेतु सक्षम बनाती है। तो चावल का प्रारंभिक मूल प्रति किलोग्राम कितना है?


(a) Rs.16       (b) Rs.12

(c) Rs.15       (d) Rs.14


 प्रश्न - 9 संख्याओं का औसत 30 है। पहली पांच संख्याओं का औसत 25 है और अंतिम तीन संख्याओं का 35 है तो छठी संख्या क्या है?

     (a) 30       (b) 40

     (c) 50       (d) 20


प्रश्न - A और B की औसत मासिक आय रुपया 1400 है, B और C की औसत मासिक आय रुपया 1560 है और A और C की औसत मासिक आय का रुपया 1440 है। तो C की मासिक आय क्या है? 


(a)रुपया 1500       (b) रुपया 1400

     (c) रुपया 1550       (d) रुपया 1600


प्रश्न - 42 और 49 की संख्याओं का ल.स.प.(LCM) और म.स.प.(HCF) का अनुपात क्या है?


     (a) 7:2       (b) 42:1

     (c) 2:7       (d) 5:6


प्रश्न - एक रेलगाड़ी एक समान चाल से चलते हुए 240 मीटर लंबे एक प्लेटफार्म को 10 सेकंड में पार करती है और एक टेलीग्राफ पोस्ट को 6 सेकंड में पार करती है। तो रेलगाड़ी की लंबाई और उसकी चाल ज्ञात कीजिए।


(a) 300 मी.,180 किमी./घंटा       

(b) 300 मी.,150 किमी./घंटा

        (c)  200 मी., 50 किमी./घंटा       

        (d) 360 मी., 216 किमी./घंटा


प्रश्न - 90 किमी./ प्रति घंटा की चाल से चल रही 35 मीटर लंबी रेलगाड़ी द्वारा बिजली के एक खंभे को पार करने में कितना समय लगता है?


     (a) 1.9 सेकंड    (b) 1.4 सेकंड 

     (c) 5 सेकंड       (d) 1.8 सेकंड 


प्रश्न - एक फर्म में पुरुष कर्मचारियों का औसत वेतन रुपया 52 था और महिला कर्मचारियों का औसत वेतन रुपया 42 था। यदि कर्मचारियों का औसत वेतन रुपया 50 था तो महिला कर्मचारियों का प्रतिशत क्या था ? 


     (a) 20%    (b) 88% 

     (c) 30%     (d) 86%


प्रश्न - यदि बिक्री कर को 3^1/2 % से घटकर 3^1/3 % कर दिया जाता है , तो रुपया 4200 अंकित मूल्य वाली वस्तु खरीदने वाले व्यक्ति को इससे क्या फर्क पड़ता है?


    (a) रु. 6     (b) रु. 7 

    (c) रु. 10   (d) रु. 9


Exam Analysis UP Police Constable Re Exam सामान्य ज्ञान


प्रश्न:- सूर्य का प्रकाश पृथ्वी पर लगभग कितने समय पहुंचता है? a) 4 मिनट 25 सेकंड b) 6 मिनट 15 सेकंड c) 8 मिनट 20 सेकंड d) 2 मिनट 30 सेकंड प्रश्न:- सितंबर 2016 को समाप्त तिमाही में भारत की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में कितने प्रतिशत की वृद्धि हुई? a) 8.0% b) 8.5% c) 9.0% d) 7.3% प्रश्न:- भारतीय संविधान सरकार की संसदीय प्रणाली का प्रावधान करता है यह प्रणाली किस देश के नमूने पर आधारित है? a) संयुक्त राज्य अमेरिका b) कनाडा c) ऑस्ट्रेलिया d) यूनाइटेड किंगडम प्रश्न:- MPC का पूर्ण रूप क्या है? a) मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी b) मेकिंग प्राइस कमिटी c) मनी पॉलिसी कमिटी d) मॉनिटरी प्राइस कमिटी प्रश्न:- विनय पिटक पुस्तक किससे संबंधित है? a) जोरोस्टर के विचार b) महावीर के उपदेश c) बौद्ध संघ के नियम d) संस्कृत व्याकरण प्रश्न:- जीडीपी डाटा की गणना और जारी करने के लिए कौन सा भारतीय गठन जिम्मेदार है? a) वित्त मंत्रालय b) भारतीय रिजर्व बैंक c) राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय d) भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड प्रश्न:- कौन सा संगठन राष्ट्रों में सुचारू और पूर्वानुमानित व्यापार के लिए जिम्मेदार है? a) अंतर्राष्ट्रीय निपटान बैंक b) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष c) विश्व बैंक d) विश्व व्यापार संगठन प्रश्न:- लाओस की राजधानी क्या है? a) वियनतियाने b) लीमा c) मस्कट d) काठमांडू प्रश्न:- कौन - सा रूसी लेखक मनोवैज्ञानिक उपन्यास "क्राइम एंड पनिशमेंट" लेखन के लिए प्रसिद्ध है ? a) लियो टालस्टाय b) फ्योडोर दोस्तोंवस्की c) व्लादिमीर नाबोकोव d) एंटोन चेखब प्रश्न:- भारत में मोबाइल फोन पर जीएसटी दर क्या है? a) 5% b) 12% c) 18% d) 0% प्रश्न:- जीएसटी परिषद में कितने सदस्य हैं? a) 30 b) 25 c) 33 d) 40 प्रश्न:- अनुसंधान का पहला चरण क्या है? a) कोई समस्या खोजना b) समस्या ढूंढना c) इस समस्या का चयन करना d) समस्या की पहचान करना प्रश्न:- 18 वर्ष से कम आयु के व्यक्ति के सभी मानवाधिकार क्या कहलाते हैं? a) बाल अधिकार b) कानूनी अधिकार c) विशेष अधिकार d) मानव अधिकार प्रश्न:- सुक्ष्म सिंचाई कब शुरू की गई थी? a) मार्च 2004 b) जनवरी 2006 c) मार्च 2002 d) अप्रैल 2008 प्रश्न:- सोशल मीडिया पर टीबीटी का क्या अर्थ है? a) टुडेज बेस्ट थिंग b) टेक्स्ट बैक टाइम c) ट्रू ब्लू ट्यूजडे d) थ्रोबैक थर्सडे प्रश्न:- "राष्ट्रीय समुद्री दिवस 2024" का विषय (थीम) क्या था? a) हरित शिपिंग के लिए नई प्रौद्योगिकी b) सतत शिपिंग c) शिपिंग में अमृत काल d) भविष्य को नेविगेट करना : सुरक्षा पहले प्रश्न:- CRISPR-Cas9 प्रौद्योगिकी का उपयोग किसके लिए किया जाता है? a) नई सामग्रियों का संश्लेषण b) जिन का संपादन c) भूकंप का पता लगाना d) तक बनाना प्रश्न:- पूर्व परीक्षण (पूर्व विचारण) सम्मेलन का मुख्य लक्ष्य क्या है? a) मामले को खारिज करने के लिए b) अंतिम फैसला सुनाने के लिए c) परीक्षण विचारण की तैयारी और निपटान विकल्पों पर चर्चा करने के लिए

d) जूरी चयन करने के लिए प्रश्न:- सोशल मीडिया जैसे इलेक्ट्रॉनिक साधनों या तरिको के उपयोग के माध्यम से डराने धमकाने, उत्पीड़न करने, बदनाम करने या किसी अन्य प्रकार के मानसिक पतन का कार्य क्या कहलाता है? a) पहचान की चोरी b) साइबर धमकी c) क्रेडिट कार्ड धोखाधड़ी d) क्रिप्टो जैकिंग प्रश्न:- भारत में महात्मा गांधी के नेतृत्व में सत्याग्रह का पहला सफल उदाहरण था: a) अहमदाबाद b) बारडोली c) खेड़ा d) चंपारण प्रश्न:- भारत छोड़ो आंदोलन किसके जवाब में शुरू किया गया था? a) क्रिप्स मिशन b) साइमन कमीशन c) जलियांवाला बाग नरसंहार d) रोलेट एक्ट प्रश्न:- भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद नए राज्यों के गठन और मौजूदा राज्यों के क्षेत्र, सीमाओं या नाम में परिवर्तन का प्रावधान करता है? a) अनुच्छेद 2 b) अनुच्छेद 3 c) अनुच्छेद 4 d) अनुच्छेद 1 प्रश्न:- कौन सा देश पवन ऊर्जा का दुनिया का सबसे बड़ा उत्पादक है? a) जर्मनी b) भूटान c) चीन d) दक्षिण अफ्रीका प्रश्न:- निम्नलिखित में से कौन सा पदार्थ मुख्य रूप से अम्लीय वर्षा के लिए जिम्मेदार है? a) मीथेन b) कार्बन मोनोऑक्साइड c) नाइट्रोजन गैस d) सल्फर डाइऑक्साइड प्रश्न:- भारत के उपराष्ट्रपति कौन हैं (जून 2024 तक)? a) श्री एम वेंकैया नायडू b) श्री धर्मेंद्र प्रधान c) श्री जगदीप धनखड़ d) श्री मोहम्मद हामिद अंसारी प्रश्न:- भारत में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड का उद्देश्य क्या है? a) सीमा सुरक्षा की निगरानी करना b) आतंकवाद विरोधी और अपहरण विरोधी अभियान चलाना c) आपदा राहत कार्य का प्रबंध करना d) वित्तीय बाजार का विनियमित करना प्रश्न:- रवि की फसल सर्दियों में अक्टूबर से दिसंबर तक बोई जाती है और गर्मियों में अप्रैल से कब तक काटी जाती है? a) जून b) मई c) जुलाई d) अगस्त


👉UPP 23 August Re-Exam Analysis

👉UPP 24 August Re-Exam Analysis 

Student Also Ask 


Question. What are the passing marks of UP Constable?

Answer. 80+ Question 

Question. What is the cut off for up police in 2024?

Answer. Minimum 55 Percent 

Question. What is the negative marking for the up police constable exam 2024?

Answer. 1/2 Negative Marking 

Question. What is the exam pattern of UP Constable?

Answer. Multiple Based Objective Question According to Syllabus 

Important Article for Upcoming Exam 


Oneliner GK 


Handwritten Notes 


Computer Full Notes 


Indian Art and Culture 


Latest Current Affairs


Discount


General Hindi 


Union Budget 


Independence Day of India 


UPP Police Re-Exam Admit Card


CCC


SSC MTS Previous Year


SSC CGL Mock Test


Pdf व बेहतरीन Notes पाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर  हमें join करें 👇

👉Click to Join Telegram Group:- Click Here

👉Click to Join Telegram Channel:- Click

👉Click to Join WhatsApp Group:-  Click Here

👉Follow on Facebook Page:- Click Here

👉Subscribe to my Youtube:- Click Here

👉Follow on  Instagram:- Click Here

👉Follow my  Twitter Handle:- Click Here

Top Post Ad

Below Post Ad