UP Police Re Exam Analysis Second Shift
Welcome to All of you on my official website Asha Teach. In this article we are going to UP Police Re-Exam Analysis Second Shift of 23 August. It helps you to analyse that what is your correct score. It's also help those who have exam coming up for understand difficultly level of Question Paper. So ready for All shift UP Police Re-Exam Analysis. If possible, please share with others also.
Up police re exam analysis second shift,UP Police 2nd Shift Paper PDF Download,Upp Paper 2024 2nd Shift,Upp paper 23 august 2nd shift,Up police paper 2024 pdf shift 1 23 august,UP Police Paper 2024 PDF Download in Hindi
UP Police Re-Exam Analysis Second Shift Question Answer General Knowledge
प्रश्न: 14 सितंबर को किस रूप में मनाया जाता है?
a) राष्ट्रीय मतदाता दिवस
b) इंजीनियर दिवस
c) विश्व कैंसर दिवस
d) राष्ट्रीय हिंदी दिवस
प्रश्न: भारतमाला परियोजना किस संबंध है?
a) हवाई अड्डों
b) जलमार्ग
c) वानिकी
d) सड़क मार्ग
प्रश्न: वैश्विक आतंकवाद विरोधी प्रयासों के समन्वय के लिए किस संगठन को जिम्मेदार माना जाता है?
a) नाटो
b) विश्व बैंक
c) UNCCT
d) इंटरपोल
प्रश्न: दूध उत्पादन ब्रेड आदि आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी दर क्या है?
a) 12%
b) 18%
c) 28%
d) 5%
प्रश्न: अंतर्राष्ट्रीय थर्मोन्यूक्लियर प्रयोग रिएक्टर (ITER)परियोजना का उद्देश्य निम्नलिखित की व्यवहार्यता प्रदर्शित करना है:
a) उन्नत सौर पैनल प्रौद्योगिकी
b) बड़े पैमाने पर और कॉर्बन–मुक्त स्त्रोत के रुप में संलयन ऊर्जा
c) अंतरिक्ष –आधारित बिजली उत्पादन
d) ऊर्जा उत्पादन के लिए परमाणु विखंडन
प्रश्न: चंद्रमा पर नासा के मानव युक्त लैंडिंग मिशन को क्या नाम दिया गया है जो 2024 से 25 तक होने की संभावना है?
a) ओरियन
b) अपोलो रिगेंड
c) अरटीमिस
d) लुनर गेटवे
प्रश्न: जून 2024 तक लोकसभा में विपक्ष के नेता कौन हैं?
a) मल्लिकार्जुन खड़गे
b) सोनिया गांधी
c) अरविंद केजरीवाल
d) राहुल गांधी
प्रश्न: 'तुगलकनामा' पुस्तक के लेखक कौन हैं?
a) जियाउद्दीन बरनी
b) एलन जेन
c) इब्न बतूता
d) अमीर खुसरो
प्रश्न:- अंतर्राष्ट्रीय अक्षय ऊर्जा एजेंसी (IRENA) क्या करती है?
a) दुनिया भर में जीवाश्मी ईंधन परियोजनाओं के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करती है
b) विकासशील देशों के लिए परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम विकसित करती है
c) IRENA परमाणु ऊर्जा को आगे बढ़ने पर ध्यान केंद्रित करती है
d) अक्षय (नवीकरणीय) ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देती है
प्रश्न:- भारतीय जीएसटी में निम्नलिखित में से किस प्रकार का कर प्रस्तुत किया जाता है?
a) आयकर
b) संपत्ति कर
c) सेवा कर
d) धनकर
प्रश्न:- निम्नलिखित में से किसने पहली बार बुनियादी शिक्षा का विचार प्रतिपादित किया?
a) महात्मा गांधी
b) राजा राम मोहन राय
c) दयानंद सरस्वती
d) जवाहरलाल नेहरू
प्रश्न:- भारत में 2020 - 21 में कौन सा राज्य मसाले का प्रमुख उत्पादक था?
a) तमिलनाडु
b) असम
c) मध्य प्रदेश
d) कर्नाटक
प्रश्न:- निम्नलिखित में से कौन सा त्यौहार भारत में प्रकाश के त्यौहार के रूप में जाना जाता है?
a) होली
b) ईद
c) दीपावली
d) क्रिसमस
प्रश्न:- प्रस्तावना में "राष्ट्र की एकता और अखंडता" शब्दों का उद्देश्य किस मौलिक सिद्धांत को बढ़ावा देता है?
a) बंधुता
b) समता
c) न्याय
d) संप्रभुता
प्रश्न:- उत्तर प्रदेश के किस जिले में 'शेरा नृत्य' मनाया जाता है?
a) बिजनौर
b) अयोध्या
c) अमेठी
d) ललितपुर
प्रश्न:- एनपीए का पूर्ण रूप क्या है?
a) गैर निष्पादित परिसंपत्तियों (नॉन परफॉर्मिंग असिट्स)
b) गैर पैकेज कार्रवाई (नॉन पैकेज एक्शन)
c) गैर निष्पादित कार्य (नॉन परफॉर्मिंग एक्शन)
d) गैर सार्वजनिक परिसंपत्तियों (नॉन पब्लिक एसिट्स)
प्रश्न:- चीन ने तिब्बत पर आक्रमण कब किया?
a) 1953
b) 1950
c) 1952
d) 1949
प्रश्न:- निम्नलिखित में से किस जीव को जल प्रदूषण का जैव संकेतक माना जाता है?
a) जेब्रा
b) मेंढक
c) शेर
d) केंचुआ
प्रश्न:- 2021 में इंस्टाग्राम को इंटरनेट पर दुनिया भर में सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में कौन सा स्थान दिया गया था?
a) पहला
b) दूसरा
c) तीसरा
d) चौथा
प्रश्न:- UDHR (मानव अधिकारों की सार्वभौम घोषणा) का कौन सा अनुच्छेद उत्पीड़न से शरण लेने के अधिकार की गारंटी देता है
a) अनुच्छेद 25
b) अनुच्छेद 14
c) अनुच्छेद 18
d) अनुच्छेद 10
प्रश्न:- 1928 में बारडोली सत्याग्रह का नेतृत्व किसने किया था?
a) जवाहरलाल नेहरू
b) विनोबा भावे
c) सरदार वल्लभभाई पटेल
d) महात्मा गांधी
प्रश्न:- प्रथम 'लाइफटाइम डिस्टर्बिंग द पीस अवॉर्ड' (शांति भंग का आजीवन पुरस्कार) का प्राप्त करता कौन है?
a) सलमान रुश्दी
b) अरुंधति रॉय
c) जो बिडेन
d) डोनाल्ड ट्रंप
प्रश्न:- सबसे कम लिंगानुपात वाला भारतीय राज्य कौन सा है?
a) केरल
b) हरियाणा
c) बिहार
d) अरुणाचल प्रदेश
प्रश्न:- व्यापक परमाणु परीक्षण प्रतिबंध संधि का मुख्य उद्देश्य क्या है?
a) परमाणु ऊर्जा के शांतिपूर्ण उपयोग को बढ़ावा देना
b) मौजूदा परमाणु शस्त्रागार को कम करना
c) परमाणु हथियारों के उत्पादन पर प्रतिबंध
d) नागरिक और सैन्य दोनों उद्देश्यों के लिए सभी परमाणु विस्फोटों का प्रतिबंधन
प्रश्न:- "लोकटक" झील भारत के किस राज्य में स्थित है?
a) मेघालय
b) मणिपुर
c) त्रिपुरा
d) मिजोरम
प्रश्न:- "इंडिया विंस फ्रीडम" किसकी आत्मकथा है?
a) सुभाष चंद्र बोस
b) राजेंद्र प्रसाद
c) लालकृष्ण आडवाणी
d) अब्दुल कलाम आजाद
प्रश्न:- 2016 के विमुद्रीकरण के बाद आरबीआई को कितने प्रतिशत 500 और ₹1000 के नोट प्राप्त हुए?
a) 97.4 5%
b) 93.27%
c) 98.96%
d) 95.65%
प्रश्न:- अर्जुन पुरस्कार किस क्षेत्र में उपलब्धियां के लिए प्रदान किया जाता है?
a) साहित्य
b) नृत्य
c) खेल
d) नाटक
प्रश्न:- किस संवैधानिक संशोधन अधिनियम ने लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजातियों के लिए सीटों के आरक्षण को बढ़ाया?
a) 44 वा संशोधन
b) 42 वां संशोधन
c) 73 वां संशोधन
d) 79 वां संशोधन
प्रश्न:- सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड योजना कब पेश की?
a) अगस्त 1998
b) जुलाई 1991
c) नवंबर 1995
d) अप्रैल 1853
प्रश्न:- भारत में सबसे लंबा नदी पुल कौन सा है?
a) महात्मा गांधी सेतु
b) रवींद्र सेतु
c) अन्नाई इंदिरा गांधी ब्रिज
d) भूपेन हजारिका सेतु
प्रश्न:- भूटान की राजधानी क्या है?
a) साराजेबो
b) ब्राजीलिया
c) पाटो
d) थिंपू
प्रश्न:- 1993 में मानव अधिकारों पर विश्व सम्मेलन ने किसको अपनाया?
a) हेलसिंकी घोषणा
b) हेलसिंकी और एम्स्टर्डम घोषणा
c) विएना घोषणा
d) बैंकॉक घोषणा
प्रश्न:- भारत और वियतनाम के बीच साझेदारी से उनके क्षेत्रीय सुरक्षा परिदृश्य में किस प्रकार परिवर्तन आएगा?
a) सांस्कृतिक एकीकरण के माध्यम से
b) आर्थिक प्रतिबंध लगाकर
c) रक्षा सहयोग और समुद्री सुरक्षा बढ़ाकर
d) संयुक्त परमाणु कार्यक्रमों के माध्यम से
प्रश्न:- यह एक सॉफ्टवेयर प्रोग्राम है जो इंटरनेट के माध्यम से आने वाले सभी डेटा को फिल्टर करता है?
a) मालवेयर
b) एंटीवायरस
c) कुकीज
d) फायरबॉल
UP Police Re-Exam Analysis Second Shift Question Answer Hindi
प्रश्न: सुभद्रा कुमारी चौहान की अधिकांश रचनाएं हैं:
a) वात्सल्यपूर्ण
b) देशभक्तिपूर्ण
c) धार्मिक
d) सामाजिक
प्रश्न: 'खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी' में 'मर्दानी' शब्द का अर्थ है?
a) पुरूषत्ववान
b) पुरुषों जैसी
c) लड़ाकू
d) वीरांगना
प्रश्न: निम्नलिखित में से कौन सा शब्द विशेषण है:
a) खर्च
b) निपट
c) चुपचाप
d) मात्र
प्रश्न: अव्यय के कितने भेद हैं?
A) 5
B) 4
C) 6
D) 3
प्रश्न: चीफ़ के दावत (कहानी) के रचनाकार हैं:
A) राजेंद्र यादव
B) भीष्म साहनी
C) दुष्यंत कुमार
D) डॉक्टर देवराज
प्रश्न: अभिज्ञ शब्द का समभिन्नार्थक क्या है?
a) स्पर्श
b) जानकार
c) विशेषज्ञ
d) मूर्ख
प्रश्न: निम्नलिखित में से पुल्लिंग शब्द छांटिए:
A) मेहनत
B) रंगत
C) आहार
D) चाहत
प्रश्न: माघ फागुन में पड़ने वाली 'ऋतु' के लिए एक शब्द है:
A) शिरोधार्य
B) ग्रीष्म
C) सुग्रीव
D) शिशिर
प्रश्न: ’वह लाचार है ’ क्योंकि वह अंधा है।’ इस वाक्य में कौन सा अव्यय है?
A) सम्बन्ध वाचक
B) संकेत वाचक
C) कारण वाचक
D) परिणाम वाचक
प्रश्न: ’त ’ वर्ग की ध्वनियों का उच्चारण स्थान है:
A) दंत्य
B) मूर्धन्य
C) तालव्य
D) नासिक्य
प्रश्न: "घर का रहस्य जानने वाला बड़ा घटक होता है" अर्थ की बोधक लोकोक्ति है:
A) घर का भेदी लंका ढाए
B) घर की मुर्गी दाल बराबर
C) घर आए कुत्ते को भी नहीं निकालते
D) घर खीर तो बाहर खीर
प्रश्न:’ इति–ईति ’ शब्द–युग्म का सही विकल्प चुनिए:
A) तैयार–दानशील
B) ऋण–ठीक
C) भोगना–जल
D) समाप्ति–बाधा
प्रश्न: निम्नलिखित में से वाक्य के शुद्ध रूप का चयन कीजिए:
A) मैं गाने का व्यायाम कर रहा हूं।
B) मैं गाने का अभ्यास करता हूं ।
C) मैं गाने का शौक कर रहा हूं।
D) मैं गाने की कसरत करता हूं।
प्रश्न: अभय– उभय शब्द– युग्म का सही अर्थ है:
A) हवा –अग्नि
B) पढ़ना–पढ़ाना
C) दोनों–निर्भय
D) निर्भय–दोनों
प्रश्न: अंधेर नगरी का अर्थ है?
A) जहां अंधेरा हो
B) अन्याय की जगह
C) सुनसान जगह
D) राज्य विहीन जगह
प्रश्न: कांति–क्लांति शब्द युग्म का सही अर्थ है:
A) थकावट–चमक
B) चमक–थकावट
C) उलट–फेर–थकावट
D) चमक–क्लेश
प्रश्न: 'ऋ' वर्ण का उच्चारण स्थान है:
A) कण्ठ
B) ओष्ठ
C) मुर्धा
D) दंत
प्रश्न: बिनु पद चलै सुनै बिनु काना, कर बिनु कर्म करै विधि नाना।इन पंक्तियों में प्रयुक्त अलंकार है:
A) विशेषोक्ति अलंकार
B) दृष्टांत अलंकार
C) विभावना अलंकार
D) असंगति अलंकार
प्रश्न: 'दवाई' शब्द का सही बहुवचन रुप वाला विकल्प पहचानिए:
A) दवाईयाँ
B) दवाएँ
C) दवाइयाँ
D) दवईयाँ
प्रश्न: वर्णमाला किसे कहते हैं?
A) व्यंजनों के समूह को
B) वर्णों के उच्चारण स्थान को
C) वर्णों के व्यवस्थित समूह को
D) स्वरों को
प्रश्न: निम्नलिखित में से विशेषण शब्द है:
A) सुंदर
B) देवता
C) कौन
D) जाना
प्रश्न: निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए ज्ञानपीठ पुरस्कार प्रदान किया जाता है?
A) विज्ञान
B) समाज सेवा
C) साहित्य
D) सिनेमा
प्रश्न: "अंगारे बरसना" मुहावरे का सही अर्थ क्या है?
A) असहनीय पीड़ा होना
B) अंगारों की वर्षा होना
C) कठिन परिश्रम करना
D) कड़ी धूप होना
प्रश्न: निम्नलिखित में से कौन सा अर्धविराम चिन्ह है?
A) (;)
B) (।)
C) (,)
D) (.)
प्रश्न: निम्नलिखित में से किस वाक्य में कर्तृवाच्य का प्रयोग हुआ है?
A) मजदूर से दर्द के कारण उठा नही गया
B) आज नागरिकों द्वारा सफाई अभियान चलाया गया।
C) छात्रों द्वारा सजावट की गई।
D) मोहन पुस्तक पढ़ रहा है।
प्रश्न: दिए गए विकल्पों में से विधुर का स्त्रीलिंग कौन सा है?
A) विधवा
B) विधुरी
C) विधुराइन
D) विधुरनी
प्रश्न: 'तुम कब आओगे' इस वाक्य में उचित विराम का प्रयोग किजिए।
A) उपविराम
B) प्रश्नवाचक चिन्ह
C) कोष्ठक
D) पूर्ण विराम
प्रश्न: 1987 में 'मगध( कविता)' के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार किसे दिया गया?
A) श्रीकांत वर्मा
B) त्रिलोचन
C) शिव प्रसाद सिंह
D) निर्मल वर्मा
प्रश्न: कानन का पर्यायवाची शब्द:
A) पुष्प
B) विहिप
C) अरण्य
D) वन
प्रश्न: कृताकृत में समास है:
A) द्विगु
B) अव्ययीभाव
C) कर्मधारय
D) तत्पुरुष
प्रश्न: आधि–व्याधि शब्द युग्म में 'आधि' का अर्थ निम्नलिखित में से क्या है?
A) आधा
B) पागलपन
C) अधकपारी जैसे रोग
D) मानसिक कष्ट
प्रश्न: 'मुझे बारिश में भीगना पसंद नहीं है।’ किस सर्वनाम का उदाहरण है?
A) प्रथम पुरुष
B) उत्तम और प्रथम पुरूष दोनों
C) उत्तम पुरुष
D) अन्य पुरुष
प्रश्न: निर्वासित में कौन–सा प्रत्यय है?
A) आस
B) इक
C) उत
D) इत
प्रश्न: काव्य की शोभा बढ़ाने वाले धर्मों को अलंकार कहते हैं। इस उक्ति में प्रयुक्त 'धर्म' शब्द का क्या अर्थ है?
A) सत्कर्म
B) गुण
C) कर्तव्य
D) मजहब
UP Police Re-Exam Analysis Second Shift Question Answer Math
प्रश्न: यदि लोगों के एक समूह में, 40 को चाय पसंद है, 30 को कॉपी पसंद है और 20 को चाय और काफी दोनों पसंद है, तो कितने लोगों केवल चाय पसंद करते हैं?
a) 10
b) 40
c) 15
d) 20
प्रश्न: 8 मी आधार और 16 मीटर ऊंचाई वाले त्रिभुज का क्षेत्रफल क्या है?
a) 128 वर्ग मीटर
b) 15 वर्ग मीटर
c) 64 वर्ग मीटर
d) 32 वर्ग मीटर
प्रश्न: एक आदमी अपनी यात्रा के पहले 200 किमी 80 किमी प्रति घंटा की गति से तय करता है। खराब मौसम के कारण वह अपनी यात्रा के अगले 200 किमी 50 किमी प्रति घंटा की गति से तय करता है। उसकी यात्रा के पहले 400 किमी के लिए उसकी औसत गति क्या है?
a) 64.15 किमी प्रति घंटा
b) 58.15 किमी प्रति घंटा
c) 58.15 किमी प्रति घंटा
d) 11.53 किमी प्रति घंटा
प्रश्न: यदि धारा की विपरीत चलने वाली नाव की गति 18 किमी प्रति घंटा है, तो धारा की गति क्या है, यदि धारा की दिशा में नाव की गति इसकी विपरीत दिशा वाली गति से 50% अधिक है?
a) 4.6 किमी प्रति घंटा
b) 5.2 किमी प्रति घंटा
c) 4.5 किमी प्रति घंटा
d) 4.8 किमी प्रति घंटा
प्रश्न: कुछ छात्र यात्रा पर गए और खर्च की जाने वाली कल नियोजित राशि ₹96 थी। हालांकि 4 छात्र नहीं आए और परिणामस्वरूप शेष छात्रों को ₹4 अतिरिक्त का योगदान देना पड़ा। यात्रा में भाग लेने वाले छात्रों की संख्या क्या थी?
a) 10
b) 12
c) 6
d) 8
प्रश्न: यदि 6 आमों की कीमत ₹90 है तो 10 आमों की कीमत क्या है?
a) ₹130
b) ₹150
c) ₹160
d) ₹120
प्रश्न: C और B एक कार्य को क्रमशः 18 दोनों और 24 दिनों में कर सकते हैं। उन्होंने 8 दिनों तक एक साथ काम किया और फिर C चला गया। B ने शेष कार्य कितने दिनों में पूरा किया?
a) 5 1/3 दिन
b) 8 1/3 दिन
c) 10 दिन
d) 5 दिन
प्रश्न: एक वस्तु की कीमत में 25% वृद्धि की गई। तत्पश्चात कीमत को 20% घटा दिया गया और फिर 10% बढ़ा दिया गया। तो कीमत में परिणाम में वृद्धि किया है?
a) 10%
b) 12.5%
c) 15%
d) 5%
प्रश्न: क्रमशः ₹180 प्रति किलोग्राम और ₹280 प्रति किलोग्राम दर वाली दो प्रकार की चाय को किस अनुपात में मिलाया जाए कि प्राप्त मिश्रण को ₹320 प्रति किलोग्राम पर बेचे जाने पर 20% का लाभ हो?
a) 4 : 13
b) 1 : 14
c) 2 : 13
d) 3 : 13
प्रश्न: A और B की गति की दरों के बीच का अनुपात 2 : 3 है और इसीलिए A गंतव्य तक पहुंचने में B द्वारा लिए समय से 15 मिनट अधिक समय लगता है। यदि A दुगनी गति से चला होता, तो उसे दूरी तय करने में कितना समय लगता है?
a) 35 मिनट
b) 31.5 मिनट
c) 45 मिनट
d) 22.5 मिनट
प्रश्न: एक धनराशि साधारण ब्याज पर 5% वार्षिक दर से तीन गुना हो जाती है। उसी समय में यह धनराशि किस दर प्रतिशत पर 6 गुना हो जाएगी?
a) 14%
b) 11%
c) 12.5%
d) 10.5%
UP Police Re-Exam Analysis Second Shift Question Answer Reasoning
प्रश्न:- निम्नलिखित में से कौन सी संख्या शेष से भिन्न है?
13, 17, 23, 27, 29
a) 17
b) 23
c) 13
d) 27
प्रश्न:- असमान संख्या ज्ञात कीजिए?
9271, 8482, 7633, 6724, 5745
a) 6724
b) 5745
c) 9271
d) 7633
प्रश्न:- यदि लोगों के एक समूह में 40 को चाय पसंद है, 30 को काफी पसंद है, और 20 को चाय और काफी दोनों पसंद हैं तो कितने लोग केवल चाय पसंद करते हैं?
a) 10
b) 20
c) 15
d) 40
प्रश्न:- यदि आप शब्द "INFORMATION" के 1, 5, 6 और 8वे अक्षर का उपयोग करके ठीक एक अर्थपूर्ण अंग्रेजी शब्द बने तो उसे शब्द का चौथा अक्षर क्या होगा?
a) M
b) T
c) R
d) I
प्रश्न:- नीचे दी गई अक्षर श्रृंखला के अनुसार प्रश्न का उत्तर दीजिए।
HDYSMWNBOPOCRTBLZVEGUF
दी गई व्यवस्था में कौन से दो पड़ोसी वर्णमाला क्रम में सबसे दूर है?
a) D और Y
b) U और F
c) V और E
d) B और Q
प्रश्न:- रानी पश्चिम की ओर 20 किलोमीटर चली, फिर बाई और मुड़ी और 20 किलोमीटर चली। वह फिर बाई और मुड़ी और 20 किलोमीटर चली। वह अपने बाई और 45 डिग्री घूम गई और सीधे चली। अब वह किस दिशा में चल रही है?
a) दक्षिण-पूर्व
b) उत्तर-पूर्व
c) पूर्व
d) पश्चिम
प्रश्न:- एक तस्वीर की ओर इशारा करते हुए डेजी ने कहा, "मेरी कोई बहन नहीं है लेकिन उसे आदमी की मां मेरे पिता की बेटी है" वह किसकी तस्वीर थी?
a) उसकी अपनी
b) पतिकी
c) बेटीकी
d) बेटे की
प्रश्न:- दिए गए विकल्पों में से वह युग्म ज्ञात कीजिए जो दिए गए युग्म के समान है।
प्रक्षेप्य : प्रक्षेप पथ
a) उपग्रह : कक्षा
b) जहाज : नाट्स समुद्री मील
c) हवाई जहाज : मार्ग
d) टूटा तारा (उल्का) : वातावरण
प्रश्न:- विषम युग में ज्ञात कीजिए।
a) भेड़ : मेंमना
b) कुत्ता : पिल्ला
c) गाय : बछड़ा
d) कछुआ: कुर्म (टर्टल)
प्रश्न:- श्रृंखला 15, 36, 63, 96____में अगली संख्या ज्ञात कीजिए।
a) 128
b) 145
c) 122
d) 135
प्रश्न:- एक परिवार में पांच सदस्य P, Q, R, S और T हैं, P और Q एक विवाहित जोड़ा है, Q महिला सदस्य है P, R का इकलौता बेटा है जिसकी इकलौती बेटी S है T, S कि माता है Q, T से कैसे संबंधित है?
a) बहू
b) सास
c) बेटी
d) भाभी
People Also Ask
Q. What is the vacancy for UP police in 2024?
Ans. 60244
Q. What is the first shift of the UP Police Re Exam?
Ans. 23 August 2024 , 3.00 pm to 5.00 pm
Q. What are the passing marks of UP Police?
Ans. Expected cutoff above 55 Percent
Pdf व बेहतरीन Notes पाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर हमें join करें 👇