UPPRPB Re-Exam Question Paper Analysis
UP Police भर्ती 60244 पदों के लिए आयोजित UPPRPB Re-Exam Question Paper Analysis में आपका स्वागत है। यह Exam Analysis 30 August के पहले शिफ्ट का है। इसमें UPPRPB Re-Exam में आये हुए प्रश्नों को Subject wise categories किया गया है ताकि आपको प्रश्नों का Analysis करने में सरलता हो। साथियों हमारी टीम जब से UPPRPB Re-Exam परीक्षा की शुरुआत हुई है तभी से आप लोगों के लिए UPPRPB Re-Exam Question Paper Analysis कराने में लगी हुई है । अभी तक कुल 6 शिफ्ट में UPPRPB Re-Exam हो चुके हैं जिसका लिंक नीचे दिया गया है। यह UPPRPB Re-Exam Question Paper Analysis का 7वां शिफ्ट है।
UPPRPB Re exam question paper analysis pdf download, UPPRPB Re exam question paper analysis pdf,UP Police Subject Wise question Answer ,UP Police Paper 2024 PDF Download,UP Re Exam Date 2024,UP Police Re Exam Date 2024 official website, UPPRPB Re-Exam Question Paper Analysis
UPPRPB Re-Exam Question Paper Analysis Hindi/हिंदी
प्रश्न:- क्रम की दृष्टि से कौन-सा वाक्य अशुद्ध है?
a) राहुल क्या लिख रहा है
b) राहुल क्या कर रहा है
c) राहुल क्या सोच रहा है
d) राहुल क्या जा रहा है
प्रश्न:- निम्नलिखित में से कौन-सा अव्यव का भेद नहीं है?
a) विस्मयविबोधक
b) परिमाणबोधक
c) संबंधबोधक
d) क्रिया विशेषण
प्रश्न:- कौन सा शब्द 'पत्र' शब्द का अनेकार्थी नहीं है?
a) कागज
b) पुष्प
c) पत्ता
d) चिट्ठी
प्रश्न:- निम्नलिखित में से कौन-सा अर्थालंकार है?
a) श्लेस
b) यमक
c) अनुप्रास
d) रूपक
प्रश्न:- निम्नलिखित में से कौन-सा घेाष वर्ण है?
a) म
b) च
c) ठ
d) ख
प्रश्न:- 'अद्भुत रस' का स्थाई भाव है:
a) क्रोध
b) भय
c) विस्मय
d) उत्साह
प्रश्न:- 'कहावत' शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय है:
a) वत
b) हावत
c) आवत
d) कह
प्रश्न:- 'अनाज' का पर्यायवाची शब्द है:
a) रूपा
b) सलिल
c) चाह
d) शस्य
प्रश्न:- 'मिथ्या आडंबर' के अर्थ में किस लोकोक्ति का प्रयोग होता है?
a) छटांक चून चौबारे रसोई
b) छछूंदर के सिर में चमेली का तेल
c) छोटा मुंह बड़ी बात
d) छिके कोई नाक कटावे कोई
प्रश्न:- अपवाद को छोड़कर वर्णमाला के अक्षरों के नाम किस लिंग में होते हैं?
a) स्त्रीलिंग
b) उभयलिंग
c) पुलिंग
d) नपुंसक लिंग
प्रश्न:- अनेक शब्दों के लिए एक शब्द का चयन कीजिए:
जिसे टाला न जा सके
a) अनिवार्य
b) ऐच्छिक
c) अनिवारित
d) अनिवृत
प्रश्न:- 'एक मुलाकात' कहानी की कथाकार कौन हैं:
a) उषा राज
b) दीप्ति खंडेलवाल
c) अलका सरावगी
d) कृष्णा सोबती
प्रश्न:- छट से ईट गिरी में कौन-सा कारक है?
a) संप्रदान
b) अपादान
c) संबंध
d) अधिकरण
प्रश्न:- मुख्य क्रिया के अर्थ को स्पष्ट करने वाली क्रिया होती है:
a) नामबोधक क्रिया
b) सहायक क्रिया
c) प्रेरणार्थक क्रिया
d) नामधातु क्रियाअ
UPPRPB Re-Exam Question Paper Analysis General Knowledge/सामान्य ज्ञान
प्रश्न:- भारत के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे?
a) प्रतिभा पाटिल
b) शंकर दयाल शर्मा
c) राजेंद्र प्रसाद
d) जाकिर हुसैन
प्रश्न:- SpaceX - पहले निजी तौर पर वित्त पोषित अंतरिक्ष कार्यक्रम की सह - स्थापना किसने की?
a) यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी
b) एलॉन मस्क
c) बिल गेट्स
d) जेफ बेजॉस
प्रश्न:- UNCTAD का पूर्ण रूप क्या है?
a) यूनाइटेड नेशंस कॉन्फ्रेंस ऑन ट्रेड एंड डेवलपमेंट
b) यूनाइटेड नेशंस काॅमन ट्रेड एंड डेवलपमेंट
c) यूनिवर्सल नेशंस कॉन्फ्रेंस ऑन ट्रेड एंड डेवलपमेंट
d) यूनिक नेशनल कांफ्रेंस ऑन ट्रेड एंड डेवलपमेंट
प्रश्न:- किसने सुझाव दिया कि हर किसी का एक विशिष्ट रक्त समूह होता है?
a) मेंडेल
b) डार्विन
c) लुई पाश्चर
d) लैंडस्टीनर
प्रश्न:- सोफिया किस देश की राजधानी है?
a) बांग्लादेश
b) बेनिन
c) अफगानिस्तान
d) बुल्गारिया
प्रश्न:- साइबर सुरक्षा के लिए निम्नलिखित में से कौन सी संस्था जिम्मेदार है?
a) DRDO
b) NIA
c) CERT-In
d) RAW
प्रश्न:- सरकारी समिति का प्राथमिक उद्देश्य है-
a) अधिक लाभ कमाना
b) उत्पादन बढ़ाना
c) सदस्यों की सेवा करना
d) अधिक धन जुटाना
प्रश्न:- भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद राष्ट्रपति की क्षमादान देने की शक्ति से संबंधित है?
a) अनुच्छेद 75
b) अनुच्छेद 74
c) अनुच्छेद 73
d) अनुच्छेद 72
प्रश्न:- हरित क्रांति जिसने कई विकासशील देशों में कृषि उत्पादन में उल्लेखनीय ढंग से वृद्धि की, में मुख्य रूप से शामिल थे:
a) अनुवांशिक रूप से रूपांतरित फसले
b) उच्च उपज किस्म के बीच और रासायनिक उर्वरक
c) जैविक खेती के तरीके
d) उन्नत सिंचाई तरीके
प्रश्न:- मानव अधिकार में दोनों शामिल है
a) स्वतंत्रताएं और दायित्व
b) अधिकार और दायित्व
c) अधिकार और विशेषाधिकार
d) स्वतंत्रता और विशेषाधिकार
प्रश्न:- केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय कहां स्थित है?
a) पश्चिम बंगाल
b) आंध्र प्रदेश
c) उत्तर प्रदेश
d) मणिपुर
प्रश्न:- भारत में जीएसटी के जनक कौन कहलाते हैं?
a) मनमोहन सिंह
b) अटल बिहारी वाजपेई
c) एच डी देवगोड़ा
d) नरेंद्र मोदी
प्रश्न:- किस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने इंस्टाग्राम, स्टोरीज और स्नैपचैट स्नैप्स के समान "फ्लीट्स" की अवधारणा पेश की?
a) लिंक्डइन
b) ट्विटर
c) टिकटोक
d) नौकरी
प्रश्न:- भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता से संबंधित है?
a) अनुच्छेद 22
b) अनुच्छेद 19
c) अनुच्छेद 21
d) अनुच्छेद 14
प्रश्न:- कौन-सी प्राचीन भारतीय ग्रंथ संगीत, नृत्य और नाटक पर विस्तृत लेख के लिए जाना जाता है और जिसे शास्त्रीय भारतीय कलाओं के लिए एक आधारभूत कृति माना जाता है?
a) वेद
b) नाट्यशास्त्र
c) मनुस्मृति
d) अर्थशास्त्र
प्रश्न:- 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में कुल वन आवरण कितना है?
a) 23.42%
b) 21.05%
c) 17.80%
d) 22.07%
UPPRPB Re-Exam Question Paper Analysis Reasoning/तर्कशक्ति/मानसिक बुद्धिलब्धि
प्रश्न:- ध्वनि ने कहा, “यह लड़का मेरे पिता की पोती का पति है”। ध्वनि का उसे लड़के के साथ क्या संबंध है?
a) चचेरी बहन
b) पोती
c) सास
d) भतीजी
प्रश्न:- निम्नलिखित में से कौन - सा शब्द दिए गए शब्द “REACHABLE” के प्रत्येक अक्षर का केवल एक बार प्रयोग करके नहीं बनाया जा सकता है?
a) REACH
b) CHANGE
c) EACH
d) CLEAR
प्रश्न:- अगला पद क्या है?
B : 16 :: E : ?
a) 128
b) 54
c) 64
d) 625
प्रश्न:- यदि आप शुरुआत में उत्तर से 270 डिग्री दक्षिणावर्त घूमते हैं, तो अब आप किस दिशा में घूम रहे हैं?
a) दक्षिण
b) पश्चिम
c) पूर्व
d) उत्तर
प्रश्न:- एक एथलीट एक बार सूर्योदय के बाद और एक बार सूर्यास्त के पहले, सूर्य की ओर पीठ करके दौड़ना शुरू करता है। वह बाएंँ, दाएंँ और फिर बाएंँ मुड़ता है। क्रमशः दोनों स्थितियों में वह अंतत: किस दिशा में दौड़ रहा है?
a) पश्चिम - पूर्व
b) उत्तर - पश्चिम
c) पूर्व - दक्षिण
d) दक्षिण - उत्तर
प्रश्न:- निम्नलिखित शब्दों को अंग्रेजी शब्दकोश में उनके क्रम के अनुसार व्यवस्थित कीजिए और जो पहले आता है उसे चुनिए:
Elastic; Eldorado, Ejaculate, Electrode
a) Electrode
b) Eldorado
c) Ejaculate
d) Elastic
प्रश्न:- निम्नलिखित में से किस शब्द के अक्षर अंग्रेजी वर्णमाला क्रम में है?
a) Acerty
b) Acepots
c) Acephal
d) Acerous
प्रश्न:- सदृश्य पूरा कीजिए:
चिकित्सक : निदान :: न्यायाधीश : _____
a) हिदायत (अनुदेश)
b) निर्णय
c) अमल
d) निर्माण
प्रश्न:- 2401 : 343 के समान एक युग्म ज्ञात कीजिए।
a) 32 : 4
b) 256 : 64
c) 9 : 27
d) 216 : 1916
प्रश्न:- अनुक्रम पूरा कीजिए:
ZA8, Y7B, XC6, W5D, ____
a) VE4
b) Y4B
c) W4D
d) ZA4
प्रश्न:- निम्नलिखित श्रृंखला में लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए।
110, 132, 156, _____, 210, 240,
a) 190
b) 184
c) 182
d) 176
प्रश्न:- जेम्स पश्चिम दिशा में 40 मीटर चलता है, फिर बाएँ मुड़ता है और 30 मीटर और चलता है। वह अपनी शुरुआती बिंदु से कितनी दूरी पर और किस दिशा में है?
a) 47 मी दक्षिण
b) 50 मी दक्षिण -पश्चिम
c) 45 मी पूर्व
d) 41 मी उत्तर
प्रश्न:- यदि ‘@’ का अर्थ ‘÷’ है तो 15 @ 5 क्या है?
a) 3
b) 10
c) 75
d) 20
प्रश्न:- दिए गए समीकरण को संतुलित करने के लिए स्थानधारक * को बदलने के लिए गणितीय चिन्हों का सही क्रम चुनिए।
(12 * 7 * 6) * 13 * 6
a) ×, -, ÷, =
b) ×, -, +, =
c) ÷, +, -, =
d) +, -, ÷, =
प्रश्न:- क्रम में आगे क्या आता है:
B, E. H, K, _____ ?
a) M
b) R
c) L
d) N
प्रश्न:- निम्नलिखित में से कौन से निम्नलिखित में से शब्दों के कौन से जोड़ अर्थ में सबसे अधिक समान है?
a) कठिन - सरल
b) खरीदना - बेचना
c) उज्जवल - अंधेरा
d) कोमल - सौम्य
UPPRPB Re-Exam Question Paper Analysis General Maths/सामान्य गणित
प्रश्न:- एक ट्रेन 6 किमी प्रति घंटा और 5 किमी प्रति घंटा की गति से ट्रेन की समान दिशा में चल रहे दो पुरुषों को पार करने में क्रमशः 11 सेकंड और 10 सेकंड का समय लेता है। ट्रेन की गति ज्ञात कीजिए।
a) 17 किमी प्रति घंटा
b) 20 किमी प्रति घंटा
c) 18 किमी प्रति घंटा
d) 16 किमी प्रति घंटा
प्रश्न:- सबसे छोटा धनात्मक पूर्णांक कौन-सा है जो 12 और 16 दोनों से विभाज्य है?
a) 16
b) 60
c) 96
d) 48
प्रश्न:- एक छात्रा ने जितनी सही उत्तर प्राप्त किए, उससे दोगुनी गलतियां की। यदि उसने कुल 40 प्रश्नों का प्रश्न किया, तो उसने कितने प्रश्न के सही उत्तर प्राप्त किए?
a) 20
b) 16
c) 18
d) 12
प्रश्न:- दो संख्याओं का योगफल 36 और उनका म. स. प. 4 है। इन संख्याओं के कितने युग्म संभव है?
a) 4
b) 2
c) 3
d) 1
प्रश्न:- सेना का एक अधिकारी अपने सैनिकों को 12, 15, 16 और 18 की पंक्तियों में खड़े होने की व्यवस्था करना चाहता है। यदि वह चाहता है कि वह इन ठोस वर्ग में भी व्यवस्था करें तो न्यूनतम सैनिकों की संख्या ज्ञात कीजिए।
a) 1440
b) 3600
c) 900
d) 180
प्रश्न:- वह छोटी से छोटी संख्या ज्ञात कीजिए जो 24, 48 और 60 से पूर्णत: विभाज्य होगी।
a) 0
b) 240
c) 480
d) 120
प्रश्न:- एक डॉक्टर ₹3825 उधार लेता है और वह दो समान वार्षिक किस्तों में पैसे वापस कर देता है। यदि चक्रवृद्धि ब्याज (वार्षिक संयोजित) की वार्षिक दर 4% है तो प्रत्येक किस्त का मूल्य ज्ञात कीजिए।
a) ₹1783
b) ₹2377
c) ₹2275
d) ₹2028
प्रश्न:- A और B की आयु का अनुपात 3 : 2 है। 10 वर्ष बाद, उसकी आयु का योगफल 80 होगा। उसकी वर्तमान आयु वर्षों में क्रमशः कितनी है?
a) 45, 30
b) 36, 24
c) 42, 28
d) 27, 18
प्रश्न:- 10% की छूट देने के बाद 8% का लाभ प्राप्त करने के लिए क्रय मूल्य से अंकित मूल्य की कितने प्रतिशत वृद्धि होनी चाहिए?
a) 20%
b) 11%
c) 18%
d) 19%
प्रश्न:- एक बर्तन में दूध और पानी का अनुपात 3 : 4 है। यदि हम 10 लीटर दूध और 10 लीटर पानी मिलते हैं तो अनुपात 4 : 5 हो जाता है। प्रारंभ में कुल मिश्रण की कितनी मात्रा मौजूद थी?
a) 80 लीटर
b) 70 लीटर
c) 20 लीटर
d) 50 लीटर
प्रश्न:- एक रेलगाड़ी 23.6 किमी प्रति घंटा की चाल से एक प्लेटफार्म को 30 सेकंड में पार करती है। उसके बाद यह गाड़ी 12.4 किमी प्रति घंटा की चाल से विपरीत दिशा में चलने वाले एक व्यक्ति कोई 11 सेकंड में पार कर सकती है। गाड़ी की लंबाई ज्ञात कीजिए।
a) 120मी
b) 110 मी
c) 105 मी
d) 150 मी
प्रश्न:- एक मजदूर एक कार्य को 150 दिनों में पूरा कर सकते हैं। लेकिन 15 मजदूरों की अनुपस्थिति के कारण इसे 165 दिन में पूरा किया गया। तो मजदूर की प्रारंभिक संख्या क्या थी?
a) 150 मजदूर
b) 165 मजदूर
c) 155 मजदूर
d) 100 मजदूर
प्रश्न:- साधारण ब्याज पर 20 वर्षों में एक धनराशि चार गुना हो जाती है। ब्याज दर ज्ञात कीजिए।
a) 8%
b) 20%
c) 5%
d) 15%
प्रश्न:- एक वस्तु का मुद्रित मूल्य उसके क्रय मूल्य से 40% अधिक है। तो छूट की दर कितनी होनी चाहिए ताकि 12% लाभ प्राप्त हो सके?
a) 18%
b) 15%
c) 21%
d) 20%
प्रश्न:- 7 क्रमागत धनात्मक पूर्णांकों का औसत 126 है। इनमें से सबसे बड़ा पूर्णांक क्या है?
a) 126
b) 123
c) 135
d) 122
प्रश्न:- एक परीक्षा में 8 छात्रों द्वारा प्राप्त अंकों का औसत 5.1 था और 9 छात्रों का 6.8 था। 17 छात्रों के औसत अंक क्या थे?
a) 6.5
b) 5.95
c) 6.0
d) 5.9
प्रश्न:- एक पुस्तक विक्रेता ने एक पुस्तक को 10% की हानि पर बेचा। यदि वह इसे ₹1080 अधिक पर बेचता, तो उसे 10% का लाभ होता। पुस्तक की कीमत ज्ञात कीजिए?
a) ₹7400
b) ₹5400
c) ₹6480
d) ₹4420
UPP Re Exam Analysis 2024
Other Important Trending Topics
दिए गए प्रश्नों की विस्तृत व्याख्या एवं फ्री में पीडीएफ और नोट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम व वाट्सएप ग्रुप को Subscribe करिए। पढ़ने के बाद इसे अन्य लोगों तक शेयर अवश्य कर दें -- धन्यवाद ✍️